बाड़मेर पिता ने पुत्री के साथ किया बलात्कार ...पिता गिरफ्तार
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी ठाणे बिज्राद में एक कलयुगी पिटा ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार कर दिया .पुत्री के साथ बलात्कार के इस आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले के बिजराद थाना क्षेत्र दिनांक 03.07.12 को पुलिस थाना बिजराड़ पर प्राथी श्री कृष्णराम मेगवाल नि. देदूसर ने मुलजिम रतनाराम जाट नि. मगने की ाणी हाल ईन्द्रा नगर बाड़मेर के विरूद्व अपनी पुत्री के साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज करवाया जिसपर वृताधिकारी वृत चौहटन द्वारा दोराने अनुसंधान गुरूवार को मुलजिम रतनाराम पुत्र उमाराम जाट उम्र 38 साल नि.मगने की ाणी हाल ईन्द्रानगर बाड़मेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय हें की बिजराड के एक गाँव में मागने की ढाणी निवासी रतनाराम ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार किया था जिसका मुक़दमा ठाणे में गत माह दर्ज किया गया था ,पुलिस बलात्कारी पिता की तलाश में थी ,गत एक माह से छिपे बलात्कारी पिता को गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित इद्रा नगर से गिरफ्तार किया गया ,
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी ठाणे बिज्राद में एक कलयुगी पिटा ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार कर दिया .पुत्री के साथ बलात्कार के इस आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले के बिजराद थाना क्षेत्र दिनांक 03.07.12 को पुलिस थाना बिजराड़ पर प्राथी श्री कृष्णराम मेगवाल नि. देदूसर ने मुलजिम रतनाराम जाट नि. मगने की ाणी हाल ईन्द्रा नगर बाड़मेर के विरूद्व अपनी पुत्री के साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज करवाया जिसपर वृताधिकारी वृत चौहटन द्वारा दोराने अनुसंधान गुरूवार को मुलजिम रतनाराम पुत्र उमाराम जाट उम्र 38 साल नि.मगने की ाणी हाल ईन्द्रानगर बाड़मेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय हें की बिजराड के एक गाँव में मागने की ढाणी निवासी रतनाराम ने अपनी ही पुत्री के साथ बलात्कार किया था जिसका मुक़दमा ठाणे में गत माह दर्ज किया गया था ,पुलिस बलात्कारी पिता की तलाश में थी ,गत एक माह से छिपे बलात्कारी पिता को गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित इद्रा नगर से गिरफ्तार किया गया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें