रविवार, 5 अगस्त 2012

बस की ट्रक से टक्कर, 21 घायल



थोब सरहद में हुआ हादसा, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट मेगा हाइवे पर लगाया जाम, गंभीर घायलों को बालोतरा में उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया


बस की ट्रक से टक्कर, 21 घायल
कल्याणपुर (बालोतरा)

स्टेट मेगा हाइवे पर थोब बाईपास के पास शनिवार सवेरे एक निजी पैसेंजर बस अनियंत्रित होकर टर्बो ट्रेलर से भिड़कर पुलिए की दीवार में जा घुसी। दुर्घटना में टर्बो ट्रेलर के खलासी व बस चालक सहित बस में सवार 21 जने घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक होने से उन्हें बालोतरा में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सवेरे करीब ९.१० बजे से ९.५५ तक मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद पचपदरा पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया।

घायलों को उपचार के लिए निजी वाहनों व हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी से थोब, पचपदरा व बालोतरा चिकित्सालय ले जाया गया। इस दुर्घटना को लेकर टर्बो ट्रेलर चालक अमनप्रीतसिंह पुत्र गुरुबक्ससिंह जट सिख ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही व तेजगति से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार शनिवार सवेरे करीब 9 बजे निजी पैसेंजर बस पाटोदी गांव से थोब होते हुए जोधपुर की ओर जा रही थी। थोब सरहद में बाईपास से मेगा हाइवे पर चढ़ी ही थी कि पचपदरा की ओर से आ रहे टर्बो ट्रेलर को अचानक आते देख अनियंत्रित हो गई। हालांकि टर्बो टे्रलर चालक ने दुर्घटना बचाने के लिए अपना वाहन पूरी तरह साइड में मोड़ लिया, मगर अनियंत्रित बस पहले टर्बो ट्रेलर से टकराई और फिर पुलिए की दीवार पर चढ़ गई। दुर्घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए निजी वाहनों व हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से नजदीक के पचपदरा, थोब व बालोतरा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पचपदरा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा, एएसआई हरलालसिंह, लजपतसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में रामचन्द्र (50) पुत्र मगाराम सुथार निवासी गुंदावाड़ी, कालूराम (२३) पुत्र चूनाराम भील निवासी सूरजबेरा, हरानाथ (२6) पुत्र नेमानाथ जोगी निवासी चिडिय़ारा, गुमानाराम (४९) पुत्र हेमाराम प्रजापत निवासी पाटोदी, रूपाराम(४५) पुत्र पूनमाराम मेघवाल निवासी खारड़ी, पप्पूदेवी (४0) पत्नी हुकमाराम प्रजापत निवासी पाटोदी, सवाईसिंह (38) पुत्र राणसिंह राजपूत निवासी चिडिय़ारा, जसाराम(4०) पुत्र कानाराम प्रजापत निवासी चिलानाडी, खंगाराराम (27) पुत्र रुघाराम मेघवाल निवासी चिडिय़ारा, चेतनराम (27) पुत्र जोगाराम भील निवासी पाटोदी, नारायणराम माली (२५) पुत्र झूंझाराम निवासी चिडिय़ारा, नरसिंगराम (4५) पुत्र नेहराराम सुथार निवासी नवातला, अम्माराम (3५) पुत्र सादुलराम मेघवाल निवासी चिडिय़ारा, घेवरराम (40) पुत्र किशनाराम प्रजापत निवासी पाटोदी, अयूबखां (40) पुत्र चांदखां निवासी पाटोदी, शेरु खां (३२) निवासी पाटोदी, गनी खां (२८) खारड़ी, रहमान खां(७०) खारड़ी, अशोक पुत्र शिवाराम पाटोदी सहित टर्बो ट्रेलर खलासी कुलदीपसिंह (18) पुत्र सुभाषचंद्र नाई निवासी गुरदासपुर (पंजाब) व बस ड्राईवर हरिसिंह (50) पुत्र शंकरसिंह राजपूत निवासी सोइंतरा घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें