बुधवार, 8 अगस्त 2012

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
मिड डे मील कार्यक्रम के तहत पोशाहार

सामग्री तोलकर नहीं देने पर जांच के निर्दश 



बाडमेर, 8 अगस्त। मिडडे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत धोरीमन्ना पंचायत समिति में खाद्यान्न तोलकर न देने व कम देने के लिए जिला रसद अधिकारी बाड़मेंर तथा तोलकर खाद्यान्न न लेने के सन्दर्भ में ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारी धोरीमन्ना को जांच सोंपी है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल ने बताया कि धोरीमन्ना पंचायत समिति में मिडडे-मिल कार्यक्रम के तहत ठेकेदार द्वारा विद्यालयों में पोशाहार सामग्री तोलकर नही दी जा रही है एवं कम सामग्री देकर ज्यादा की पावती प्राप्त की जा रही है। उन्होने बताया कि इस सन्दर्भ मे जिला रसद अधिकारी बाड़मेर को जांच सौपी गई है कि प्रत्येक विद्यालय में पोशाहार प्रभारी के समक्ष इलेक्ट्रोनिक कांटे से खाद्यान्न तोलकर देने के निर्दो दिये गयें है, अगर निर्दों की अवहेलना की गई है तो सम्बन्धित (ठेकेदार) निविदादाता की निविदा बिना नोटिस दिये समाप्त कर प्रतिभूति राि जब्त की जावे। साथ ही ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारी धोरीमन्ना को जांच देकर निर्दोित किया गया है कि प्रधानाध्यापकों, नाडल अधिकारियों को खाद्यान्न तोलकर लेने हेतु पाबन्द करने के बावजूद बिना तोले खाद्यान्न सामग्री क्यों ली गई है, अगर जान बूझकर ली गई है तो उनके खिलाफ अनुासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए है। इसी सन्दर्भ में ब्लॉक प्रारम्भिक िक्षा अधिकारी बालोतरा द्वारा प्रतिवेदन में िकायत की है कि के ़वि ़एस ़एस ़ के ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न तोलकर नही देने एवं अनियमित वितरण करने की सूचना पर जिला रसद अधिकारी बाड़मेर को जांच सौपी गई है।

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के

अध्यक्ष मुमताज मसीह आज बैठक लेंगे 

बाडमेर, 8 अगस्त। राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष मसीह 9 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे जन सुनवाई करेंगे तथा इसके पचात दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला सतर्कता समिति के पदाधिकारियों, सतर्कता समिति सदस्यों एवं अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।


15 अगस्त से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान ऑन लाईन किया जाएगा

बाडमेर, 8 अगस्त । वित विभाग के निर्दोानुसार समस्त राज्य कर्मचारियों के वेतन बिलों के साथ साथ अन्य बिलों जिसमें यात्रा भता बिल, मेडिकल बिल, जीपीएफ लोन बिल, एस.आई.लोन बिल, थर्ड पार्टी बिल, एफ.वी.सी. बिल, टेलीफोन एवं बिजली बिलों का भुगतान 15 अगस्त से ऑन लाईन किये जाने है।

कोशाधिकारी ने बताया कि इन बिलों को तैयार करने के लिए पे मैनेजर प्रणाली पर वजीमत इपसस लिंक दिया गया है। वजीमत इपसस में थ्टब बिलों के लिये थ्टब डेंजमत दिया है, जिसमें भुगतान प्राप्त करने वाली पार्टी के बैंक खाता संख्या दिये जाने है। इन बिलों को तैयार करने से पूर्व इपसस चतवबमेपदह में जाकर इपसस छव ।ससवबंजपवद करना है तथा वेतन बिलों के समान क्क्व थ्वतूंतक एवं ज्व थ्वतूंतक करना होता है। ये समस्त बिल पूर्व की भांति मैन्यूअली बनाकर इन पर पै मैनेजर प्रणाली से त्मचवतज लिंक से व्नजमत त्मचवतज एवं ।कअपेम ;प्ददमतद्ध दोनों प्रपत्रों को साथ लगाकर ही संबंधित कोश एवं उपकोश कार्यालयों को भुगतान हेतु भेजे जाने है।

उन्होने बताया कि वेतन बिलों के अलावा इन बिलों को कोश कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए प्रति माह की 6 से 25 तारीख निर्धारित है। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि 15 अगस्त से इन बिलों को कोश कार्यालय में पो करने की अवधि एवं पै मैनेजर प्रणाली पर तैयार करने के निर्दों की पालना की जाए। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी समस्या के समाधान के लिए संबंधित कोश एवं उप कोश कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें