शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

ट्रेन दुर्घटना की सूचना से मचा हड़कंप


ट्रेन दुर्घटना की सूचना से मचा हड़कंप



बालोतरा  जोधपुर मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से बालोतरा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों -कर्मचारियों, पुलिस व प्रशासन की सजगता जांचने के लिए गुरुवार अलसवेरे करीब 3.10 बजे मॉक-ड्रिल किया गया। मॉक-ड्रिल से रेलवे सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। मॉक-ड्रिल में गुरुवार सुबह 3.10 बजे बालोतरा स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा को स्टेशन मास्टर गोल व कंट्रोल ऑफिस जोधपुर की ओर से सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 5481 जोधपुर-बाड़मेर सवारी गाड़ी तिलवाड़ा व गोल स्टेशन के मध्य दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन एवं एक कोच पटरी से उतर गया है। इस पर स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा ने तुरंत एसडीएम बालोतरा, पुलिस थाना बालोतरा, पुलिस थाना पचपदरा, 108 एंबुलेंस, राजकीय नाहटा अस्पताल, पीएलडी बालोतरा तथा रेलवे के सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया। इसके बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर पता चला कि जोधपुर मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से कराया गया मॉक-ड्रिल था। कोई दुर्घटना नहीं हुई है तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। रेल्वे अधिकारियों ने बताया कि ऐसा रेल विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों तथा संबंधित विभागों की सजगता एवं तत्परता जांचने के लिए समय-समय पर मॉक-ड्रिल करवाया जाता है।

अधिकारी भागे घटनास्थल की ओर

ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूसरिया, डीएसपी रामेश्वरलाल, तहसीलदार विवेक व्यास, थानाधिकारी दलपतसिंह मय जाब्ता घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।

वहां पहुंचकर पता चला कि यह मॉक-ड्रिल था तो वहां से सीधे राजकीय अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों व कर्मचारियों को सूचना दी। तब जाकर सभी की सांस में सांस आई।

जोधपुर रेलवे मंडल ने किया मॉक-ड्रिल, अलसवेरे करीब 3.30 बजे मिली सूचना, रेलवे, प्रशासन, पुलिस व अस्पताल कर्मचारियों की हुई एक्सरसाइज






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें