"सा रे गा मा पा" के जयपुर में ऑडिशन
जयपुर। लंबे समय से इंतजार के बाद फेमस सिंगिंग रियलिटी शो "सा रे गा मा पा" एक बार फिर इंडियन टेलीविजन पर दर्शकों को लुभाने आ रहा है। अपनी आवाज से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले गजल गायक रणजीत रजवाड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शो के लिए जयपुर में 10 अगस्त को ऑडिशन होंगे।
साथ ही कहा कि गत साल लगभग 2000 लोगों ने ऑडिशन में भाग लिया था जिसने जजों के दिल में शहर के प्रति उत्साह बढ़ाया था। हालांकी अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि सा रे गा मा पा 2012 के जज कौन होंगे।
ऑडिशन जयपुर के अलावा भुवनेश्वर, जम्मू, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ, नागौर, कोलकाता, गुहावाटी, दिल्ली, इंदौर, हैदराबार और मुंबई में भी ऑडिशन होंगे। यहीं नहीं देश के बाहर भी ढ़ाका व लाहौर से ऑडिशन लिए जाएंगे।
ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए जानकारी=
आयु : 16 से 30 वर्ष
समय: सुबह 8.00 से दोपहर 2.00 बजे तक
स्थान: ज्ञान दिप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर ।
साथ ही कहा कि गत साल लगभग 2000 लोगों ने ऑडिशन में भाग लिया था जिसने जजों के दिल में शहर के प्रति उत्साह बढ़ाया था। हालांकी अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि सा रे गा मा पा 2012 के जज कौन होंगे।
ऑडिशन जयपुर के अलावा भुवनेश्वर, जम्मू, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ, नागौर, कोलकाता, गुहावाटी, दिल्ली, इंदौर, हैदराबार और मुंबई में भी ऑडिशन होंगे। यहीं नहीं देश के बाहर भी ढ़ाका व लाहौर से ऑडिशन लिए जाएंगे।
ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए जानकारी=
आयु : 16 से 30 वर्ष
समय: सुबह 8.00 से दोपहर 2.00 बजे तक
स्थान: ज्ञान दिप पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जयपुर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें