शनिवार, 2 जून 2012

मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में


मुन्ना भाई पकड़ा गया बाड़मेर में
बाड़मेर बाड़मेर जिले में आयोजी हो रही तृतीय श्रेणी अध्यापक भारती परीक्षा में गस्ती दल ने एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया जो किसी और के स्थान पर परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई खुद द्वितीय ग्रेड अध्यापक हें पुलिस सूत्रों के मुताबिख बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को रेलवे स्कूल केंद्र पर प्रिविक्षक को एक युवक पर शक होने पर उससे पूछताछ की पूछताछ के कारन वह घबरा गया उसने बताया की वह अपने किसी रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रहा था वह स्वयं द्वितीय श्रेणी अध्यापक हें ,केंद्र पर सिटी कोतवाली के पुलिस दल ने मौके पर पहुँच युवक को हिरासत में ले लिया .पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली थाणे ले आयी जन्हा मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही हें

-- 

बाड़मेर में आपसी झगड़े में चले धारदार हथ्यार दस लोग हिरासत में

बाड़मेर में आपसी झगड़े में चले धारदार हथ्यार दस लोग हिरासत में 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आपसी विवाद के चलते दो पक्ष भीड़ गए जिसमे जम कर धारदार हथियारों का उपयोग किया जिसमे चार जाने घायल हो गए इस मामले में पुलिस कोतवाली ने दस लोगो को हिरासत में लिया .पुलिस सूत्र नुसार बाड़मेर सदर पुलिस थाणे के सामने दो पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा था आज सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया जिसमे दोनों पक्ष धारदार हथियार लेकर आपस में भीड़ गए .जिसमे चार लोगो के जख्मी होने की खबर हें घटना की जानकारी मिलाने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुच मामला शांत करने का प्रयास किया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने घटनास्थल पर पहुँच जायजा लिया पुलिस ने इस मामले में बारह लोगो को हिरासत में लिया जिसमे तीन चार लोगो की उम्र अस्सी साल से ज्यादा हें समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी थी

आज बेपारो खानों म्हारे अथे 






आज बेपारो खानों म्हारे अठे बजरी बाजरी रो सोगारो ग्वारफली रो साग चटनी लासन छाछ भोजन रो आनंद लेवे खास तोर सु विदेशो में बेठा राजस्थानी भाई सेन 

प्रणव से नाराज हैं मनमोहन, खुद बनेंगे वित्त मंत्री!



राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को हरी झंडी मिलने पर देश के अगले वित्त मंत्री खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बन सकते हैं। प्रणव मुखर्जी से आर्थिक मोर्चे पर नाराज प्रधानमंत्री खुद भी ऐसा चाहते हैं। हालांकि यूपीए के सभी घटक दलों ने अभी प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने के लिए आम सहमति नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक, वैश्विक बदहाली से भारत को बचाने में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को पूरी तरह से असफल माना जा रहा है। खुद पीएम भी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने संबंधी मुखर्जी के प्रयासों से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। पीएमओ सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री का पद खाली होने पर इस गद्दी को प्रधानमंत्री खुद अपने पास रखेंगे। वहीं पीएम के आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी. रंगराजन वित्त मंत्रालय चलाने में प्रधानमंत्री का सहयोग करेंगे।
 

हालांकि प्रधानमंत्री के पास रंगराजन को अगला वित्त मंत्री बनाने का भी विकल्‍प होगा, लेकिन यह आसान नहीं होगा। दरअसल, रंगराजन को वित्त मंत्रालय का प्रभार देने में सबसे बड़ा रोड़ा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बन सकते हैं। वहीं पार्टी आलाकमान के दबाव में होने के चलते भी प्रधानमंत्री की इस ख्वाहिश को पूरा किया जाना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। दिलचस्प है कि यूपीए 1 में भी एक बार प्रधानमंत्री की ऐसी ही उम्मीदों को पार्टी झटका दे चुकी है। उस समय भी सिंह ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह को वित्त मंत्री बनाने की सिफारिश की थी। हालांकि इस संबंध में प्रधानमंत्री के सारे प्रयास फेल हो गए थे।

जसवंत ने खोला मोदी के खिलाफ मोर्चा

जसवंत ने खोला मोदी के खिलाफ मोर्चा
नई दिल्ली। भाजपा में चल रही अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार एनडीए तय करेगा। सिंह ने कहा कि एनडीए का उम्मीदवार सभी सहयोगी दल मिल बैठकर तय करेंगे। सिंह ने कहा कि पार्टी को साम्प्रदायिक छवि से छुटकारा पाना होगा और सभी को मिलाकर चलने वाली छवि बनाने होगी।

जसवंत सिंह का साफ इशारा मोदी की तरफ है। भाजपा का एक धड़ा मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है लेकिन एनडीए के प्रमुख घटक जदयू ने पहले ही साफ कर दिया है कि मोदी उनको मंजूर नहीं होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो उनकी पार्टी एनडीएस से नाता तोड़ लेगी।

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि अगर जनता यूपीए से नाराज है तो भाजपा से भी खुश नहीं है। भाजपा के मुख पत्र कमल संदेश में भी मोदी पर निशाना साधा गया था। कमल संदेश में राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने लिखा था कि मोदी की जल्दबाजी पार्टी का बंटाधार कर रही है।

सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहुंचा 55 साल की ऐतिहासिक कीमत पर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में आई अचानक तेजी के चलते स्थानीय बाजारों में सोना 30 हजार 50 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में रोजाना निकलने वाली पर्ची में भाव 29,500 रुपए ही बताए गए थे, लेकिन इसके बाद अचानक दामों में तेजी आना शुरू हुई। सोने के थोक कारोबारियों ने दामों में और तेजी की उम्मीद में अचानक सौदे लिखना बंद कर दिए।क्यों आई तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1664 डॉलर प्रति आउंस तक उछला। एमसीएक्स में भी दाम 5 जुलाई के सौदों में दाम 29,690 रुपए तक पहुंचे।   क्रूड ऑयल में भारी गिरावट। दाम 83 डॉलर प्रति बैरल तक गिरे। डॉलर में आ रही तेजी रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने के संकेत।अचानक बढ़े दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार खुलने के बाद अचानक सोने में तेजी आई। इसके चलते स्थानीय बाजारों में सोना 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम तक बिक गया। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अचानक 100 डॉलर से अधिक उछल गया। अचानक निवेशकों का भरोसा इस कीमती धातु पर लौट आया है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की तेजी देखने को मिल सकती है। एक साल में ८ हजार बढ़े भाव 1 जुलाई -11 22,000 13 जुलाई-11 23,000 6 अगस्त-11 24,000 8 अगस्त-11 25,000 10 अगस्त-11 26,000 18 अगस्त-11 27,000 28 अक्टूबर-11 28,000 14 नवंबर-11 29,000 1 जून-12 30,000 आंकड़े रुपए प्रति 10 ग्राम

दिल्ली: विधायक को दफ्तर में सरे आम गोली मारी

 

नई दिल्ली। नजफगढ़ से विधायक भरत सिंह को आज सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। भरत सिंह को गंभीर हालत में जनकपुरी के चंदन देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भरत सिंह को सुबह 8.30 बजे उनके दफ्तर के सामने गोली मारी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर कार से आए थे और वे करीब 4-5 थे। विधायक के मामा धर्मपाल सिंह भी घटना के वक्त उनके साथ थे। धर्मपाल सिंह को भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अज्ञात हमलावर जिस गाड़ी से आए थे, उसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


आपको बता दें कि भरत सिंह पहली बार 2008 में विधायक बने थे। उनका परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है।

जैसलमेर आज के समाचार 



नगर परिषद ने लगाए 100 परिंडे
जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए परिसर में पक्षियों के लिए 100 परिंडे शुक्रवार को लगाए गए। परिषद के सभापति अशोक तंवर ने बताया कि निर्जला एकादश के अवसर पर पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए गए है। इस अवसर पर आयुक्त आरके माहेश्वरी, राजकुमार सिंघल, पार्षद सहित परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। तंवर ने शहर वासियों से भी अपील की कि पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आए तथा अपने घर या प्रतिष्ठान में पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगवाए ताकि भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके।

बालक के साथ दुष्कर्म

भीखोड़ाई ग्राम पंचायत स्वामीजी की ढाणी स्थित करड़ा गांव में शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा दस वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म किया गया। थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि लुखमान खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गांव में सभाभवन के पास उसकी दुकान है। शुक्रवार को वह अपने दस वर्षीय बच्चे को दुकान पर बिठाकर कुछ काम से बाहर गया था। तभी पीछे से बाड़मेर के मालानी गांव निवासी गुलाम खां (30) तथा मुसे खां (40) वहां आए। दुकान के आस-पास कोई नहीं होने के कारण वह बच्चे को सभाभवन में ले गए तथा गुलाम खां ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। बच्चे के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों को इक_ा होते देख दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस द्वारा बच्चे की शारीरिक जांच करवाकर धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

सुहाग की मेहंदी पर चढ़ा लिया पति के खून का रंग


सुहाग की मेहंदी पर चढ़ा लिया पति के खून का रंग


नागौरलूणसरा (पीहर) व मातासुख(ससुराल) के लोग तो समझ रहे थे दुर्गा सुहाग की मेहंदी लगाकर अरमानों में खोई होगी। मगर किसी को यह मालूम नहीं था कि सुहाग की मेहंदी हाथों में रचाने वाली दुर्गा शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पति के खून के आरोप में अपने हाथ लाल कर लेगी। सवाई सिंह की हत्या से मातासुख व लूणसरा से लेकर कई गांवों में शोक की लहर है तो घर घर में इस घटना को लेकर चर्चा भी है।

3 मई को मेवाराम के इकलौते पुत्र सवाई सिंह की शादी लूणसरा की दुर्गा से हुई थी। शादी के बाद सवाई सिंह शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने गांव से नागौर शहर आ गया और उसकी पत्नी पीहर लूणसरा चली गई। वहां जाने के बाद दुर्गा ने प्रेमी सियाराम जाट से बात की और मना कर दिया कि वह अपने पति के पास नहीं जाएगी।

प्रेमी सियाराम को उसने यह बात पति तक पहुंचाने के लिए 28 मई को नागौर भेजा। सियाराम अपने दोस्त महेश के साथ कैंपर लेकर नागौर पहुंचा।

सिरोही अपराध समाचार शनिवार 02-06-2012





आठ साल से फरार स्थाई वारंटी को जेल भेजा

रोहिड़ा पुलिस ने स्थाई वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी नरपालसिंह ने बताया कि वर्ष 2004 से पिंडवाड़ा न्यायालय में उपस्थित न होने पर कांस्टेबल अर्जुनसिंह व मोहनलाल ने स्थाई वारंटी बुटाफली वालोरिया निवासी भमरा पुत्र मनिया गमेती को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

शव की नहीं हुई शिनाख्त

माउंटआबू सनसेट प्वाइंट से नीचे की ओर जाने वाले मार्ग से लगती खाई में १५ दिन पुराने शव की शिनाख्त मंगलवार को नहीं हो सकी। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। डीएसपी पन्नालाल ने बताया कि एक विदेशी महिला पर्यटक ने सनसेट प्वाइंट से नीचे जाने वाले रास्ते से लगती खाई में किसी युवक के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही एसपी के आदेश पर डीएसपी और सीआई सहित दल खाई में उतरा और युवक के सड़-गले शव को बाहर निकालकर मोर्चरी भिजवाया। डीएसपी ने बताया कि सिरोही, जालोर, पाली सहित आसपास के थानों में फोटो व हुलिया बताकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मृत्यु का खुलासा हो सकेगा।



आबूरोड में छत से गिरने से मजदूर की मौत

आबूरोड शहर के एक कॉलेज में रात को नींद में छत से गिर जाने पर एक मजदूर की मौत हो गई। सदर पुलिस के अनुसार श्रवण पुत्र खूमसिंह राजपूत निवासी पदमगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह यूएसबी कॉलेज में काम करते थे। रात को खाना खाकर सो गए थे। सोने के बाद नींद में जुझार सिंह पुत्र खुशाल सिंह के नींद में छत से नीचे गिर जाने पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।



आग से झुलसे अधेड़ की मौत

आबूरोड केरोसिन डालकर जले अधेड़ की इलाज के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गई। शहर पुलिस के अनुसार रमेश पुत्र चतराजी भील निवासी मानपुर ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल लाया गया। आग से झुलसे अधेड़ का प्राथमिक चिकित्सा के स्थिति गंभीर होने पर अन्यत्र रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।



ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

नाना स्टेशन के पास राजधानी और जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस से हुआ हादसा

आबूरोड

नाना रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस और जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।

जीआरपी के अनुसार नाना रेलवे स्टेशन मास्टर को राजधानी एक्सप्रेस के गार्ड ने सूचना दी कि उसकी ट्रेन से एक युवक कट गया है। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त वागरी मोहल्ला, चामुंडेरी, नाना जिला पाली निवासी हंसाराम (४३) पुत्र झोपाराम वागरी के रूप में कराई।पुलिस ने सूचना देकर मृतक के परिजनों को बुला लिया। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, शाम को नाना और मोरीबेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक का पैर ट्रेन से कट गया। उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन पिंडवाड़ा पहुंचते ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त उसके साथियों ने जुबेद खान पुत्र मुनीर खान निवासी बांद्रा मुंबई के रूप में की।



विकास मे फिर नंबर 1 बना बिहार, गुजरात टॉप 5 में भी नहीं



नई दिल्‍ली. गरीबी, पिछड़ेपन का पर्याय माना जाने वाला बिहार लगातार दूसरे साल सबसे तेज विकास दर हासिल करने वाला राज्‍य बन गया है। 2011-12 में बिहार की विकास दर 13.1 फीसदी दर्ज हुई है। बिहार की अर्थव्‍यवस्‍था अब पंजाब से भी ज्‍यादा बड़ी हो गई है। उस पंजाब से जो पलायन करने वाले बिहारियों के लिए पसंदीदा ठौर बना हुआ था।
 


बिहार के साथ कदमताल मिलाने की कोशिश कर रहे दिल्‍ली, पुडुचेरी, छत्‍तीसगढ़ और गोवा क्रमश: दूसरे से पांचवे पायदान पर हैं। गुजरात फिर टॉप 5 में जगह नहीं बना सका है।



सांख्यिकीय मंत्रालय को सौंपे गए ताजा दस्‍तावेजों के मुताबिक पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्‍तर प्रदेश की सकल घरेलू उत्‍पाद यानी जीडीपी की विकास दर 2011-12 में राष्‍ट्रीय औसत (6.5 फीसदी) से कम रहा।

भ्रूण जांच मामलों की सुनवाई के लिए 7 कोर्ट

जयपुर/जोधपुर.हाईकोर्ट की सिफारिश पर राज्य सरकार ने पूर्व गर्भाधान एवं पूर्व प्रसव निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के लंबित मामलों के जल्द निबटारे के लिए सातों संभागों पर सात अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बनाए हैं। इनकी स्थापना अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर महानगर, जोधपुर महानगर, कोटा और उदयपुर में की गई है।

इन न्यायालयों का क्षेत्राधिकार दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक/ महानगर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित होगा।

वकील धमकाता रहा और सात साल तक करता रहा बलात्कार


ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक महिला को धमका कर सात साल से दुष्कर्म किया जा रहा था। इसकी शिकायत गुरुवार को महिला ने बहोड़ापुर थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
लक्ष्मण तलैया पर रहने वाली महिला ने बहोड़ापुर थाने में शिकायत की थी कि पचासा लाइन में रहने वाला वकील राहुल दुबे उसके साथ पिछले सात साल से धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा है। उसकी शादी होने के बाद भी राहुल उसे धमकियां दे रहा था।


महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कमाने की क्षमता है तो नहीं मिलेगा पति से गुजारा भत्‍ता


 
नई दिल्‍ली. अपना खर्च उठाने में सक्षम, पढ़ी-लिखी महिला अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ती है, तो वह पति से गुजारा-भत्ता लेने की हकदार नहीं है। यह फैसला दिल्‍ली हाई कोर्ट का है। गुजारा-भत्ता कानून के हो रहे दुरुपयोग के मद्देनजर यह फैसला अहम माना जा रहा है।


जस्टिस प्रतिभा रानी ने यह व्यवस्था देते हुए एक महिला की याचिका खारिज कर दी। याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी। निचली अदालत ने महिला को इस आधार पर गुजारा-भत्ता देने से इन्कार किया था कि वह पढ़ी-लिखी हैं और अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ कर बैठी हैं।

महिला 50 हजार रुपये महीने कमा रही थीं। वह अब भी इतना कमाने में सक्षम हैं। वह दूसरी नौकरी तलाश सकती हैं। ऐसे में वह गुजारा भत्‍ते का दावा नहीं कर सकतीं। यह कहते हुए निचली अदालत ने बच्चे की देखरेख के लिए पति को दस हजार रुपये महीना देने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने भी यही व्‍यवस्‍था बहाल रखी।

दिल्ली की रहने वाली इस महिला ने कोर्ट में दलील दी कि वह बतौर असिस्टेंट मैनेजर निजी बीमा कंपनी में काम करती थी। अचानक फर्म बेंगलूर में शिफ्ट हो गई। लिहाजा उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। फिर, निचली अदालत का आदेश था कि बच्चे को पिता से समय-समय पर मिलने दिया जाए। बेंगलूर न जाने का यह भी एक कारण था।


जवाबी दलील में पति के वकील ने कहा कि मुलाकात के अधिकार के आदेश में संशोधन के लिए अपील दी जा सकती थी, लेकिन महिला ने ऐसा नहीं किया। फिर, अब बच्चा स्कूल जाने की उम्र में पहुंच गया है। लिहाजा महिला के लिए काम करने में कोई असुविधा नहीं है।


कोर्ट ने पति के वकील की दलील मानी और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक फैसले का संदर्भ भी लिया। कोर्ट के अनुसार यदि दोनों पढ़े-लिखे हैं और उन्हें कहीं न कहीं नौकरी मिल सकती है, तो खाली बैठकर उनमें से किसी एक के ऊपर निर्भर रहने की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

लोक संस्कृति की छत्ता निराली हे कच्छ - भुज की 


कच्छ - भुज 

ऐतिहासिक स्‍थानकच्छ गुजरात प्रान्त का एक शहर है। गुजरात यात्रा कच्छ जिले के भ्रमण के बिना अधूरी मानी जाती है। पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां बहुत कुछ है। जिले का मुख्यालय है भुज। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष कच्छ महोत्सव आयोजित किया जाता है। 45652 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले गुजरात के इस सबसे बड़े जिले का अधिकांश हिस्सा रेतीला और दलदली है। जखाऊ, कांडला और मुन्द्रा यहां के मुख्‍य बंदरगाह हैं। जिले में अनेक ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, मस्जिद, हिल स्टेशन आदि पर्यटन स्थलों को देखा जा सकता है।






















फोटो गैलरी देखें
यह पुरातात्विक स्थल हडप्पा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था। जिला मुख्यालय भुज से करीब 250 किमी. दूर स्थित धौलावीरा यह बात साबित करता है कि एक जमाने में हडप्पा संस्कृति यहां फली-फूली थी। यह संस्कृति 2900 ईसा पूर्व से 2500 ईसा पूर्व की मानी जाती है। सिंधु घाटी सभ्यता के अनेक अवशेषों को यहां देखा जा सकता है। वर्तमान में भारतीय पुरातत्व विभाग इसकी देखरेख करता है।
कच्छ मांडवी बीच
भुज से करीब 60 किमी. दूर स्थित यह बीच गुजरात के सबसे आकर्षक बीचों में एक माना जाता है। दूर-दूर फैले नीले पानी को देखना और यहां की रेत पर टलहना पर्यटकों को खूब भाता है। साथ की अनेक प्रकार के जलपक्षियों को भी यहां देखा जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा यहां से बड़ा आकर्षक प्रतीत होता हैं।
कंठकोट किला
एक अलग-थलग पहाड़ी के शिखर पर बने इस किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था। अलग-अलग समय में इस पर सोलंकी, चावडा और वघेल वशों का नियंत्रण रहा। 1816 में अंग्रेजों ने इस पर अधिकार कर लिया और इसका अधिकांश हिस्सा नष्ट कर दिया। किले के निकट ही कंथडनाथ मंदिर, जैन मंदिर और सूर्य मंदिर को भी देखा जा सकता है।
नारायण सरोवर मंदिर

भगवान विष्णु के सरोवर के नाम से चर्चित इस स्थान में वास्तव में पांच पवित्र झीलें हैं। नारायण सरोवर को हिन्दुओं के अति प्राचीन और पवित्र तीर्थस्थलों में शुमार किया जाता है। साथ ही इन तालाबों को भारत के सबसे पवित्र तालाबों में गिना जाता है। श्री त्रिकमरायजी, लक्ष्मीनारायण, गोवर्धननाथजी, द्वारकानाथ, आदिनारायण, रणछोडरायजी और लक्ष्मीजी के मंदिर आकर्षक मंदिरों को यहां देखा जा सकता है। इन मंदिरों को महाराज श्री देशलजी की रानी ने बनवाया था।
भद्रेश्वर जैन मंदिर
भद्रावती में स्थित यह प्राचीन जैन मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए अति पवित्र माना जाता है। भद्रावती में 449 ईसा पूर्व राजा सिद्धसेन का शासन था। बाद में यहां सोलंकियों का अधिकार हो गया जो जैन मतावलंबी थे। उन्होंनें इस स्थान का नाम बदलकर भद्रेश्वर रख दिया।
कांडला बंदरगाह
यह राष्ट्रीय बंदरगाह देश के 11 सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों में एक है। यह बंदरगाह कांडला नदी पर बना है। इस बंदरगाह को महाराव श्री खेनगरजी तृतीय और ब्रिटिश सरकार के सहयोग से 19वीं शताब्दी में विकसित किया गया था।
मांडवी बंदरगाह
इस बंदरगाह को विकसित करने का श्रेय महाराज श्री खेनगरजी प्रथम को जाता है। लेखक मिलबर्न ने मांडवी को कच्छ के सबसे महान बंदरगाहों में एक माना है। बड़ी संख्या में पानी के जहाजों को यहां देखा जा सकता है।
मुंद्रा बंदरगाह
यह बंदरगाह मुंद्रा शहर से करीब 10 किमी. की दूरी पर है। ओल्ड पोर्ट और अदनी पोर्ट यहां देखे जा सकते हैं। यह बंदरगाह पूरे साल व्यस्त रहते हैं और अनेक विदेशी पानी के जहाजों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। दूसरे राज्यों से बहुत से लोग यहां काम करने आते हैं।
जखऊ बंदरगाह
यह बंदरगाह कच्छ जिले के सबसे प्राचीन बंदरगाहों में एक है। वर्तमान में मात्र मछली पकडने के उद्देश्य से इसका प्रयोग किया जाता है। कच्छ जिले के इस खूबसूरत बंदरगाह में तटरक्षक केन्द्र और बीएसफ का जलविभाग है।
कैसे पहुंचें
वायु मार्ग - भुज विमानक्षेत्र और कांदला विमानक्षेत्र कच्छ जिले के दो महत्वपूर्ण एयरपोर्ट हैं। मुंबई से यहां के लिए नियमित फ्लाइट्स हैं।

रेल मार्ग - गांधीधाम और भुज में जिले के नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं। यह रेलवे स्टेशन कच्छ को देश के अनेक हिस्सों से जोड़ते हैं।

सड़क मार्ग - कच्छ सड़क मार्ग द्वारा गुजरात और अन्य पड़ोसी राज्यों के बहुत से शहरों से जुड़ा हुआ है। राज्य परिवहन और प्राईवेट डीलक्स बसें गुजरात के अनेक शहरों से कच्छ के लिए चलती रहती हैं।