बुधवार, 16 मई 2012

कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के 18 अधिकारियों को दिए 17 सीसीए



जोधपुर. जिला प्रशासन ने लोक सेवाओं की गांरटी अधिनियम की अनुपालना नहीं करने वाले 18 अधिकारियों को 17 सीसीए के तहत नोटिस दिए हैं। इनसे सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब न देने पर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई होगी।
 

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के निर्देश पर राजस्थान लोक सेवाओं की गांरटी अधिनियम-2011 की क्रियान्विति के आकस्मिक जांच कराई तो अनुपालना में कहीं कोताही तो कहीं कमियां पाई गई है। जिले के प्रभारी अधिकारी एडीएम द्वितीय डॉ. भागचंद बधाल ने बताया कि राज्य सरकार की इस फ्लैगशिप योजना में शिक्षा विभाग, जलदाय विभाग, डिस्कॉम, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस जैसे जिम्मेदार विभागों के कुल 18 अधिकारियों को 17 सीसीए के तहत नोटिस देकर 7 दिन में जवाब मांगा है।



इन 18 को भेजा नोटिस: मंडोर सेटेलाइट अस्पताल प्रभारी, बीडीओ बिलाड़ा व भोपालगढ़, ग्राम सेवक बनाड़, पीडब्ल्यूडी के फलौदी खंड के एक्सईएन, डिस्कॉम के तिंवरी एईएन, तिंवरी के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, लूणी में जलदाय विभाग के एईएन, शेरगढ़ में पीडब्लूडी के एक्सईएन व एईएन, पीपाड़ जलदाय विभाग एवं डिस्कॉम के एईएन, भोपालगढ़ जलदाय विभाग एवं डिस्कॉम के एईएन, प्रभारी राजकीय स्वास्थ्य केंद्र सोइंतरा तथा भोजासर के एसएचओ को 17 सीसीए के तहत नोटिस भेजे गए हैं।

नागपुर में अन्ना हजारे पर हमला

नागपुर में अन्ना हजारे पर हमला

नागपुर। नागपुर में अन्ना हजारे को निशाना बनाते हुए हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब अन्ना हजारे एक रैली को सम्बोधित होकर लौट रहे थे।

अन्ना हजारे महाराष्ट्र में लोकपाल कानून बनाए जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। बुधवार को इसी सिलसिले में चिटनिस पार्क में रैली आयोजित की गई थी।

रैली खत्म होने के बाद अन्ना लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एवं काफिले के साथ चल रही अन्य कारों पर जमकर पत्थर बरसाए गए। पत्थर बरसाने वाले कौन थे फिलहाल पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है। अन्ना हजारे सुरक्षित बताए जा रहे हैं उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।

इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष मणिक राव ने कहा कि अन्ना पर हमले की साजिश में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है।

देश हो गया है हाय हाय बेहाल



देश हो गया है हाय हाय बेहाल



देश को कर दिया

हाय हाय कंगाल

देश हो गया है

ठन ठन गोपाल!



संसद जहाँ है पिसता

वहाँ कार्टून की चिंता

पर नेताओं को है कहाँ

क्षणिक भी मलाल –

देश हो गया है

हाय हाय बेहाल!







आलू पेट्रोल प्याज गैस

हालत देश के तैश-नैस

फैले हैंगे देश में

कितने ही बवाल –

देश हो गया है

हाय हाय बेहाल!



अपनी अपनी कब्र में

रो रहे बेसब्र हैं

देश की कश्ती तूफाँ से

लाये जो निकाल –

देश हो गया है

हाय हाय बेहाल!



डॉ. शर्मा

जैसलमेर में रफी नाईट के सूत्रधार मोहन खाँ

 डॉ. दीपक आचार्य

विश्व पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रही जगविख्यात जैसलमेर नगरी स्थापत्य कला, संस्कृति एवं शिल्प सौंदर्य के साथ ही लोक संगीत और कला के क्षेत्र में भी देश-दुनिया में सुविख्यात है। 
यहाँ के लोक कलाकारों ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपने परम्परागत थार संगीत की धूम मचा कर अपना नाम रौशन करते हुए जिले का गौरव बढ़ाया है। जैसलमेर के प्रख्यात तबला वादक एवं कत्थक नृत्य लोक कलाकार मोहन खाँ एक ऐसी शख़्सियत हैं जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन्हें लोकसंगीत, लोकवाद्य के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी शोहरत हासिल हो चुकी है।
लोकसंगीत ही है जीने का सहारा
विपन्न परिवार के जैसलमेर में रफी नाईट के सूत्रधार के लिए लोक संगीत ही उनकी जिन्दगी है जिसके सहारे वे किसी तरह ग्यारह जनों का परिवार चला रहे हैं। निर्धनता के अभिशाप के बावजूद उन्होंने संगीत को साथी बनाया और अपनी ही मस्ती में रमे हुए हैं। पश्चिमी राजस्थान के लोक सांस्कृतिक वैशिष्ट्य के संरक्षण और संवर्द्धन को अपने जीवन का ध्येय बना चुके मोहन खाँ वह हस्ती हैं जिन्होंने जीवन का हर क्षण लोक संगीत जगत को समर्पित कर रखा है। यही कारण है कि संगीतज्ञ और लोक कलाकार के रूप में उनका दूर-दूर तक नाम है।
लोक कलाकार मोहन खाँ पिछले 35 वर्षो से लगातार लोकसंगीत के क्षेत्र में हॉरमोनियम, तबलावादन, कथक, गजल-गायन तथा राजस्थानी नृत्य इत्यादि से जुड़े हुए हैं।
बड़े-बड़े आयोजनों में बिखेरा फन का जादू
सुरसंगम कला केन्द्र जैसलमेर के सचिव मोहन खाँ हर बड़े साँस्कृतिक आयोजन में अपनी अहम् भागीदारी निभा चुके हैं। जगविख्यात मरुमेला, रामदेवरा मेला, गणतंत्र दिवस व स्वाधीनता दिवस समारोह, राजस्थान दिवस समारोह, बाड़मेर जिले का थार महोत्सव, बीकानेर फेस्टीवल, आकाशवाणी केन्द्र के कार्यक्रम हों या नेहरु युवा केन्द्र एवं जन सम्पर्क विभागीय सांस्कृतिक कार्यक्रम। इन सभी समारोहों में उनकी भूमिका अहम् रही है। विशेष कर मोहन खाँ राष्ट्रीय पर्वो पर आयोजित होने वाले संास्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयी बाल कलाकारों को संगीत का बेहतर प्रशिक्षण प्रदान कर संगीत निर्देशन करने में जिला प्रशासन को सहयोग करने में हमेशा तत्पर रहे हैं। जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय समारोहों में उनकी निर्देशन भागीदारी और प्रशिक्षण का उनका 32 साल से रिकार्ड रहा है।
सात समंदर पार तक है मोहन खाँ की गंध
मोहन खाँ का हुनर खुद के लिए बल्कि जमाने भर के लिए है और यही कारण है कि उनकी साँस्कृतिक खूबियों की गंध सात समंदर पार तक भी है। कई विदेशी कलाकारों ने उनके सान्निध्य में रहकर अपने फन को ऊँचाइयां दी हैं।
इनमें जर्मन, फ्रांस, इग्लैण्ड के कलाकारों की संख्या डेढ़ दर्ज से अधिक है। जबकि स्थानीय कला प्रतिभाओं के निखार तथा उन्हें प्रशिक्षित करने में भी मोहन खाँ ने कभी कोई कमी नहीं रखी। एकल और सामूहिक प्रशिक्षणों को जोड़कर 300 से अधिक प्रतिभाओं को वे लोक संगीत के क्षेत्र में हुनरमंद बना चुके हैं। उनके शिष्यों की लम्बी श्रृंखला आज अपने उस्ताद को गौरव प्रदान कर रहे हैं।
लोकवाद्यों के साथ गायकी और नृत्य का प्रशिक्षण
उन शिष्यों की संख्या भी कोई कम नहीं है जिन्होंने लोक कलाकार के रूप में संगीत की दुनिया में अहम मुकाम बनाते हुए लोक गायन और नृत्य से जुड़ी कई प्रतिस्पर्धाओं में बाजी मारी है। उनकी शिष्य परंपरा में युवक और युवतियों साथ ही बच्चे भी शामिल हैं। उनका प्रशिक्षण ख़ास तौर पर लोकवाद्यों तबलावादन, हॉरमोनियम, कत्थक डांस एवं लोकगीत गायन शैली पर केन्द्रित है।
दूर-दूर तक गूंज मोहन के माधुर्य की
स्थानीय से लेकर प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में मोहन खाँ अपने फन का जादू दिखा चुके हैं। हाल ही अहमदाबाद गुजरात में गुजरात लोककला फाउण्डेशन के तत्वावधान में टैगोर टाऊन हाल में आयोजित लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी लोक कला की शानदार प्रस्तुति देकर सीमान्त जिले का परचम फहराया है। उन्होंने नई दिल्ली, मुम्बई, कोलकता, सहारनपुर, विशाखापटनम, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, अहमदाबाद-गुजरात, जोधपुर, बीकानेर, बाडमेर, जयपुर में अपनी अनूठी सांस्कृतिक प्रतिभाओं का परिचय देते हुए खा़सी धाक जमायी है।
सम्मानों और पुरस्कारों से नवाज़ा गया
प्रतिभाशाली लोक कलाकार एवं मशहूर गायक मोहन खाँ को उनकी बेहतरीन प्रस्तुति और लोक कला तथा संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए विभिन्न अवसरों पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जा चुका है।
जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र एवं स्वाधीनता दिवस सहित विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों और उत्सवों पर, राजस्थान दिवस समारोह, साक्षरता कार्यक्रमों, जैसलमेर स्थापना दिवस, विश्वविख्यात मरु महोत्सव, बाबा रामदेवरा मेला, कनाना मेला, बीकानेर फेस्टीवल, थार महोत्सव बाड़मेर सहित दर्जनों अवसरों पर लोकसंगीत जगत में अपनी उत्कृष्ठ एवं सराहनीय सेवाएँ तथा श्रेष्ठतम प्रस्तुति देने पर मोहन खाँ को पुरस्कार व प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
सुरसंगम कला केन्द्र के मोहन खां को प्रेस क्लब नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर विश्व विख्यात बिरजु महाराज के शिष्य लोक कलाकार सुरेश व्यास के साथ संगीत प्रदर्शन करनेे का अवसर मिला, यह उनके लिए बहुत की गौरव की बात है। विगत 1997 में जैसलमेर जिले में साक्षरता कार्यक्रमों के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमांें के लिए साक्षरता गीतों की ऑडियो कैसेट ‘आखर हेलो-प्रथम’ का निर्माण करने के उपलक्ष में तत्कालीन जिला कलक्टर सुधांश पंत द्वारा इन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर इनका सम्मानित किया गया।
गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में 2005 में स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ‘समरयात्रा’ के बैनर तले आयोजित ’ध्वनि एवं प्रकाश’ कार्यक्रम में उनकी उम्दा प्रस्तुति पर गीत एवं नाटक प्रभाग नई दिल्ली के निदेशक प्रेम मटियानी द्वारा सम्मानित किया गया।
हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने चण्डीगढ़ में आयोजित ग़ज़ल महोत्सव में लोक कलाकार मोहन खाँ को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया। इसी प्रकार नई दिल्ली स्थिति अमरीकी दूतावास में उन्हें शानदार प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। लोक कलाकार मोहन खाँ ने बड़े पर्दे के लिए भी अपना हुनर दर्शाया। उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर गौरीशंकर शर्मा के साथ रहते हुए खजाना, आओ प्यार करें, कोबरा, रुदाली आदि में सांगीतिक वाद्यों पर संगत कर जैसलमेर का गौरव बढ़ाया है।
मोहन खाँ मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीतसिंह, गिटारवादक गोगी एवं सकूर खाँ साहब, जोधपुर जैसी महान हस्तियों के साथ अपनी संगत का कमाल दिखा चुके हैं।
जैसलमेर में रफी नाईट के सूत्रधार
जैसलमेर शहर के युवा प्रेमियों की मांग पर सोनार दुर्ग की तलहटी अखेप्रोल में स्व. मोहम्मद रफी नाईट की शुरुआत का श्रेय मोहन खाँ को ही जाता है। उन्होंने सिने जगत के मशहूर फिल्मी गीतकार रफी साहब के प्रशंसकों के लिए यहां की उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे लाने में अहम् भूमिका निभाई है।
जैसलमेर के लिए रफी नाईट अपनी तरह का महत्वपूर्ण आयोजन है जिसमें अहमदाबाद, पाली, जोधपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, नागौर, बीकानेर आदि कई शहरों से आर्केस्ट्रा आर्टिस्टों को यहां बुलाया जाकर उन्हें मंच देकर रफी साहब के चुनींदा फिल्मी नगमे पेश कर स्वर्ण नगरी वासियों का भरपूर मनोरंजन एक उत्सवी परम्परा बन चुका है।
नौनिहालों को दिया नेतृत्व
संगीत प्रशिक्षक के रूप में मोहन खां ने नई पीढ़ी के हुनर को निखारने में अपना विशिष्ट योगदान दिया है। उन्हीं के प्रयासों की बदौलत अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही नई दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित नेशनल सांस्कृतिक समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ जिला जैसलमेर के बाल कलाकारों को कुशल नेतृत्व प्रदान कर सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण के लिए प्रथम स्थान अर्जित करवाया। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने यहां के कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं मोहन खाँ को तहेदिल से धन्यवाद दिया एवं संगीत कला की सराहना की।
हस्तियों के परिवारों को दिया प्रशिक्षण
तबलावादक मोहन खां ऐसे लोकप्रिय एवं सर्वस्पर्शी लोक कलाकार हैं जिनका हर क्षण संगीत और कला के लिए समर्पित रहा है। भारतीय एवं राजस्थान प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारियों तथा बड़े अधिकारियों के साथ ही उनके परिवारजनों को लोक संगीत, वादन और नर्तन में दक्ष करने में उनकी भूमिका अविस्मरणीय रही है। अभिजात्य वर्ग के परिवारों में बड़ो से लेकर बच्चों तक को लोकसंगीत, तबला, ढोलक व हॉरमोनियम आदि वाद्यों को बजाने, कत्थक नृत्य, भारतीय एवं राजस्थानी लोक नृत्य इत्यादि का बेहतर प्रशिक्षण कई परिवारों के लिए आज भी यादगार बना हुआ है।
जैसलमेर कार्यकाल के दौरान यहां रहे जिला कलक्टर अशोक जैन, ललित कोठारी, सुधांश पंत, पुरुषोत्तम अग्रवाल, एन.सी.गोयल, एम.के.खन्ना, हेमन्त गेरा, निरंजन आर्य के साथ ही कई आई.ए.एस. अधिकारियों के बच्चों को लोकनृत्यों का प्रशिक्षण प्रदान कर जैसलमेर जिले का नाम रौशन कर मोहन खाँ ने देश-दुनिया मंे अपनी अलग पहचान बनाई है।
जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले विशिष्ट महानुभावों, मंत्रियों के आगमन पर सम सैण्ड्यून्स, सर्किट हाऊस, मूमल टूरिस्ट बंगलो तथा खुहड़ी के बालूई लहरदार रेतीले धोेरों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग को इनका सहयोग हमेशा बना रहता है।
जैसलमेर के नौनिहालों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण देने में मोहन खाँ का कोई जवाब नहीं। पिछले वर्षों में वे 300 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षित कर चुके हैं लेकिन अब प्रशिक्षण स्थल के अभाव में एक-दो साल से उनका यह अभियान रुका हुआ है।
प्रशिक्षण स्थल की दरकार
मोहन खाँ बताते हैं कि संगीत के क्षेत्र में रुचिशील बच्चे आज भी संगीत प्रशिक्षण पाने की लालसा में इनके पास जगह की कमी होने के कारण वंचित रहे हैं। मोहन खाँ चाहते हैं कि शहर के बच्चों की रुचि को देखते हुए तथा संगीत जगत की उनकी दीर्घकालीन श्रेष्ठ सेवाओं का मान रखते हुए जैसलमेर में संगीत को सजीव रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यदि जैसल क्लब अथवा और कहीं पर ही एक बड़ा हॉल उपलब्ध करवा दिया जाए तो ये सुविधापूर्वक लोगों को संगीत प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें तराश सकते हैं।
क्षेत्र में लोक संगीत और नृत्यों को बढ़ावा देने तथा सांगीतिक गतिविधियों के विकास के लिए उन्होंने अपनी एक संस्था सुरसंगम संगीत कला केन्द्र भी बना रखी है जिसके बेनर तले पिछले कई साल से वे साँस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करते आ रहे हैं।
अपनी तरह के फक्कड़ और बहुआयामी हुनर से भरे-पूरे लोक कलाकार मोहन खाँ की दिली तमन्ना है कि सरकार की ओर से उनकी कलाओं के प्रोत्साहन के लिए यथासंभव आर्थिक मदद की व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें ऐसा स्थान उपलब्ध कराया जाए जहाँ वे अपनी पूरी जिन्दगी बच्चों और युवाओं को राजस्थानी लोक संगीत और नृत्यों का प्रशिक्षण देते हुए अपना संकल्प पूरा कर सकेंे।
--000--

ख्वाजा साहब का 800वां उर्स: गौरी परिवार पहुंचा झंडा कल चढ़ेगा

अजमेर.सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 800 वें उर्स के लिए भीलवाड़ा का गौरी परिवार झंडा लेकर मंगलवार को दरगाह पहुंचा। परंपरा के मुताबिक गौरी परिवार के सदस्य गुरुवार को बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाएंगे। इसके साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी। उर्स की विधिवत शुरुआत चांद दिखाई देने पर 22 मई से या फिर अगले दिन 23 मई से होगी। जन्नती दरवाजा 21 मई को खुल जाएगा।  
भीलवाड़ा के गौरी परिवार के करीब 30 सदस्य मंगलवार को दोपहर दरगाह पहुंचे। वे अपने साथ उर्स का झंडा लाए हैं। गौरी परिवार के सदस्य बख्तियार अहमद के मुताबिक गुरुवार की शाम को दरगाह गेस्ट हाउस से मुतवल्ली अबरार अहमद की सदारत में गाजेबाजे के साथ झंडे के जुलूस की शुरुआत होगी।

परंपरा के अनुसार गौरी परिवार के सदस्य झंडा लेकर चलेंगे। आगे दरगाह की शाही कव्वाल चौकी सूफियाना कलाम पेश करते हुए चलेगी। लंगर खाना, नला बाजार और दरगाह बाजार होते हुए जुलूस दरगाह पहुंचेगा। रोशनी के वक्त से पूर्व झंडा बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा।

आस्ताने की खिदमत रात से

गुरुवार से ही दरगाह में आस्ताने शरीफ की खिदमत का वक्त भी बदल जाएगा। दिन में खिदमत नहीं होगी। मजार शरीफ की खिदमत रात में होगी। 5 रजब तक यह सिलसिला चलेगा। इसके बाद वापस दिन में शुरू हो जाएगी।

21 को खुलेगा जन्नती दरवाजा

उर्स के मौके पर खुलने वाला जन्नती दरवाजा इस बार 21 को चांद रात वाले दिन से खुलेगा। 6 रजब को कुल की रस्म के साथ ही दरवाजा बंद हो जाएगा। इस अवधि में अकीदतमंद जन्नती दरवाजे से जियारत के लिए आस्ताना शरीफ जा सकेंगे।

22 मई को होगी उर्स की विधिवत शुरुआत

21 मई को दरगाह में हिलाल कमेटी की बैठक होगी। हिलाल कमेटी द्वारा रजब का चांद दिखाई देने की घोषणा होने पर 22 से ही उर्स की विधिवत शुरुआत हो जाएगी अन्यथा 23 से उर्स शुरू होगा। चांद की घोषणा होने के बाद से ही रात को महफिल खाना में उर्स की महफिल शुरू हो जाएगी और आधी रात के बाद मजार शरीफ को गुस्ल देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। रजब की 6 तारीख को छोटा कुल होगा और रजब की 9 तारीख को बड़ा कुल होगा। इसके साथ ही उर्स का समापन होगा।

कब से चढ़ा झंडा

-1944 से झंडे की शुरुआत हुई। सत्तार बादशाह जान पेशावर से यह झंडा लेकर आते रहे। इसके बाद मेरे दादा लाल मोहम्मद गौरी यह झंडा लेकर आए। उन्होंने 1991 तक चढ़ाया। इनके बाद मेरे ताया मोइनुद्दीन गौरी ने यह परंपरा निभाई। 2006 तक वे झंडा लाते रहे। अब मेरे भाई फखरुद्दीन गौरी यह झंडा लेकर आ रहे हैं। यह गौरी परिवार के लिए बड़े फख्र की बात है।


उर्स की अनौपचारिक शुरुआत

हिजरी संवत के जमादिउस्सानी महीने की 25 तारीख को गरीब नवाज के उर्स का झंडा बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही देश-विदेश में पैगाम पहुंच जाता है कि उर्स की शुरुआत होने वाली है। रजब के महीने से उर्स की शुरुआत हो जाती है।

राजस्थान में पहली बार शुरू होगा मेडिकल टूरिज्म कोर्स


विदेशी मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने और हॉस्पिटल मुहैया कराने के बारे में दी जाएगी जानकारी
जयपुर. एकेडमी फॉर एडवांस स्टडीज एंड ट्रेनिंग इंटरनेशनल लंदन और अधिपति क्रिएशन संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल टूरिज्म कोर्स शुरू होने जा रहा है। राजस्थान में पहली बार शुरू होने जा रहे इस कोर्स में विदेशी मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने और उन्हें हॉस्पिटल मुहैया करवाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि विदेशी मुद्रा से यहां की इकोनॉमी को और मजबूत बनाया जा सके।
अधिपति क्रिएशन के सीईओ संजय शर्मा ने बताया कि यह कोर्स डॉक्टर्स, होटल व टूरिज्म इंडस्ट्री, इंश्योरेंस इंडस्स्ट्री और हॉस्पिटल्स के लिए होगा। ब्रिटिश अवार्डी संस्था क्वैल की ओर से कोर्स के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। यह कोर्स पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आगरा और जयपुर को चुना गया है।
इस कोर्स और मेडिकल टूरिज्म के बारे में लोगों को अवेयर करने के लिए मेडिकल टूरिज्म पर दो दिवसीय कांफ्रेंस होगी। कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता आस्ति के संस्थापक खुर्शीद आलम होंगे। 19 से 20 मई तक यह कांफ्रेंस चलेगी।

वायुसेना स्टेशन के काम ठप्प हवाबाजों के सूखे हलक .....

वायुसेना स्टेशन के काम ठप्प हवाबाजों के सूखे हलक ........

सीधा असर ऑपरेशनल एक्टिविटीज पर
दुर्ग सिंह राजपुरोहित बाड़मेर

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े सामरिक वायुसैन्य क्षेत्र उत्तरलाई में सरकारी उदासीनता के कारण वायुसेना के ऑपरेशनल क्रियाकलाप ठप्प पड़े हैं और आवश्यक जलापूर्ति का मात्र पच्चीस फीसदी पानी ही उपलब्ध हो पा रहा हैं जिसके कारण वायुसेना ने बाड़मेर प्रशासन से गुहार की हैं कि जलापूर्ति बढाई जाए ! दरअसल उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन में 4 .47 लाख गैलन पानी प्रतिदिन चाहिए लेकिन इसके बनिस्पत मात्र 1 .2 लाख गैलन पानी ही इन्हें मिल रहा हैं , मतलब 74 .33 प्रतिशत पानी की कम सप्लाई ! इसका सबसे बड़ा नुकसान वायुसेना की ऑपरेशनल गतिवधियां ठप्प हो जाने से हो रहा हैं ! फायर प्रेक्टिस , वायुयान और रडार सफाई में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता रहती हैं लेकिन लगातार पानी की बढती कमी के कारण ये काम प्रभावित ही नहीं बल्कि लगभग ठप्प होने के कगार पर हैं ! वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई में करीब पांच हजार वायुसैनिको के परिवार रहते हैं वर्तमान जलापूर्ति इन परिवारों के लिए भी पूरी नहीं हो पा रही हैं ऐसे में वायुसेना स्टेशन के अधिकारियो ने बाड़मेर जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जलापूर्ति बढाने की गुहार की हैं ! जबकि जिला प्रशासन ने मात्र ढाई लाख गैलन पानी प्रतिदिन सप्लाई करने पर सहमती जताई हैं ऐसे में बड़ा जल संकट राजस्थान के इस महत्वपूर्ण सामरिक ठिकाने पर गहराया हुआ हैं ! यही नहीं एयरफोर्स ने पानी नहीं देने के कारण पर जिला प्रशासन के तर्क विद्युत समस्या के एवज में जनरेटर देने की भी बात कही हैं लेकिन फिर भी प्रशासन इनकी मांग के अनुरूप पानी सप्लाई देने में परेशानी का अनुभव कर रहा हैं ! जिला प्रशासन ने इस समस्या ने निपटने के लिए टैंकरों से जलापूर्ति का सुझाव भी दिया हैं लेकिन वायुसेना स्टेशन में स्टोरेज की कोई सुविधा नहीं हैं इसका सीधा असर ऑपरेशनल एक्टिविटीज पर पड़ रहा हैं और इस से निपटने के लिए कोई रणनीति वायुसेना और प्रशासन के पास नहीं हैं ! हालांकि जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने फिलहाल ढाई लाख गैलन पानी की जलापूर्ति प्रतिदिन करने के आदेश दे दिए हैं !
क्या हैं वास्तविकता
दो लाख गैलन पानी से ज्यादा सप्लाई सम्भव नहीं हैं क्यूंकि उत्तरलाई के लिए जो पाइप लाइन बिछी हुई हैं उसी लाइन से आस पास की दर्जनों ढाणियों-बस्तियों के लिए भी जलापूर्ति होती हैं ऐसे में ढाई लाख गैलन पानी की जलापूर्ति नहीं हो सकती !
क्या कहती हैं कलेक्टर
बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान के अनुसार प्रशासन ने वायुसेना के पत्र के बाद जिला प्रशासन ने हरसम्भव जलापूर्ति बढाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं और फिलहाल ढाई लाख गैलन पानी की आपुर्ति प्रतिदिन करने के आदेश दे दिए गए हैं !

विवाह पंजीयन से पहले देना होगा कन्या भू्रण हत्या न करने का शपथ पत्र


विवाह पंजीयन से पहले देना होगा कन्या भू्रण हत्या न करने का शपथ पत्र 

मुख्य शासन सचिव ने पीसीपीएनडीटी को लेकर दिए दिशानिर्देश 

बाडमेर। पीसीपीएनडीटी अधिनियम को कठोरता से लागू करने के लिए राज्य सरकार ने सख्ती बरतते हुए सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कन्या भू्रण हत्या रोकने को लेकर दृ़ संकल्पित राज्य सरकार ने विभिन्न निर्णय लेते हुए बुधवार को हुई वीडियो कॉन्फे्रंसिंग में दिशानिर्देश दिए। मुख्य शासन सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फें्रसिंग में कन्या भू्रण हत्या को रोकने को लेकर अहम निर्णय लेते हुए सरकार ने सभी अधिकारियों को कहा है कि अब भविष्य में जब भी विवाह पंजीयन हो, वहां संबंधित दंपति से शपथ पत्र लेवें कि वे लिंग की जांच नहीं करवाएं और न ही कन्या भू्रण हत्या करेंगे। इसके अलावा जिलास्तर पर एक एडवाईजरी कमेटी बनाने के आदेश दिए गए हैं, जिसकी एक निर्धारित तिथि को बैठक होगी और बैठक में मासिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। वहीं सोनोग्राफी करवाने वाली प्रत्येक गर्भवती की टेकिंग की जाएगी कि कहीं उसने अन्य संस्थान पर जाकर भू्रण हत्या तो नहीं करवाई। इसके साथ ही एमटीपी करने वाले प्रत्येक निजी चिकित्सालयों की जांच भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जाएगी। समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए एनजीओ व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बेहतर आईईसी करने के लिए प्लान बनेगा। साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में निजी स्कूल संचालकों को पाबंद किया जाए कि वे उन दंपतियों की बेटी को प्रवेश में प्राथमिकता दें, जिनके एक ही बेटी हो। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बेटियों का सम्मान और उन्हें पुरस्कृत किया जाए। कन्या भू्रण हत्या की शिकायत अब स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 और चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर भी दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कन्या भू्रण हत्या से संबंधित करीब 15 विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। 

क्राईम समाचार जैसलमेर अनाधिकृत लालपट्टी, लाल नेम प्लेट लगाने वालो की खेर नहीं



प्राईवेंट वाहनों पर अनाधिकृत लालपट्टी, लाल नेम प्लेट लगाने वालो की खेर नहीं 
क्राईम समाचार जैसलमेर 
जैसलमेर जिला पुलिस ने निजी वाहनों पर लाल बत्ती  .लाल पट्टी लगाने वालो को चेतावनी देते हुए           पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी हे इस आशय के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने जारी कर जिले में निजी वाहनों पर अनाधिकृत लाल बत्ती ,लाल पट्टी लगाने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किये हें जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोईजैसलमेर के आदेशनुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर सुनिल के पंवार द्वारा वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकारी एवं प्रभारी यातायात शाखा लालाराम उनि को निर्देश दिये गये है, कि वह अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में सभी वाहनो को चैक करे कि जिन प्राईवेट वाहन संचालक द्वारा अपने वाहनों पर अनाधिकृत लालपट्टी, अनाधिकृत लाल नेम प्लेट लगाई हुई है। उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावे। इसके साथसाथ कई वाहनों की नम्बर प्लेट एम0वी0 एक्ट के नियमानुसार नहीं लगी हुई होती है। उन वाहन चालको के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत शख्त से शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वह पुलिस की उक्त कार्यवाही में सहयोग करे व सभी कार्य नियमानुसार करे। 




अवैध शराब एवं बीयर बरामद कर सेल्समैन को किया गिरफतार 


जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिला जैसलमेर में शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.05.2012 को सुनील के पंवार वृताधिकारी जैसलमेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग को जरिये मुखबिर सुचना मिली की सरहद सुल्ताना में चक 11 अर्जना माईनर में एक दूकान पर सेल्समैन द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता द्वारा सरहद सुल्ताना चक 11 अर्जना माईनर पर अचानक एक दुकान पर दबिश देकर सेल्समैन विरेन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपुत नि0 लोहा, रतनग जिला चूरू को गिरफतार कर उसके कब्जा से 264 देशी मदिरा के पव्वे, 19 बोतल, 48 पव्वे एवं 24 अधे ड्राई जिन के तथा 48 बोतल बरामद की गई। सेल्स में से पुछाताछ जारी है। 


पुलिस थाना जैसलमेर में तेजगति टेप बजाते 02 ओटो रिक्शा चालक गिरफतार 

जैसलमेर पुंलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र आज दिनांक 16.05.2012 को अलगअलग जगह पर तेजगति से टेप बजाते 02 ओटो रिक्शा चालको गिरफतार किया गया। जिसमें से वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा दौराने गस्त किसन पुत्र चांदाराम ओड नि0 मूलसागर को सीजेएम कोर्ट के सामने से एवं पीराराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा डलाराम पुत्र देराजराम मेघवाल नि0 बालमिकी कॉलोनी जैसलमेर को गॉधी कॉलोनी जैसलमेर से गिरफतार किया गया। 

थार की धार आज की खबर बाड़मेर, 16 मई।प्रशासन


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान 25 तक यात्रा पर रहेंगे 

बाड़मेर, 16 मई। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान 25 मई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे देताणी पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। वे भाुक्रवार को िव पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे असाडी, दोपहर 12.15 बजे गिराब, 1.30 बजे जैसिन्दर व 3.30 बजे गडरारोड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे भानिवार को प्रातः 10.00 बजे बालेबा, दोपहर 12.15 बजे फोगेरा व 2.00 बजे मुगेरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। 
वक्फ़ राज्यमंत्री खान रविवार को प्रातः 10.00 बजे गूंगा, दोपहर 12.15 बजे नीम्बला, 1.00 बजे नागडदा, 2 बजे मोखाबकलां व सायं 4.00 बजे बिसूकला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे सोमवार को चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10.00 बजे रमजान की गफन, दोपहर 1.00 बजे उपरला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 2.00 बजे ग्राम पराडिया में जन सम्पर्क कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे व स्थानीय मदरसों का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी करेंगे। 
खान मंगलवार को देताणी से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बालेसर जाएगें तथा बालेसर कस्बा में विधानसभा क्षेत्र भोरग के प्रथम अल्पसंख्यक (मुस्लिम) महापंचायत सम्मेलन में भारीक होंगे तथा इसके पचात सायं 6.00 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे बुधवार को आरक्षित कार्यक्रम के पचात गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे रामसर पहुंचेगे तथा उपखण्ड मुख्यालय रामसर में दी सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंकबाडमेर भाखा का लोकापर्ण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। इसके पचात वे भाुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे देताणी से ब्यावर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
पंचायत समितियों की साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्दो 


बाडमेर, 16 मई। पंचायत समितियों द्वारा निर्धारित साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्दो दिए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि पंचायत समितियों द्वारा निर्धारित साधारण सभा की बैठक की पूर्व सूचना के बावजूद कई विभागों के अधिकारियों द्वारा बैठक में भाग नहीं लिया जाता है, जिससे बैठक में प्रस्तुत होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं हो पाता है तथा न ही बैठक में लिये गये निर्णयों की पालना हो पाती है। साथ ही बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के सुझावों पर भी अमल नहीं हो पाता है, जो प्रासनिक दृश्टि से आपतिजनक है। उन्होने सभी अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत समिति की निर्धारित साधारण बैठक में आवयक रूप से उपस्थित रहने के निर्दो दिए है। 
0- 
-2- 
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 26 तक यात्रा पर रहेंगे 


बाडमेर, 16 मई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 26 मई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 17 मई को समदडी में जन सुनवाई करेंगे। वे 18 मई को प्रातः 10.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे सिणधरी पहुंचेगे तथा सिणधरी डाक बंगले में लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके बाद वे सायं 6.00 बजे समदडी पहुंच जन सुनवाई करेंगे। वे 19 मई को समदडी में जन सुनवाई करने के बाद 20 मई को दोपहर 2.00 बजे आबूरोड पहुंचेगे। जहां वे डाक बंगले में जन सुनवाई करेंगे। मेघवाल 21 मई को आबूरोड से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे सिरोही पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस में जन सुनवाई करेंगे व अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे 22 मई को सिरोही से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंचेगे तथा इसी दिन दोपहर 3.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगे तथा ग्राम पंचायत में जन सुनवाई करेंगे। 
मेघवाल 23 मई को रामदेवरा से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंच जन सुनवाई करेंगे। वे 24 मई को समदडी में मेघवाल समाज रामदेव मंदिर प्रतिश्ठा के वाशिर्क उत्सव में िरकत करेंगे तथा 25 मई को समदडी में जन सुनवाई करेंगे। वे 26 मई को आचार्य महाश्रमण जी के कार्यक्रम में िरकत करने के बाद समदडी से सायं 5.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
ग्राम सेवकों का प्रिक्षण आज 


बाडमेर, 16 मई। बाडमेर पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवकों को ग्रामसेट के माध्यम से गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे समिति कार्यालय में प्रिक्षण दिया जाएगा। 
विकास अधिकारी आईदानसिंह ने बताया कि ग्रामसेट के माध्यम से ग्राम सेवकों को पंचायत समिति कार्यालय में स्थापित ग्राम सेट से महात्मा गांधी नरेगा हेल्पडेस्क कम इन्फोर्मोन मॉनिटरिंग सिस्टम/कॉल सेन्टर के संबंध में डाटा संग्रहण की जानकारी एवं एस.एम.एस. भेजने का प्रिक्षण दिया जाएगा। उन्होने उक्त प्रिक्षण में पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवकों को निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 25 को 
बाडमेर, 16 मई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति कीे बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 25 मई को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून एवं भांति व्यवस्था, बिजली, पानी, िक्षा, परिवहन एवं रसद व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
छः कार्मिक अनुपस्थित पाए गए 


बाडमेर, 16 मई। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छः कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि दल संख्या 2 प्रभारी प्रकाचन्द्र छाजेड द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण के दौरान जलप्रदाय पम्प जालबेरी में सहायक भागीरथराम व चेनाराम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूणिया में जीएनएम बाबूलाल विनोई, एलटी मोटाराम चौधरी व वार्ड बॉय हरिराम तथा सहायक अभियन्ता पीएचईडी धोरीमना में चश्रेकर्म. प्रका अनुपस्थित पाए गए। 
3- 
युवाओं में उद्यमिता कौाल विकसित करने पर बल 


बाडमेर, 16 मई। जिले में भविश्य में मांग के अनुरूप रोजगार विकसित करने तथा स्थानीय युवाओं को जिले मे ही अधिक तादाद में नियोजित करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उद्यमिता कौाल विकसित करने पर जोर दिया है। वह बुधवार को उद्यमिता विकास कार्याला में इस विशय की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस कार्याला का उदृेय ग्रामीण एवं भाहरी क्षेत्रों में दीर्घकालिक रोजगार व आय के अवसर सृजित करने के लिए िक्षित युवकों, युवतियों में उद्यमिता एवं गतिविधि उन्मुख कौाल विकसित करना है। उन्होने बताया कि इसका लक्ष्य ग्रामीण, भाहरी क्षेत्रों में व्यक्तिगत आधार तथा समूह आधार पर गतिविधियों के माध्यम से रोजगार अथवा जीविकोपार्जन के अवसर की तला कर रहे युवाओं से है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस उदृेय के लिए युवकों में विद्यमान कौाल को विकसित करने, इनका उन्नयन करने तथा विविधीकरण करने की आवयकता है जिससे उन्हें स्थानीय इकाइयों में स्थापित करने या अन्यत्र रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो सकें। जिला कलेक्टर ने जिले में कार्यरत कैयर्न इण्डिया तथा राजवेस्ट से भी अधिक से अधिक तादाद में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर ने हुनर से रोजगार कार्यक्रम के तहत केप्सूल कोर्सेस चिन्हीकरण के निर्दो दिए। उन्होने स्थानीय आवयकताओं के अनुरूप कौाल विकास के अन्तर्गत बाडमेर जिले की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप सूखी सब्जियां, खाद्य प्रसंस्करण,पर्यटन, हाउस कीपिंग, होटल उद्योग, डेयरी उत्पाद में संभावनाएं तलाने के निर्दो दिए है। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत स्वयं सेवी संस्थाओं तथा निजी उद्यमों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 

कन्या राशि में शनि का प्रवेश, ढैया व साढ़े साती वालों को मिलेगी राहत

जोधपुर.न्यायधीश के पद पर विराजमान शनि ग्रह 16 मई को अपनी उच्च राशि तुला से वक्री होकर वापस कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। आमतौर पर शनिदेव ढाई साल तक एक ही राशि में रुकते हैं, लेकिन वक्री होने वजह से वे आगे की राशि में जाने के बजाय पीछे की राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। इसके पूर्व शनि ग्रह ने 15 नवंबर की सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर चित्रा नक्षत्र के तृतीय चरण में कन्या राशि से तुला में प्रवेश किया था।  
पं.राजेश दवे (वैदिक ज्योतिष अनुसंधान केंद्र) के अनुसार वक्री शनिदेव 16 मई की सुबह 6.30 बजे वापस कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। वे 25 जून को दोपहर 1.30 बजे मार्गी होंगे। इसके बाद 4 अगस्त को तुला राशि में लौटने के साथ अपनी सीधी चाल चलने लगेंगे। इस फेरबदल के कारण जातक 19 मई से 1 अगस्त के बीच प्रभावित रहेंगे। शनि की ढैय्या अथवा साढ़ेसाती वाले जातकों को कुछ समय के लिए राहत मिलेगी।

इन जातकों पर ढैय्या अथवा साढ़े साती का प्रभाव

पं.रमेश भोजराज द्विवेदी (अज्ञात दर्शन) ने बताया कि वर्तमान में कन्या, तुला एवं वृश्चिक राशि पर साढ़े साती है। मीन एवं कर्क राशि पर ढैय्या चल रही है। अब 16 मई से 4 अगस्त तक शनि के कन्या राशि में संचरण करने के साथ ही सिंह, कन्या एवं तुला राशि पर साढ़े साती हो जाएगी। मिथुन एवं कुंभ राशि पर पुन: शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा। वृश्चिक, कर्क एवं मीन राशि शनि देव के सीधे प्रभाव से मुक्त हो जाएंगी।

शनि के वक्री होने के मायने

पं. हेमंत बोहरा शनि धाम (शास्त्रीनगर) ने बताया कि आम तौर पर ग्रह पश्चिम से पूर्व दिशा में बढ़ते हैं, लेकिन कभी-कभी ये अपनी चाल बदल भी लेते हैं। ऐसी स्थिति में, जब ये पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने लगते हैं तो ज्योतिषीय भाषा में इन्हें वक्री होना कहा जाता हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार 16 मई को शनि ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेगा। शनिदेव अपनी धीमी गति के कारण जाने जाते हैं। इसी कारण कहा जाता है कि जिसके पीछे वे लग जाते हैं उसका पीछा नहीं छोड़ते। शनिदेव दो साल छह महीने बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं।

राशियों पर प्रभाव

मेष : शत्रु और विरोधी प्रबल होंगे।

वृषभ : संतान के लिए चिंता बनी रहेगी।

मिथुन : दाम्पत्य जीवन में परेशानी, आजीविका के लिए संघर्ष रहेगा।

कर्क : परिवार से मधुर संबंध, मानसिक और शारीरिक पीड़ा रहेगी।

सिंह : दूसरे भाव में शनि का आगमन होने से अधिक खर्च होगा।

कन्या : सबसे अधिक प्रभाव रहेगा, मानसिक और शारीरिक पीड़ा रहेगी।

तुला : व्यर्थ की चिंताएं और मानसिक परेशानी रहेगी।

वृश्चिक : धन का आगमन, लंबे समय से रुका काम पूरा होगा।

धनु : शनि दशम भाव में आकर शत्रुओं को अधिक बलवान करेगा।

मकर : परिश्रम के साथ सफलता, स्थान परिवर्तन के योग, बुजर्गो के अनुभव से कार्य करें।

कुंभ : शनि आठवें भाग में आकर आजीविका और नौकरी को लेकर समस्या उत्पन्न करेगा।

मीन : सामाजिक कल्याण के कामों में रुचि रहेगी।

'मैजिक रेमेडी एक्ट' के तहत निर्मल बाबा धोखेबाज? कोर्ट ने भेजा नोटिस



नई दिल्ली.निर्मल बाबा की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। आज उनके खिलाफ एक याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस याचिका के आधार पर कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस दिया है। अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा है वह निर्मल बाबा को भी पार्टी बनाएं।

 

याचिकाकर्ता के वकील सुग्रीव दूबे ने निर्मल बाबा की मंशा और उनके काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज़ (ऑब्जेक्शनेबल एडवर्टीजमेंट) एक्ट, 1954' के तहत वे लोगों को धोखा देने के दोषी हैं। वकील दूबे ने कहा कि निर्मल बाबा अजीब-ओ-गरीब उपाय बताकर भोले भाले लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आज शाम तक निर्मल बाबा को भी पार्टी बनाने के लिए अर्जी देंगे। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में सुग्रीव दूबे ने आरोप लगाया है कि झारखंड में कपड़े और ईंट के कारोबार में नाकाम होने के बाद निर्मल बाबा आशीर्वाद देने का कारोबार कर रहे हैं और अरबों रुपये कमा रहे हैं।



इससे पहले उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक वकील ने अवैध वसूली और धन हड़पने के आरोपों के तहत निर्मल बाबा के खिलाफ बुधवार को स्थानीय अदालत में अर्जी दी। स्थानीय अधिवक्ता अरुण द्विवेदी ने मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में निर्मल बाबा के खिलाफ परिवाद दायर किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। द्विवेदी का आरोप है कि निर्मल बाबा दसवंद के नाम पर भक्तों से धन लेकर उससे अपनी सम्पत्ति बना रहे हैं। इस अर्जी के आधार पर अदालत निर्मल बाबा को अदालत समन जारी कर सकती है। कुछ दिनों पहले ही अदालत के आदेश पर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ीऔर अंधविश्वास फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

13 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, विधवा का एक साल तक रेप करता रहा सिपाही



मुंबई/बल्लबगढ़. एक 13 साल की मूक-बधिर लड़की के साथ गैंगरेप और विधवा के यौन शोषण के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। मुंबई में नाबालिग लड़की के साथ तीन लोगों ने बलात्कार किया। जबकि हरियाणा के बल्लभगढ़ एक सिपाही पर आरोप लगा है कि उसने अपनी विधवा मकान मालकिन का एक साल तक यौन शोषण किया।
 
मुंबई के भांडूप इलाके में एक मूक-बधिर लड़की के साथ तीन युवा कई दिनों से बलात्कार कर रहे थे।आरोपियों ने लड़की को किसी से कुछ न बताने की धमकी देकर चुप करा दिया था। भांडूप पुलिस के मुताबिक, 'तीनों आरोपी नाबालिग लड़की के साथ कई दिनों से रेप कर रहे थे और उसे धमकी दी थी कि इसके बारे में वह किसी को कुछ न बताए। तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कुबूल लिया है।'



पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक 16 साल का किशोर है और दूसरा 23 साल का शिवकुमार जयसवाल है। रेप करने वाला तीसरा नाबालिग लड़का फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेप का खुलसा सोमवार को तब हुआ जब दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच लड़की को उसकी मां ने कुछ सामान खरीदने दुकान पर भेजा था। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब लड़की घर नहीं लौटी तो उसकी मां ने आसपास के बच्चों से पूछताछ की। बच्चों ने बताया कि उन्होंने तीन लोगों को उस लड़की को एक घर में जाते हुए देखा था। जब पीड़िता की मां उस घर में गईं तो उन्होंने अपनी बेटी को बाथरूम में रोते हुए पाया। इसके बाद उसे नागपाड़ा पुलिस थाने ले जाया गया। बाद में मेडिकल जांच से उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई।

वहीं, हरियाणा पुलिस के एक सिपाही पर आरोप लगा है कि बल्लबगढ़ की तिरखा कॉलोनी में उसने अपनी विधवा मकान मालकिन का एक साल तक यौन शोषण किया। पीड़ित विधवा महिला ने रोशनलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। थाना सेक्टर-7 की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला की तरफ दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया गया है कि रोशनलाल 25 जुलाई, 2011 को उसके कमरे में जबरन घुस गया और उसके साथ बलात्कार किया। रोशनलाल ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद आरोपी सिपाही महिला के साथ लगातार रेप करता रहा।

थार की धार आज की खबर बाड़मेर, 16 मई। नरेगा


नरेगा कार्यों के फोटोग्राफ वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश 
बाड़मेर, 16 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पण्ू ार्/प्रगतिरत कार्यो ं के फोटोग्राफ

एमआईएस फीडिंग के जरिए वेबसाइट पर अपलोड करवाने के निर्दो आयुक्त एवं ासन

सचिव ईजीएस ने जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि महात्मा

गांधी नरेगा योजना की तकनीकी मार्गदिर्का 2010 के पैरा 18 पर कार्यो ं की फोटो सध्ं ारित

करने की प्रकि्रया का उल्लेख है। इसक े अनुसार कार्यो ं की कम स े कम तीन स्तर पूर्व,मध्य एवं

अंतिम स्थिति को दार्ने वाली रंगीन फोटो तीन प्रतियों में कार्यकारी संस्था द्वारा ली जाएगी।

इसी तरह अपना खेत अपना काम योजना के लाभार्थी की भूमि की वस्तुस्थिति का दिनांकित

फोटोग्राफ कार्य प्रारंभ करने से पूर्व, प्रगति के दौरान एवं पूर्ण होने पर आवयक रूप से लिया

जाए। इसको उपयोगिता/कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ संलग्न करना होगा। इन फोटोग्राफ

को नरेगा की वेबसाइट पर भी अपलोड करने के निर्दो दिए गए है।

सिणधरी में 96 लाख के कार्य स्वीकृत

बाड़मेर, 16 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सिणधरी पंचायत समिति की नोसर एवं

नेहरो की ाणी में 96.59 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि नोसर

ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण जूना सोमेसरा से चांदेसरा सीमा तक के लिए 34.99

लाख, नेहरो की ाणी ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क खुडाला रोड़ से भाटाला सरहद तक 4.5

किमी के लिए 46.21 लाख एव ं ग्रेवल सड़क भाभूआं े की बेरी स े सारणों की ाणी तक अपूर्ण

1.5 किमी के लिए 15.39 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

षौचालय निर्माण के लिए नरेगा से मिलेंगे 4500


बाड़मेर, 16 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ कन्र्वजेंस कर संपूर्ण स्वच्छता अभियान

के तहत व्यक्तिगत षौचालय निर्माण के लिए अब अधिकतम 4500 रूपए की स्वीकृति जारी

की जाएगी। अब तक इस कार्य की अधिकतम स्वीकृति 1190 रूपए की जा सकती थी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि केन्द्र

सरकार द्वारा 10 मई को जारी किए गए नए दिनिर्दोां े के अनुसार व्यक्तिगत षौचालय

निर्माण के लिए 20 मानव दिवस तक अकुाल श्रम एवं 6 मानव दिवस तक कुाल श्रम

उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रति व्यक्तिगत

षौचालय पर कुल व्यय 4500 रूपए स े अधिक नहीं होगा। प्रधान के मुताबिक पवू र मं े

योजनान्तर्गत कार्य की अधिकतम स्वीकृति 1190 तक की जा सकती थी। वर्तमान में इसे

बाकर अधिकतम 4500 रूपए कर दिया गया है। यह वृद्वि दस प्रतित से अधिक होने के

कारण तकनीकी मार्गदिर्का के अनुसार सांोधित तकनीकी स्वीकृति जारी किए जाने का

अधिकार मूल तकनीकी स्वीकृति जारी करने वाले से उच्च तकनीकी अधिकारी द्वारा किए जाने

के प्रावधान में छूट दी गई है। इसकी सांोधित स्वीकृति मूल तकनीकी स्वीकृति अधिकारी से

करने की अनुमति प्रदान की गई है।

फकीराखां का जयपुर में हुआ बहुमान

फकीराखां का जयपुर में हुआ बहुमान

बाड़मेर । प्रदेश मिरासी समाज विकास संस्थान जयपुर की कार्यसमिति की बैठक में मिरासी समाज के साकर खान हमीरा को पदमश्री व अन्तरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान को उस्ताद बिस्मिलाखां युवा राष्ट्रीय अवार्ड व राज्य सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने पर संस्थान अध्यक्ष एवं प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन फिरोजखान ने सम्मानित किया।

फकीरा खान का फिरोजखां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहीमखां शीपा, प्रदेश महामंत्री धन्नाराम मालीया ने स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सभी ने संगठन को मजबूर करने की बात कही। मुख्यमंत्री को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपने का निर्णय किया। मांग पत्र में मिरासी विकास बोर्ड का गठन करने, मिरासी समाज को बीपीएल घोषित करने, 55 वष्ाü से अधिक आयु के लोक कलाकारों के लिए पेंशन शुरू करने, संगीत नाटक अकादमी में मिरासी समाज को प्रतिनिधित्व देने, लोक कलाकारों की विधवाओं के लिए विशेष पेंशन योजना लागू करने, लोक कलाकारों को आर्थिक सुविधाएं व संभाग स्तर पर जमीन आवंटित करने व संभाग स्तर पर आवासीय विद्यालय खोलने की मांग रखी गई। यह जानकारी संस्थान के जिलाध्यक्ष फकीरा खां ने दी।