शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

9 जुलाई को कम्प्यूटर्स पर वायरस अटैक!

9 जुलाई को कम्प्यूटर्स पर वायरस अटैक!
बोस्टन। जुलाई के दूसरे सोमवार यानी 9 जुलाई को करीब 2.5 लाख कम्प्यूटर वायरस की चपेट में आ सकते हैं, जिसकी वजह से कम्प्यूटर यूजर इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इस दिन को कम्प्यूटर नेटवर्किग के लिए तबाही वाला माना जा रहा है और एक्सपर्ट्स ने ब्लैकआउट की चेतावनी भी जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऎसे वायरस लाखों कम्प्यूटर पर अटैक कर बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का सबब बन चुके हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह वायरस "जेअस" और "स्पाई आई" की तरह बहुत अधिक खरतरनाक नहीं है और इससे बहुत कम कम्प्यूर यूजर प्रभावित होंगे।

अमरीका में 45,355 कम्प्यूर प्रभावित

एक सिक्युरिटी फर्म के अनुसार इस हफ्ते तक दुनियाभर में 245000 कम्प्यूटर इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से अकेले अमरीका में 45,355 कम्प्यूटर हैं। धीरे-धीरे यह वायरस अन्य कम्प्यूटर्स को भी अपनी चपेट में ले रहा है।

डीएनएस के जरिए हैकर्स का खतरा

जानकारी के अनुसार यह वायरस इस तरह से डिजायन किया गया है जिसके जरिए हैकर्स डीएनएस सर्वर्स को नियंत्रित कर सकते हैं। जो कम्प्यूटर इस वायरस से इन्फेक्टेड हैं उनपर 9 जुलाई को वायरस का खतरा गहरा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें