मिरगी का दौरा पडऩे से विवाहिता की मौत पचपदरा थानांतर्गत गुरुवार को अस्पताल में एक विवाहिता का मिरगी का दौरा पडऩे से मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सुखदेव पुत्र भोमाराम राजपुरोहित निवासी सराणा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई जोगसिंह के पुत्र सोहनसिंह की पत्नी मधु कंवर को मिरगी का दौरा पडऩे पर बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। विवाहिता ने आत्महत्या की बाड़मेर शिव थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाहिता ने फांसी पर झूल आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार झांक निवासी होली पत्नी गुणेशाराम जाट ने अपनी ढाणी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चला है,पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट करने का मामला दर्ज बाड़मेर बायतु थाना क्षेत्र में गुरुवार को मारपीट कर कपड़े फाडऩे का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बायतु निवासी सुनीता पत्नी संतोष हरिजन ने मामला दर्ज करवाया कि उसके ही गांव की इंद्रा पत्नी माणक लाल हरिजन वगैरह 9 जनों ने उसका रास्ता रोक मारपीट की तथा कपड़े फाड़ जाति गत शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अलग-अलग स्थानों से तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार बाड़मेरत्न बायतु थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार भीमपुरा (जालौर) निवासी मोहन पुत्र भल्ला व उसका भाई मेघा पेशी पर नहीं जा रहे थे। कोर्ट से इनका वारंट जारी किया गया था। जिन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया। इसी तरह रामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार कैलनोर निवासी बांक सिंह पुत्र बींजरासिंह कोर्ट में पेशी पर नहीं जा रहा था। जिसका स्थाई वारंट जारी हुआ था। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव यादव आठ को बाड़मेर आएंगे बाड़मेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान प्रभारी अरुण यादव तीन दिवसीय दौरे पर जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर व सिरोही जिले का भ्रमण करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अनिल टाटिया ने बताया कि यादव शनिवार सुबह सर्किट हाउस जोधपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जैसलमेर में दोपहर दो बजे पार्टी विधायक, सांसद, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी तरह अगले दिन रविवार सुबह दस बजे बाड़मेर पहुंच बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे दोपहर तीन बजे सिरोही में बैठक को संबोधित करेंगे। सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे जालौर पहुंच बैठक को संबोधित करेंगे। |
शुक्रवार, 6 जुलाई 2012
न्यूज इनबॉक्स बाड़मेर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें