गुरुवार, 9 अगस्त 2012

पुलिस एवं एटीएस की संयुक्त कार्यवाही में 8 किलो हेरोईन एवं नकदी

पुलिस एवं एटीएस की संयुक्त कार्यवाही में 8 किलो हेरोईन एवं नकदी 
बरामद, 04 तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर  जैसलमेर पुलिस तथा ऐ टी   एस  ने बड़ी कार्यवाही  करते हुए  बड़ी मात्र  में हेरोइन बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की महेश हुक्कु पुलिस उप अधीक्षक ए.टी.एस. चौकी जोधपुर की सूचना पर दिनांक 08.08.2012 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के निर्देशन में सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस व विरेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कि गई जिसमें उप निरीक्षक चिमनाराम, जेठाराम, सहायक उप निरीक्षक पुलिस भगवानसिंह, हैड कानि0 रमेश कुमार, प्रेमशंकर कानि0 चिमनसिंह, बालेन्द्रसिंह, माधोसिंह, जोरावरसिंह, सुनिल कुमार, को शामिल कर महेश हुक्कु पुलिस उप अधीक्षक ए.टी.एस. चौकी जोधपुर मय एटीएस टीम के साथ वास्ते कार्यवाही हेतु रवाना किया जाकर बहुत ही सावधानी से होटल आस्ट्रेलिया ब्लू इन्टरनेशनल भाटिया बगेची के सामने जैसलमेर पहुंचे तथा होटल के रूम नम्बर 307 पहुंच कर दबीश दी गई तो रूम के अंदर से एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला व पुनः पलंग पर बैठ गया, रूम के अन्दर उक्त व्यक्ति के अलावा तीन व्यक्ति ओर बैठे थे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त शख्सों को नाम पते पुछे तो उन्होने अपने नाम जामखां पुत्र श्री आचारखां जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि0 करमावाली पुलिस थाना शाहग़ जिला जैसलमेर होना बताया, तथा अन्य तीन ने क्रमशः अपने नाम परमजीसिंह पुत्र श्री कश्मीरसिंह जाति जट सिक्ख उम्र 46 साल नि0 नागोके पुलिस थाना बेरोवल जिला तरनतारन (पंजाब), गुरदीपसिंह उर्फ जोगेन्द्रसिंह पुत्र श्री बुटासिंह जाति जट सिक्ख उम्र 69 साल नि0 जिमालीवाला पु.था. मक्खु जिला फिरोजपुर (पंजाब), कमरकपलजीत उर्फ कमरपालसिंह पुत्र सरदुलसिंह जाति जट सिख उम्र 27 साल नि0 रखशोखपता पुलिस थाना सदर तरनतारन जिला तरनतारन (पंजाब) बताया तथा ईतला मिलने के अनुसार उक्त चारो की तलाशी ली गई तो चारो के पास अलगअलग पैकेट प्राप्त कर परखा तो अनुभव से हेरोईन (मादक पदार्थ) एवं नगदी बरामद की गई। उक्त चारों व्यक्तियों को अपने कब्जे में मादक पदार्थ हेरोईन रखने, परिवहन कर लाने तथा खरीद फरोख्त करने बाबत वैद्य लाईसेंस या परमीट का पुछा गया तो उक्त चारों ने अपने पास उक्त मादक पदार्थ के सम्बन्ध में कोई लाईसेंस या परमीट नहीं होना बताया। इस प्रकार उक्त चारों के पास अलगअलग पेकेटो में लगभग 8 किलो हेरोईन बरामद होने का कृत्य जुर्म धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त पैकेटस को कब्जा पुलिस लिया जाकर अपराधी जामखां, परमजीतसिंह, गुरदीपसिंह उर्फ जोगेन्द्रसिंह, कमरकपलजीत उर्फ कमरपालसिंह को जुर्म धारा 8/21,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने व उक्त अपराध काबिले गिरफ्तारी किया जाकर परिवहन में उपयोग ली गई जीप नम्बर आर.जे. 19 यूए 3575 एवं कार नम्बर पी.बी. 02 ए डब्लू 9500 जब्त कि गई। पुलिस थाना जैसलमेर पर प्रकरण दर्ज कर उक्त चारो तस्करो को गिरफतार कर अनुसंधान किया जा रहा है तथा इन चारो से ओर भी अन्य महत्वपूर्ण सुचनाऐं मिलने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें