बुधवार, 16 मई 2012

क्राईम समाचार जैसलमेर अनाधिकृत लालपट्टी, लाल नेम प्लेट लगाने वालो की खेर नहीं



प्राईवेंट वाहनों पर अनाधिकृत लालपट्टी, लाल नेम प्लेट लगाने वालो की खेर नहीं 
क्राईम समाचार जैसलमेर 
जैसलमेर जिला पुलिस ने निजी वाहनों पर लाल बत्ती  .लाल पट्टी लगाने वालो को चेतावनी देते हुए           पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी हे इस आशय के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने जारी कर जिले में निजी वाहनों पर अनाधिकृत लाल बत्ती ,लाल पट्टी लगाने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किये हें जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोईजैसलमेर के आदेशनुसार वृताधिकारी वृत जैसलमेर सुनिल के पंवार द्वारा वृत जैसलमेर के समस्त थानाधिकारी एवं प्रभारी यातायात शाखा लालाराम उनि को निर्देश दिये गये है, कि वह अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में सभी वाहनो को चैक करे कि जिन प्राईवेट वाहन संचालक द्वारा अपने वाहनों पर अनाधिकृत लालपट्टी, अनाधिकृत लाल नेम प्लेट लगाई हुई है। उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावे। इसके साथसाथ कई वाहनों की नम्बर प्लेट एम0वी0 एक्ट के नियमानुसार नहीं लगी हुई होती है। उन वाहन चालको के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत शख्त से शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि वह पुलिस की उक्त कार्यवाही में सहयोग करे व सभी कार्य नियमानुसार करे। 




अवैध शराब एवं बीयर बरामद कर सेल्समैन को किया गिरफतार 


जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिला जैसलमेर में शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.05.2012 को सुनील के पंवार वृताधिकारी जैसलमेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग को जरिये मुखबिर सुचना मिली की सरहद सुल्ताना में चक 11 अर्जना माईनर में एक दूकान पर सेल्समैन द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ता द्वारा सरहद सुल्ताना चक 11 अर्जना माईनर पर अचानक एक दुकान पर दबिश देकर सेल्समैन विरेन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपुत नि0 लोहा, रतनग जिला चूरू को गिरफतार कर उसके कब्जा से 264 देशी मदिरा के पव्वे, 19 बोतल, 48 पव्वे एवं 24 अधे ड्राई जिन के तथा 48 बोतल बरामद की गई। सेल्स में से पुछाताछ जारी है। 


पुलिस थाना जैसलमेर में तेजगति टेप बजाते 02 ओटो रिक्शा चालक गिरफतार 

जैसलमेर पुंलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र आज दिनांक 16.05.2012 को अलगअलग जगह पर तेजगति से टेप बजाते 02 ओटो रिक्शा चालको गिरफतार किया गया। जिसमें से वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा दौराने गस्त किसन पुत्र चांदाराम ओड नि0 मूलसागर को सीजेएम कोर्ट के सामने से एवं पीराराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा डलाराम पुत्र देराजराम मेघवाल नि0 बालमिकी कॉलोनी जैसलमेर को गॉधी कॉलोनी जैसलमेर से गिरफतार किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें