संपत्ति की लड़ाई,बहन को बताया कॉलगर्ल
मुंबई। देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मना। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रखी बांधी। वहीं अमरीका में रहने वाली कुसुम हरसोरा (52) ने गुरूवार का दिन अपने एक भाई प्रदीप (48) के खिलाफ शिकायत करने में गुजारा। कुसुम ने शिकायत की है कि प्रदीप ने अपने दोस्तों में एक एसएमएस भेजा है जिसमें कहा है कि उसकी बहन एक कॉलगर्ल है।
कुसुम और उनकी मां का आरोप है कि प्रदीप अपनी बहन को इसलिए प्रताडित कर रहा है
ताकि वह परिवार की 300 करोड़ रूपए की संपत्ति हड़प सके। कुसुम आर्किटेक्चर में आने से पहले एक व्यावसायिक एअरलाइन में पायलट थीं। यह पता लगने पर कि प्रदीप अपनी मां को भोजन व दवाएं नहीं दे रहा है कुसुम अमरीका से लौट आई। कुसुम महालक्ष्मी में रह रही हैं।
कुसुम ने कहा कि उसने खुले में आने का फैसला अपने भाई को पाठ पढ़ाने के लिए किया है। एक अखबार के अनुसार कुसुम यह पीड़ा पिछले दो साल से सह रही है। इस दौरान उसे वक्त बेवक्त करीब 40 कॉल आए। कुछ ने तो अपने सही नाम भी बताए। इनमें एक कॉलर तो एक पूर्व पुलिस अधिकारी का था।
एक पुलिस का रिटायर्ड एसीपी था। सभी कॉल सैक्स की बातें करने के लिए आते थे। वे मुझे हाई प्रोफाइल प्रोस्टीट्यूट समझ रहे थे। इस पर मैं कुछ कॉलर्स से मिली तो उन्होंने बताया कि उन्हें मेरा नंबर मेरे भाई से मिला।
जब मानसिक पीड़ा हद से गुजर गई तो कुसुम की मां ने प्रदीप के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। कुसुम के अलावा विधवा पुष्पा के तीन बेटे हैं। पुष्पा ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदीप ने उसे खाना व दवाएं देना बंद कर दिया है। प्रदीप को लगता है कि कुसुम संपत्ति में हिस्सा लेने यहां आ गई है इसलिए वह उसे प्रताडित कर रहा है। परिवार इससे पहले भी प्रदीप के खिलाफ शिकायत कर चुका है। वह कोर्ट भी जा चुका है।
वहीं प्रदीप का कहना है कि वे शिकायत करने के आदी हैं। मेरी मां को अंग्रेजी नहीं आती। कुसुम और मेरा भाई जितेंद्र मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। वे संपत्ति के लिए ऎसा कर रहे हैं।
वहीं प्रदीप का कहना है कि वे शिकायत करने के आदी हैं। मेरी मां को अंग्रेजी नहीं आती। कुसुम और मेरा भाई जितेंद्र मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। वे संपत्ति के लिए ऎसा कर रहे हैं।
मुंबई। देशभर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मना। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रखी बांधी। वहीं अमरीका में रहने वाली कुसुम हरसोरा (52) ने गुरूवार का दिन अपने एक भाई प्रदीप (48) के खिलाफ शिकायत करने में गुजारा। कुसुम ने शिकायत की है कि प्रदीप ने अपने दोस्तों में एक एसएमएस भेजा है जिसमें कहा है कि उसकी बहन एक कॉलगर्ल है।
कुसुम और उनकी मां का आरोप है कि प्रदीप अपनी बहन को इसलिए प्रताडित कर रहा है
ताकि वह परिवार की 300 करोड़ रूपए की संपत्ति हड़प सके। कुसुम आर्किटेक्चर में आने से पहले एक व्यावसायिक एअरलाइन में पायलट थीं। यह पता लगने पर कि प्रदीप अपनी मां को भोजन व दवाएं नहीं दे रहा है कुसुम अमरीका से लौट आई। कुसुम महालक्ष्मी में रह रही हैं।
कुसुम ने कहा कि उसने खुले में आने का फैसला अपने भाई को पाठ पढ़ाने के लिए किया है। एक अखबार के अनुसार कुसुम यह पीड़ा पिछले दो साल से सह रही है। इस दौरान उसे वक्त बेवक्त करीब 40 कॉल आए। कुछ ने तो अपने सही नाम भी बताए। इनमें एक कॉलर तो एक पूर्व पुलिस अधिकारी का था।
एक पुलिस का रिटायर्ड एसीपी था। सभी कॉल सैक्स की बातें करने के लिए आते थे। वे मुझे हाई प्रोफाइल प्रोस्टीट्यूट समझ रहे थे। इस पर मैं कुछ कॉलर्स से मिली तो उन्होंने बताया कि उन्हें मेरा नंबर मेरे भाई से मिला।
जब मानसिक पीड़ा हद से गुजर गई तो कुसुम की मां ने प्रदीप के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। कुसुम के अलावा विधवा पुष्पा के तीन बेटे हैं। पुष्पा ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदीप ने उसे खाना व दवाएं देना बंद कर दिया है। प्रदीप को लगता है कि कुसुम संपत्ति में हिस्सा लेने यहां आ गई है इसलिए वह उसे प्रताडित कर रहा है। परिवार इससे पहले भी प्रदीप के खिलाफ शिकायत कर चुका है। वह कोर्ट भी जा चुका है।
वहीं प्रदीप का कहना है कि वे शिकायत करने के आदी हैं। मेरी मां को अंग्रेजी नहीं आती। कुसुम और मेरा भाई जितेंद्र मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। वे संपत्ति के लिए ऎसा कर रहे हैं।
वहीं प्रदीप का कहना है कि वे शिकायत करने के आदी हैं। मेरी मां को अंग्रेजी नहीं आती। कुसुम और मेरा भाई जितेंद्र मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। वे संपत्ति के लिए ऎसा कर रहे हैं।