गुरुवार, 9 अगस्त 2012

मां ने पांच साल के बच्चे को कुएं में फैंका

मां ने पांच साल के बच्चे को कुएं में फैंका 

बाड़मेर/रावतसर पांच साल के एक बच्चे को उसकी मां ने ही मौत के मुंह में फैंक दिया। घटना घोनरी नाड़ी की हैं। बीते दिनों अपने पीहर आई कमला पत्नी जीयाराम जाट ससुराल वालों से पीडि़त होकर इस हद तक पहुंच गई कि उसने अपने ही लाल को कुएं में फैंक दिया। गनीमत रही उसमें पानी नहीं था। बच्चे को 14 घंटा बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।

कमला के भाई ईश्राराम ने बताया कि कमला की शादी सात साल पहले खड़ीन निवासी जीयाराम से हुई थी। ससुराल वाले महिला को लगातार परेशान कर रहे थे। दो साल पहले बात तलाक तक भी पहुंच गई थी, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। कमला के दो बच्चे हैं। कमला ने मंगलवार शाम को ससुराल वालों से परेशान होकर अपने पांच साल के बच्चे प्रकाश को गांव के श्मशान घाट स्थित कुएं में फैंक दिया। वारदात के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई।

बाड़मेर. राजकीय अस्पताल में भर्ती मासूम व पास में बैठी मां।

2 टिप्‍पणियां: