गुरुवार, 9 अगस्त 2012

पिता ने की बेटी से अश्लीलता!

पिता ने की बेटी से अश्लीलता!
जयपुर। राजस्थान में एक पिता पर अपनी ही जवान बेटी के साथ अश्लील छेड़खानी का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके की इस घटना में पीडित 21 वष्ाीüया युवती ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में मारपीट और अश्लील हरकत करने जैसा संगीन मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार युवती का आरोप है कि उसका पिता उससे वेश्यावृति भी कराना चाहता था। उसने पिता की हरकतों की शिकायत मां से की, तो उसने भी बेटी का साथ नहीं दिया। इस्तगासे के जरिये दर्ज हुई रिपोर्ट में युवती ने मां-बाप दोनों को आरोपी बनाया है।

उधर, छह वष्ाीüय बच्ची के साथ दुष्कर्म

जयपुर के करधनी थाना इलाके में छह वष्ाीüय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला भी प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का आरोप बच्ची के पड़ोस में रहने वाले दस व तेरह वष्ाीüय दो बालकों पर है। बच्ची का मेडिकल कराने के बाद आरोपी दोनों बच्चों को पकड़ लिया गया है। बच्ची के माता-पिता दौसा के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी जब उसके साथ यह हादसा हुआ। मां-बाप मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे। बताया जाता है कि अक्सर ऎसा ही होता था। बच्ची के मां-बाप पड़ोसियों के भरोसे बच्ची को छोड़ कर चले जाते थे। इस हादसे से पड़ोसी भी सकते में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें