बुधवार, 8 अगस्त 2012

डेडा में शांति भंग के आरोप में चार व्यक्ति गिरफतार

डेडा में शांति भंग के आरोप में चार व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर जैसलमेर जिले के पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेठाराम पुत्र नखुतराम भील उम्र 45, जूम्मेखॉ पुत्र पीरूखॉ, राजेन्द्रसिंह पुत्र अमृतलाल जाति राणा राजपुत, तनेरावसिंह पुत्र चुतरसिंह जाति राजपुत सर्वे निवासी डेडा को दौराने हल्खा गश्त नारायणसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गॉव डेडा से गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें