रविवार, 5 अगस्त 2012

लग्जरी कारों पर भारी, 'कुबेर' की सवारी


लग्जरी कारों पर भारी, 'कुबेर' की सवारी


तेजा पशु मेले में बिकने आए साढ़े छह साल के घोड़े कुबेर की कीमत 22 लाख रुपए से भी अधिक

परबतसर  अपना घर, अपनी कार का सपना लिए लोगों को जब यह पता चले कि किसी घोड़े की कीमत 22 लाख से अधिक हो सकती है तो उसे आश्चर्य तो होगा ही। लेकिन यह सच है। परबतसर के वीर तेजा पशु मेले में ऐसा ही एक घोड़ा बिकने आया है जिसकी कीमत उसके मालिक ने 22 लाख से अधिक रखी है।

कुबेर नाम के इस घोड़े को मेले में लाए हैं डेगाना के पिंटू मुवाल। मेले में घोड़े को लाते ही उसकी खूबसूरती और कद काठी देखकर खरीदार भी जुट गए। एक खरीदार ने तो उसकी कीमत 22 लाख रुपए लगा भी दी लेकिन पिंटू उसे इससे अधिक कीमत में बेचना चाहता है। मुवाल ने बताया कि उसने यह घोड़ा दो साल पहले पुष्कर मेले से साढ़े सात लाख में खरीदा था। शनिवार को हुई अश्व प्रतियोगिता के बाद निर्णायक रहे पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान और प्रधान कानाराम सियाक ने बताया कि मुवाल का पिंटू का यह घोड़ा मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा महिपाल मंडा के भी एक घोड़े की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। मेले में एक बैल 41 हजार, भैंसा 51 हजार और ऊंट 60 हजार रुपए में बिका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें