शनिवार, 2 जून 2012

जैसलमेर आज के समाचार 



नगर परिषद ने लगाए 100 परिंडे
जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए परिसर में पक्षियों के लिए 100 परिंडे शुक्रवार को लगाए गए। परिषद के सभापति अशोक तंवर ने बताया कि निर्जला एकादश के अवसर पर पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए गए है। इस अवसर पर आयुक्त आरके माहेश्वरी, राजकुमार सिंघल, पार्षद सहित परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। तंवर ने शहर वासियों से भी अपील की कि पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आए तथा अपने घर या प्रतिष्ठान में पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगवाए ताकि भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके।

बालक के साथ दुष्कर्म

भीखोड़ाई ग्राम पंचायत स्वामीजी की ढाणी स्थित करड़ा गांव में शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा दस वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म किया गया। थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि लुखमान खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गांव में सभाभवन के पास उसकी दुकान है। शुक्रवार को वह अपने दस वर्षीय बच्चे को दुकान पर बिठाकर कुछ काम से बाहर गया था। तभी पीछे से बाड़मेर के मालानी गांव निवासी गुलाम खां (30) तथा मुसे खां (40) वहां आए। दुकान के आस-पास कोई नहीं होने के कारण वह बच्चे को सभाभवन में ले गए तथा गुलाम खां ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। बच्चे के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों को इक_ा होते देख दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस द्वारा बच्चे की शारीरिक जांच करवाकर धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

सुहाग की मेहंदी पर चढ़ा लिया पति के खून का रंग


सुहाग की मेहंदी पर चढ़ा लिया पति के खून का रंग


नागौरलूणसरा (पीहर) व मातासुख(ससुराल) के लोग तो समझ रहे थे दुर्गा सुहाग की मेहंदी लगाकर अरमानों में खोई होगी। मगर किसी को यह मालूम नहीं था कि सुहाग की मेहंदी हाथों में रचाने वाली दुर्गा शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने पति के खून के आरोप में अपने हाथ लाल कर लेगी। सवाई सिंह की हत्या से मातासुख व लूणसरा से लेकर कई गांवों में शोक की लहर है तो घर घर में इस घटना को लेकर चर्चा भी है।

3 मई को मेवाराम के इकलौते पुत्र सवाई सिंह की शादी लूणसरा की दुर्गा से हुई थी। शादी के बाद सवाई सिंह शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने गांव से नागौर शहर आ गया और उसकी पत्नी पीहर लूणसरा चली गई। वहां जाने के बाद दुर्गा ने प्रेमी सियाराम जाट से बात की और मना कर दिया कि वह अपने पति के पास नहीं जाएगी।

प्रेमी सियाराम को उसने यह बात पति तक पहुंचाने के लिए 28 मई को नागौर भेजा। सियाराम अपने दोस्त महेश के साथ कैंपर लेकर नागौर पहुंचा।

सिरोही अपराध समाचार शनिवार 02-06-2012





आठ साल से फरार स्थाई वारंटी को जेल भेजा

रोहिड़ा पुलिस ने स्थाई वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी नरपालसिंह ने बताया कि वर्ष 2004 से पिंडवाड़ा न्यायालय में उपस्थित न होने पर कांस्टेबल अर्जुनसिंह व मोहनलाल ने स्थाई वारंटी बुटाफली वालोरिया निवासी भमरा पुत्र मनिया गमेती को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

शव की नहीं हुई शिनाख्त

माउंटआबू सनसेट प्वाइंट से नीचे की ओर जाने वाले मार्ग से लगती खाई में १५ दिन पुराने शव की शिनाख्त मंगलवार को नहीं हो सकी। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। डीएसपी पन्नालाल ने बताया कि एक विदेशी महिला पर्यटक ने सनसेट प्वाइंट से नीचे जाने वाले रास्ते से लगती खाई में किसी युवक के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही एसपी के आदेश पर डीएसपी और सीआई सहित दल खाई में उतरा और युवक के सड़-गले शव को बाहर निकालकर मोर्चरी भिजवाया। डीएसपी ने बताया कि सिरोही, जालोर, पाली सहित आसपास के थानों में फोटो व हुलिया बताकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मृत्यु का खुलासा हो सकेगा।



आबूरोड में छत से गिरने से मजदूर की मौत

आबूरोड शहर के एक कॉलेज में रात को नींद में छत से गिर जाने पर एक मजदूर की मौत हो गई। सदर पुलिस के अनुसार श्रवण पुत्र खूमसिंह राजपूत निवासी पदमगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह यूएसबी कॉलेज में काम करते थे। रात को खाना खाकर सो गए थे। सोने के बाद नींद में जुझार सिंह पुत्र खुशाल सिंह के नींद में छत से नीचे गिर जाने पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।



आग से झुलसे अधेड़ की मौत

आबूरोड केरोसिन डालकर जले अधेड़ की इलाज के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गई। शहर पुलिस के अनुसार रमेश पुत्र चतराजी भील निवासी मानपुर ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल लाया गया। आग से झुलसे अधेड़ का प्राथमिक चिकित्सा के स्थिति गंभीर होने पर अन्यत्र रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।



ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत

नाना स्टेशन के पास राजधानी और जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस से हुआ हादसा

आबूरोड

नाना रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस और जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।

जीआरपी के अनुसार नाना रेलवे स्टेशन मास्टर को राजधानी एक्सप्रेस के गार्ड ने सूचना दी कि उसकी ट्रेन से एक युवक कट गया है। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त वागरी मोहल्ला, चामुंडेरी, नाना जिला पाली निवासी हंसाराम (४३) पुत्र झोपाराम वागरी के रूप में कराई।पुलिस ने सूचना देकर मृतक के परिजनों को बुला लिया। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, शाम को नाना और मोरीबेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक का पैर ट्रेन से कट गया। उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन पिंडवाड़ा पहुंचते ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त उसके साथियों ने जुबेद खान पुत्र मुनीर खान निवासी बांद्रा मुंबई के रूप में की।



विकास मे फिर नंबर 1 बना बिहार, गुजरात टॉप 5 में भी नहीं



नई दिल्‍ली. गरीबी, पिछड़ेपन का पर्याय माना जाने वाला बिहार लगातार दूसरे साल सबसे तेज विकास दर हासिल करने वाला राज्‍य बन गया है। 2011-12 में बिहार की विकास दर 13.1 फीसदी दर्ज हुई है। बिहार की अर्थव्‍यवस्‍था अब पंजाब से भी ज्‍यादा बड़ी हो गई है। उस पंजाब से जो पलायन करने वाले बिहारियों के लिए पसंदीदा ठौर बना हुआ था।
 


बिहार के साथ कदमताल मिलाने की कोशिश कर रहे दिल्‍ली, पुडुचेरी, छत्‍तीसगढ़ और गोवा क्रमश: दूसरे से पांचवे पायदान पर हैं। गुजरात फिर टॉप 5 में जगह नहीं बना सका है।



सांख्यिकीय मंत्रालय को सौंपे गए ताजा दस्‍तावेजों के मुताबिक पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्‍तर प्रदेश की सकल घरेलू उत्‍पाद यानी जीडीपी की विकास दर 2011-12 में राष्‍ट्रीय औसत (6.5 फीसदी) से कम रहा।

भ्रूण जांच मामलों की सुनवाई के लिए 7 कोर्ट

जयपुर/जोधपुर.हाईकोर्ट की सिफारिश पर राज्य सरकार ने पूर्व गर्भाधान एवं पूर्व प्रसव निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के लंबित मामलों के जल्द निबटारे के लिए सातों संभागों पर सात अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बनाए हैं। इनकी स्थापना अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर महानगर, जोधपुर महानगर, कोटा और उदयपुर में की गई है।

इन न्यायालयों का क्षेत्राधिकार दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक/ महानगर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित होगा।

वकील धमकाता रहा और सात साल तक करता रहा बलात्कार


ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक महिला को धमका कर सात साल से दुष्कर्म किया जा रहा था। इसकी शिकायत गुरुवार को महिला ने बहोड़ापुर थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
लक्ष्मण तलैया पर रहने वाली महिला ने बहोड़ापुर थाने में शिकायत की थी कि पचासा लाइन में रहने वाला वकील राहुल दुबे उसके साथ पिछले सात साल से धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा है। उसकी शादी होने के बाद भी राहुल उसे धमकियां दे रहा था।


महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कमाने की क्षमता है तो नहीं मिलेगा पति से गुजारा भत्‍ता


 
नई दिल्‍ली. अपना खर्च उठाने में सक्षम, पढ़ी-लिखी महिला अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ती है, तो वह पति से गुजारा-भत्ता लेने की हकदार नहीं है। यह फैसला दिल्‍ली हाई कोर्ट का है। गुजारा-भत्ता कानून के हो रहे दुरुपयोग के मद्देनजर यह फैसला अहम माना जा रहा है।


जस्टिस प्रतिभा रानी ने यह व्यवस्था देते हुए एक महिला की याचिका खारिज कर दी। याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी। निचली अदालत ने महिला को इस आधार पर गुजारा-भत्ता देने से इन्कार किया था कि वह पढ़ी-लिखी हैं और अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ कर बैठी हैं।

महिला 50 हजार रुपये महीने कमा रही थीं। वह अब भी इतना कमाने में सक्षम हैं। वह दूसरी नौकरी तलाश सकती हैं। ऐसे में वह गुजारा भत्‍ते का दावा नहीं कर सकतीं। यह कहते हुए निचली अदालत ने बच्चे की देखरेख के लिए पति को दस हजार रुपये महीना देने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने भी यही व्‍यवस्‍था बहाल रखी।

दिल्ली की रहने वाली इस महिला ने कोर्ट में दलील दी कि वह बतौर असिस्टेंट मैनेजर निजी बीमा कंपनी में काम करती थी। अचानक फर्म बेंगलूर में शिफ्ट हो गई। लिहाजा उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। फिर, निचली अदालत का आदेश था कि बच्चे को पिता से समय-समय पर मिलने दिया जाए। बेंगलूर न जाने का यह भी एक कारण था।


जवाबी दलील में पति के वकील ने कहा कि मुलाकात के अधिकार के आदेश में संशोधन के लिए अपील दी जा सकती थी, लेकिन महिला ने ऐसा नहीं किया। फिर, अब बच्चा स्कूल जाने की उम्र में पहुंच गया है। लिहाजा महिला के लिए काम करने में कोई असुविधा नहीं है।


कोर्ट ने पति के वकील की दलील मानी और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक फैसले का संदर्भ भी लिया। कोर्ट के अनुसार यदि दोनों पढ़े-लिखे हैं और उन्हें कहीं न कहीं नौकरी मिल सकती है, तो खाली बैठकर उनमें से किसी एक के ऊपर निर्भर रहने की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

लोक संस्कृति की छत्ता निराली हे कच्छ - भुज की 


कच्छ - भुज 

ऐतिहासिक स्‍थानकच्छ गुजरात प्रान्त का एक शहर है। गुजरात यात्रा कच्छ जिले के भ्रमण के बिना अधूरी मानी जाती है। पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां बहुत कुछ है। जिले का मुख्यालय है भुज। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष कच्छ महोत्सव आयोजित किया जाता है। 45652 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले गुजरात के इस सबसे बड़े जिले का अधिकांश हिस्सा रेतीला और दलदली है। जखाऊ, कांडला और मुन्द्रा यहां के मुख्‍य बंदरगाह हैं। जिले में अनेक ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर, मस्जिद, हिल स्टेशन आदि पर्यटन स्थलों को देखा जा सकता है।






















फोटो गैलरी देखें
यह पुरातात्विक स्थल हडप्पा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था। जिला मुख्यालय भुज से करीब 250 किमी. दूर स्थित धौलावीरा यह बात साबित करता है कि एक जमाने में हडप्पा संस्कृति यहां फली-फूली थी। यह संस्कृति 2900 ईसा पूर्व से 2500 ईसा पूर्व की मानी जाती है। सिंधु घाटी सभ्यता के अनेक अवशेषों को यहां देखा जा सकता है। वर्तमान में भारतीय पुरातत्व विभाग इसकी देखरेख करता है।
कच्छ मांडवी बीच
भुज से करीब 60 किमी. दूर स्थित यह बीच गुजरात के सबसे आकर्षक बीचों में एक माना जाता है। दूर-दूर फैले नीले पानी को देखना और यहां की रेत पर टलहना पर्यटकों को खूब भाता है। साथ की अनेक प्रकार के जलपक्षियों को भी यहां देखा जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा यहां से बड़ा आकर्षक प्रतीत होता हैं।
कंठकोट किला
एक अलग-थलग पहाड़ी के शिखर पर बने इस किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था। अलग-अलग समय में इस पर सोलंकी, चावडा और वघेल वशों का नियंत्रण रहा। 1816 में अंग्रेजों ने इस पर अधिकार कर लिया और इसका अधिकांश हिस्सा नष्ट कर दिया। किले के निकट ही कंथडनाथ मंदिर, जैन मंदिर और सूर्य मंदिर को भी देखा जा सकता है।
नारायण सरोवर मंदिर

भगवान विष्णु के सरोवर के नाम से चर्चित इस स्थान में वास्तव में पांच पवित्र झीलें हैं। नारायण सरोवर को हिन्दुओं के अति प्राचीन और पवित्र तीर्थस्थलों में शुमार किया जाता है। साथ ही इन तालाबों को भारत के सबसे पवित्र तालाबों में गिना जाता है। श्री त्रिकमरायजी, लक्ष्मीनारायण, गोवर्धननाथजी, द्वारकानाथ, आदिनारायण, रणछोडरायजी और लक्ष्मीजी के मंदिर आकर्षक मंदिरों को यहां देखा जा सकता है। इन मंदिरों को महाराज श्री देशलजी की रानी ने बनवाया था।
भद्रेश्वर जैन मंदिर
भद्रावती में स्थित यह प्राचीन जैन मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए अति पवित्र माना जाता है। भद्रावती में 449 ईसा पूर्व राजा सिद्धसेन का शासन था। बाद में यहां सोलंकियों का अधिकार हो गया जो जैन मतावलंबी थे। उन्होंनें इस स्थान का नाम बदलकर भद्रेश्वर रख दिया।
कांडला बंदरगाह
यह राष्ट्रीय बंदरगाह देश के 11 सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों में एक है। यह बंदरगाह कांडला नदी पर बना है। इस बंदरगाह को महाराव श्री खेनगरजी तृतीय और ब्रिटिश सरकार के सहयोग से 19वीं शताब्दी में विकसित किया गया था।
मांडवी बंदरगाह
इस बंदरगाह को विकसित करने का श्रेय महाराज श्री खेनगरजी प्रथम को जाता है। लेखक मिलबर्न ने मांडवी को कच्छ के सबसे महान बंदरगाहों में एक माना है। बड़ी संख्या में पानी के जहाजों को यहां देखा जा सकता है।
मुंद्रा बंदरगाह
यह बंदरगाह मुंद्रा शहर से करीब 10 किमी. की दूरी पर है। ओल्ड पोर्ट और अदनी पोर्ट यहां देखे जा सकते हैं। यह बंदरगाह पूरे साल व्यस्त रहते हैं और अनेक विदेशी पानी के जहाजों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। दूसरे राज्यों से बहुत से लोग यहां काम करने आते हैं।
जखऊ बंदरगाह
यह बंदरगाह कच्छ जिले के सबसे प्राचीन बंदरगाहों में एक है। वर्तमान में मात्र मछली पकडने के उद्देश्य से इसका प्रयोग किया जाता है। कच्छ जिले के इस खूबसूरत बंदरगाह में तटरक्षक केन्द्र और बीएसफ का जलविभाग है।
कैसे पहुंचें
वायु मार्ग - भुज विमानक्षेत्र और कांदला विमानक्षेत्र कच्छ जिले के दो महत्वपूर्ण एयरपोर्ट हैं। मुंबई से यहां के लिए नियमित फ्लाइट्स हैं।

रेल मार्ग - गांधीधाम और भुज में जिले के नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं। यह रेलवे स्टेशन कच्छ को देश के अनेक हिस्सों से जोड़ते हैं।

सड़क मार्ग - कच्छ सड़क मार्ग द्वारा गुजरात और अन्य पड़ोसी राज्यों के बहुत से शहरों से जुड़ा हुआ है। राज्य परिवहन और प्राईवेट डीलक्स बसें गुजरात के अनेक शहरों से कच्छ के लिए चलती रहती हैं।

गंदे धंधे' में पूरा परिवार! पत्नी-बेटी संग कॉल गर्ल पर आई आफत



रेवाड़ी.शहर के मोहल्ला मुक्तिवाड़ा में मुक्ति की हवेली के पीछे एक मकान में छापा मारकर पुलिस की स्पेशल टीम ने कथित रूप से देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।
 


आरोपी अपने परिवार के साथ मिलकर धंधे को चला रहा था तथा उसने रोहतक से भी एक लड़की ला रखी थी। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल मुख्य आरोपी की पत्नी, बेटे, बेटी व रोहतक की कॉल गर्ल को दबोच लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।





स्पेशल टीम ने मारा छापा

शहर के थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि मुक्ति की हवेली के पीछे दुलीचंद पुत्र चिरंजीलाल अपने मकान में देह व्यापार का धंधा चला रखा है। शहर थाना प्रभारी धनपत सिंह ने एक स्पेशल टीम का गठन किया।



टीम में से एक सिपाही ग्राहक बनकर दुलीचंद के मकान पर गया। मकान पर उसे लड़की मुहैया कराने के लिए एक हजार रुपए की मांग की गई। फर्जी ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने अपनी टीम को इशारा कर दिया।



जैसे ही कॉल गर्ल को लाया गया पुलिस टीम ने मकान पर छापा मार दिया। इस छापे की कार्रवाई में पुलिस ने दुलीचंद की पत्नी कमला, बेटे योगेश और बेटी कोमल के अतिरिक्त सोनिया नाम की युवती को दबोच लिया, जबकि दुलीचंद फरार होने में कामयाब हो गया। शहर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाई की बीवी से थे अवैध संबंध, बस होने को ही था खुलासा

अम्बाला/जुलाना.भैरोखेड़ा गांव में एक साल पहले खेत में पानी देने गए, गायब किसान मुकेश की हत्या एक साल पहले ही रस्सी से गला घोंटकर की गई थी। बाद में शव को सुंदर सब ब्रांच नहर में फेंक दिया गया था।
 
अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि मुकेश की हत्या उसके छोटे भाई की पत्नी के अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय से की गई थी। हत्यारे के मृतक के छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसका खुलासा हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीन ने पुलिस से किया।

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी प्रवीन को अदालत में पेश कर उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हत्या में प्रयोग की गई रस्सी, शव, मृतक के कपड़े तथा हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। आरोपी प्रवीण ने पुलिस को बताया कि मुकेश ने उसे कुलदीप की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

इसे लेकर मुकेश की प्रवीण से कहासुनी हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रवीण ने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर मुकेश की 6 मई 2011 की अपहरण कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मुकेश की हत्या के आरोपी प्रवीण को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उसकी हत्या छोटे भाई की पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बनने पर की गई थी।
-रामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी जुलाना

शुक्रवार, 1 जून 2012

रिश्वतखोर पटवारी को एक वर्ष की जेल

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की विशेष अदालत ने देसूरी के पटवारी को जमीन हस्तांतरण के मामले में रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर एक वर्ष के कठोर कारावास तथा 1500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। यह आदेश भ्रष्टाचार मामलों के विशेष जज सुश्री प्रभा शर्मा ने आरोपी पटवारी सवाईसिंह को सुनाई। 
मामले के अनुसार 18 जुलाई 2005 को परिवादी जसाराम ने भ्रष्टाचार निरोधक चौकी के प्रभारी उप अधीक्षक पुलिस को रिपोर्ट करते हुए कहा कि उसने 15 दिन पहले साढ़े तीन बीघा जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री के लिए देसूरी तहसील गया। वहां पर पटवारी धारिया सवाई सिंह जिसके पास ग्राम खारडा का चार्ज भी है, ने जमीन हस्तांतरण के पेटे दो हजार रुपए की मांगी। जिस पर उसने एक हजार में सौदा तय करते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के 20 जुलाई 2012 को एसीबी ने ट्रैप आयोजित किया जिसमें पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई तथा 20 जुलाई 2007 को पटवारी के खिलाफ चालान पेश किया गया।

वाजपेयी से मुलाकात के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे मोदी, गुजरात से होगी छुट्टी?

नई दिल्‍ली. बीजेपी के भीतर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी द्वारा नितिन गडकरी पर निशाना साधे जाने के बाद अब बीजेपी के मुखपत्र 'कमल संदेश' के जरिये गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला गया है। इस बीच, मोदी नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। योजना आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने दिल्‍ली आए मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात के बाद मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने पहुंचे। उम्‍मीद है कि मोदी यहां गडकरी से भी मिल सकते हैं।
 
समय-समय पर अपनी ही पार्टी को अपने आगे झुकने पर मजबूर करने वाले मोदी की गुजरात से छुट्टी हो सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और आरएसएस उन्‍हें अगले लोकसभा चुनाव में यूपी से उम्‍मीदवार बनाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है।

ऑफिस में सेक्स करते जोड़े को देखकर चकित रह गए कई लोग

ब्रिटेन के इस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में स्थित नॉटिंघम में बीते शुक्रवार लोगों को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे वे चकित रह गए। हुआ कुछ यूं कि सिटी सेंटर ऑफिस की इमारत में एक एक जोड़ा सेक्स कर रहा था, लेकिन इस दौरान वो खिड़की बंद करना भूल गया। उनकी बिल्डिंग के सामने वाली इमारत में मौज़ूद एक व्यक्ति ने उनकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया।PHOTOS: ऑफिस में सेक्स करते जोड़े को देखकर चकित रह गए कई लोग 


बकौल 'डेली मेल' प्रत्यक्षदर्शी ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उसकी इमारत के अन्य लोग भी इस दृश्य को देख रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लड़की ने ऑफिस में घुसते ही कपड़े उतारने शुरू कर दिए और थोड़ी ही देर में जोड़ा सेक्स करने में मशगूल हो गया।



प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने सेक्स करते जोड़े की लगभग 20 मिनट तक वीडियो बनाई, लेकिन उन्हें ज़रा भी अंदाज़ा नहीं हुआ कि लोग उनकी हरकत को देख रहे हैं।

किसानों का 500 करोड़ का कर्ज माफ

किसानों का 500 करोड़ का कर्ज माफ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2012-13 के लिए कर रहित दो लाख एक सौ दस करोड़ इकसठ लाख रूपए का बजट पेश किया। यादव ने बजट पेश करते हुए भावी योजनाओं के लिए किए गए बजटीय प्रावधान का ब्योरा दिया। इस मौके पर भी वह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर हमला करने से नहीं चूके।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस वित्त वर्ष का बजट अब तक पेश किए बजट प्रस्तावों में सबसे अधिक है। गत वर्ष की अपेक्षा यह 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पहली बार राज्य के बजट ने दो लाख करोड़ रूपए की सीमा पार की है। बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। साथ ही किसानों का पांच सौ करोड़ का कर्जा माफ कर दिया है।

बजट में सपा के ड्रीम प्रोजेक्ट कक्षा 10 व 12 पास छात्रों को टैबलेट व लैपटाप देने के लिए दो हजार सात सौ इक्कीस करोड़ 24 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में बेरोजगारी भत्ता देने के लिए 1100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है जबकि कन्या विद्या धन योजना के लिए 446 करोड़ पैंतीस लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।

बजट में सीधे किसी कर का प्रावधान तो नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद जताई गई है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस साल कर राजस्व में 22 प्रतिशत की वृद्धि सम्भावित है। डॉ राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास,डॉ लोहिया नलकूप योजना,लोहिया ग्रामीण आवास,ग्रामीण विद्युत फीडर समेत 280 नई योजनाओं के लिए तेरह हजार छह सौ पचास करोड़ 36 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर कठघरे में खड़ी होती रही सपा सरकार ने इस बार प्रभावी कानून व्यवस्था लागू करने के लिए पुलिस बल के आधुनिकीकरण तथा सुद्यढीकरण के लिए बडी राशि का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री ने मुस्लिमों की शिक्षा के लिए बजट में 2074 करोड़ 11 लाख रूपए का प्रावधान किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष के पेश किए गए बजट से 81 प्रतिशत अधिक है। मदरसा और मकतब शिक्षा और मदरसों के आधुनिकीकरण के लिये एक सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है। कक्षा दस तक के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 342 करोड़ 94 लाख रूपए बजट में रखे गए हैं। 11वी और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के वजीफे के लिए 130 करोड़ 53 लाख रूपए तथा उनके शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 36 करोड़ 83 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्टीसेक्टोरल डेवलपमेंट निर्माण की योजना के तहत 480 करोड 44 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।

सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत

सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो जानो की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुडा मालानी थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रक की आपस की भिडंत में बोलेरो सवार दो जानो की मौत हो गयी इस आशय में विरमाराम पुत्र खेराजराम जाट निवासी रामदेरिया ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 19 1 जी 8447 चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को लापरवाही से चलाकर बोलेरो का टक्कर मारना जिससे रूपरारम व लसाराम की मृत्यु होना व एक व्यक्ति घायल होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त जिले में पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण




1. प्रार्थी श्रीमती आसीदेवी पत्नि भूराराम देशान्तरी निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम

गेनाराम पुत्र ताराराम देशान्तरी वगैरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमो द्वारा

एक राय होकर मुस्त. के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना

कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

2. प्रार्थी श्री नवलाराम पुत्र हनुमानराम जाट निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के

विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात द्वारा गेस सलेन्डर चुराना के विरूद्व पुलिस

थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

3. प्रार्थी श्री चद्रवीरसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत निवासी बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्त.

की मोटर साईकल चुराना के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर

अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

4. श्री अमृतलाल आर.पी.एस (पी) थाना बालोतरा द्वारा वगेरा पर मुलजिम गिरधारीलाल पुत्र

नेनाराम जाट निवासी नोसर के कब्जा से ट्रक मे 15330 किलो गिली लकड़ी जब्त की गई

मुलजि के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान

किया जा रहा है।


-