गुरुवार, 9 अगस्त 2012

इंडिया गेट से ताजमहल सिर्फ दो घंटे में

इंडिया गेट से ताजमहल सिर्फ दो घंटे मेंइंडिया गेट से ताजमहल सिर्फ दो घंटे में
लखनऊ। 'यमुना एक्सप्रेस-वे' पर कार-जीप से सफर करने के लिए 320 रुपए का टोल टैक्स देना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच 165 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे गुरुवार से खुल गया है।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास से सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिय इसका उद्घाटन किया। इससे ग्रेटर नोएडा से आगरा के बीच की दूरी 100 मिनट में पूरी हो सकेगी। अभी यह सफर चार घंटे का है।
एक्सप्रेस-वे के लिए टोल टैक्स की जो दरें तय की गई हैं वह काफी ज्यादा हैं। मिनी बस के लिए यहां 500 रुपए और बस-ट्रक के लिए 1,050रुपए टोल टैक्स देना होगा।
इस एक्सप्रेस-वे को बनाने वाली कंपनी जेपी ग्रुप को 36 वर्ष तक टोल टैक्स वसूलने का अधिकार मिला है। इस एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 65 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है।
 15 अगस्‍त तक बिना टोल टैक्‍स दिए यमुना एक्‍सप्रेस वे से सफर किया जा सकता है। इसके बाद यदि आप बाइक से सफर करेंगे तो अलीगढ़ तक 50 रुपये, मथुरा तक 100 और आगरा तक 150 रुपये टोल टैक्स देना होगा। कार से सफर करते हुए अलीगढ़ तक 100, मथुरा तक 220 और आगरा तक 320 रुपये का टोल चुकाना होगा। हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह दर अलीगढ़ तक 150, मथुरा तक 350 और आगरा तक 500 रुपये रखी गई है। वहीं बस के लिए अलीगढ़ तक 300 रुपये, मथुरा तक 700 रुपये और आगरा तक 1050 रुपये का टोल टैक्स निर्धारित किया गया है। 3 से 6 एक्सल वाले वाहनों के लिए अलीगढ़ तक 450 रुपये, मथुरा तक 1050 रुपये और आगरा तक 1600 रुपये का टोल टैक्स होगा। एक्सप्रेस-वे टूरिज्म के लिहाज से भी अहम होगा। एक्सप्रेस-वे से मथुरा, वृंदावन, आगरा, जयपुर, उदयपुर का टूर आसानी से किया जा सकेगा। आगरा में एक्सप्रेस-वे तीन हाइवे को जोड़ेगा। यहां से इटावा, कानपुर, इलाहाबाद, जयपुर और ग्वालियर आसानी से पहुंचा जा सकेगा। ग्वालियर-मुंबई हाइवे को भी एक्सप्रेस-वे कनेक्ट कर रहा है। वहीं गाजियाबाद और नोयडा से आगरा जाने वाले लोगों के लिए भी फरीदाबाद से होकर गुजरने की मजबूरी खत्म हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें