गुरुवार, 9 अगस्त 2012

इमरान खान की हत्या कर देगा तालिबान

इमरान खान की हत्या कर देगा तालिबान
इस्लामाबाद। पूर्व क्रिकेटर और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान की जान को खतरा है। तालिबान ने इमरान खान की हत्या की धमकी दी है। तालिबान ने कहा है कि अगर इमरान खान अमरीकी ड्रोन हमलों के खिलाफ अफगान सीमा पर मार्च निकालते हैं तो उन पर हमला किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि खुद तालिबान अमरीकी ड्रोन हमलों की खिलाफत करता आया है। इन हमलों में तालिबान के कई लड़ाके मारे जा चुके हैं।

तालिबान के प्रवक्ता अहसानुल्लाह एहसान ने कहा कि इमरान खान खुद को लिबरल कहते हैं। इसलिए वे इमरान को निशाना बनाएंगे। एहसान के मुताबिक लिबरल शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिनका इस्लाम में विश्वास नहीं होता है। एहसान ने कहा कि आगामी चुनाव में भाग लेने वाले सभी लोगों पर हमले किए जाएंगे। अगर इमरान खान आए तो हमारे फिदायीन उनको निशाना बनाएंगे। हम उनकी हत्या कर देंगे। तालिबान की इस धमकी से पाकिस्तान के कई लोग हैरान है। इन लोगों का मानना है कि इमरान खान ने तालिबान के खिलाफ कभी कड़ा रूख नहीं दिखाया। इमरान खान पाकिस्तानी सरकार की अमरीका के साथ गठबंधन को लेकर आलोचना करते रहे हैं।

जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र के दो तथा पंजाब के तीन व्यक्तिएटीएस के कब्जे में


पांच मिनट की कार्रवाई में पांच संदिग्ध हिरासत में

loading...
जैसलमेर  शहर के हनुमान चौराहा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जयपुर से आई एटीएस की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पांच मिनट की इस कार्रवाई में एटीएस जयपुर की टीम पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई। इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।

मामले के अनुसार 3 बजकर 55 मिनट पर एटीएस व स्थानीय पुलिस टीम ने गीता आश्रम रोड स्थित एक होटल के बाहर खड़े सम क्षेत्र के जाम खान व हसन खान को दबोच कर होटल में ले गई। जहां पहले से खाना खा रहे तीन पंजाबियों को भी हिरासत में लिया गया। जैसलमेर के दोनों व्यक्तियों के पास एक जीप थी जिसमें दो बोरे रखे थे। वहीं तीन पंजाबियों के पास भी पंजाब नंबर की कार थी। एटीएस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया। 

होटल में एंट्री भी की: होटल कर्मियों के अनुसार तीन पंजाबी व्यक्ति होटल में आए और रेस्टोरेंट में खाना खाने की बात कही। खाना खाते वक्त उन्होंने होटल में कमरा भी मांगा। जिस पर होटल प्रबंधन ने उन्हें रूम नं. 307 दे दिया। होटल के रजिस्टर में परमजीतसिंह नाम से एंट्री की गई। जिसमें लिखा गया कि वे लुधियाना से आए हैं और आगे भुज जाएंगे। उनसे पहचान पत्र मांगा गया जब उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद जमा करवा देंगे और खाना खाने के लिए बैठ गए। इतने में ही एटीएस की टीम ने उन्हें दबोच लिया।


हेरोइन की खेप लेने आए थे

सूत्रों के अनुसार सम क्षेत्र के दोनों व्यक्ति पंजाब से आए तीनों संदिग्धों को पाकिस्तान से आई करीब ८ किलो हेरोइन की खेप देने आए थे। वे इस हेरोइन को ग्वार के बोरों में छिपाकर लाए थे। इनका सौदा गीता आश्रम रोड स्थित होटल में होना था। एटीएस को इसकी पहले से ही सूचना थी। जिस पर एटीएस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पंजाब से आए संदिग्धों में से एक का नाम परमजीतसिंह व दूसरे का काले सिंह बताया जा रहा है।

चौराहे पर फैली सनसनी

एटीएस व पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को बड़ी ही सावधानी से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। किसी को भनक तक नहीं लगी और सभी संदिग्धों को पकडऩे में सफलता मिल गई। होटल के बाहर हुई कार्रवाई से क्षेत्र में एकबारगी सनसनी फैल गई और चर्चाएं भी होने लगी। एटीएस की टीम ने पांच मिनट की कार्रवाई की और पांचों संदिग्धों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार एटीएस की ओर से उप अधीक्षक महेश हुकू टीम का नेतृत्व कर रहे थे और उनके साथ जैसलमेर पुलिस के शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह, प्रेमशंकर, बालेन्द्रसिंह, भगवानसिंह, रमेश रंगा और शंकर विश्नोई भी थे।


ऐसे हुई कार्रवाई

गीता आश्रम रोड स्थित दुकानदारों के अनुसार बुधवार को घटित इस घटना से कुछ घंटे पहले से ही अधिकारियों की आवाजाही थी। इनकी नजर यहां स्थित एक होटल पर थी। यहां पहले तीन पंजाबी व्यक्ति आए और होटल में प्रवेश कर गए। कुछ देर बाद करीब 3 बजकर 55 मिनट पर सम क्षेत्र के हसन खान व जाम खान जीप लेकर आए, वे जैसे ही होटल के दरवाजे तक पहुंचे एटीएस व पुलिस की टीम ने उन्हें घेरकर दबोच लिया और होटल में ले गए। इस दौरान वहां पहले से ही खाना खा रहे तीनों पंजाबियों को भी हिरासत में ले लिया गया। एटीएस की टीम ने सभी संदिग्धों को लेकर रवाना हो गई।



105 वर्षीय वयोवृद्ध का निधन




105 वर्षीय वयोवृद्ध का निधन

बालोतरा माली समाज के मौजीज 105 वर्षीय वयोवृद्ध नारायणराम गहलोत के बुधवार को आकस्मिक निधन पर माली समाज में शोक की लहर दौड़ गई।

गहलोत के निधन पर शोक प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि गहलोत समाज हितैषी पुरुष थे। वे गरीब तबके के लोगों के लिए हमेशा अग्रणी रहे। माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार ने कहा कि गहलोत एक ईमानदार, निष्ठवान व समाज सेवी व्यक्ति थे।

उनके निधन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शंकरलाल गहलोत, करनाराम पंवार, कांग्रेस अध्यक्ष मंगलाराम टाक, पार्षद नेमीचंद पंवार, पुखराज मोदी, सुजाराम सुंदेशा, किशनाराम, माधाराम सुंदेशा, मोहनलाल गहलोत, करनाराम पंवार, भोलाराम कच्छवाह, चंपालाल सुंदेशा, पार्षद रोहित सोलंकी, रावताराम, नैनाराम, पूर्व सरपंच सिवाना व पूर्व उपाध्यक्ष भोमाराम पंवार ने शोक प्रकट किया।

भादवो भरेला धीणे रो पेट पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश


भादवो भरेला धीणे रो पेट पूरे क्षेत्र में अच्छी बारिश
रात में भिगोया, सुबह बच्चों ने लुत्फ उठाया
loading... 
बारिश का दौर मंगलवार देर रात करीब 12 बजे शुरू हुआ। अचानक आई बौछारों से छतों पर सोए लोग हड़बड़ाकर नीचे भागे। थोड़ी देर बाद बौछारें थम गई और रुक-रुककर हल्की फुहारें चलती रही। बुधवार अल सवेरे पौने चार बजे फिर से तेज बौछारें चलने लगी, इसके बाद छह बजे वापस तेज बारिश आई और पंद्रह मिनट तक बौछारें चलने के बाद फिर थम गई। सुबह साढ़े सात बजे फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर सुबह दस बजे तक जारी रहा। इसके बाद दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहा। दिन में एक-दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
खुली बदहाल सीवरेज की पोल
इस बारिश ने बदहाल सीवरेज व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सुबह हुई बारिश का पानी दोपहर तक सड़कों पर पसरा रहा। पुराना बस स्टैंड के पास, गल्र्स स्कूल के सामने, गांधीपुरा माली समाज भवन के आगे, कचहरी रोड, नेहरू कॉलोनी, हनुवंत सराय के पीछे, शास्त्री चौक आदि जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया।


बालोतरा लंबे इंतजार के बाद आखिर इंद्र मेहरबान हुए। मंगलवार देर रात से बुधवार सवेरे तक रुक-रुक कर हुई बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरों पर हल्की मुस्कान दिखाई दी। वहीं इस बारिश से पशुपालकों ने सबसे ज्यादा राहत की सांस ली है क्योंकि इस बार मानसून के दगा दे जाने के कारण पशुओं को मवेशियों की चिंता सता रही थी। इस बारिश से जंगल में चारा होने की आशा से पशुपालक काफी खुश है। इधर रुक-रुककर हुई बारिश ने बालोतरा की सीवरेज व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

बारिश के पानी से सड़क-चौराहे लबालब हो गए, मगर बारिश थमने के घंटों बाद तक पानी की निकासी बमुश्किल हो पाई। बालोतरा में मंगलवार रात से बुधवार सवेरे 8 बजे तक 16 एमएम बारिश दर्ज की गई, वहीं पचपदरा में सुबह 8 बजे तक 6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। उल्लेखनीय है कि इस मानसून में इससे पूर्व बालोतरा में 13एमएम बारिश हो चुकी है।

कल्याणपुर. क्षेत्र के थोब, तिरसींगड़ी सोढ़ा, नेवरी, चारलाई कला, सरवड़ी, पुरोहितान, माडपुरा, सिमरखिया, रेवाड़ा जैतमाल सहित गांवों में मंगलवार रात्रि से बुधवार सवेरे तक रिमझिम बारिश से गली-मोहल्लों में पानी एकत्रित हो गया। रिमझिम हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान सी खिल उठी है।

किसानों का कहना है कि इस बारिश से किसानों को बोई फसलों से अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है।

मोकलसर. मानसून की पहली बारिश के बाद किसानों ने बुवाई कर फसलें बोई थी। उसके बाद किसानों को बारिश नहीं होने से अकाल की चिंता सताए जा रही थी।

लेकिन मंगलवार रात्रि को एक बार फिर से मानसून ने दस्तक दी और कस्बे सहित भाखरड़ा बेल्ट के अच्छी बारिश हुई। बुधवार सवेरे तक चली भादवे की बौछारों ने मौसम सुहावना कर दिया। इससे मौसम में ठंडक सी घुल गई। रुक-रुक हुई बारिश से कस्बे की सड़कें तर हो गई। वहीं किसानों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार आसपास के मांगी, सेला, जिनपुर, मुंबारी में अच्छी बारिश के समाचार है तथा रमणिया, धीरा, काठाड़ी, भागवा, तेलवाड़ा, मायलावास, लुदराड़ा, राखी व खंडप में सामान्य बारिश हुई।

सिवाना. बुधवार सवेरे साढ़े छह बजे से ग्यारह बजे तक रुक-रुककर हल्की बौछारों से मौसम सुहाना हो गया। साथ ही आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश से किसानों की उम्मीदें जग उठी है।

बालोतरा व सिवाना उपखंड क्षेत्र में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, सड़कें-चौराहे लबालब, बालोतरा शहर में सीवरेज व्यवस्था की पोल खुली





मां ने पांच साल के बच्चे को कुएं में फैंका

मां ने पांच साल के बच्चे को कुएं में फैंका 

बाड़मेर/रावतसर पांच साल के एक बच्चे को उसकी मां ने ही मौत के मुंह में फैंक दिया। घटना घोनरी नाड़ी की हैं। बीते दिनों अपने पीहर आई कमला पत्नी जीयाराम जाट ससुराल वालों से पीडि़त होकर इस हद तक पहुंच गई कि उसने अपने ही लाल को कुएं में फैंक दिया। गनीमत रही उसमें पानी नहीं था। बच्चे को 14 घंटा बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।

कमला के भाई ईश्राराम ने बताया कि कमला की शादी सात साल पहले खड़ीन निवासी जीयाराम से हुई थी। ससुराल वाले महिला को लगातार परेशान कर रहे थे। दो साल पहले बात तलाक तक भी पहुंच गई थी, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। कमला के दो बच्चे हैं। कमला ने मंगलवार शाम को ससुराल वालों से परेशान होकर अपने पांच साल के बच्चे प्रकाश को गांव के श्मशान घाट स्थित कुएं में फैंक दिया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई।

बाड़मेर. राजकीय अस्पताल में भर्ती मासूम व पास में बैठी मां।

झुलसी हालत में भागी आधा किमी, लेकिन बच नहीं पाई

झुलसी हालत में भागी आधा किमी, लेकिन बच नहीं पाई
सिवानाकस्बे के अरठ का जाव मोहल्ले में बुधवार को तड़के चार बजे एक विवाहिता के साथ उसके पति एवं सास ने मिलकर मारपीट की और बाद में जान से मारने की नीयत से केरोसीन छिड़ककर आग लगा दी। झुलसी हालत में पीडि़ता आधा किलोमीटर दौड़कर पादरु वास के नजदीकी रिश्तेदारों के घर पहुंची। वहां से उसे 108 एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़त विवाहिता के इकबालिया बयान पर मामला दर्ज किया। गंभीर अवस्था में विवाहिता को जोधपुर रेफर किया गया, जहां महात्मा गांधी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

विवाहिता रमिला पत्नी पारसमल प्रजापत निवासी सिवाना ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन साल पूर्व सिवाना निवासी पारसमल पुत्र तगाराम प्रजापत के साथ हुई थी। शादी के बाद से लगातार उसका पति एवं सास जमना देवी उसके साथ मारपीट कर अमानवीय ढंग से शारीरिक यातनाएं देते थे।


यहां तक कि शादी के बाद पति से उसका शारीरिक संबंध भी नहीं बनता था।

बुधवार को मध्यरात्रि के बाद उसके पति व सास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा यातनाएं दी। उसके बाद उन दोनों ने मिलकर उसे जान से मारने की नीयत से उस पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा दी।

आग से झुलसी रमिला भागकर अपनी बुआ के घर पहुंची और बचाने की गुहार की। वहां से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर में उपचार के दौरान बुधवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया।

केयर्न इंडिया के सीईओ सहित शीर्ष प्रबंधन ने दिया इस्तीफा

Rahul Dhir quits as CMD of Cairn India 

एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में केयर्न इंडिया के सीईओ और एमडी राहुल धीर सहित शीर्ष प्रबंधन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। धीर वर्ष 2006 से इस पद पर तैनात थे। उन्हें कंपनी का चेहरा माना जाने लगा था। अनिवासी भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांत समूह द्वारा केयर्न इंडिया का अधिग्रहण करने के आठ महीने बाद ही उनके सामने कंपनी छोड़ने की नौबत आ गई। जबकि सरकार ने इस सौदे को मंजूरी देते समय वेदांत के सामने यह शर्त रखी थी कि पूरे प्रबंधन को तीन साल तक बनाए रखा जाएगा। कंपनी के निदेशक [रणनीति व बिजनेस सर्विस] पी एलांगो को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।

केयर्न इंडिया की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे की जानकारी दी गई है। धीर का इस्तीफा 31 अगस्त, 2012 से प्रभावी होगा। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी [सीओओ] व कार्यकारी निदेशक रिक बॉट और मुख्य वित्त अधिकारी [सीएफओ] व कार्यकारी निदेशक इंद्रजीत बनर्जी के भी इस्तीफे की घोषणा की गई है। इनका इस्तीफा पिछली तारीख से प्रभावी माना जाएगा। केयर्न इंडिया ने इन अधिकारियों के कंपनी छोड़ने का कारण नहीं बताया है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि धीर के कंपनी छोड़ने से अधिग्रहण की शर्तो का उल्लंघन हुआ है या नहीं। हाल ही में कंपनी के निदेशक [उत्खनन व नए उपक्रम] डेविड जिंजर ने भी कंपनी छोड़ने की घोषणा की थी।

केयर्न इंडिया की पूर्व प्रवर्तक ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी ने इसे भारतीय कंपनी का स्वरूप देने के लिए ही इसे वर्ष 2007 में घरेलू शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया था। इसमें धीर की अहम भूमिका रही थी। उन्हीं के नेतृत्व में कंपनी ने राजस्थान तेल ब्लॉक से उत्पादन शुरू किया।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि धीर के उत्तराधिकारी की तलाश जारी है। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। साथ ही सीएफओ के पद पर सुधीर माथुर की नियुक्ति भी जल्द ही किए जाने की उम्मीद है। माथुर फिलहाल टेलीकॉम कंपनी एयरसेल से सीएफओ हैं। केयर्न इंडिया के चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने राहुल धीर को बेहतर भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में कंपनी ने कारोबार और प्रतिस्पर्धा की ऊंचाइयों को छुआ है।

बुधवार, 8 अगस्त 2012

जैसलमेर में 12 पेकेट हेरोइन बरामद चार गिरफ्तार

जैसलमेर में 12 पेकेट हेरोइन बरामद चार गिरफ्तार


जैसलमेर- सीमावर्ती जैसलमेर पुलिस और ऐ टी एस की संयुक्त कार्यवाही में हेरोइन की डिलेवरी देते चार जनों को गिरफ्तार किया .जैसलमेर में 12 पेकेट हेरोइन बरामद/ सीमा पार से लायी हेरोइन की डिलीवरी देते 4 गिरफ्तार/ स्थानीय होटल में सम निवासी जाम खान और हसन खान सीमा पार से लाये थे / पंजाब के परमजीत और काले सिंह को देने आये थे हेरोइन की खेप/ ए टी एस और पोलिस की संयुक्त कार्यवाही से हुए गिरफ्तार/

--

मैरीकोम हारीं,ब्रॉंज मैडल से संतोष

मैरीकोम हारीं,ब्रॉंज मैडल से संतोष
लंदन। पांच बार की विश्व चैंपियन भारत की एमसी मैरीकॉम को ओलंपिक में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। बुधवार शाम हुए सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन की निकोला एडम्स ने मैरीकोम को 11-6 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। इस हार के साथ मैरीकोम का गोल्ड मैडल हासिल करने का सपना टूट गया।

मैरीकोम का अभियान थमने के साथ भारत को लंदन ओलंपिक में उसका तीसरा कांस्य और कुल चौथा पदक मिल गया। निशानेबाज विजय कुमार ने रजत जीता जबकि निशानेबाज गगन नारंग तथा बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता। इन चार पदकों के साथ भारत ने बीजिंग ओलंपिक की तीन पदकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया।

मैरीकोम पूरे मुकाबले में निकोला के खिलाफ हमेशा बैकफुट पर रही। निकोला में जहां गजब की पुर्ती और मुक्कों में ताकत दिखाई दे रही थी वहीं मैरी काफी थकी नजर आ रही थीं और उनके पंच निकोला के चेहरे पर लगने के बजाए दाएं-बाएं से निकल रहे थे। पहले ही राउंड में निकोला के प्रहार से मैरीकोम का हैडगीयर हिल गया जिसे ठीक कराने के लिए उन्हें कोच के पास जाना पड़ा।

पहला राउंड जब समाप्त हुआ तो ब्रिटिश मुक्केबाज 3-1 से आगे थीं। दूसरे राउंड में मैरी ने वापसी करने की भरपूर कोशिश लेकिन निकोला ने अपने जोरदार प्रहारों से मैरीकोम को पस्त कर दिया। दूसरा राउंड 1-2 से निकोला के पक्ष में रहा और अब ब्रिटिश मुक्केबाज के पास 5-2 की मजबूत बढ़त आ चुकी थी।

तीसरे और चौथे राउंड में मैरी ने पहले दो राउंड के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ब्रिटिश मुक्केबाज अपनी बढ़त को मजबूत कर रही थीं और उसके दाएं-बाएं के प्रहार मैरी को कोई मौका नहीं दे रहे थे। मैरी अपना डिफेंसिव रख छोड़कर आक्रमण पर आ चुकी थीं लेकिन निकोला को सिर्फ अपनी बढ़त का बचाव करना था। तीसरा राउंड 2-3 से निकोला के पक्ष में गया और उनकी बढ़त अब 8-4 हो चुकी थी। अंतिम राउंड में मैरी ने हताशा में दूर से पंच मारने की कोशिश की मगर ब्रिटिश समर्थकों ने अपनी मुक्केबाज की जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था।

निकोला ने चौथा राउंड भी 3-2 से समाप्त किया और 11-6 से मुकाबला जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया जहां उनका मुकाबला दुनिया की नंबर एक मुक्केबाज चीन की रेन केनकेन से होगा जिन्होंने अमेरिका की मार्लेन एस्पारजा की कड़ी चुनौती पर 10-8 से काबू पा लिया। भारतीय और ब्रिटिश मुक्केबाज दोनों की उम्र हालांकि एक समान 29 वर्ष है लेकिन जुड़वां बेटों की सुपर माम मैरीकोम निकोला के मुकाबले कुछ धीमी साबित हुई। मैरीकोम ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भी क्वार्टरफाइनल में निकोला से हारी थीं लेकिन निकोला के फाइनल में पहुंचने के कारण उन्हें ओलंपिक का टिकट मिल गया था।


मैरीकोम का नाम इतिहास में दर्ज

मैरीकोम का लंदन ओलंपिक में अभियान हालांकि सेमीफाइनल में थम गया लेकिन उन्होंने कांस्य पदक जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी और दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। इससे पहले भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 के सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक और सायना ने लंदन में महिला एकल में कांस्य पदक हासिल किया था। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित मैरीकोम ने बार-बार कहा था कि यदि महिला मुक्केबाजी को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो वह देश को पदक दिलाकर रहेंगी। आखिर उन्होंने अपनी बात को सही साबित कर दिखाया।

ओलंपिक के लिए भार वर्ग बदला
जुड़वां बेटों की मां मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 की विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते थे। हालांकि उन्होंने ये सभी स्वर्ण पदक 46 और 48 किग्रा में जीते थे लेकिन ओलंपिक में यह वजन वर्ग न होने के कारण उन्हें 51 किग्रा फ्लाईवेट भार वर्ग में खुद को शिफ्ट करना पड़ा।

दो साल रहीं खेल से दूर
मैरीकॉम ने 2006 के बाद दो साल का ब्रेक ले लिया था, लेकिन उन्होंने अपने संन्यास से जोरदार वापसी करते हुए 2008 में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण हासिल किया था। अपने गृह राज्य के डिंको सिंह से प्रेरणा लेकर मुक्केबाज बनी मैरीकॉम ने 2010 के ग्वांगझू एशियाड में कांस्य पदक भी जीता था।

800 मीटर दौड़: टिंटू सेमीफाइनल में

लंदन। भारत की महिला एथलीट टिंटू लुका शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलम्पिक की 800 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। टिंटू ने बुधवार को आयोजित हीट-2 में तीसरा स्थान हासिल कर अगले दौर में दौड़ने की योग्यता हासिल की। हीट-2 में रूस की मारिया साविनोवा ने 2 मिनट 1.56 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि अमेरिका की एलिस स्कीमड्ट ने 2 मिनट 1.65 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पाया। टिंटू ने 2 मिनट 1.75 सेकेंड में रेस पूरी की। इस हीट में सात खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। एथलेटिक्स में टिंटू के रूप में भारत की एकमात्र उम्मीद बची हुई है।

"सा रे गा मा पा" के जयपुर में ऑडिशन

"सा रे गा मा पा" के जयपुर में ऑडिशन

जयपुर। लंबे समय से इंतजार के बाद फेमस सिंगिंग रियलिटी शो "सा रे गा मा पा" एक बार फिर इंडियन टेलीविजन पर दर्शकों को लुभाने आ रहा है। अपनी आवाज से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले गजल गायक रणजीत रजवाड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शो के लिए जयपुर में 10 अगस्त को ऑडिशन होंगे।

साथ ही कहा कि गत साल लगभग 2000 लोगों ने ऑडिशन में भाग लिया था जिसने जजों के दिल में शहर के प्रति उत्साह बढ़ाया था। हालांकी अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि सा रे गा मा पा 2012 के जज कौन होंगे।

ऑडिशन जयपुर के अलावा भुवनेश्वर, जम्मू, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ, नागौर, कोलकाता, गुहावाटी, दिल्ली, इंदौर, हैदराबार और मुंबई में भी ऑडिशन होंगे। यहीं नहीं देश के बाहर भी ढ़ाका व लाहौर से ऑडिशन लिए जाएंगे।

ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए जानकारी=

आयु : 16 से 30 वर्ष
समय: सुबह 8.00 से दोपहर 2.00 बजे तक
स्थान: ज्ञान दिप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर ।

40 हत्या करने वाला पाकिस्तानी सैयद पठान गिरफ्तार

40 हत्या करने वाला पाकिस्तानी  सैयद पठान  गिरफ्तार इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में कम से कम 40 लोगों की हत्या करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एक मीडिया रपट में दी गई। "जियो न्यूज" की रपट के अनुसार सैयद पठान सुनियोजित सशस्त्र गिरोह युद्ध से लेकर लक्षित हत्याओं जैसे अपराधों में वांछित था।

सुरक्षा अधिकारियों ने पठान को हाक्सबे रोड पर मॉरी क्षेत्र स्थित उसके एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया। उसके पास से जब्त हथियारों में एक पिस्तौल, बन्दूक और एक राइफल शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि पठान लयारी गिरोह से जुड़ा हुआ था और वह कम से कम 40 लोगों की हत्या का आरोपी है।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
मिड डे मील कार्यक्रम के तहत पोशाहार

सामग्री तोलकर नहीं देने पर जांच के निर्दश 



बाडमेर, 8 अगस्त। मिडडे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत धोरीमन्ना पंचायत समिति में खाद्यान्न तोलकर न देने व कम देने के लिए जिला रसद अधिकारी बाड़मेंर तथा तोलकर खाद्यान्न न लेने के सन्दर्भ में ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारी धोरीमन्ना को जांच सोंपी है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल ने बताया कि धोरीमन्ना पंचायत समिति में मिडडे-मिल कार्यक्रम के तहत ठेकेदार द्वारा विद्यालयों में पोशाहार सामग्री तोलकर नही दी जा रही है एवं कम सामग्री देकर ज्यादा की पावती प्राप्त की जा रही है। उन्होने बताया कि इस सन्दर्भ मे जिला रसद अधिकारी बाड़मेर को जांच सौपी गई है कि प्रत्येक विद्यालय में पोशाहार प्रभारी के समक्ष इलेक्ट्रोनिक कांटे से खाद्यान्न तोलकर देने के निर्दो दिये गयें है, अगर निर्दों की अवहेलना की गई है तो सम्बन्धित (ठेकेदार) निविदादाता की निविदा बिना नोटिस दिये समाप्त कर प्रतिभूति राि जब्त की जावे। साथ ही ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारी धोरीमन्ना को जांच देकर निर्दोित किया गया है कि प्रधानाध्यापकों, नाडल अधिकारियों को खाद्यान्न तोलकर लेने हेतु पाबन्द करने के बावजूद बिना तोले खाद्यान्न सामग्री क्यों ली गई है, अगर जान बूझकर ली गई है तो उनके खिलाफ अनुासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए है। इसी सन्दर्भ में ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारी बालोतरा द्वारा प्रतिवेदन में िकायत की है कि के ़वि ़एस ़एस ़ के ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न तोलकर नही देने एवं अनियमित वितरण करने की सूचना पर जिला रसद अधिकारी बाड़मेर को जांच सौपी गई है।

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के

अध्यक्ष मुमताज मसीह आज बैठक लेंगे 

बाडमेर, 8 अगस्त। राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष मसीह 9 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे जन सुनवाई करेंगे तथा इसके पचात दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला सतर्कता समिति के पदाधिकारियों, सतर्कता समिति सदस्यों एवं अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।


15 अगस्त से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान ऑन लाईन किया जाएगा

बाडमेर, 8 अगस्त । वित विभाग के निर्दोानुसार समस्त राज्य कर्मचारियों के वेतन बिलों के साथ साथ अन्य बिलों जिसमें यात्रा भता बिल, मेडिकल बिल, जीपीएफ लोन बिल, एस.आई.लोन बिल, थर्ड पार्टी बिल, एफ.वी.सी. बिल, टेलीफोन एवं बिजली बिलों का भुगतान 15 अगस्त से ऑन लाईन किये जाने है।

कोशाधिकारी ने बताया कि इन बिलों को तैयार करने के लिए पे मैनेजर प्रणाली पर वजीमत इपसस लिंक दिया गया है। वजीमत इपसस में थ्टब बिलों के लिये थ्टब डेंजमत दिया है, जिसमें भुगतान प्राप्त करने वाली पार्टी के बैंक खाता संख्या दिये जाने है। इन बिलों को तैयार करने से पूर्व इपसस चतवबमेपदह में जाकर इपसस छव ।ससवबंजपवद करना है तथा वेतन बिलों के समान क्क्व थ्वतूंतक एवं ज्व थ्वतूंतक करना होता है। ये समस्त बिल पूर्व की भांति मैन्यूअली बनाकर इन पर पै मैनेजर प्रणाली से त्मचवतज लिंक से व्नजमत त्मचवतज एवं ।कअपेम ;प्ददमतद्ध दोनों प्रपत्रों को साथ लगाकर ही संबंधित कोश एवं उपकोश कार्यालयों को भुगतान हेतु भेजे जाने है।

उन्होने बताया कि वेतन बिलों के अलावा इन बिलों को कोश कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए प्रति माह की 6 से 25 तारीख निर्धारित है। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि 15 अगस्त से इन बिलों को कोश कार्यालय में पो करने की अवधि एवं पै मैनेजर प्रणाली पर तैयार करने के निर्दों की पालना की जाए। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी समस्या के समाधान के लिए संबंधित कोश एवं उप कोश कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

0-

डेडा में शांति भंग के आरोप में चार व्यक्ति गिरफतार

डेडा में शांति भंग के आरोप में चार व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर जैसलमेर जिले के पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेठाराम पुत्र नखुतराम भील उम्र 45, जूम्मेखॉ पुत्र पीरूखॉ, राजेन्द्रसिंह पुत्र अमृतलाल जाति राणा राजपुत, तनेरावसिंह पुत्र चुतरसिंह जाति राजपुत सर्वे निवासी डेडा को दौराने हल्खा गश्त नारायणसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गॉव डेडा से गिरफतार किया गया।

बाड़मेर हाथ काट दिया

हाथ काट दिया

बाड़मेर जिले के पचपदरा ठाणे में आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक का हाथ कट देने का मामला दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आसूराम पुत्र वालाराम जाट नि. मुल की ाणी ने मुलजिम नरेन्द्र पुत्र गोतमचंद कांकरिया नि बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के लड़के के साथ मारपीट कर हाथ काटकर स्थाई रूप से अंग भंग करना वगेरा पर पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर सड़क हादसों में चार की मौत

बाड़मेर सड़क हादसों में चार की मौत


बाड़मेर जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओ में चार जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुलाबसिंह पुत्र धनसिंह राजपुत नि. नवातला ने अज्ञात वाहन चालक मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात वाहन चालक द्वारा मोटरसाईकल नम्बर आरजे 19 एसबी 6557 के टक्कर मारना जिससे मोटरसाईकल पर सवार मुस्त. के भतीज व एक अन्य की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह धनाराम पुत्र चनणाराम गर्ग नि. नोसर ने मुलजिम ट्रेलर न. पीबी 04 के 9939 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर बोलेरो न. एमएच 38 9993 के टक्कर मारना जिससे अन्दर बैठी सवारियो के चोटे आना व मुस्त. के भाई व एक अन्य की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

--