शुक्रवार, 1 जून 2012

वाजपेयी से मुलाकात के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे मोदी, गुजरात से होगी छुट्टी?

नई दिल्‍ली. बीजेपी के भीतर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी द्वारा नितिन गडकरी पर निशाना साधे जाने के बाद अब बीजेपी के मुखपत्र 'कमल संदेश' के जरिये गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला गया है। इस बीच, मोदी नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। योजना आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने दिल्‍ली आए मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात के बाद मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने पहुंचे। उम्‍मीद है कि मोदी यहां गडकरी से भी मिल सकते हैं।
 
समय-समय पर अपनी ही पार्टी को अपने आगे झुकने पर मजबूर करने वाले मोदी की गुजरात से छुट्टी हो सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और आरएसएस उन्‍हें अगले लोकसभा चुनाव में यूपी से उम्‍मीदवार बनाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें