शनिवार, 2 जून 2012

जैसलमेर आज के समाचार 



नगर परिषद ने लगाए 100 परिंडे
जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए परिसर में पक्षियों के लिए 100 परिंडे शुक्रवार को लगाए गए। परिषद के सभापति अशोक तंवर ने बताया कि निर्जला एकादश के अवसर पर पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए गए है। इस अवसर पर आयुक्त आरके माहेश्वरी, राजकुमार सिंघल, पार्षद सहित परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। तंवर ने शहर वासियों से भी अपील की कि पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आए तथा अपने घर या प्रतिष्ठान में पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगवाए ताकि भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके।

बालक के साथ दुष्कर्म

भीखोड़ाई ग्राम पंचायत स्वामीजी की ढाणी स्थित करड़ा गांव में शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा दस वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म किया गया। थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि लुखमान खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गांव में सभाभवन के पास उसकी दुकान है। शुक्रवार को वह अपने दस वर्षीय बच्चे को दुकान पर बिठाकर कुछ काम से बाहर गया था। तभी पीछे से बाड़मेर के मालानी गांव निवासी गुलाम खां (30) तथा मुसे खां (40) वहां आए। दुकान के आस-पास कोई नहीं होने के कारण वह बच्चे को सभाभवन में ले गए तथा गुलाम खां ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। बच्चे के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों को इक_ा होते देख दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस द्वारा बच्चे की शारीरिक जांच करवाकर धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें