फकीराखां का जयपुर में हुआ बहुमान
बाड़मेर । प्रदेश मिरासी समाज विकास संस्थान जयपुर की कार्यसमिति की बैठक में मिरासी समाज के साकर खान हमीरा को पदमश्री व अन्तरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान को उस्ताद बिस्मिलाखां युवा राष्ट्रीय अवार्ड व राज्य सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने पर संस्थान अध्यक्ष एवं प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन फिरोजखान ने सम्मानित किया।
फकीरा खान का फिरोजखां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहीमखां शीपा, प्रदेश महामंत्री धन्नाराम मालीया ने स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सभी ने संगठन को मजबूर करने की बात कही। मुख्यमंत्री को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपने का निर्णय किया। मांग पत्र में मिरासी विकास बोर्ड का गठन करने, मिरासी समाज को बीपीएल घोषित करने, 55 वष्ाü से अधिक आयु के लोक कलाकारों के लिए पेंशन शुरू करने, संगीत नाटक अकादमी में मिरासी समाज को प्रतिनिधित्व देने, लोक कलाकारों की विधवाओं के लिए विशेष पेंशन योजना लागू करने, लोक कलाकारों को आर्थिक सुविधाएं व संभाग स्तर पर जमीन आवंटित करने व संभाग स्तर पर आवासीय विद्यालय खोलने की मांग रखी गई। यह जानकारी संस्थान के जिलाध्यक्ष फकीरा खां ने दी।
बाड़मेर । प्रदेश मिरासी समाज विकास संस्थान जयपुर की कार्यसमिति की बैठक में मिरासी समाज के साकर खान हमीरा को पदमश्री व अन्तरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान को उस्ताद बिस्मिलाखां युवा राष्ट्रीय अवार्ड व राज्य सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड से सम्मानित करने पर संस्थान अध्यक्ष एवं प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन फिरोजखान ने सम्मानित किया।
फकीरा खान का फिरोजखां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहीमखां शीपा, प्रदेश महामंत्री धन्नाराम मालीया ने स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सभी ने संगठन को मजबूर करने की बात कही। मुख्यमंत्री को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपने का निर्णय किया। मांग पत्र में मिरासी विकास बोर्ड का गठन करने, मिरासी समाज को बीपीएल घोषित करने, 55 वष्ाü से अधिक आयु के लोक कलाकारों के लिए पेंशन शुरू करने, संगीत नाटक अकादमी में मिरासी समाज को प्रतिनिधित्व देने, लोक कलाकारों की विधवाओं के लिए विशेष पेंशन योजना लागू करने, लोक कलाकारों को आर्थिक सुविधाएं व संभाग स्तर पर जमीन आवंटित करने व संभाग स्तर पर आवासीय विद्यालय खोलने की मांग रखी गई। यह जानकारी संस्थान के जिलाध्यक्ष फकीरा खां ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें