शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

Chohtan panchayat samiti in Rajasthan is changing, thanks to one woman shama khan


Chohtan panchayat samiti in Rajasthan is changing, thanks to one woman
Barmer06 Jul 2012

06-Jul-2012


There is very little that distinguishes Chohtan panchayat samiti from the seven other panchayat samitis in Barmer district in southwestern Rajasthan except for one fact: Its ‘pradhan’ is an educated woman.

Meeting an educated woman in these parts is as rare as sighting water. What further distinguishes Shama Khan, 28, a law graduate, is the fact that among the women sarpanches and samiti members that make up the Chohtan panchayat samiti, she is the only one who is not illiterate.


In less than two years, enrolment in the area has gone up from 550 to 6,550, thanks to the efforts of Shama Khan 


In the 251 hamlets, or dhanis, of this panchayat samiti, which shares 114 kilometres of its border with Pakistan and where animal husbandry is the primary source of livelihood, sending girls to school was unheard of.

Rigid feudal practices, including the ‘purdah’ system, relegated them to the household sphere.

They did the drudge work around the house, looked after children and, of course, spent hours in search of that elusive substance called drinking water.

Across Barmer, drinking water is a major concern and the situation has reached alarming levels. Due to the non-availability of water sources in villages, people – read women – have to sometimes cover 10 to 15 kilometres on foot to fetch potable water.

It is in such an unlikely scenario that the winds of change started blowing through deprived villages lying in the midst of the Thar desert’s golden sands. Khan became the catalyst of this change, first as a panchayat samiti member in 2005 and then as a pradhan who was elected unopposed in 2010.

This young wife and mother to a three-year-old daughter had never planned to become a people’s representative. She came from an academically oriented family – her father was a manager in the State Bank of Bikaner and Jaipur and he encouraged all his four daughters to study.

“My three elder sisters are government school teachers and my brother is doing his Bachelors’ degree in Computer Applications. Even my mother has studied up to Class Eight – a rarity for her times,” she reveals.

It was marriage to Gafur Ahmad, a lawyer who has recently been made the first Chairman of the State Advisory Committee, Labour Department, which changed the course of her life in 2002.

Ahmad’s family is one the most influential political families of Barmer. Her father-in-law, Abdul Hadi, who passed away in November 2010, was elected MLA from Sanchore constituency (Jalore district) in the first Assembly elections in 1953.

The seven-time MLA was also a member of the All India Congress Committee for 11 years. A man of letters with a flair for languages including Sindhi, Hindi, English and Urdu, Hadi demonstrated through his work how a public representative could change lives for the better.

Khan emphasises the importance her father-in-law placed on education, “We had a primary school in Burhan Ka Tala, my in-laws’ village, as early as 1953. My father-in-law got that school upgraded to the secondary level in 1975. He would always tell people that without education we cannot progress. He was disappointed therefore when, in 1977, the school was demoted to the middle level because of the lack of students.”

It was Hadi who persuaded Khan to pursue public service. “After I finished my LLB in 2009, I was thinking of preparing for the Rajasthan Judicial Services exam, but he motivated me into changing direction,” she recalls.

Even though he had four daughters-in-law, none of the others were educated, so he chose Khan to continue his legacy of development and asked her to contest for the pradhan’s post.

Right from the time she was first elected to the panchayat samiti, Khan put a premium on education. Over the years, all those who have met her through her panchayat work have understood that her primary agenda is to see more children, especially girls, in the classroom.

In fact, whenever she goes on the rounds of the villages in her panchayat she randomly walks into homes urging families to send their children to school.

Her efforts have paid off. In less than two years, enrolment in the area has gone up from 550 to 6,550.

“I am the only woman here who is a graduate. Most families in the panchayat are either minorities (Sindhi Muslims) or from Scheduled Caste backgrounds. They have never sent their girls to school. But now things are looking up.

“During school inspections, I find a lot more girls around. They say they want to be like me and I am happy to be a role model for them,” says Khan, who is also the only woman graduate from her in-laws’ village of Burhan Ka Tala.

Education apart, Khan has also started work on tackling the severe water scarcity that plagues the region. Under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee (MGNREGA) Scheme, she has roped in unemployed villagers to construct underground water tanks in their villages that can store rainwater to last through the year.

In fact, 33 million litres of water has already been conserved this way. Moreover, efforts are on to construct open wells to service particularly parched areas.



Thanks to Khan, someone like Hakamdan Charan is a happy man today. Until two years ago, he was shelling out Rs 75 for one camel-drawn tank of water of approximately 1,000 litres capacity. Due to a shortage of irrigation facilities, this BPL farmer had little financial means to cultivate any crops.

Then, after an open well – called ‘beri’ in the local language – was constructed on his land, he sowed a rabi crop on 20 bighas of land and it yielded a good harvest of 35 quintals of ‘isabgol’. Charan earned Rs 1.4 lakh from this crop. This year, he’s planning to produce some fodder for his cattle.

On her part, the enterprising ‘pradhan’ never fails to raise the concerns of her people in zila parishad meetings. She says, “I don’t do anything extraordinary. Aren’t we supposed to raise our problems in these meetings and work towards finding solutions?

“I have noticed that many ‘pradhans’ don’t speak out, instead they bring written papers. Most of the time, this approach doesn’t work.”

Khan’s result-oriented strategy has drawn praise from many. It has also presented her with unique opportunities to upgrade her skills.

In September 2011, the government sent her to China as part of a group of 500 young leaders from panchayats from all over the country to understand and study its best practices.

Rajasthan had nominated six people for the 10-day trip. “I was lucky to be part of this group of young leaders. We visited Beijing, Shanxi, Xi-an, Zheng-zhou and Henan and went around educational institutions, saw their heritage and observed how they do business. We had a series of meetings, which were very educative. It was a great learning experience for me,” she remarks with a smile.

When she came back there was a greater surprise waiting for her. Her work received national recognition, with the Union Minister of Panchayati Raj and Tribal Affairs V. Kishore Chandra Deo conferring on her the first-ever Panchayat Sashaktikaran Puraskar.

Chohtan panchayat samiti was selected by the Ministry Of Panchayati Raj And Rural Development for being the best performer under the Panchayat Empowerment and Accountability Incentive Scheme (PEAIS).

But Khan is not resting on her laurels. Back among her people, her work on education and water continues. Meanwhile, another commitment is keeping her busy these days.

Her energetic three-year-old daughter is ready to start school in Jodhpur and Khan is working hard to settle her in. For this mom-pradhan, being on her toes round the clock is all in a day’s work. - Women's Feature Service

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार शुक्रवार

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार शुक्रवार  

पंचायत समितियां देगी जनता जल योजना के लिए बजट

बाड़मेर। ग्रामीण इलाकों में आम जनता को पेयजल मुहैया करवाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से संचालित जनता जल योजनाओं के संचालन में आने वाली परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने योजनाओं के संचालन के लिए पंचायत समितियों को बजट आवंटित करने का निर्णय लिया है। इससे धनराशि के अभाव में बंद पडी योजनाओं को जीवनदान मिलेगा और आम जनता को राहत प्राप्त होगी।
जिला कलक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि गत दिनों राज्य स्तर पर इन योजनाओं के संचालन में आ रही परेशानियों के बारे में बताते हुए पंचायत समितियों के माध्यम से इनके रखरखाव के लिए धनराशि आवंटित करने की आवश्यकता जताई गई थी। इस पर राज्य सरकार ने पृथक से बजट प्रावधान सुनिश्चित करते हुए इन योजनाओं के संचालन के लिए विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के रूप में वित्तीय संसाधन आवंटित किए गए हैं। इस बजट मद में प्रावधित राशि पंचायत समितियों के पीडी खातों में हस्तांतरित की जा रही है। इसके तहत जनता जल योजना के लिए अंशकालीन श्रमिकों (पंप चालक) के पारिश्रमिक, विद्युत प्रभार (विलंब भुगतान सरचार्ज को छोडकर) के भुगतान एवं योजना के अनुरक्षण व मरम्मत के लिए पृथकपृथक राशि का पंचायत समितिवार आवंटित किया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आवंटित राशि के उपयोग के लिए विस्तृत दिशानिर्देश प्रदान करते हुए कहा है कि इन योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के लिए पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाए।


31 अगस्त से शुरू होगी स्टेडियम निर्माण की प्रकिया
बाड़मेर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालयों पर खेल स्टेडियम निर्माण की अवधि तय कर दी गई है। इन स्टेडियमों को बनाने की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी। स्टेडियम निर्माण 30 जून 2013 तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए सरकार अलग से 10 लाख रूपए निकायों के मार्फत देगी।
जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान के मुताबिक राज्य सरकार उपखंड स्तर पर बनाए जाने वाले खेल स्टेडियमों या उनके उच्चीकरण के स्वीकृत कामों के पेटे स्थानीय निकाय, पंचायतीराज संस्थाएं, निजी सहयोग या फिर सांसद और विधायकों के मदों की राशि मिलने पर 10 लाख रूपए की मैचिंग ग्रांट अलग से देगी। राज्य सरकार के निर्दों के मुताबिक 31 अगस्त से डीपीआर की तैयारियां कर उनको स्वीकृत करवा लिया जाए। इसमें स्टेडियम बनने वाले स्थल का चिह्नीकरण भी शामिल है। प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्वीकृतियां 15 अक्टूबर तक जारी कर दी जाएंगी। निविदाएं 26 अक्टूबर तक प्रकाशित करवाकर 20 दिसम्बर तक वर्कऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। 28 दिसम्बर तक सरकार ने निर्माण चालू करते हुए 30 जून 2013 तक पूरा करने को कहा है।

पति के अफेयर का अखबार में दिया एड


 
नई दिल्ली। पत्नी ने एक समाचार पत्र में विज्ञापन देकर पति पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया। पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसका पति वुमनाइजर और शराबी है। गुस्साए पति ने बीवी से अलग होने का मन बना लिया। उसने पत्नी से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी। सुप्रीम कोर्ट ने पति को तलाक लेने की अनुमति दे दी। मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पति पर अवैध संबंधों का झूठा आरोप लगाना क्रूरता है। न्यायाधीश दीपक वर्मा और दिपक शर्मा की पीठ ने विश्वनाथ अग्रवाल को पत्नी से तलाक देने की अनुमति दे दी। पीठ ने कहा कि उन्हें पत्नी साउ सरला को भरण पोषण के लिए 50 लाख रूपए देने होंगे। पीठ ने कहा कि सरला ने झूठे आरोप लगाकर पति और ससुर के खिलाफ क्रूरता की है। झूठे आरोपों के कारण दोनों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

बेटी ने दी मां की "सुपारी"

बेटी ने दी मां की "सुपारी"
मुंबई। कॉलेज में साथ पढ़ने वाले लड़के के साथ लव अफेयर का विरोध करने पर बेटी ने अपनी ही मां की सुपारी दे डाली। इसके बाद लव अफेयर में अड़चन बनी 40 साल की मां गुरविंदर कौर को उसी की बेटी के बॉयफ्रेंड ने चाकू गोद कर मार डाला। यह घटना गुरूवार को यहां नासिक के टकली रोड स्थित शंकर नगर की है।

बेटी के बॉयफ्रेंड ने मां को चाकू से गोद कर लाश को यहां के कसारा घाट में दफन कर दिया। इसी बीच गुरविंदर कौर के भाई ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को बेटी के लव अफेयर की जानकारी मिली और पुलिस पीछा करते हुए उन तक पहुंच गई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार नासिक के आरवायके कॉलेज में पढ़ने वाली 16 साल की गुरूसिमरन कौर का उसके कॉलेजमेट माइन असलम शेख(17) से लव अफेयर चल रहा था। जब यह बात 1 जुलाई को उसकी मां गुरविंदर कौर का पता चली तो उसने एतराज किया और दोनों को मैलजोल कम करने का दबाव बनाया। यह बात इन दोनों को नागवारा लगी और बेटी ने ही अपने मां की हत्या की सुपारी अपने ही बॉयफ्रेंड को दे डाली। लड़की से अपने प्यार की कीमत पर मिली इस सुपारी को को असलम ने बेटी की मदद से अंजाम तक पहुंचा दिया।

इस तरह दिया कत्ल को अंजाम

गुरूसिमरन(बेटी) के साथ मां की हत्या की साजिश रचने वाला बॉयफ्रेंड असलम सोमवार को सुबह 7.30 बजे उसके घर पहुंचा। उसके साथ धारदार चाकू भी था। पुलिस के अनुसार घर में मौजूद मां के साथ गुरूसिमरन और असलम ने काफी देर तक सफाई दी लेकिन मां नहीं मानी। इसपर असलम ने चाकू से मां पर हमला बोल दिया। इस काम में गुरूसिमरन ने भी मदद की और तकीये की मदद से उसका मूंह बंद कर दिया। हत्या के बाद दोनों ने लाश को कार से कसारा घाट ले गए और दफन कर दिया।

9 जुलाई को कम्प्यूटर्स पर वायरस अटैक!

9 जुलाई को कम्प्यूटर्स पर वायरस अटैक!
बोस्टन। जुलाई के दूसरे सोमवार यानी 9 जुलाई को करीब 2.5 लाख कम्प्यूटर वायरस की चपेट में आ सकते हैं, जिसकी वजह से कम्प्यूटर यूजर इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इस दिन को कम्प्यूटर नेटवर्किग के लिए तबाही वाला माना जा रहा है और एक्सपर्ट्स ने ब्लैकआउट की चेतावनी भी जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऎसे वायरस लाखों कम्प्यूटर पर अटैक कर बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का सबब बन चुके हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह वायरस "जेअस" और "स्पाई आई" की तरह बहुत अधिक खरतरनाक नहीं है और इससे बहुत कम कम्प्यूर यूजर प्रभावित होंगे।

अमरीका में 45,355 कम्प्यूर प्रभावित

एक सिक्युरिटी फर्म के अनुसार इस हफ्ते तक दुनियाभर में 245000 कम्प्यूटर इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से अकेले अमरीका में 45,355 कम्प्यूटर हैं। धीरे-धीरे यह वायरस अन्य कम्प्यूटर्स को भी अपनी चपेट में ले रहा है।

डीएनएस के जरिए हैकर्स का खतरा

जानकारी के अनुसार यह वायरस इस तरह से डिजायन किया गया है जिसके जरिए हैकर्स डीएनएस सर्वर्स को नियंत्रित कर सकते हैं। जो कम्प्यूटर इस वायरस से इन्फेक्टेड हैं उनपर 9 जुलाई को वायरस का खतरा गहरा रहा है।

मांड गायिका स्वर्गीय रुखमा की स्मृति में शुरू होगा सम्मान


मांड गायिका स्वर्गीय रुखमा की स्मृति में शुरू होगा सम्मान


बाड़मेर लोक गायिका स्वर्गीय रुखमा देवी की स्मृति में रुखमा बाई लोक कला शोध संस्थान द्वारा पुरस्कार और सम्मान का आगाज़ किया जाएगा .यह पुरस्कार और सम्मान पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठ लोक कलाकार को दिया जाएगा .मांड गायिका रुखमा बाई शोध संस्थान का गठन कर लिया गया हें .जल्द लोक कलाकारों से प्रविष्ठिया आमंत्रित की जायेगी .संस्थान के चन्दन सिंह भाटी ने बताया की विश्व भर की एक मात्र मंगनियार मांड और लोक गायिका स्वर्गीय रुखमाकी स्मृति में संस्थान द्वारा मांड गायिकी का प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा हें .इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा गया हें .साथ ही पश्चिमी राजस्थान में लोक कला ,संगीत और गायिकी को बढ़ावा देने वाले लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा .भाटी ने बताया की पश्चिमी राजस्थान की लोक कला ,संस्कृति .लोक गायिकी ,लोक संगीत के प्रति विश्व भर में दीवानगी देखते बनती हें .लोक कला और संगीत के सरंक्षण के प्रयास नहीं होने से यह दम तोड़ रही हें ,लोक संगीत की विरासत को सरंक्षण देने तथा उसको जीवित रखने के प्रयासों के तहत शोध संस्था का गठन किया गया हें .इस संस्थान में पचिमी राजस्थान के लोक कलाकारों .सामाजिक उठान पुरुषो को ,समाज सेवियों और लोक कला के कद्रदानो को शामिल किया जाएगा .इस बेनर तले जल्द लोक कलाकारों से प्रविष्ठिया आमंत्रित की जायेगी .यह पुरस्कार राज्य स्तरीय होगा पुरस्कार मांड गायिका रुखमा के नाम समर्पित होगा .

नसबंदी ऑपरेशन फेल,दिया 4 करोड़ रूपए मुआवजा

जयपुर राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नसबंदी ऑपरेशन फेल होने पर करीब 4 करोड़ रूपए बतौर मुआवजा चुका रहा है। मुआवजे का यह आंकड़ा सालाना हैं, जिसका बजट राज्य सरकार आईसीआईसीआई लोंबार्ड बैंक को देती है। परिवार कल्याण के तमाम संसाधन झोंकने का दावा करने के बाद भी राज्य नसबंदी फेल होने के मामलों में दूसरे प्रदेशों से काफी आगे निकल गया है।Click to Download 
बता दें कि परिवार नियोजन का कारगर उपाय मानी जाने वाली नसबंदी फेल होने का आंकड़ा प्रदेश में 1300 को पार कर गया है। ऎसे केस में मुआवजे के रूम में 30 हजार रूपए व मौत होने पर 2 लाख रूपए का प्रावधान है जिसे चुकाता करने पर राज्य को करीब 4 करोड़ तक खर्च कर रहा है।


1330 ऑपरेशन फेल, 8 की मौत
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष प्रदेश में 3 लाख 15 हजार महिला और पुरुषो की नसबंदी की गई। इनमें से 1330 महिला और पुरुषो की नसबंदी ऑपरेशन फेल हो गए। इनमें आठ लोगों की मौत हो गई। हांलाकि यह आंकड़ा भी वह है, जो विभाग में दर्ज है। कई लोग तो लोक-लाज के चलते ऎसे मामलों को सार्वजनिक करने से भी दूर रहते हैं। अगर इन आंकड़ों को जोड़ लिया जाए, तो शायद तस्वीर और भयावह हो सकती है।

क्यों होते हैं ऑपरेशन फेल ?

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कैंपों में नसबंदी के थोक में ही मामले निपटा दिए जाते हैं। एक-एक कैंप में एक ही दिन में दो सौ से अघिक नसबंदी ऑपरेशन कर डालने की बातें भी सामने आती रही हैं। ऎसे मे चिकित्सीय प्रोटोकॉल का फॉलोअप न होने और जल्दबाजी के चलते ऑपरेशन फेल होने का खतरा बना रहता हैं। विभाग के अघिकारी भी कुछ हद तक ऑपरेशन फेल के मामलों में इस तथ्य को स्वीकारते हैं।

इन की भी सुनेये :-
परिवार कल्याण निदेशक(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. पीके शारदा कहते हैं कि, ज्यादा नबसंदी ऑपरेशन फेल होना हमारे लिए भी चिंता का विष्ाय है। हम कुछ अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं ताकि नसबंदी फेल के मामले कम से कम हों और मुआवजा भी कम देना पडे।

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार


बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार 
गिली लकड़ीयों सहित बोलेरो  पीकअप जब्त 

बाड़मेर जिले में राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद ओगाला में मुलजिम बलवन्तराम पुत्र जोधाराम विश्नोई निवासी सरवाना द्वारा पीकअप ट्रोला नम्बर आरजे 13 जीए 6643 में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही खेजड़ी की गिली ईमारती लकड़ीया सो 10 क्विंटल जब्त कर पुलिस थाना सेड़वा पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की। 
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 
लज्जा भंग 
बाड़मेर गुणेशाराम पुत्र दुर्गाराम सुथार नि. ताणूरावजी ने मुलजिम पृथ्वीसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत नि. ताणूरावजी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की माता के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
फर्जी दस्तावेज से गेस कनेक्सन 
बाड़मेर  दिनेशकुमार पुत्र उत्सवलाल सोनी नि. मोकलसर ने मुलजिम श्रवणसिंह पुत्र जबरिंसह राजपूत नि. मोकलसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के साथ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड जोधपुर में गैस एजेन्सी हेतु फर्जी दस्तावेज पेश करना व कम्पनी के साथ धोखा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
मारपीट का मामला 
बाड़मेर श्रीराम पुत्र सोनाराम जाट नि. चोखला ने मुलजिम बांकाराम पुत्र सोनाम जाट नि. चोखला वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट कर अपहरण करना व मोबाईल ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर सकुरखां पुत्र बचूखां मुसलमान नि. बादराणी ने मुलजिम अनवर पुत्र हाकमखां मुसलमान नि. मालावा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के ससुर के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

-- 

राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की जिला स्तरीय बैठक रविवार को

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जय नारायण व्यास बी एड महाविद्यालय उत्तरलाई रोड पर रखी गई हे जिसमे सितम्बर माह में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा टैट  में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर आगामी दिनों में चलाए जाने वाले अभियान पर चर्चा की जायेगी .मुद्दा युवा वर्ग से जुदा हें बाड़मेर के समस्त युवाओं से निवेदन हें की बैठक में भाग लेकर इस अभियान को समर्थन दे .बैठक रविवार को ग्यारह बजे जय नारायण व्यास बी एड कोलेज में रखी गयी हें 

देखिये तस्वीरे सरहद पर बेहाल है गर्मी से सीमा सुरक्षा बल के जवान


देखिये तस्वीरे सरहद पर बेहाल है गर्मी से सीमा सुरक्षा बल के जवान 






बाडमेर रेगिस्तानी जिले बाडमेर जिले में पड रही भीशण गर्मी से सरहद पर दो की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हाल बेहाल हो रहे हैं इसके बावजूद जवान दो की सुरक्षा में ततपरता से जुटे हैं।बाडमेी कजले के सरहदी गांवों का तापमान लगभग अडतालीस से उनपचास डिग्री तक गत एक माह स ेचल रहा हैं।पाकिस्तान की सरहद से सटी अग्रिम सीमा चौकियों में जवानों को दुमन दो से सुरक्षा के साथ भीशण गर्मी से खुद को बचाने का जतन भी करना पड रहा हैं।सरहदी चोकियों को गर्मी के अनुकुल बनाने में जवान जुटे हें।स्थानीय खेतों में लगे खींप के तिनकों से सीमा चौकियों को का जा रही हैं।वहीं चौकियो के आसपास का मिटटी को भी हटाया जा रहा हैं ताकि लू के साथ बालुई मिटटी परोान ना करें।अग्रिम चोकियों को घास फूस से का जा रहा हैं।अग्रिम चोकियों में पानी की अलग से वयवस्था की जा रही हैं। सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय से जवानों को भीशण गर्मी से निजात देने की कवायद के चलते जवानों की डयूटी समय आठ घण्टे से घटाकर छ धण्टे किया गया हैं।जवानों को गर्मी से बचाने के लिऐ कोल्उ ड्रिंक्स रूम स्थापित किये गये हैं।जिसमें ठण्डा पानी , कोल्उ ड्रिंक्स,छाछ,निम्बु पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं।जवानों को गर्मी से बचने के उपकरण भी मुहैया कराऐ गयें हैं। 
सीमा सुरक्षा बल के महा निरीक्षक माधोसिह ने बताया कि जवानों को गर्मी की मार ओा तापघत से बचाने के पुख्ता इंतजाम किऐ गयें हैं।प्रतयेक बकग्रम चौकी पर ठण्डे पानी की व्यवस्था के साथ कोल्उ ड्रिंक्स,छाछ ,नीम्बु पानी की व्यवस्था की गई हैं।जवानों का नियमित डयूटी चक्र आठ घण्टे ये घटा कर छ घण्टे किया गया हैं।ं 

बाडमेर अभावग्रस्त 315 गांवों में राहत की कोई योजना नहीं





बाडमेर  अभावग्रस्त 315 गांवों में राहत की कोई योजना नहीं



बाडमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर स्थित तीन सौ पन्द्रह गांवों को राजय सरकार ने अभावग्रसत घोशित किऐ लगभग एक माह होने के उपरांत जिला प्रशासन ने इन अभावग्रस्त गांवों में राहत की कोई योजना नही बनाई।बाडमेर जिले के तीन सौ पन्द्रह गांवों को अभावग्रस्त घोशित किया हैं।जिनमें सरहदी रामसर तहसील के एक सौ दो गांवों में पिचहतर से सो फीसदी खराबा,तिरेपन गांवों में पचास से चौहतर फीसदी खराबा,िव तहसील के एक सौ उनचालीस गांवों में पचास से चौहतर फीसदी खराबा तथा गुडा मालानी के चार गांवों में पिचहतर से सो फीसदी खराबा,सत्रह गांवों में पचास से चौहतर फीसदी खराबा माना हैं।अभावग्रस्त गांवों में पेयजल की व्यवस्था के लिऐ पुख्ता प्रबन्ध किऐ गये हैं।पशु ओं के लिऐं चारे की व्यवस्था के लिऐ कोई निर्दो नही मिले।

बाडमेर जिले के शि व तथा रामसर तहसीले अक्सर अभावग्रसत धोशित होती हैं।राज्य सरकारें अभावग्रस्त गांवों में रोजगार ,पेयजल पशुओ के लिऐं चारे पानी के पुख्ता प्रबन्ध के लिऐ कार्ययोजना बनाकर राज्य सरकार को प्रेशित करती हैं।मगर इस बार जिला प्रासन ने अकालग्रस्त लोगो तथा पाुओं के लिऐ कोई कार्ययोजना नही बनाई।अभावग्रस्त गांवों के हालात बदतर होते जा रहे हैं।इन गांवों की मवोी की स्थिति बदतर होती जा रही हैं।गांवों में पाुओ के लिऐं चारे का कोई प्रबन्ध नहीं होने के कारण काळ के गाल में समा रहे हेैं।गा्रमीणों ने बताया कि सरहदी गांवों में पेयजल की सबसे बडी समस्या हैं।जिला प्रायन की और से पानी के टैंकरो की कोई व्यवस्था नही की गई।जिसके कारण पानी के अभाव में पशु दम तोडने लगे हैं।पानी की ऐ मटकी के लिऐ मीलों तक पैदल चलकर व्यवस्था करनी होती हैं।पेसजल योजनाऐं गांवों में रख रखाव के अभाव में ठप्प पडी हैं॥महीनों से इन पेयजल स्त्रोतों में पेयजल आपूर्ति नही हुई।गडरा तहसील के मक्खन का पार गांव निवासी सरादीन खान ने बताया कि गांवो पानी की जोरदार समस्या हैं।प्रासन की ओर से पेयजल टैंकरों की कोई व्यवस्था नही की।ना ही पुओ के लिऐ चारे की व्यवस्था की जिसके कारण गांवो में हालात बिगडते जा रहे हैं।

गैस कटर से एटीएम काटा, 4 गिरफ्तार

गैस कटर से एटीएम काटा, 4 गिरफ्तार
जोधपुर। बिजली की अण्डर ग्राउण्ड केबल बिछाने वाली कम्पनी के चौकीदार की सजगता व शास्त्रीनगर थाना पुलिस की तत्परता से न्यू पावर हाउस रोड पर सेक्शन-7 स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के एटीएम को गैस कटर से काटकर रूपए चुरा रहे एक युवक को गुरूवार तड़के रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से भागे तीन अन्य युवकों को भी बाद में गिरफ्त में लेकर कार जब्त की।

इस प्रकार चार आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए, जबकि एक अन्य अभी फरार है। मौके से पकड़े गए युवक के कब्जे से एटीएम में से चोरी के 90 हजार 500 रूपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार सेक्शन-7 में एसबीबीजे बैंक के बाहर अण्डरग्राउण्ड केबल बिछाने का कार्य चल रहा है।

इसके चौकीदार दयाराम विश्नोई ने तड़के करीब चार बजे एटीएम के बाहर कुर्सी पर गार्ड की वर्दी में डण्डा लिए एक व्यक्ति बैठा देखा। वह कभी एटीएम के बाहर नहीं रहता था। एटीएम का शटर भी बंद था। साथ ही एक कार बार-बार एटीएम के बाहर से निकल रही थी। चौकीदार को मामला संदिग्ध लगा। तभी उसने वहां से निकल रही पुलिस जीप को रूकवाया तथा उसमें मौजूद एएसआई आसूसिंह व कांस्टेबल धन्नाराम को जानकारी दी। तब पुलिस एटीएम के बाहर बैठे व्यक्ति के पास पहुंचे और एटीएम का शटर बंद होने के संबंध में पूछा। तब उसने एटीएम खराब होने की जानकारी दी।

संदेह होने पर पुलिस ने शटर उठाया तो अन्दर मौजूद दो युवक क्षतिग्रस्त एटीएम से रूपए निकालकर जेबों में ठूंस रहे थे। दोनों वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने डांगियावास थानान्तर्गत बासनी बेंदा बालाजी नगर निवासी पिंटूराम (20) पुत्र बाबूलाल प्रजापत को पकड़ लिया। जबकि शेष दोनों बाहर कार में बैठकर भाग निकले। बाद में पिंटू की तलाशी लेने पर एटीएम से चुरा 90 हजार 500 रूपए भी बरामद हुए। पुलिस ने एटीएम से गैस कटर, सिलेण्डर, पाइप व नोजल भी जब्त किए। एएसआई की तरफ से मामला दर्ज किया गया।


तीन अन्य को धर दबोचा
पिंटू को गिरफ्त में लेने के बाद थाना प्रभारी सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया। पुलिस दल ने आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात में शामिल शिकारगढ़ डिफेंस कॉलोनी नोपरा हाउस निवासी अनूपसिंह (27) पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौड़, डिगाड़ी कला में 26 रूप नगर केसर कॉलोनी प्लॉट-10 निवासी गजेन्द्र सिंह (20) पुत्र पाल सिंह राजपूत व झालामण्ड में एणियों का बास धीरजपुरा निवासी राहुल (20) पुत्र गोरूराम प्रजापत को भी गिरफ्तार कर कार जब्त की। पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल बैंक अधिकारियों ने पुलिस को एटीएम में कितनी राशि थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

जालोर कलेक्टर ने किया प्रोजेक्ट का निरीक्षण


जालोर कलेक्टर ने किया प्रोजेक्ट का निरीक्षण

चितलवाना  कलेक्टर राजन विशाल ने गुरुवार को रणोदर -तेतरोल में बन रहे नर्मदा एफआर प्रोजेक्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सवेरे 11 बजे प्रोजेक्ट स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने काम को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर जालोर, आहोर, सायला और बागोडा को नर्मदा नहर का पानी पीने के लिए मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर को अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान एडीएम चुन्नीलाल सैनी, सांचौर एसडीएम आर के सोनी और नर्मदा विभाग के एक्सईएन एस के प्रजापति सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

नगरपालिका और पंचायत समिति का निरीक्षण
भीनमाल. कलेक्टर राजन विशाल ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी, नगरपालिका और पंचायत समिति का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शाम करीब ४ बजे कलेक्टर राजन विशाल और अतिरिक्त कलेक्टर चुन्नीलाल सैनी उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उपखंड अधिकारी मुकेश कायथवाल से उपखंड क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण कर नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा व अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी से शहर के विकास के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विकास अधिकारी राकेश जैन से पंचायत समिति के मार्फत संचालित विभिन्न विकास कार्यों और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली।

न्यूज इनबॉक्स बाड़मेर



मिरगी का दौरा पडऩे से विवाहिता की मौत

पचपदरा थानांतर्गत गुरुवार को अस्पताल में एक विवाहिता का मिरगी का दौरा पडऩे से मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सुखदेव पुत्र भोमाराम राजपुरोहित निवासी सराणा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई जोगसिंह के पुत्र सोहनसिंह की पत्नी मधु कंवर को मिरगी का दौरा पडऩे पर बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

विवाहिता ने आत्महत्या की

बाड़मेर शिव थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाहिता ने फांसी पर झूल आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार झांक निवासी होली पत्नी गुणेशाराम जाट ने अपनी ढाणी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चला है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मारपीट करने का मामला दर्ज

बाड़मेर बायतु थाना क्षेत्र में गुरुवार को मारपीट कर कपड़े फाडऩे का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बायतु निवासी सुनीता पत्नी संतोष हरिजन ने मामला दर्ज करवाया कि उसके ही गांव की इंद्रा पत्नी माणक लाल हरिजन वगैरह 9 जनों ने उसका रास्ता रोक मारपीट की तथा कपड़े फाड़ जाति गत शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अलग-अलग स्थानों से तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बाड़मेरत्न बायतु थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार भीमपुरा (जालौर) निवासी मोहन पुत्र भल्ला व उसका भाई मेघा पेशी पर नहीं जा रहे थे। कोर्ट से इनका वारंट जारी किया गया था। जिन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया। इसी तरह रामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार कैलनोर निवासी बांक सिंह पुत्र बींजरासिंह कोर्ट में पेशी पर नहीं जा रहा था। जिसका स्थाई वारंट जारी हुआ था। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव यादव आठ को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान प्रभारी अरुण यादव तीन दिवसीय दौरे पर जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर व सिरोही जिले का भ्रमण करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अनिल टाटिया ने बताया कि यादव शनिवार सुबह सर्किट हाउस जोधपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जैसलमेर में दोपहर दो बजे पार्टी विधायक, सांसद, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी तरह अगले दिन रविवार सुबह दस बजे बाड़मेर पहुंच बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे दोपहर तीन बजे सिरोही में बैठक को संबोधित करेंगे। सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे जालौर पहुंच बैठक को संबोधित करेंगे।






ट्रेन दुर्घटना की सूचना से मचा हड़कंप


ट्रेन दुर्घटना की सूचना से मचा हड़कंप



बालोतरा  जोधपुर मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से बालोतरा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों -कर्मचारियों, पुलिस व प्रशासन की सजगता जांचने के लिए गुरुवार अलसवेरे करीब 3.10 बजे मॉक-ड्रिल किया गया। मॉक-ड्रिल से रेलवे सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। मॉक-ड्रिल में गुरुवार सुबह 3.10 बजे बालोतरा स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा को स्टेशन मास्टर गोल व कंट्रोल ऑफिस जोधपुर की ओर से सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 5481 जोधपुर-बाड़मेर सवारी गाड़ी तिलवाड़ा व गोल स्टेशन के मध्य दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन एवं एक कोच पटरी से उतर गया है। इस पर स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा ने तुरंत एसडीएम बालोतरा, पुलिस थाना बालोतरा, पुलिस थाना पचपदरा, 108 एंबुलेंस, राजकीय नाहटा अस्पताल, पीएलडी बालोतरा तथा रेलवे के सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया। इसके बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर पता चला कि जोधपुर मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से कराया गया मॉक-ड्रिल था। कोई दुर्घटना नहीं हुई है तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। रेल्वे अधिकारियों ने बताया कि ऐसा रेल विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों तथा संबंधित विभागों की सजगता एवं तत्परता जांचने के लिए समय-समय पर मॉक-ड्रिल करवाया जाता है।

अधिकारी भागे घटनास्थल की ओर

ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूसरिया, डीएसपी रामेश्वरलाल, तहसीलदार विवेक व्यास, थानाधिकारी दलपतसिंह मय जाब्ता घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।

वहां पहुंचकर पता चला कि यह मॉक-ड्रिल था तो वहां से सीधे राजकीय अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों व कर्मचारियों को सूचना दी। तब जाकर सभी की सांस में सांस आई।

जोधपुर रेलवे मंडल ने किया मॉक-ड्रिल, अलसवेरे करीब 3.30 बजे मिली सूचना, रेलवे, प्रशासन, पुलिस व अस्पताल कर्मचारियों की हुई एक्सरसाइज