बुधवार, 16 मई 2012

थार की धार आज की खबर बाड़मेर, 16 मई।प्रशासन


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान 25 तक यात्रा पर रहेंगे 

बाड़मेर, 16 मई। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान 25 मई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे देताणी पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। वे भाुक्रवार को िव पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे असाडी, दोपहर 12.15 बजे गिराब, 1.30 बजे जैसिन्दर व 3.30 बजे गडरारोड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे भानिवार को प्रातः 10.00 बजे बालेबा, दोपहर 12.15 बजे फोगेरा व 2.00 बजे मुगेरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। 
वक्फ़ राज्यमंत्री खान रविवार को प्रातः 10.00 बजे गूंगा, दोपहर 12.15 बजे नीम्बला, 1.00 बजे नागडदा, 2 बजे मोखाबकलां व सायं 4.00 बजे बिसूकला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे सोमवार को चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10.00 बजे रमजान की गफन, दोपहर 1.00 बजे उपरला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 2.00 बजे ग्राम पराडिया में जन सम्पर्क कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे व स्थानीय मदरसों का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी करेंगे। 
खान मंगलवार को देताणी से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बालेसर जाएगें तथा बालेसर कस्बा में विधानसभा क्षेत्र भोरग के प्रथम अल्पसंख्यक (मुस्लिम) महापंचायत सम्मेलन में भारीक होंगे तथा इसके पचात सायं 6.00 बजे देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे बुधवार को आरक्षित कार्यक्रम के पचात गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे रामसर पहुंचेगे तथा उपखण्ड मुख्यालय रामसर में दी सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंकबाडमेर भाखा का लोकापर्ण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। इसके पचात वे भाुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे देताणी से ब्यावर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
पंचायत समितियों की साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्दो 


बाडमेर, 16 मई। पंचायत समितियों द्वारा निर्धारित साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्दो दिए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि पंचायत समितियों द्वारा निर्धारित साधारण सभा की बैठक की पूर्व सूचना के बावजूद कई विभागों के अधिकारियों द्वारा बैठक में भाग नहीं लिया जाता है, जिससे बैठक में प्रस्तुत होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं हो पाता है तथा न ही बैठक में लिये गये निर्णयों की पालना हो पाती है। साथ ही बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के सुझावों पर भी अमल नहीं हो पाता है, जो प्रासनिक दृश्टि से आपतिजनक है। उन्होने सभी अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत समिति की निर्धारित साधारण बैठक में आवयक रूप से उपस्थित रहने के निर्दो दिए है। 
0- 
-2- 
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 26 तक यात्रा पर रहेंगे 


बाडमेर, 16 मई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 26 मई तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 17 मई को समदडी में जन सुनवाई करेंगे। वे 18 मई को प्रातः 10.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे सिणधरी पहुंचेगे तथा सिणधरी डाक बंगले में लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। इसके बाद वे सायं 6.00 बजे समदडी पहुंच जन सुनवाई करेंगे। वे 19 मई को समदडी में जन सुनवाई करने के बाद 20 मई को दोपहर 2.00 बजे आबूरोड पहुंचेगे। जहां वे डाक बंगले में जन सुनवाई करेंगे। मेघवाल 21 मई को आबूरोड से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे सिरोही पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस में जन सुनवाई करेंगे व अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे 22 मई को सिरोही से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंचेगे तथा इसी दिन दोपहर 3.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगे तथा ग्राम पंचायत में जन सुनवाई करेंगे। 
मेघवाल 23 मई को रामदेवरा से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंच जन सुनवाई करेंगे। वे 24 मई को समदडी में मेघवाल समाज रामदेव मंदिर प्रतिश्ठा के वाशिर्क उत्सव में िरकत करेंगे तथा 25 मई को समदडी में जन सुनवाई करेंगे। वे 26 मई को आचार्य महाश्रमण जी के कार्यक्रम में िरकत करने के बाद समदडी से सायं 5.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
ग्राम सेवकों का प्रिक्षण आज 


बाडमेर, 16 मई। बाडमेर पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवकों को ग्रामसेट के माध्यम से गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे समिति कार्यालय में प्रिक्षण दिया जाएगा। 
विकास अधिकारी आईदानसिंह ने बताया कि ग्रामसेट के माध्यम से ग्राम सेवकों को पंचायत समिति कार्यालय में स्थापित ग्राम सेट से महात्मा गांधी नरेगा हेल्पडेस्क कम इन्फोर्मोन मॉनिटरिंग सिस्टम/कॉल सेन्टर के संबंध में डाटा संग्रहण की जानकारी एवं एस.एम.एस. भेजने का प्रिक्षण दिया जाएगा। उन्होने उक्त प्रिक्षण में पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवकों को निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 25 को 
बाडमेर, 16 मई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति कीे बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 25 मई को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून एवं भांति व्यवस्था, बिजली, पानी, िक्षा, परिवहन एवं रसद व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
छः कार्मिक अनुपस्थित पाए गए 


बाडमेर, 16 मई। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छः कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि दल संख्या 2 प्रभारी प्रकाचन्द्र छाजेड द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण के दौरान जलप्रदाय पम्प जालबेरी में सहायक भागीरथराम व चेनाराम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूणिया में जीएनएम बाबूलाल विनोई, एलटी मोटाराम चौधरी व वार्ड बॉय हरिराम तथा सहायक अभियन्ता पीएचईडी धोरीमना में चश्रेकर्म. प्रका अनुपस्थित पाए गए। 
3- 
युवाओं में उद्यमिता कौाल विकसित करने पर बल 


बाडमेर, 16 मई। जिले में भविश्य में मांग के अनुरूप रोजगार विकसित करने तथा स्थानीय युवाओं को जिले मे ही अधिक तादाद में नियोजित करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उद्यमिता कौाल विकसित करने पर जोर दिया है। वह बुधवार को उद्यमिता विकास कार्याला में इस विशय की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस कार्याला का उदृेय ग्रामीण एवं भाहरी क्षेत्रों में दीर्घकालिक रोजगार व आय के अवसर सृजित करने के लिए िक्षित युवकों, युवतियों में उद्यमिता एवं गतिविधि उन्मुख कौाल विकसित करना है। उन्होने बताया कि इसका लक्ष्य ग्रामीण, भाहरी क्षेत्रों में व्यक्तिगत आधार तथा समूह आधार पर गतिविधियों के माध्यम से रोजगार अथवा जीविकोपार्जन के अवसर की तला कर रहे युवाओं से है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस उदृेय के लिए युवकों में विद्यमान कौाल को विकसित करने, इनका उन्नयन करने तथा विविधीकरण करने की आवयकता है जिससे उन्हें स्थानीय इकाइयों में स्थापित करने या अन्यत्र रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो सकें। जिला कलेक्टर ने जिले में कार्यरत कैयर्न इण्डिया तथा राजवेस्ट से भी अधिक से अधिक तादाद में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर ने हुनर से रोजगार कार्यक्रम के तहत केप्सूल कोर्सेस चिन्हीकरण के निर्दो दिए। उन्होने स्थानीय आवयकताओं के अनुरूप कौाल विकास के अन्तर्गत बाडमेर जिले की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप सूखी सब्जियां, खाद्य प्रसंस्करण,पर्यटन, हाउस कीपिंग, होटल उद्योग, डेयरी उत्पाद में संभावनाएं तलाने के निर्दो दिए है। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत स्वयं सेवी संस्थाओं तथा निजी उद्यमों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें