पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस से पहुंची बंगलादेशी महिला को वापस भेजा
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से भारत से पकिस्तान खोखरापार प्लेटफार्म पर पहुंची बंगलादेशी महिला को वापस बाड़मेर मुनाबाव भेज दिया .सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया की बंगलादेश के नारायणगंज निवासी एक महिला निशा जोधपुर से थार लिंक एक्सप्रेस में पकिस्तान जाने के लिए रवाना हुई .मुनाबाव में आव्रजन जांच के बाद उसे पकिस्तान भेज दिया लेकिन पाकिस्तान के खोखरापार रेलवे स्टेशन पर पाक इमिग्रेसन जांच में पता चला की महिला का वीजा एवम पासपोर्ट हवाई यात्रा का हें .लिहाजा निशा को पकिस्तान की आगे की यात्रा को रोक उसे वापस मुनाबाव भारत लाकर सुपुर्द किया गया .सूत्रों ने बताया की महिला को हवाई मार्ग से ढाका भेजा जाएगा इस महिला के पास भारत पकिस्तान दोनों स्थानों का वीजा मौजूद था .वह अजमेर दरगाह पर जियारत करने आई थी .अजमेर में उसे किसी ने बताया की वह थार एक्सप्रेस से पकिस्तान जा सकती हें ,निशा की एक बहन पकिस्तान रहती हें .मुनाबाव में जांच पर उठे सवाल ...निशा का वीजा हवाई यात्रा का होने के बावजूद उसे आव्रजन विभाग ने रोकने की बजे क्लीन चिट देकर पकिस्तान भेज दिया जबकि उसे मुनाबाव में ही रोका जा सकता था .आव्रजन विभाग द्वारा थार एक्सप्रेस के यात्रियों की जांच की जाती हें ,मगर इस केश के बाद एक बार फिर आव्रजन जांच पर सवाल उठ खड़े हुए हें
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से भारत से पकिस्तान खोखरापार प्लेटफार्म पर पहुंची बंगलादेशी महिला को वापस बाड़मेर मुनाबाव भेज दिया .सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया की बंगलादेश के नारायणगंज निवासी एक महिला निशा जोधपुर से थार लिंक एक्सप्रेस में पकिस्तान जाने के लिए रवाना हुई .मुनाबाव में आव्रजन जांच के बाद उसे पकिस्तान भेज दिया लेकिन पाकिस्तान के खोखरापार रेलवे स्टेशन पर पाक इमिग्रेसन जांच में पता चला की महिला का वीजा एवम पासपोर्ट हवाई यात्रा का हें .लिहाजा निशा को पकिस्तान की आगे की यात्रा को रोक उसे वापस मुनाबाव भारत लाकर सुपुर्द किया गया .सूत्रों ने बताया की महिला को हवाई मार्ग से ढाका भेजा जाएगा इस महिला के पास भारत पकिस्तान दोनों स्थानों का वीजा मौजूद था .वह अजमेर दरगाह पर जियारत करने आई थी .अजमेर में उसे किसी ने बताया की वह थार एक्सप्रेस से पकिस्तान जा सकती हें ,निशा की एक बहन पकिस्तान रहती हें .मुनाबाव में जांच पर उठे सवाल ...निशा का वीजा हवाई यात्रा का होने के बावजूद उसे आव्रजन विभाग ने रोकने की बजे क्लीन चिट देकर पकिस्तान भेज दिया जबकि उसे मुनाबाव में ही रोका जा सकता था .आव्रजन विभाग द्वारा थार एक्सप्रेस के यात्रियों की जांच की जाती हें ,मगर इस केश के बाद एक बार फिर आव्रजन जांच पर सवाल उठ खड़े हुए हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें