गुरुवार, 9 अगस्त 2012

साथ खेलने वालों ने कर दिया रेप

साथ खेलने वालों ने कर दिया रेप
जयपुर। राजस्थान में 9 और 13 साल के दो लड़कों की साथ खेलने वाली 6 साल की बच्ची से रेप करने की सनसनीखेज करतूत सामने आई है। मामला राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र का है। मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म की इस घटना से स्थानीय लोग हैरान है क्योंकि रेपिस्ट कोई और नहीं पड़ोस में रहने और बच्ची के साथ खेलने वाले ही हैं।

पुलिस ने आरोपी दोनों लड़कों को पकड़ लिया और गुरूवार बाल न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें किशोर सुधार गृह भेज दिया गया।

करधनी थाना प्रभारी कैलाशचंद जिंदल के अनुसार घटना के वक्त लड़की के माता-पिता फैक्ट्री में काम पर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। शाम को जब वह पड़ोसी घर खेलने गई तो वहां पर पड़ोसी का बेटे (आयु 9 वर्ष) ने रेप की कोशिश की और उसी कॉलोनी का अन्य लड़के(आयु 13 वर्ष) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बालिका व किशोर का मेडिकल करवाया है।


ऎसे हुआ खुलासा

शाम को पीडित लड़की के माता-पिता जब घर लौटे और उसके बेटी केकपड़ों पर खून लगा देखा तो उनको शक हुआ। बेटी से पूछताछ करने पर उसने दोनों लड़कों के नाम बताए और मामला सामने आ गया। माता-पिता ने पुलिस में बालक व किशोर के खिलाफ जातिसूचक बालिका से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया और पुलिस ने दोनोें आरोपियों को पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें