तनोट माता ट्रस्ट 20 अनाथ बच्चों की करेगा परवरिश
आवेदन 15 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकेंगें
जैसलमेर. तनोट माता ट्रस्ट सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर उत्तर की तरफ से जैसलमेर जिले के अनाथ बच्चों की संपूर्ण परवरिश की जिम्मेदारी ली गई हैं। इस योजना का शुभारंभ भी शिक्षा सत्र , 2012-13 में किया जा चुका है। योजना के तहत जिले के मूल निवासी 20 अनाथ बच्चों की स्नातक स्तर तक की शिक्षा का पूर्ण दायित्व ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा। उप समादेष्टा प्रवीण कुमार ने बताया कि आवेदन-पत्र कार्यालय उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर उत्तर ,समादेष्टा 195 वीं वाहिनी पोकरण, समादेष्टा 62 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल रामगढ़ से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। भरा हुआ आवेदन-पत्र संपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 अगस्त तक उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उतर के कार्यालय में व्यक्तिगत अथवा डाक से जमा करवाए जा सकते हैं। अपूर्ण अथवा अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें