गुरुवार, 9 अगस्त 2012

सड़क हादसे में पालिका अध्यक्ष उषा जैन घायल

सड़क हादसे में पालिका अध्यक्ष उषा जैन घायल

बाड़मेर बाड़मेर नगर परिषद् की अध्यक्षा गुरूवार प्रातः एक सड़क हादसे में घायल हो गई .हालांकि उन्हें ज्यादा छोटे नहीं आई मगर उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया .सूत्रानुसार गुरूवार प्रातः सड़क मार्ग से जोधपुर जा रही पालिका अध्यक्षा उषा जैन अपने परिवार सहित जोधपुर जा रही थी .बाड़मेर ससे बीस किलोमीटर दूर कवास के पास उनका वहां असंतुलित होकर पलती खा गया जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ,इस दुर्घटना में उषा जैन को भी चोटें आई हें .उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें