105 वर्षीय वयोवृद्ध का निधन
बालोतरा माली समाज के मौजीज 105 वर्षीय वयोवृद्ध नारायणराम गहलोत के बुधवार को आकस्मिक निधन पर माली समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
गहलोत के निधन पर शोक प्रकट करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि गहलोत समाज हितैषी पुरुष थे। वे गरीब तबके के लोगों के लिए हमेशा अग्रणी रहे। माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार ने कहा कि गहलोत एक ईमानदार, निष्ठवान व समाज सेवी व्यक्ति थे।
उनके निधन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शंकरलाल गहलोत, करनाराम पंवार, कांग्रेस अध्यक्ष मंगलाराम टाक, पार्षद नेमीचंद पंवार, पुखराज मोदी, सुजाराम सुंदेशा, किशनाराम, माधाराम सुंदेशा, मोहनलाल गहलोत, करनाराम पंवार, भोलाराम कच्छवाह, चंपालाल सुंदेशा, पार्षद रोहित सोलंकी, रावताराम, नैनाराम, पूर्व सरपंच सिवाना व पूर्व उपाध्यक्ष भोमाराम पंवार ने शोक प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें