जैसलमेर में 12 पेकेट हेरोइन बरामद चार गिरफ्तार
जैसलमेर- सीमावर्ती जैसलमेर पुलिस और ऐ टी एस की संयुक्त कार्यवाही में हेरोइन की डिलेवरी देते चार जनों को गिरफ्तार किया .जैसलमेर में 12 पेकेट हेरोइन बरामद/ सीमा पार से लायी हेरोइन की डिलीवरी देते 4 गिरफ्तार/ स्थानीय होटल में सम निवासी जाम खान और हसन खान सीमा पार से लाये थे / पंजाब के परमजीत और काले सिंह को देने आये थे हेरोइन की खेप/ ए टी एस और पोलिस की संयुक्त कार्यवाही से हुए गिरफ्तार/
--
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें