गुरुवार, 9 अगस्त 2012

जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र के दो तथा पंजाब के तीन व्यक्तिएटीएस के कब्जे में


पांच मिनट की कार्रवाई में पांच संदिग्ध हिरासत में

loading...
जैसलमेर  शहर के हनुमान चौराहा क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जयपुर से आई एटीएस की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पांच मिनट की इस कार्रवाई में एटीएस जयपुर की टीम पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई। इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।

मामले के अनुसार 3 बजकर 55 मिनट पर एटीएस व स्थानीय पुलिस टीम ने गीता आश्रम रोड स्थित एक होटल के बाहर खड़े सम क्षेत्र के जाम खान व हसन खान को दबोच कर होटल में ले गई। जहां पहले से खाना खा रहे तीन पंजाबियों को भी हिरासत में लिया गया। जैसलमेर के दोनों व्यक्तियों के पास एक जीप थी जिसमें दो बोरे रखे थे। वहीं तीन पंजाबियों के पास भी पंजाब नंबर की कार थी। एटीएस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया। 

होटल में एंट्री भी की: होटल कर्मियों के अनुसार तीन पंजाबी व्यक्ति होटल में आए और रेस्टोरेंट में खाना खाने की बात कही। खाना खाते वक्त उन्होंने होटल में कमरा भी मांगा। जिस पर होटल प्रबंधन ने उन्हें रूम नं. 307 दे दिया। होटल के रजिस्टर में परमजीतसिंह नाम से एंट्री की गई। जिसमें लिखा गया कि वे लुधियाना से आए हैं और आगे भुज जाएंगे। उनसे पहचान पत्र मांगा गया जब उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद जमा करवा देंगे और खाना खाने के लिए बैठ गए। इतने में ही एटीएस की टीम ने उन्हें दबोच लिया।


हेरोइन की खेप लेने आए थे

सूत्रों के अनुसार सम क्षेत्र के दोनों व्यक्ति पंजाब से आए तीनों संदिग्धों को पाकिस्तान से आई करीब ८ किलो हेरोइन की खेप देने आए थे। वे इस हेरोइन को ग्वार के बोरों में छिपाकर लाए थे। इनका सौदा गीता आश्रम रोड स्थित होटल में होना था। एटीएस को इसकी पहले से ही सूचना थी। जिस पर एटीएस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। पंजाब से आए संदिग्धों में से एक का नाम परमजीतसिंह व दूसरे का काले सिंह बताया जा रहा है।

चौराहे पर फैली सनसनी

एटीएस व पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को बड़ी ही सावधानी से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। किसी को भनक तक नहीं लगी और सभी संदिग्धों को पकडऩे में सफलता मिल गई। होटल के बाहर हुई कार्रवाई से क्षेत्र में एकबारगी सनसनी फैल गई और चर्चाएं भी होने लगी। एटीएस की टीम ने पांच मिनट की कार्रवाई की और पांचों संदिग्धों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार एटीएस की ओर से उप अधीक्षक महेश हुकू टीम का नेतृत्व कर रहे थे और उनके साथ जैसलमेर पुलिस के शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह, प्रेमशंकर, बालेन्द्रसिंह, भगवानसिंह, रमेश रंगा और शंकर विश्नोई भी थे।


ऐसे हुई कार्रवाई

गीता आश्रम रोड स्थित दुकानदारों के अनुसार बुधवार को घटित इस घटना से कुछ घंटे पहले से ही अधिकारियों की आवाजाही थी। इनकी नजर यहां स्थित एक होटल पर थी। यहां पहले तीन पंजाबी व्यक्ति आए और होटल में प्रवेश कर गए। कुछ देर बाद करीब 3 बजकर 55 मिनट पर सम क्षेत्र के हसन खान व जाम खान जीप लेकर आए, वे जैसे ही होटल के दरवाजे तक पहुंचे एटीएस व पुलिस की टीम ने उन्हें घेरकर दबोच लिया और होटल में ले गए। इस दौरान वहां पहले से ही खाना खा रहे तीनों पंजाबियों को भी हिरासत में ले लिया गया। एटीएस की टीम ने सभी संदिग्धों को लेकर रवाना हो गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें