शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

गैस कटर से एटीएम काटा, 4 गिरफ्तार

गैस कटर से एटीएम काटा, 4 गिरफ्तार
जोधपुर। बिजली की अण्डर ग्राउण्ड केबल बिछाने वाली कम्पनी के चौकीदार की सजगता व शास्त्रीनगर थाना पुलिस की तत्परता से न्यू पावर हाउस रोड पर सेक्शन-7 स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के एटीएम को गैस कटर से काटकर रूपए चुरा रहे एक युवक को गुरूवार तड़के रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से भागे तीन अन्य युवकों को भी बाद में गिरफ्त में लेकर कार जब्त की।

इस प्रकार चार आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए, जबकि एक अन्य अभी फरार है। मौके से पकड़े गए युवक के कब्जे से एटीएम में से चोरी के 90 हजार 500 रूपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार सेक्शन-7 में एसबीबीजे बैंक के बाहर अण्डरग्राउण्ड केबल बिछाने का कार्य चल रहा है।

इसके चौकीदार दयाराम विश्नोई ने तड़के करीब चार बजे एटीएम के बाहर कुर्सी पर गार्ड की वर्दी में डण्डा लिए एक व्यक्ति बैठा देखा। वह कभी एटीएम के बाहर नहीं रहता था। एटीएम का शटर भी बंद था। साथ ही एक कार बार-बार एटीएम के बाहर से निकल रही थी। चौकीदार को मामला संदिग्ध लगा। तभी उसने वहां से निकल रही पुलिस जीप को रूकवाया तथा उसमें मौजूद एएसआई आसूसिंह व कांस्टेबल धन्नाराम को जानकारी दी। तब पुलिस एटीएम के बाहर बैठे व्यक्ति के पास पहुंचे और एटीएम का शटर बंद होने के संबंध में पूछा। तब उसने एटीएम खराब होने की जानकारी दी।

संदेह होने पर पुलिस ने शटर उठाया तो अन्दर मौजूद दो युवक क्षतिग्रस्त एटीएम से रूपए निकालकर जेबों में ठूंस रहे थे। दोनों वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने डांगियावास थानान्तर्गत बासनी बेंदा बालाजी नगर निवासी पिंटूराम (20) पुत्र बाबूलाल प्रजापत को पकड़ लिया। जबकि शेष दोनों बाहर कार में बैठकर भाग निकले। बाद में पिंटू की तलाशी लेने पर एटीएम से चुरा 90 हजार 500 रूपए भी बरामद हुए। पुलिस ने एटीएम से गैस कटर, सिलेण्डर, पाइप व नोजल भी जब्त किए। एएसआई की तरफ से मामला दर्ज किया गया।


तीन अन्य को धर दबोचा
पिंटू को गिरफ्त में लेने के बाद थाना प्रभारी सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया। पुलिस दल ने आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात में शामिल शिकारगढ़ डिफेंस कॉलोनी नोपरा हाउस निवासी अनूपसिंह (27) पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौड़, डिगाड़ी कला में 26 रूप नगर केसर कॉलोनी प्लॉट-10 निवासी गजेन्द्र सिंह (20) पुत्र पाल सिंह राजपूत व झालामण्ड में एणियों का बास धीरजपुरा निवासी राहुल (20) पुत्र गोरूराम प्रजापत को भी गिरफ्तार कर कार जब्त की। पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल बैंक अधिकारियों ने पुलिस को एटीएम में कितनी राशि थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें