अमीन और हादी परिवार के बीच खाई बढी
निम्न स्तर का काम करने वाली प्रधान का सम्मान क्यों : अमीन
निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील पर टिप्पणी करके एक बार मंत्री पद गंवा चुके अल्पसंख्यक राज्य मंत्री अमीन खां ने इस बार केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ही जिले के चौहटन से कांग्रेस की प्रधान शमा बानो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि केंद्र ने निम्न स्तर का काम करने वाली प्रधान को तो सम्मानित कर दिया और अच्छा काम करने वालों की तरफ देखा तक नहीं। शमा बानो को अप्रैल, 2012 में दिल्ली में दिए गए सम्मान पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा है कि चौहटन पंचायत समिति का काम इतना घटिया है कि अनदेखा नहीं किया जा सकता।
अमीन खां ने हाल ही पंचायती राज विभाग के सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। अमीन खां ने पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने कौन सी पंचायत समिति में जनसंख्या के आधार पर विकास के कितने काम हुए है और कहां अच्छे हुए हैं इसकी जानकारी मांगी है। चौहटन की प्रधान को सम्मान पर एतराज संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग ऐसा कहते हैं कि चौहटन में काम कम हुआ है।
मंत्री ने अपनी पार्टी की चौहटन प्रधान के सम्मान पर उठाए सवाल
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता?
शमा बानो पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिवंगत नेता अब्दुल हादी की पुत्र वधू हैं और लॉ ग्रेजुएट हैं। अशोक गहलोत के नजदीक रहे अब्दुल हादी अब इस दुनिया में नहीं है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार चौहटन विधानसभा क्षेत्र आरक्षित हो जाने के कारण हादी के पुत्र और शमा बानो के पति गफूर मोहम्मद विधानसभा क्षेत्र शिव से चुनाव लडऩा चाहते हैं। अमीन खां अभी शिव से ही विधायक हैं। वे नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में कोई अन्य दखल दे। हालांकि कुछ दिनों पहले अमीन खां ने राजनीति से हटने और युवाओं को मौका देने की घोषणा कर अपने लोगों के बीच सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया है, लेकिन यह घोषणा अपने ही किसी परिजन के लिए कही बताते हैं।
क्या लिखा राज्य मंत्री ने
'यह शोचनीय और जांच का विषय है कि जिला प्रशासन को जनगणना में प्राप्त आंकड़ों के दृष्टिगत पंचायत समिति चौहटन की प्रधान को किन आंकड़ों को आधार मानकर जिला परिषद, बाड़मेर द्वारा इन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाने की अभिशंसा की गई है। जबकि अन्य पंचायत समितियों में इससे पंचायत समिति से कहीं अधिक सार्वजनिक विकास कार्य करवाए गए हैं। . . . . इन आंकड़ों को दरकिनार कर ये प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है, यह कृत्य वास्तविकता में विकास कार्यों में संलग्न जनप्रतिनिधियों को निश्चित रूप से हतोत्साहित किए जाने वाला कृत्य है। इसकी जांच किया जाना नितांत आवश्यक है।'
॥मैं जब प्रधान बनी थी तो मेरे पंचायत समिति क्षेत्र में स्कूलों में नामांकन 550 का था, मैंने लोगों को प्रेरित तो अब नामांकन 6500 तक पहुंच गया है। क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए तरसते थे, मैंने लोगों के लिए कई टांके बनवा दिए। राज्य सरकार की ओर से जो भी लक्ष्य दिए गए थे, उसको समय पर पूरा करवाया। केंद्रीय टीम ने सब कुछ देखा। जयपुर से सूचना मिलने पर पता चला कि मेरी पंचायत समिति और मुझे पंचायत सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया जा रहा है। मुझे तो नोमिनेशन के बारे में भी जानकारी नहीं थी। अमीन खां बुजुर्ग नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, मेरी उनसे कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। ॥ -शमा बानो, प्रधान, चौहटन पंचायत समिति
निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील पर टिप्पणी करके एक बार मंत्री पद गंवा चुके अल्पसंख्यक राज्य मंत्री अमीन खां ने इस बार केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ही जिले के चौहटन से कांग्रेस की प्रधान शमा बानो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि केंद्र ने निम्न स्तर का काम करने वाली प्रधान को तो सम्मानित कर दिया और अच्छा काम करने वालों की तरफ देखा तक नहीं। शमा बानो को अप्रैल, 2012 में दिल्ली में दिए गए सम्मान पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा है कि चौहटन पंचायत समिति का काम इतना घटिया है कि अनदेखा नहीं किया जा सकता।
अमीन खां ने हाल ही पंचायती राज विभाग के सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। अमीन खां ने पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने कौन सी पंचायत समिति में जनसंख्या के आधार पर विकास के कितने काम हुए है और कहां अच्छे हुए हैं इसकी जानकारी मांगी है। चौहटन की प्रधान को सम्मान पर एतराज संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग ऐसा कहते हैं कि चौहटन में काम कम हुआ है।
मंत्री ने अपनी पार्टी की चौहटन प्रधान के सम्मान पर उठाए सवाल
शमा बानो पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिवंगत नेता अब्दुल हादी की पुत्र वधू हैं और लॉ ग्रेजुएट हैं। अशोक गहलोत के नजदीक रहे अब्दुल हादी अब इस दुनिया में नहीं है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार चौहटन विधानसभा क्षेत्र आरक्षित हो जाने के कारण हादी के पुत्र और शमा बानो के पति गफूर मोहम्मद विधानसभा क्षेत्र शिव से चुनाव लडऩा चाहते हैं। अमीन खां अभी शिव से ही विधायक हैं। वे नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में कोई अन्य दखल दे। हालांकि कुछ दिनों पहले अमीन खां ने राजनीति से हटने और युवाओं को मौका देने की घोषणा कर अपने लोगों के बीच सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया है, लेकिन यह घोषणा अपने ही किसी परिजन के लिए कही बताते हैं।
क्या लिखा राज्य मंत्री ने
'यह शोचनीय और जांच का विषय है कि जिला प्रशासन को जनगणना में प्राप्त आंकड़ों के दृष्टिगत पंचायत समिति चौहटन की प्रधान को किन आंकड़ों को आधार मानकर जिला परिषद, बाड़मेर द्वारा इन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाने की अभिशंसा की गई है। जबकि अन्य पंचायत समितियों में इससे पंचायत समिति से कहीं अधिक सार्वजनिक विकास कार्य करवाए गए हैं। . . . . इन आंकड़ों को दरकिनार कर ये प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है, यह कृत्य वास्तविकता में विकास कार्यों में संलग्न जनप्रतिनिधियों को निश्चित रूप से हतोत्साहित किए जाने वाला कृत्य है। इसकी जांच किया जाना नितांत आवश्यक है।'
॥मैं जब प्रधान बनी थी तो मेरे पंचायत समिति क्षेत्र में स्कूलों में नामांकन 550 का था, मैंने लोगों को प्रेरित तो अब नामांकन 6500 तक पहुंच गया है। क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए तरसते थे, मैंने लोगों के लिए कई टांके बनवा दिए। राज्य सरकार की ओर से जो भी लक्ष्य दिए गए थे, उसको समय पर पूरा करवाया। केंद्रीय टीम ने सब कुछ देखा। जयपुर से सूचना मिलने पर पता चला कि मेरी पंचायत समिति और मुझे पंचायत सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया जा रहा है। मुझे तो नोमिनेशन के बारे में भी जानकारी नहीं थी। अमीन खां बुजुर्ग नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, मेरी उनसे कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। ॥ -शमा बानो, प्रधान, चौहटन पंचायत समिति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें