रविवार, 5 अगस्त 2012

डेह से भगाई युवती कोर्ट में पेश


डेह से भगाई युवती कोर्ट में पेश

loading...
युवती को भगाने का बहुचर्चित मामला, पिछले विवाद को देखते हुए कोर्ट परिसर में तैनात किया भारी पुलिस जाप्ता, डेह में तैनात हैं पुलिसकर्मी, फिलहाल बालिग होने से युवती को रखा स्वतंत्र

नागौर  डेह से युवती को भगाने व बाद में उसके परिजनों द्वारा युवक के घर पर हमला करने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया। पुलिस सुरक्षा में इस युवती को यहां न्यायालय में पेश कर 164 के बयान कलमबद्ध कराए। युवती के परिजनों ने पहले खींवसर विधायक से मुलाकात की। बाद में एसपी को ज्ञापन देकर युवती को भगा ले जाने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। बहरहाल युवती को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराते हुए स्वतंत्र रखा गया है।

मामले की जांच कर रहे कुचेरा थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि युवती पप्पू खोजा को भगाने के मामले में कपिल ओझा के खिलाफ मामला दर्ज है। शनिवार को यह युवती पुलिस के समक्ष पेश हुई। युवती के कहने पर उसे नागौर स्थित न्यायालय लाया गया। यहां बयान के बाद युवती को स्वतंत्र कर दिया गया। मामला गंभीर होने की वजह से युवती को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। डेह में शनिवार को पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

न्यायालय परिसर बना छावनी

पप्पू खोजा को न्यायालय में पेश करते वक्त पुलिस ने काफी सतर्कता बरती। कोर्ट परिसर में करीब 100 महिला व पुरुष कांस्टेबलों को तैनात किया गया। प्रशिक्षु आरपीएस विमल नेहरा, कोतवाल नगाराम चौधरी, निरीक्षक हनुवंत भाटी समेत कई पुलिस अधिकारी न्यायालय परिसर में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें