अगर गुनहगार हूं तो फांसी दे दो:मोदी
अहमदाबाद। गुजरात दंगों को लेकर हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर वे दंगों के गुनहगार है तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। मोदी ने यह बात एक उर्दू दैनिक से एक साक्षात्कार के दौरान कही।
यह साक्षात्कार लेने वाले सपा के राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दकी ने साफ किया है कि उन्होंने मोदी का यह साक्षात्कार एक पत्रकार होने के नाते लिया है इससे सपा का कोई सम्बंध नहीं है न ही इसे मुलायम के मोदी के प्रति नरम रवैया अपनाए जाने से जोड़कर देखा जाए। साक्षात्कार में सिद्दकी ने गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों में मुस्लिमों के हालत से जुड़े कई गंभीर मसलों पर बात की।
सिद्दकी ने नरेन्द्र मोदी के बदले नजरिए तथा बार-बार मोदी द्वारा खुद को इन दंगों के लिए बेकसूर बताने का उल्लेख करते हुए लिखा है कि मोदी का यह साक्षात्कार उन्होंने मोदी के दो कट्टर विरोधियों फिल्म निर्माता महेश भट्ट और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से राय मशविरे के बाद लिया। इन दोनों ने ही गुजरात मसले पर बातचीत के दौर मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए मुझे सुझाव दिया। मुझे आश्चर्य तब हुआ जब मोदी इस विषय पर साक्षात्कार देने के लिए सहज रूप से तैयार हो गए।
नहीं जुट रही भीड़,रामदेव ने काटी कन्नी
नई दिल्ली/बुलंदशहर। सांसदों के चरित्र पर लांछन लगाने और और संसद का अपमान मामले में टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल आज बुलंदशहर की एक कोर्ट में पेश होंगे। उधर, जन्तर मन्तर पर टीम अन्ना के अनशन के दूसरे दिन दोपहर तक नजारा फीका ही रहा। पहले दिन की अपेक्षा लोग कम ही नजर आ रहे हैं। टीम अन्ना ने अनशन स्थल पर 5 हजार लोगों के जमा होने की अनुमति ली हुई है। लेकिन जन्तर मन्तर का इलाका भी खाली पड़ा है। पुलिस अनुमान के मुताबिक महज ढाई से तीन हजार लोग ही जुट पाए हैं।
नहीं पहुंचे रामदेव
उधर, अन्ना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कहने वाले बाबा रामदेव निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद अब तक अनशन स्थल पर नहीं आए हैं। खबर है कि उन्होंने फिलहाल जन्तर मन्तर आने का फैसला टाल दिया है। मालूम हो कि अन्ना के रामदेव के साथ मंच साझा करने को लेकर टीम अन्ना के भीतर भी मतभेद रहे हैं। रामदेव के न आने को इसी मतभेद से जोड़कर देखा जा रहा है।
रामलीला मैदान जैसा जादू नहीं
ज्ञातव्य है कि इससे पहले रामलीला मैदान में टीम अन्ना के अनशन को जनता का जबर्दस्त समर्थन मिला था। अन्ना को मिले इस समर्थन के बाद एकबारगी केन्द्र सरकार भी दबाव में आ गई थी। इस बार टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठे हैं। अन्ना ने भी चार दिन बाद 29 तारीख से अनशन पर बैठने का ऎलान किया है।
केजरीवाल बुलंदशहर रवाना
दिल्ली में जन्तर मन्तर पर अनशन पर बैठे केजरीवाल सुबह बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए तथा खुद ही कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह ने बताया है कि शुगर के पेशेंट होने के बावजूद केजरीवाल ने तय किया है कि वे इस केस में कोर्ट से और समय नहीं मांगेंगे तथा पेश होकर अपनी बात रखेंगे। कोर्ट से निकलने के बाद केजरीवाल एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मालूम हो कि केजरीवाल ने एक जनसभा के दौरान 162 लोकसभा सांसदों तथा 39 राज्यसभा सांसदों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे। टीम अन्ना ने भी इन आरोपों का समर्थन किया था।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूली छात्रा के साथ गैंग रेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के साथ पढ़ने वाले पांच लड़कों ने पहले तो गैंग रेप किया, उसके बाद एमएमएस भी बनाया और धमकी देने लगे। इस मामले में मंगलवार को बिहार महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक एफआईआर दर्ज करवाई है। आयोग ने राज्य के डीजीपी से कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है।
राज्य महिला आयोग की सदस्या चन्द्रमुखी देवी ने बताया कि उन्होंने पीड़ित लड़की का बयान लिया है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। सीडी में भी वह खुद को बचाने का लगातार प्रयास करती दिख रही है। यह घटना पिछले 14 जून को राजवंशी नगर, पटना की है। पटना के सिटी एसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी।
नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा
धौलपुर निहालगंज पुलिस ने बुधवार को शहर के रीको क्षेत्र में नकली देशी घी तैयार करने का एक कारखाना पकड़ा है। कारखाने से 2500 लीटर नकली देशी घी, कनस्तर, रिफाइंड, डालडा, पैकिंग मशीनें सहित एगमार्ग कंपनियों के डिब्बों व रैपर बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी सीताराम मीणा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि रीको स्थित विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने एक बंद गोदाम में नकली देशी की तैयार करने का कारखाना संचालित किया जा रहा है। इस पर प्रशिक्षु आरपीएस प्रकाश, निहालगंज थाना प्रभारी सीताराम मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां पर नकली देशी घी की पैकिंग करते तीन श्रमिक मिले। पुलिस ने गांव बटेश्वर थाना बाड़ी निवासी सुरेश बघेला व महेश बघेला को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस को देखकर पूठ पुरा निवासी बालो भाग गया। कारखाना संचालित करने वाले मुख्य आरोपी ग्वालियर निवासी राजेंद्र खंडेलवाल की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह कारखाना काफी दिनों से यहां पर चलाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना पर बुधवार को कारखाना में छापा मारा, यहां तीन लोगों को पैकिंग करते पकड़ा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि कारखाने से करीब 2500 लीटर नकली देशी घी , 60 टीन डालडा व रिफाइंड, माप उपकरण, इलैक्ट्रानिक कांटा सहित राजधानी, मिल्काना, सारथी, गौ अमृत, सुमन आदि कंपनियों के एगमार्क डिब्बे व रैपर बरामद किए हैं। बाद में जिला रसद अधिकारी ललित जैन, बीएल नैनावत ने नकली देशी घी के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ फूड अधिनियम की धारा 470, 472, 120बी, 420, कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गाड़ी में भर कर जाने वाला था नकली घी
थाना प्रभारी सीताराम मीणा ने नकली देशी घी बनाने के कारखाने पर जब छापामार कार्रवाई की तो वहां पर खड़े एक मिनी ट्रक में करीब 18 नकली देशी घी के टीन लदे थे। उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि नकली देशी घी तैयार करने का यह गोरखधंधा यहां काफी समय चोरी छिपे संचालित था। आरोपी इतने शातिर थे कि कारखाना के मुख्य दरवाजे को कभी-कभी खोलते और नकली देशी घी तैयार कर उसे वाहनों में लाद कर बाजार में सप्लाई कर देते थे।
रिश्वत लेते पटवारी व बिचौलिया गिरफ्तार
पाली सोजत उपखंड में सरदार समंद के पटवारी लाखनसिंह मीणा को एसीबी की टीम ने बुधवार को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह राशि पटवारी ने बिचौलिए तेजाराम मेघवाल के मार्फत ली, जिसे भी गिरफ्तार किया गया है। गांव के एक व्यक्ति के नाम का म्यूटेशन भरने के लिए पटवारी ने चार हजार रुपए में बात तय की थी।
एसीबी के एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि सरदार समंद निवासी विशनाराम सीरवी के पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई, जिसके नाम से कृषि भूमि की खातेदारी दर्ज है। विशनाराम ने पिता की मौत के बाद अपने नाम से जमीन का म्यूटेशन (नामातंरण) कराने के लिए पटवारी से संपर्क किया, जिसके बदले में पटवारी मीणा ने चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी ने डेढ़ हजार रुपए पहले दे दिए, जबकि ढाई हजार रुपए बुधवार को गांव के बिचौलिए तेजाराम मेघवाल को देने को कहा। एसीबी ने परिवादी की शिकायत की पुष्टि के बाद बुधवार को ट्रेप की योजना बनाई। इसके तहत सुबह परिवादी ने सरदार समंद के तेजाराम को ढाई हजार रुपए दे दिए, जो पटवारी को देने के लिए रवाना हुआ। इस पर एसीबी की टीम ने तेजाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली। तेजाराम ने रिश्वत की यह राशि पटवारी लाखनसिंह के कहने पर लेने की बात कही है। इसके बाद एसीबी टीम ने पटवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एक साल पहले लगी नौकरी
एसीबी के एएसपी शर्मा ने बताया कि सवाई माधौपुर निवासी लाखनसिंह मीणा की नियुक्ति एक साल पहले पटवारी के पद पर हुई, जिसके बाद से वह सरदार समंद में ही नियुक्त है। साथ वह सरकारी सेवा में अभी दो साल के प्रोबेशन पीरियड में है, उसके बाद ही उसे स्थाई होना था। गुरुवार को बिचौलिए के एसीबी के हाथों पकड़े जाने की भनक मिलने पर आरोपी पटवार भवन से निकल कर भाग गया, जिसे बाद में पीछा कर पकड़ लिया गया।
तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
पाली
नाणा थाना क्षेत्र के वेलार गांव में बुधवार को दिन में तालाब में डूबने से दस व आठ साल की दो बालिकाओं की मौत हो गई। दोनों सगी बहनें तालाब के किनारे बैठ कर कपड़े धो रही थीं। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से छोटी बच्ची पानी में डूब गई, उसे बचाने के फेर में बड़ी बहन भी हादसे का शिकार हो गईं। देर शाम को दोनों बहनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार वेलार गांव के रामाराम देवासी की पुत्री चंद्रा (10) तथा इंद्रा (8) बुधवार दोपहर को गांव में तालाब पर कपड़े धो रही थीं। इस दौरान इंद्रा पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के फेर में चंद्रा भी गहरे पानी में डूब गई। तालाब पर नहा रहे अन्य बच्चों ने गांव में इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बहनों को तालाब से निकाला, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
मां मजदूरी पर, पिता अहमदाबाद
बालिकाओं का पिता रामाराम देवासी मजदूरी के सिलसिले में अहमदाबाद में है, जबकि उसकी पत्नी दोनों बच्चियों के साथ गांव में रहती है। बुधवार सुबह घर पर दोनों पुत्रियों को छोड़ उसकी माता महानरेगा में चल रहे कार्य पर मजदूरी के लिए गई थीं। हादसे की सूचना पर वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। बालिकाओं का पिता अहमदाबाद से देर शाम तक नहीं पहुंचा, इस पर परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया।
चामुंडेरी. वेलार गांव में गांवलिया नाड़ी में दो सगी बहनों के डूबने के बाद मौके पर जमा परिजन तथा ग्रामीण।
हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा
बाड़मेर हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग कर भंवरी प्रकरण के आरोपी कैलाश जाखड़ को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले जाने के मामले में एक और आरोपी को गिड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसे बाद में जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया। गिड़ा थानाधिकारी धन्नाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कानोड़ मार्ग पर बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे पैदल जा रहे ग्राम पंचायत सोहड़ा में निम्बा की ढाणी निवासी कानाराम पुत्र घमंडाराम लेगा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में कानाराम ने बताया कि वह जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वहां मदेरणा कॉलोनी में रहने के दौरान उसकी दोस्ती ओसियां के भेड़ भाकरी निवासी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम जाट से हुई। एक विवाह समारोह में वह उसके घर गया तब उसकी मुलाकात कैलाश जाखड़ व विशनाराम से करवाई गई। इसके बाद 13 जून 2012 को मोबाइल पर फोन आया कि 14 जून को सुबह सेंट्रल जेल से कैलाश जाखड़ को छुड़ाने के लिए आना है। इस पर वह अन्य लोगों के साथ पहुंचा और कैलाश जाखड़ को छुड़ा कर ले गए।
41 दिन तक छिपा रहा
हाईकोर्ट परिसर से आरोपी कैलाश जाखड़ को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के बाद कानाराम फरार हो गया था। 41 दिन तक वह इधर-उधर छिपता रहा, मगर पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला। आखिर बुधवार को गिड़ा पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
कॉलेज स्टूडेंट्स ने राजस्थानी के लिए दिखाया उत्साह
बाड़मेर संवैधानिक मान्यता व अध्यापक पात्रता परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल किए जाने की मांग को लेकर अब आंदोलन स्कूल व कॉलेज कैंपस में पहुंच रहा है। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के निर्देशानुसार मोटियार परिषद व छात्र परिषद की ओर से बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान में स्टूडेंट्स ने समर्थन दिया।
राजस्थानी छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक सारला ने बताया कि मायड़ भाषा को मान्यता नहीं मिलने से थार के युवा को इसका खामियाजा प्रतियोगी परीक्षाओं में भुगतना पड़ रहा है। अब युवा वर्ग राजस्थानी को मान्यता दिलाने को लेकर गंभीर होकर आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कैंपस में सुबह कक्षाएं शुरू होने के साथ ही कैनवास पर हस्ताक्षर करने को लेकर सभी फैकल्टी के छात्रों व व्याख्याताओं में होड़ सी रही।
समिति संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए युवा वर्ग को आगे आने का आह्वान किया। मोटियार परिषद के नगर अध्यक्ष रमेशसिंह ईंदा ने आगामी छात्रसंघ चुनाव में राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन में भाग लेने वाले छात्रनेताओं का समर्थन करने की बात कही। इस दौरान समिति महासचिव विजय कुमार, छात्र परिषद तहसील संयोजक खेतदान भादरेस, सहसचिव गणेश भील, जितेंद्र फुलवारिया, दरेंद्र अणखिया, अवतारसिंह इंद्रोई, विक्रमसिंह कविया, राणसिंह आगोर, ललित भील सहित कई कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की जानकारी छात्रशक्ति को दी।
खेल गतिविधियों के विकास की विपुल संभावनाएं
जैसलमेर कलेक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि जैसलमेर में खेल गतिविधियों के विकास की विपुल संभावनाएं हैं। इसलिए इस ओर विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जैसलमेर में बॉस्केटबाल एकेडमी स्वीकृत की गई है। इसके भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिए गए हैं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला क्रीड़ा परिषद की समीक्षा बैठक मेंं यह जानकारी दी। बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष गाजी खां कंधारी, कोषाध्यक्ष अमीन खां के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।
कलेक्टर त्यागी ने इंदिरा इंडोर स्टेडियम में रख-रखाव के लिए नगरपरिषद को जल्द ही काम चालू करने के निर्देश दिए ताकि खेल एकेडमी में रहने वाले छात्रों को असुविधा न हो। उन्होंने स्टेडियम की सफाई व्यवस्था सुचारु बनाए रखने, पौधों का रख-रखाव करने एवं क्षतिग्रस्त चार दीवारी का निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे खेल योजनाओं की मैचिंग ग्रांट के प्रस्ताव तैयार करवाएं ताकि खेल विभाग की ओर से दी जाने वाली 10 लाख रुपए की मैचिंग ग्रांट राशि का उपयोग किया जा सके। उन्होंने पायका खेलकूद प्रतियोगिता का केलेंडर भी तैयार कर उसके अनुरूप खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की बात कही। उपाध्यक्ष गाजीखां कंधारी ने फतेहगढ़ स्टेडियम का निर्माण तीव्र गति से करवाने के साथ ही टेनिस संघ की ओर से डेजर्ट क्लब में टेनिस कोर्ट के लिए जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है उसको मैचिंग ग्रांट योजना में शामिल करने की आवश्यकता जताई। खेल अधिकारी लक्ष्मणंिसंह तंवर ने बताया कि बास्केटबाल एकेडमी में 12 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं, वहीं 2 बास्केटबाल प्रशिक्षक भी लगा दिए गए हैं। फतेहगढ़ स्टेडियम के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। वहीं पोकरण स्टेडियम के लिए बीआरजीएफ में 25 लाख रुपए की राशि जिला परिषद द्वारा स्वीकृत की गई है एवं इसके साथ ही मैचिंग ग्रांट के 10 लाख रुपए के प्रस्ताव भी भिजवाए जा रहे हैं। बैठक में समिति सदस्य मेघराज परिहार, राजूराम प्रजापत, अरुणा देवी ( पार्षद ), सलीम खां, दीनाराम, कमलसिंह, कनिष्ठ अभियंता अयूब अली मौजूद थे।
पार्को एवं चौराहों को गोद लेकर विकसित करें: त्यागी
जैसलमेर कलेक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के साथ ही उसके सौंदर्य में निखार लाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने अनुपम मिशन योजना के तहत नगर के चौराहों एवं वाटिकाओं को गोद लेकर विकसित करने के लिए होटल व्यवसायियों के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों से आग्रह किया है कि वे इसके लिए आगे आएं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अनुपम मिशन योजना की बैठक में यह बात कही। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही होटल व्यवसायी, कंपनियों के प्रतिनिधि, संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
स्वेच्छा से लें विकसित करने का जिम्मा: कलेक्टर त्यागी ने कहा कि नगर परिषद शहर में स्थित सभी वाटिकाओं एवं चौराहों को पूर्ण रूप से विकसित नहीं कर सकती है, इसलिए इसमें होटल व्यवसायियों के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करने के लिए गोद लें ताकि वे नगर के सौंदर्यीकरण में और अधिक निखार लाया जा सके।
जन सहभागिता से सुंदर होगा शहर: नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण एवं उसको बाग-बगीचों के रूप में विकसित करने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने होटल व्यवसायियों एवं कंपनियों से आग्रह किया कि व्यक्तिगत रूचि दिखा कर वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करें। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने न्यास की तरफ से हनुमान चौराहा के सौंदर्यीकरण करने का जिम्मा लिया। उन्होंने भी संभागियों से आग्रह किया कि यह शहर अपना है जिसे अति सुंदर बनाना हम सब का दायित्व है।
शीघ्र दें प्रस्ताव
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में बताया कि यह कार्य कोई बड़ा नहीं है केवल उसे अपने पूर्ण सेवाभाव से हाथ में लेना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे जिन वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करने के लिए गोद लेना चाहते हैं उसके प्रस्ताव तीन दिन में नगर परिषद को प्रस्तुत करें।
अनुपम मिशन योजना की दी जानकारी
आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने सभी का स्वागत करते हुए अनुपम मिशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत नए वाटिकाओं व चौराहों को बनाने , पुरानी वाटिकाओं एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण करने का प्रावधान है। जिसमें नगर परिषद द्वारा जो संस्था इसे गोद लेगी उसके साथ अनुबंध किया जाएगा।
दो शराब तस्करों को तीन साल की सजा
जैसलमेर पोकरण पुलिस ने गत वर्ष एक ट्रक अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तत्कालीन वृत्ताधिकारी कल्याणमल बंजारा को मुखबिर से सूचना मिली थी और उन्होंने 648 अवैध शराब के कार्टन व आरोपी रतनाराम पुत्र धनाराम विश्रोई निवासी सांचौर तथा हरिराम पुत्र सुंडाराम विश्रोई निवासी जालोर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अनुसंधान के बाद चार्जशीट न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई द्वारा इस मामले को केश ऑफिसर स्कीम में चिह्नित किया जाकर थानाधिकारी पोकरण रमेश कुमार को केश ऑफिसर नियुक्त किया गया। केश ऑफिसर ने समय समय पर पेशी में पहुंचकर गवाहों के सम्मन व वारंट प्राप्त कर अविलंब तामील करवाए और गवाहों को सुरक्षा प्रदान कर साक्ष्य न्यायालय में उपलब्ध करवाए। प्रकरण की सुनवाई पूरी होने के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट पोकरण ने मुल्जिम रजनाराम व हरिराम को तीन - तीन वर्ष की साधारण कैद व 20- 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
अमीन और हादी परिवार के बीच खाई बढी
निम्न स्तर का काम करने वाली प्रधान का सम्मान क्यों : अमीन
निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील पर टिप्पणी करके एक बार मंत्री पद गंवा चुके अल्पसंख्यक राज्य मंत्री अमीन खां ने इस बार केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ही जिले के चौहटन से कांग्रेस की प्रधान शमा बानो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि केंद्र ने निम्न स्तर का काम करने वाली प्रधान को तो सम्मानित कर दिया और अच्छा काम करने वालों की तरफ देखा तक नहीं। शमा बानो को अप्रैल, 2012 में दिल्ली में दिए गए सम्मान पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा है कि चौहटन पंचायत समिति का काम इतना घटिया है कि अनदेखा नहीं किया जा सकता।
अमीन खां ने हाल ही पंचायती राज विभाग के सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। अमीन खां ने पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने कौन सी पंचायत समिति में जनसंख्या के आधार पर विकास के कितने काम हुए है और कहां अच्छे हुए हैं इसकी जानकारी मांगी है। चौहटन की प्रधान को सम्मान पर एतराज संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग ऐसा कहते हैं कि चौहटन में काम कम हुआ है।
मंत्री ने अपनी पार्टी की चौहटन प्रधान के सम्मान पर उठाए सवाल
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता?
शमा बानो पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिवंगत नेता अब्दुल हादी की पुत्र वधू हैं और लॉ ग्रेजुएट हैं। अशोक गहलोत के नजदीक रहे अब्दुल हादी अब इस दुनिया में नहीं है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार चौहटन विधानसभा क्षेत्र आरक्षित हो जाने के कारण हादी के पुत्र और शमा बानो के पति गफूर मोहम्मद विधानसभा क्षेत्र शिव से चुनाव लडऩा चाहते हैं। अमीन खां अभी शिव से ही विधायक हैं। वे नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में कोई अन्य दखल दे। हालांकि कुछ दिनों पहले अमीन खां ने राजनीति से हटने और युवाओं को मौका देने की घोषणा कर अपने लोगों के बीच सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया है, लेकिन यह घोषणा अपने ही किसी परिजन के लिए कही बताते हैं।
क्या लिखा राज्य मंत्री ने
'यह शोचनीय और जांच का विषय है कि जिला प्रशासन को जनगणना में प्राप्त आंकड़ों के दृष्टिगत पंचायत समिति चौहटन की प्रधान को किन आंकड़ों को आधार मानकर जिला परिषद, बाड़मेर द्वारा इन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाने की अभिशंसा की गई है। जबकि अन्य पंचायत समितियों में इससे पंचायत समिति से कहीं अधिक सार्वजनिक विकास कार्य करवाए गए हैं। . . . . इन आंकड़ों को दरकिनार कर ये प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है, यह कृत्य वास्तविकता में विकास कार्यों में संलग्न जनप्रतिनिधियों को निश्चित रूप से हतोत्साहित किए जाने वाला कृत्य है। इसकी जांच किया जाना नितांत आवश्यक है।'
॥मैं जब प्रधान बनी थी तो मेरे पंचायत समिति क्षेत्र में स्कूलों में नामांकन 550 का था, मैंने लोगों को प्रेरित तो अब नामांकन 6500 तक पहुंच गया है। क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए तरसते थे, मैंने लोगों के लिए कई टांके बनवा दिए। राज्य सरकार की ओर से जो भी लक्ष्य दिए गए थे, उसको समय पर पूरा करवाया। केंद्रीय टीम ने सब कुछ देखा। जयपुर से सूचना मिलने पर पता चला कि मेरी पंचायत समिति और मुझे पंचायत सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया जा रहा है। मुझे तो नोमिनेशन के बारे में भी जानकारी नहीं थी। अमीन खां बुजुर्ग नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, मेरी उनसे कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। ॥ -शमा बानो, प्रधान, चौहटन पंचायत समिति
जयपुर. राज्य के पीडब्लूडी राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित 13 लोगों के खिलाफ केन्द्रीय कारागार में बंद विचाराधीन कैदी की हत्या कराने का मामला लालकोठी थाने में दर्ज हुआ है। जनप्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण पुलिस ने फाइल को सीआईडी में भिजवा दी है। अब मामले की जांच सीआईडी करेगी।
जयपुर के पास स्थित आंधी कस्बे में रहने वाले अजय मीणा ने इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने उसके भाई विजय को दहेज के लिए पत्नी को प्रताडि़त करने और हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसे जेल भेज दिया था। 10 नवम्बर 2011 को उसकी बहन आशा और और जीजा मुकेश विजय से मिलने के लिए केन्द्रीय कारागार में गए थे।
विजय ने उन्हें बताया था कि हजारी लाल, रामादेवी और ईश्वर ने उसे जेल में मरवाने की धमकी दी है। बंदियों ने उससे कहा है कि उसे मरवाने में राज्य मंत्री मुरारी लाल, जेल अधीक्षक ओआर रोहिन और जेलर भी उनके साथ है। अगले दिन उसे जेल प्रशासन से सूचना मिली कि उसके भाई विजय ने जेल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। विजय की मौत तीन फीट के पाइप पर तौलिए से लटकने से हुई थी। इसे जेल प्रशासन ने आत्महत्या बताया और गुपचुप लाश को सवाई मानसिंह अस्पताल में भिजवा दी।
इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज: पीडब्लूडी मंत्री मुरारी लाल मीणा, जेल अधीक्षक ओआर रोहिन, जेलर, हजारी लाल मीणा, रामा देवी, ईश्वर लाल, बनवारी, बाबूलाल, लल्लूराम मीणा, भरतराम, बाबूलाल मीणा, कौशल्या देवी, मुरारी लाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
कचहरी परिसर से सरकारी समाचार ...आज की खबर आज
मानसिक रोगी को आर्थिक सहायता
बाडमेर, 24 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा दो मानसिक रोगियों तथा एक विकलांग बौने व्यक्ति को मानव धर्म ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलाई गई है।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले की सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवन्दी के ग्राम बिजलिया में मृतक विनाराम का पुत्र हेमाराम जो मानसिक रोगी है व परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है, को दस हजार रूपये व बाडमेर निवासी रामचन्द्र पुत्र तिलोकचन्द जाति दिन्तरी जो मानसिक रोगी है व उपचार चल रहा है, की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से पांच हजार रूपये तथा सिणघरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खुडासा निवासी बाबू पुत्र भाम्भूराम जाट, जो असहाय व भारीरिक रूप से विकलांग बौना व्यक्ति होने से पांच हजार रूपये की राि आर्थिक सहायता के रूप में दिलाई गई है।
टाउन हॉल के रिनोवोनशव सिमेन्ट सडक निर्माण का कार्य प्रारम्भ
बाडमेर, 24 जुलाई। नगर परिशद द्वारा आई.डी.एस.एम.टी. के अन्तर्गत टाउन हॉल के पीछे से कलेक्ट्रेट तक सीमेन्ट सडक निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है। उक्त सडक के निर्माण से बाडमेर भाहर के नागरिकों को टूटीफूटी सडक से निजात मिल सकेगा व नागरिकों को आवागमन में सुविधा रहेगी।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि इसी प्रकार कैयर्न एनर्जी के सहयोग से टाउन हॉल के रिनोवोन का कार्य भी नगर परिशद बाडमेर द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे टाउन हॉल में ध्वनि गूंजने की समस्या से निजात मिलेगी एवं रोशनी की व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त टाउन हॉल का नवीनीकरण भी किया जाएगा जिससे टाउन हॉल की सुविधा में आधुनिकीकरण कर सुधार हो सकेगा एवं नागरिको ंके सांस्कृतिक एवं सामुदायिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किये जा सकेंगे।
नये राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र 31 तक लिए जाएगें
बाडमेर, 24 जुलाई। राशनकार्ड अभियान 2012 के तहत कम्प्युटराईज्ड नये राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र 31 जुलाई तक प्राप्त किए जाएगें।
जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि कम्प्युटराईज्ड नये राशन कार्ड बनाने हेतु सम्पूर्ण जिले में 1215 प्रगणक व 390 सेक्टर अधिकारी लगाए गए है। सम्पूर्ण जिले में फार्मो का वितरण किया जा चुका है। जिले के समस्त प्रगणकों को पूर्व में 15 जुलाई तक रान कार्ड आवेदन पत्र प्राप्त करने थे परन्तु उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब सभी प्रगणक 31 जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रपत्र 3 में प्रविश्टी कर सेक्टर अधिकारियों को सुपुर्द करें। उन्होने बताया कि 31 जुलाई, 12 के बाद राशनकार्ड फार्म स्वीकार नहीं किए जाएगे, इसलिए जिन लोगों ने फार्म जमा नहीं करवाए है वे 31 जुलाई से पूर्व संबंधित प्रगणकों के पास आवेदन पत्र जमा करावे। प्रगणकों को हिदायत दी गई है कि अधूरे फार्म जमा नहीं करें।
बैठक 31 को
बाडमेर, 24 जुलाई। राजकीय भवनों एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की उपयोगिता के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 31 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सभी अधिकारियों को निर्दो दिए है कि वे 23 जुलाई को आयोजित बैठक में दिये गये निर्दोानुसार अपने विभाग से संबंधित भवनों का सर्वे कर निर्धारित प्रारूप में सूचना के साथ व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होगें।
0-
यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 3 अगस्त को
बाडमेर, 24 जुलाई। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 3 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी मनीश जोशी ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदाीर एवं उतरदायी बनाने, भाहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना सुनिचत कराने, नये मार्ग खोलने, अवैध वाहन संचालन की रोकथाम, सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
0-
बाडमेर पंचायत समिति की बैठक 30 को
बाडमेर, 24 जुलाई। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 30 जुलाई को प्रधान श्रीमती धाईदेवी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि पंचायत समिति के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन के अलावा पेयजल, बिजली, सडक, नरेगा आदि की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
0-
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर 3 गिरफ्तार
बाड़मेर हुकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गड़रारोड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा गड़रारोड़ में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो से जुआ खेल रहे मुलजिम मनोज पुत्र केवलाराम मेगवाल निवासी गड़रारोड़ वगेरा 3 को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से 950/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान के पास धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर 2 गिरफ्तार
बाड़मेर ज्येष्ठदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुऱ मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव अराबा में सरकारी स्कुल के पास धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर मुलजिम सरदार अली पुत्र अनवरखां मुसलमान नि. अराबा दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।रेवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव डेरीया में सरकारी स्कुल के पास धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर मुलजिम प्रेमराज पुत्र मोहनलाल राठी नि. डेरीया को दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।