हाथ काट दिया
बाड़मेर जिले के पचपदरा ठाणे में आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक का हाथ कट देने का मामला दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आसूराम पुत्र वालाराम जाट नि. मुल की ाणी ने मुलजिम नरेन्द्र पुत्र गोतमचंद कांकरिया नि बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के लड़के के साथ मारपीट कर हाथ काटकर स्थाई रूप से अंग भंग करना वगेरा पर पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें