अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में आई अचानक तेजी के चलते स्थानीय बाजारों में सोना 30 हजार 50 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय सर्राफा बाजार में रोजाना निकलने वाली पर्ची में भाव 29,500 रुपए ही बताए गए थे, लेकिन इसके बाद अचानक दामों में तेजी आना शुरू हुई। सोने के थोक कारोबारियों ने दामों में और तेजी की उम्मीद में अचानक सौदे लिखना बंद कर दिए।क्यों आई तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1664 डॉलर प्रति आउंस तक उछला। एमसीएक्स में भी दाम 5 जुलाई के सौदों में दाम 29,690 रुपए तक पहुंचे। क्रूड ऑयल में भारी गिरावट। दाम 83 डॉलर प्रति बैरल तक गिरे। डॉलर में आ रही तेजी रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने के संकेत।अचानक बढ़े दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार खुलने के बाद अचानक सोने में तेजी आई। इसके चलते स्थानीय बाजारों में सोना 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम तक बिक गया। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अचानक 100 डॉलर से अधिक उछल गया। अचानक निवेशकों का भरोसा इस कीमती धातु पर लौट आया है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह की तेजी देखने को मिल सकती है। एक साल में ८ हजार बढ़े भाव 1 जुलाई -11 22,000 13 जुलाई-11 23,000 6 अगस्त-11 24,000 8 अगस्त-11 25,000 10 अगस्त-11 26,000 18 अगस्त-11 27,000 28 अक्टूबर-11 28,000 14 नवंबर-11 29,000 1 जून-12 30,000 आंकड़े रुपए प्रति 10 ग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें