जयपुर. एकेडमी फॉर एडवांस स्टडीज एंड ट्रेनिंग इंटरनेशनल लंदन और अधिपति क्रिएशन संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल टूरिज्म कोर्स शुरू होने जा रहा है। राजस्थान में पहली बार शुरू होने जा रहे इस कोर्स में विदेशी मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने और उन्हें हॉस्पिटल मुहैया करवाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि विदेशी मुद्रा से यहां की इकोनॉमी को और मजबूत बनाया जा सके।
अधिपति क्रिएशन के सीईओ संजय शर्मा ने बताया कि यह कोर्स डॉक्टर्स, होटल व टूरिज्म इंडस्ट्री, इंश्योरेंस इंडस्स्ट्री और हॉस्पिटल्स के लिए होगा। ब्रिटिश अवार्डी संस्था क्वैल की ओर से कोर्स के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। यह कोर्स पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आगरा और जयपुर को चुना गया है।
इस कोर्स और मेडिकल टूरिज्म के बारे में लोगों को अवेयर करने के लिए मेडिकल टूरिज्म पर दो दिवसीय कांफ्रेंस होगी। कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता आस्ति के संस्थापक खुर्शीद आलम होंगे। 19 से 20 मई तक यह कांफ्रेंस चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें