सोमवार, 14 मई 2012

नक्सली हमले में प्रदेश के 4 जवान शहीद

नक्सली हमले में प्रदेश के 4 जवान शहीद  
जयपुर। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में राजस्थान के 4 जवान भी शहीद हुए हैं। एक निजी चैनल ने यह खबर दी है। शहीद हुए जवानों में दो बस्सी के रहने वाले हैं। हालांकि, प्रशासन ने अब एक ही जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। जवानों की शहादत की सूचना पर बस्सी के बांसखो कस्बे में सन्नाटा पसर गया।

जानकारी के अनुसार बांसखो कस्बे के प्रेमचंद मीणा के पुत्र कैलाश चंद मीणा सीआईएसएफ में जवान है और छत्तीसगढ़ में उनकी तैनाती थी। रायपुर के जगदलपुर में बीती रात सर्चिग से लौट रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दल पर माओवादियों ने हमला कर दिया। माओवादियों के एंबुश में फंस कर छह जवान शहीद हो गए। जवानों के शहीद होने के बाद अंधेरे का फायदा उठा कर उनके हथियार लेकर माओवादी भाग गए।

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 14 मई, 2012


उतरलाई में मांग के अनुरूप जलापूर्ति की हिदायत 
थार की धार ....
बाडमेर, 14 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने आगामी ग्रीश्म ऋतु के मद्दे नजर जिले में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो देते हुए वायुसेना क्षेत्र उतरलाई में मांग के अनुरूप जलापूर्ति की हिदायत दी। वह सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिक बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि मई तथा जून माह पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्टॉफ को मुख्यालय पर रहकर मुश्तैदी के साथ कार्य करने हेतु पाबन्द करे ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। उन्होने कहा कि जिन पंचायत समितियों में पेयजल परिवहन का कार्य आरम्भ नहीं हुआ है, उनमें उपखण्ड अधिकारी से प्रस्ताव प्राप्त कर अतिीध्र पेयजल का परिवहन प्रारम्भ किया जाए, ताकि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी मुहैया हो सकें। 
जिला कलेक्टर ने भाहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि नगर की कच्ची बस्तियों तथा दूर दराज के आवासीय क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है तथा नगर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति अनियमित तथा अपर्याप्त है, उसमें तुरन्त सुधार किया जाए। उन्होने बताया कि एक लाख से अधिक आबादी वाले भाहर में नियमित पेयजल आपूर्ति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसमें कौताही कतई बर्दात नहीं की जाएगी। उन्होने कई अधिकारियों द्वारा टेलीफोन तथा मोबाईल पर प्रत्युतर नहीं दिए जाने को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए निर्दो दिए कि सभी अधिकारी उनके मोबाईल को हमोा चालू रखे तथा उसे अटेण्ड करें। 
जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने पेयजल परियोजनाओं पर प्राथमिकता से विद्युत कनेकन करवाने को कहा। उन्होने कालूडी में बिजली की समस्या के निवारण के निर्दो दिए। साथ ही बायतु तथा सिवाना क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की िकायतों के समाधान को कहा। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। साथ ही गर्मी में लू लगने तथा तापघात की आांका के मद्दे नजर सभी चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त दवाईयां स्टॉक में रखने के निर्दो दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु चिकित्सा, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की भी समीक्षा की तथा प्रथम कित के भुगतान के बाद भी निर्माण कार्य आरम्भ नहीं होने के मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
2-
अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज 

बाड़मेर, 14 मई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। डॉ. प्रधान द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। 
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा। 
0- 
सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियन्त्रण कक्ष स्थापित 


बाडमेर, 14 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों पर 17 मई को होने वाले उप चुनावों के संबंध में सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में राउण्ड दी क्लॉक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982 222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है। 
उक्त नियन्त्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित होंगे, जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982220007, निवास 02982220008 तथा मोबाईल नम्बर 9828251345 है। 
0- 

िक्षक भर्ती परिक्षा पारदर्शिता से करवाने के निर्देश 

बाडमेर, 14 मई। िक्षक भर्ती, 2012 में लगाये गये केन्द्राधीक्षक/सहायक केन्द्राधीक्षक आमुखीकरण कार्याला में जिला कलक्टर डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि पूरे प्रदो में बाड़मेर जिले में सर्वाधिक परीक्षार्थी 111599 बैठ रहे है जो कि आज तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने के बावजूद भी इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए परीक्षा पूर्ण पारदिर्ता एवं संवेदनाीलता के साथ सम्पन्न करवानी है। समस्त केन्द्राधीक्षको को निर्दोित करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास कागज, किताब, मोबाईल फोन, पैजर्स इत्यादि इलेक्ट्रानिक सामग्री पास में नही रहने दें। साथ ही समस्त अभ्यार्थीयो को भी हिदायत दी जाती है कि यदि कोई मोबाईल फोन साथ लेकर आता है तो परीक्षा केन्द्र पर उसको रखने की कोई व्यवस्था नही हैं, यदि मोबाईल फोन गुम हो जाता है तो यह परीक्षार्थी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। अभ्यार्थीयो की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन के साधनो की व्यवस्था हेतु प्रासन मुस्तेद रहेगा। 
इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामस्वरूप मीणा ने बताया कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा सम्बन्धित निर्दो का अद्ययतन करते हुए पूर्ण मनौयोग से यह कार्य सम्पन्न करे। साथ ही सभी केन्द्राधीक्षको से 2 दिवस में सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर आवयक व्यवस्था सम्बन्धित कागजात सम्बन्धित बीईईओ कार्यालय में जमा करावे। 
जिला िक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री गोरधनलाल पंजाबी ने परीक्षा के प्रति आत्मविवास बनने के साथ जिम्मेदारी से करने को कहा। 
जिला िक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री पृथ्वीराज दवे ने बताया कि परीक्षा की बारीकियो को पूर्ण रूप से समझते हुए पूर्ण निष्ठा एवं संजीदगी से यह महत्ती कार्य सम्पन्न करावे। 
इस अवसर पर केन्द्राधीक्षको को जानकारी दी गई की परीक्षा का समय 2 जून, 2012 को प्रथम लेवल का पेपर प्रातः 9:00 से 11:00 ।ड एवं द्वितीय लेवल का पेपर दोपहर 3:00 से 5:00 च्ड के बीच सम्पन्न होगा। परीक्षार्थीयो को परीक्षा केन्द्र पर प्रवो परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले दिया जावेगा एवं परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट से अधिक देरी से पहुंचने पर प्रवो नही दिया जाएगा। इस बात की केन्द्राधीक्षको को हिदायत दी गई। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रन पुस्तिका साथ ले जाने की अनुमति नही होगी। फिर भी कोई परीक्षार्थी प्रन पुस्तिका परीक्षा केन्द्र से बाहर ले जाने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध सम्बन्धित थाने में थ्प्त दर्ज की जावेगी। परीक्षार्थियो की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय के अलावा उपखण्ड (बालोतरा, बायतु, सिवाना, चौहटन, धोरीमन्ना) एवं इसके 810 किलोमीटर की परिधी में बनाऐ गये है उक्त परीक्षा केन्द्रो पर फर्नीचर का पूर्ण अभाव है। इसलिए परीक्षार्थीयो के लिए फार पर बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। अतः समस्त परीक्षार्थियो को सूचित किया जाता है कि वे अपने साथ तख्ती अवय लेकर आवें। परीक्षार्थियो की संख्या को देखते हुए दानदाता/भामााह से अपील की जाती है कि वो परीक्षार्थियो के लिए पानी की प्याऊ लगाकर पूण्य का कार्य करे। 
इससे पहले शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण जोाी ने परीक्षा केन्द्रो एवं परीक्षा से सम्बन्धित आवयक सामान्य निर्दो प्रदान किये एवं सहायक परियोजना समन्वयक ;त्ज्म्द्ध श्री रमो कुमार खती ने केन्द्राधीक्षको को परीक्षा पूर्व, परीक्षा के समय एवं परीक्षा के बाद किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी दी। कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री चतुर्भज सोनी ने वीक्षक ड्यूटी सम्बन्धित बीईईओ को देकर कहा कि कल ही आवयक रूप से इसे तामिल करवा दें। 
0- 

गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल पर जमीन हड़पने का आरोप

land grab charge on gujarat governor 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल सहित कई कांग्रेस नेताओं को दी गई एक हजार करोड़ रुपए की जमीन के मामले में न्यायालय की देखरेख में विशेष जांच कराने की मांग की है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने पत्रकारों को बताया कि किसान सामूहिक सहकारी समिति के नाम पर जयपुर में कमला बेनीवाल और 19 अन्य लोगों को 50-50 करोड़ रुपए के प्लॉट आवंटित कर दिए, जिसकी जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने किसान सामूहिक कृषि सहकारी समिति को हड़प लिया। राजस्थान सरकार ने 1953 में सहकारी कृषि कार्य के लिए 384 बीघा जमीन उक्त सोसायटी को आवंटित की थी, लेकिन 1990 में इसे जयपुर विकास प्राधिकरण ने वापस ले लिया, जिसके बदले में बेनीवाल सहित 19 लोगों को 50-50 करोड़ के प्लॉट आवंटित कर दिए गए।

सोमैया ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार पीएन मेहरा द्वारा आपत्ति करने के कारण उसे इस पद से हटा दिया गया।

एक झूठी कहानी कुलधरा की जैसलमेर उस हसीना के कारण गांव हुआ वीरान

 
एक झूठी कहानी कुलधरा की 


जैसलमेर/ खूबसूरती ईश्वर का एक वरदान है लेकिन कभी-कभी यह शाप भी बन जाती है। जैसलमेर से लगभग 18 किलोमीटर दूर एक गांव है कुलधारा। जो इस बात की गवाही देता है। यह गांव आज वीरान हो चुका है और माना जाता है कि इसकी वजह है एक खूबसूरत लड़की है। इस लड़की के कारण ही इस गांव में रहने वाले सभी लोग रातों रात गांव छोड़कर कहां चले गये यह रहस्य बना हुआ है।

कुलधारा का रहस्य
कुलधारा के अवशेषों को देखकर ऐसा लगता है कि यह गांव कभी विकसित रहा होगा। यहां के लोग सुखी संपन्न रहे होंगे। माना जाता है कि इस गांव में पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे जो कृषि एवं भवन निर्माण कलाओं में काफी निपुण थे। राज्य को इस गांव से काफी राजस्व प्राप्त होता था। इस गांव के मुखिया की एक बहुत ही सुंदर बेटी थी। आस-पास के क्षेत्रों में उसकी सुंदरता की चर्चा होती थी।

मुखिया के बेटी पर जैसलमेर के दीवान सालिम सिंह मोहित हो गया और उसे अपने हरम में शामिल करना चाहा। सालिम सिंह ने इसके लिए गांव वालों और मुखिया पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव वालों ने मिलकर पंचायत की और रात ही रात में पूरा गांव कुलधारा को छोड़कर कहीं चला गया। यह घटना 1825ई.की मानी जाती है।

ऐसी मान्यता है कि जब पालीवाल ब्राह्मण यह गांव छोड़कर जा रहे थे तो जाते जाते उन्होंने इस गांव को श्राप दे दिया कि यहां कोई नहीं बसेगा और यह हमेशा वीरान रहेगा।

जोधपुरः मामूली झगड़े के बाद युवक की हत्या

जोधपुर। बासनी थाना क्षेत्र की श्रमिक बस्ती में रविवार देर रात कुछ लोगों ने एक युवक को अगवा कर हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में पांच जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है।


बासनी थानाधिकारी मुमताज खां ने बताया कि रविवार दोपहर श्रमिक कालोनी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली में तरबूज बेचने आए संतोष मेघवाल का बस्ती के कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। इसकी सूचना पर वहां पहुंची पुलिस दो-तीन युवकों को पकड़ कर ले गई। इसी से क्षुब्ध संतोष, बाबू मेघवाल, पिंटू, दीपक, अशोक, उमेश, समदरसिंह, संतोष, मुकेश, अर्जुन मेघवाल व अन्य रात करीब बारह बजे श्रमिक कॉलोनी पहुंचे। यहां अपने मौसेरे भाई के साथ रहने वाले मोहम्मद रफी पुत्र भूसे खां को ढूंढना शुरु किया। कुछ देर में मोहम्मद रफी (22) अपने घर के बाहर बाइक पर बैठकर मोबाइल पर बात करता नजर आया। आरोपियों ने उसे पकड़ा और अपने साथ दूसरी गली में ले गए।


यहां किसी भारी वस्तु या लाठी से उसके सिर पर वार किया। इससे वह निढाल होकर गिर पड़ा। हंगामा सुनकर क्षेत्रवासी वहां इकट्ठे होने लगे तो आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस रफी को अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस वारदात के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने पांच युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सोमवार सुबह पुलिस ने एमजीएच मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।



शास्त्री नगर क्षेत्र में बैग लिफ्टिंग का प्रयास


शास्त्रीनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बाइक सवार लुटेरों ने राह चलती स्कूटी सवार युवती का बैग छीनने का प्रयास किया। अचानक हुए हमले से युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरी। घर से चंद कदमों की दूरी पर हुए इस प्रयास को युवती के भाई ने देखा और वह उसकी मदद के लिए दौड़ा तो आरोपी वहां से भाग निकले।


शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि पी एंड टी कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली विभूति पारीक पुत्री जनार्दन पारीक सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कूटी से ऑफिस जाने के लिए निकली थी। अभी वह घर से कुछ दूरी पर ही पहुंची थी कि पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उसके कंधे पर लटक रहे बैग को छीनने का प्रयास किया। इससे उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ी। यह देख उसका भाई मदद के लिए दौड़ा, तब तक बाइक सवार लुटेरे वहां से भाग निकले। घायल विभूति को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके पर्चा बयान के आधार पर शास्त्री नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरु की है।

पांच माह में दहेज की भेंट चढ़ीं नौ बहुएं


पांच माह में दहेज की भेंट चढ़ीं नौ बहुएं



सामाजिक बुराईत्नलगातार बढ़ते जा रहे हैं दहेज हत्या के मामले, इस साल अब तक हो चुके हैं नौ मामले दर्ज

अधिकांश मामलों में जला कर मार दी जाती हैं बहुएं

जालोर

नाजों से पली बढ़ी अपनी बेटी को पहली बार ससुराल विदा करते समय पिता शायद ही यह सोच पाता हो कि ससुराल में उसकी बेटी के साथ बुरा व्यवहार होगा। वह ऐसा सोच भी नहीं सकता क्योंकि उसका विश्वास होता है कि बेटी हमेशा खुश रहेगी। उसका प्रयास होता है कि बेटी को कभी किसी चीज की कमी न खले। वह खिलखिलाती रहे, लेकिन पिता का यह विश्वास और उसका यह प्रयास आज भी कई घरों में दहेज की आग में ऐसा जलता है कि अनेक मां बाप बेटी को एक बार विदा करने के बाद दुबारा उसकी शक्ल तक नहीं देख पाते। क्योंकि दहेज की आग अनेक घरों में बहुओं को जला रही है। दहेज का यह लालच हर साल बढ़ता जा रहा है। जिले में पिछले चार साल के आंकड़ों पर गौर करें तो हर साल दहेज हत्या के केस बढ़े हैं। दहेज प्रताडऩा के मामले तो बहुत ज्यादा होते जा रहे हैं। इसी साल की बात कर लीजिए। अभी आधा साल पूरा होने को है और दहेज हत्या के नौ मामले बन चुके हैं। यानी नौ बहुओं को दहेज के लिए मार दिया गया। बता दी जाती है मानसिक हालत खराब

बीते साढ़े तीन साल में दहेज हत्या के 47 मामले दर्ज किए गए हैं। ये वह मामले हैं जो विवाहिता के पीहर पक्ष वालों ने उसकी मौत के बाद दहेज हत्या के तहत दर्ज करवाए हैं, लेकिन इससे भी कहीं अधिक मामले विवाहिताओं की आत्महत्या के हैं। जिनमें बताया गया कि विवाहिता ने कुएं में कूदकर, जलकर, फांसी लगाकर या ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। खास बात तो यह है कि इन सभी मामलों में ससुराल पक्ष की ओर ये यही बताया गया है कि विवाहिता मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसने आत्महत्या कर ली। इस प्रकार के मामलों में मर्ग दर्ज हो जाता है और फिर पुलिस एफआर दे देती है।

जांच हो तो मिलती है मदद

इस प्रकार के मामलों में एफएसएल टीम से अगर जांच हो तो कई बातें सामने आती हैं, लेकिन कई ऐसे मामले में हैं जब विवाहिता की मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने जिला मुख्यालय पर मौजूद इस टीम को बुलाया ही नहीं। टीम के जिला प्रभारी हेमराज वर्मा बताते हैं कि अगर इस प्रकार के मामलों में सही समय पर मौके से सभी सबूत जुटा लिए जाएं तो इस बात की आसानी रहती है कि मामला जलाकर, गला घोंटकर या अन्य किसी प्रकार से हत्या का है या आत्महत्या का है। उन्होंने बताया कि पुलिस जब भी उन्हें बुलाती है वे जाते हैं और कई मामलों में सबूत भी जुटाकर दिए हैं।

॥दहेज हत्या समाज में एक कुरीति है। जो आज किसी दैत्य की तरह बढ़ती जा रही है। हम अगर कानून की बात करें तो हमारी दंड संहिताओं में इसके लिए कड़े प्रावधान हैं। जिनकी मदद से आरोपियों को सजा हो सकती है। कानून में इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए और 304 बी में प्रावधान है। 498 ए के तहत यदि किसी विवाहिता की मौत दहेज प्रताडऩा के कारण होती है तो तीन साल की सजा का प्रावधान है। वहीं 304 बी में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है। इसी से जुड़ी दो और धाराएं हैं। 113 ए और 113 बी एविडेंस एक्ट। 113 ए के तहत प्रावधान है कि कोर्ट यह मान भी सकती है और नहीं भी मान सकती कि विवाहिता की मौत दहेज के कारण हुई है जबकि 113 बी में कोर्ट यह मानकर चलती है कि मौत दहेज के कारण हुई और इसमें आरोपी खुद को निर्दोष साबित करना होता है। घरेलू महिला हिंसा रोकने के लिए भी एक एक्ट बना हुआ है। जिसके तहत विवाहिता को ससुराल में रहने और सभी अधिकार प्राप्त करने का हक है। दहेज हत्या और प्रताडऩा रोकने के लिए इस प्रकार के कानून काफी मददगार हैं, लेकिन साथ ही यह भी देखना चाहिए कि कहीं इनका मिस यूज न हो। चंद्रशेखर सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता जालोर

क्या कहते हैं दहेज हत्या के आंकड़े

वर्ष मामले चालान झूठे पेडिंग

2009 09 07 02 0

2010 14 11 03 0

2011 14 09 05 0

2012 09 04 02 03

झूठे भी निकले हैं कई मामले

पिछले साढ़े तीन साल में दहेज हत्या के जो 47 मामले दर्ज हुए हैं। उनमें 12 मामले झूठे पाए गए हैं। विवाहिता के पीहर पक्ष ने उसकी मौत के बाद थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस जांच के बाद इनमें से 12 मामलों को झूठा बताया गया।

दहेज प्रताडऩा के मामले भी बढ़े

दहेज हत्या के साथ ही दहेज के लिए परेशान करने, तंग करन, ताने मारने, शारीरिक और मानसिक यातना देने और घर से निकालने के मामले भी बढ़े हैं। वर्ष 2009 में इस प्रकार के 142 मामले दर्ज हुए। वर्ष 2010 में 122, 2011 में 154 और इस साल अब तक 55 ऐसे मामले दर्ज हो चुके हैं।

इक रात को यादों के क़ासिद ने कुंडा दिल का खटकाया !



राजेन्द्र स्वर्णकार



इक रात को यादों के क़ासिद ने कुंडा दिल का खटकाया !

चहकता बचपन, महकता आंगन, हंसता-खेलता जीवन था !
क्या ख़ुशहाली थी ! वो घर इक जन्नत था, हसीं चमन था !

फिर… शहनाई थी, मातम था, …और आंसू थे, अफ़साने थे !
फिर… मिलन-जुदाई की घड़ियां थीं, …और बेबस दीवाने थे !

वही हज़ारों रात से लंबी रात अभी तक जारी है !
न होंगे ख़त्म ख़ुतूत कभी …कॅ इनका आना जारी है !
दिल का दर्द भी जारी है ! अभी ज़िंदगी जारी है !

राजस्थान में होने लगा 'सत्यमेव जयते' का असर


राजस्थान में होने लगा 'सत्यमेव जयते' का असर 

राजस्थान के बाड़मेर जिला प्रशासन ने कन्या भ्रूण हत्या पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिये सोनोग्राफी के वक्त संबंधित महिला को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनोग्राफी कराने वाली महिला को सोनोग्राफी करवाने से पूर्व अपनी पहचान साबित करनी होगी। साथ ही अपनी पहचान के संबंध में आवश्यक पहचान प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके बाद ही कोई भी सोनोग्राफी सेंटर से सोनोग्राफी हो सकेगी। 

सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आया है कि सोनोग्राफी करवाने वाले सोनोग्राफी के लिये आवश्यक फार्म में गलत अथवा अधूरी जानकारियों देते हैं। ऐसे में पहचान दस्तावेज की बाध्यता के बाद गलत जानकारियां देने वालों पर रोक लग सकेगी। सूत्रों ने कहा कि आदेश की पालना नहीं करने वाले अस्पतालों, निजी नर्सिग होम संचालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। 

इधर, जैसलमेर जिला प्रशासन ने भी कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिये जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी किये है। 

महात्मा गांधी नरेगा2 में होंगे कई नए कार्य


महात्मा गांधी नरेगा2 में होंगे कई नए कार्य 


ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कृषि, पाुपालन एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्य 


शामिल करते हुए अधिसूचना जारी की। 


बाड़मेर, 14 मईर्। महात्मा गांधी नरेगा योजना पार्ट2 में अब व्यक्तिगत कार्यों के साथ कृषि,पाुपालन, मुर्गी पालन, ग्रामीण स्वच्छता के अलावा ग्रामीण विकास से जुड़े कार्य करवाए जा सकेंगे। इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकारों को इसकी कि्रयान्विति करवाने के निर्दो दिए है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना में कई नए कार्य ामिल किए गए है। अधिसूचना के अनुसार इसके तहत जल संरक्षण, जल ास्य संचय जिसके अन्तर्गत कंटूर खाईया,कंटूर बंध, गोलम चेक,गबियन संरचनाएं, भूमिगत नहरें, मिटटी के बांध, स्टाप बांध के साथ झरनों के विकास कार्य किए जाएंगे। इसी तरह वृक्षारोपण, सिंचाई नहरें, व्यक्तिगत भूमि पर सिंचाई सुविधा, फार्म पर पोखर, बागवानी, वृक्षारोपण, मेडबंधी एवं भूमि विकास, पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण, जलरूद्व क्षेत्रों में जल निकास, बा नियंत्रण के लिए बा़ नियंत्रण नालियों को गहरा करना एवं उनकी मरम्मत,तटीय संरक्षण के लिए विप्लव जल नालियों का निर्माण, गांव के भीतर तक आवागमन सुनिचत करने के लिए आवयकता के अनुसार पुलिया एवं सड़क निर्माण कराया जा सकेगा। ब्लाक स्तर पर ज्ञान संसाधन केन्द्र तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन के रूप में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण, एनएडीपी कंपोस्टिग, वर्मी कंपोस्टिग, लिक्विड बायोमेन्योर जैसे कृषि कार्यों के अलावा कुक्कुट आश्रय स्थल, बकरी आश्रय स्थल, पक्का फार्, यूरिन टैंक का निर्माण और अजोला पाु भोजन जैसे कार्य, सार्वजनिक भूमि पर मौसमी जल निकायों में मत्स्य पालन, तटीय क्षेत्रों में मछली ाुष्कन यार्ड, बेल्ट वेजिटोन, सोक पिटस, रिचार्ज पिटस जैसे ग्रामीण पेयजल संबंधित कार्य, व्यक्तिगत घरेलू पखाने, विद्यालय षौचालय इकाइयां, आंगनबाड़ी षौचालय, ठोस एवं तरल अपिष्ट प्रबंधन जैसे ग्रामीण स्वच्छता संबंधित कार्य करवाएं जा सकेंगे। जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि उपरोक्त कार्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के परिवारों, गरीबी की रेखा से नीचे वाले परिवारों के साथ छोटे एवं सीमांत किसानों की भूमि पर करवाए जाएंगे। 
कार्य स्थल पर सुनिचत होगी सुविधाएं: महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए स्वच्छ पेयजल, बालकों एवं विश्राम के लिए ोड के साथ प्राथमिक उपचार पेटिका उपलब्ध करानी होगी। यदि किसी कार्य स्थल पर छह वर्ष से कम आयु के बालकों की संख्या पांच या उससे अधिक है तो वहां पर एक आया को भी लगाया जाएगा। 
िकायतों का निपटारा एक सप्ताह में: महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत िकायतों का निपटारा सात दिन के भीतर निपटाना होगा। ऐसा नहीं होने पर अधिनियम की धारा 25 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 
ग्रामसेवकों का प्रिक्षण 17 को 
बाड़मेर, 14 मईर्। महात्मा गांधी नरेगा हेल्पडेस्क कम इंफोर्मोन मोनेटरिंग सिस्टम एवं काल सेंटर के माध्यम से डाटा संग्रहण तथा एसएमएस भेजने के लिए 17 मई को ग्रामसेट के जरिए प्रिक्षण दिया जाएगा। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त प्रथम एवं अन्य अधिकारी 17 मई को सुबह 10 बजे से प्रिक्षण देंगे। प्रधान के मुताबिक जिन पंचायत समितियों में ग्रामसेट कार्यरत है उस पंचायत समिति के समस्त ग्रामसेवक पंचायत समिति में स्थापित ग्रामसेट से प्रिक्षण लेंगे। जिन पंचायत समितियों में ग्रामसेट कार्यरत नहीं है वहां के समस्त ग्रामसेवक नजदीक की पंचायत समिति स्थित ग्रामसेट से प्रिक्षण लेंगे। जिला कलेक्टर सभी ग्रामसेवकों को ग्रामसेट से प्रिक्षण लेने के लिए पाबंद

गैंग रेप के गवाह बेटे को जिंदा जलाया, मामूली झगड़े में बच्‍ची को लगा दी आग



पटना. बिहार में मासूमों के खिलाफ अपराध के दो गंभीर मामले सामने आए हैं। पहली घटना नवादा जिले की है, जहां एक नाबालिग लड़के को दबंगों ने जिंदा जला डाला और मौके से फरार हो गए। यह घटना रविवार की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गरबिघा गांव में रहने वाले 17 साल के चिंटू कुमार की मां करुणा देवी के साथ 2006 में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इस घटना का एक मात्र गवाह चिंटू ही था। इस मामले में लड़के को 15 मई को अदालत में गवाही देनी थी। आरोपियों ने उसे कोर्ट में गवाही नहीं देने तथा केस वापस लेने की कई बार धमकी दी, लेकिन वो नहीं माना। इस मामले में कमलेश एवं किशोरी सिंह समेत पांच लोग आरोपी हैं।

रविवार की दोपहर चिंटू के घर पर दबंगों ने धावा बोल दिया और उसे जिंदा जला डाला। करुणा देवी ने आरोप लगाया कि किशोरी सिंह और कमलेश कुमार समेत पांच लोगों ने उनके मकान को आग लगा दी जिससे उनका पुत्र चिंटू कुमार बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाते समय चिंटू की मौत हो गई। नरहट के थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हो गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



उधर, भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर शाहजंगी में रविवार को कुछ दबंगों ने दस साल की एक बच्‍ची को आग के हवाले कर दिया। पीडित बच्‍ची पिंकी के शरीर पर केरोसीन छिड़क कर माचिस से आग लगा दी गई। इस दौरान मोहल्ले के लोग तमाशबीन बने रहे और बच्‍ची जलती रही। बाद में उसकी मां उसे टेंपो पर लादकर अस्पताल लाई। बदहवासी की हालत में बच्‍ची (तस्‍वीर में) ठीक से बोल नहीं पा रही है और रह-रह कर बेहोश हो जाती है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात बच्चे को लेकर महिलाओं में विवाद हुआ था। बच्ची की मां ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर बच्ची को जलाकर मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। पु‍लिस ने बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है।

डीजी कंट्रोल ने घटना की जानकारी मांगी तब पुलिस सक्रिय हुई। बच्ची के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रविवार, 13 मई 2012

अब भी चोरी छुपे बेरोकटोक जारी हैं लिंग परीक्षण



हवा हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट के आदेश

अब भी चोरी छुपे बेरोकटोक जारी हैं लिंग परीक्षण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा खानापूर्ति में जुटा


बाड़मेर।

इन दिनों पूरे देश में कन्या भु्रण हत्या को लेकर हंगामा मचा हुआ हैं और हर कोई कन्या भु्रण हत्या पर लगाम कसने के लिए तरह तरह के कानून बनाने एवं उसकी सख्ताई से पालना करने की बात कर रहा हैं। लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर हैं। कन्या भु्रण हत्या को रोकने के लिए कानून तो आज से काफी समय पूर्व में ही अमल में आ चुके थे और उसे सख्ताई से लागू करने के निर्देश भी पूर्व में जारी हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी यह गोरखधंधा नहीं रूका। इसका सबसे मुख्य कारण हैं कि स्वास्थ्य विभाग की फोरी जांच एवं खानापूर्ति पूर्ण कार्यवाही। नतीजन अब भी जिले में चोरी छुपे लिंग जांच के परीक्षण कई सोनोग्राफी सेंटरो पर चल रहे हैं। इतना ही नहीं इस बात को खुद स्वास्थ्य विभाग भी स्वीकारता हैं लेकिन आदेशों के नए-नए होने तक खुब शोर शराबा होता हैं लेकिन बाद में सब ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता हैं।

बाड़मेर जिले की भी स्थिति कुछ ऐसी ही हैं। बाड़मेर जिला मुख्यालय, बालोतरा,चौहटन अन्य बड़े कस्बो में सोनोग्राफी सेंटरो पर धड़ल्ले से लिंग जांच का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता जा रहा हैं। इतना ही नहीं दिनों दिन यह कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। जहां पूर्व में जांच के नाम पर कुछ भी नहीं था आज वहां पर कई सोनोग्राफी सेंटर संचालक मशीने ले जाकर भु्रण का लिंग जांच कर बच्चे की जान को खतरे मंे डाल रहे हैं। पहले चोरी छुपे लिंग जांच एवं उसके बाद निजी अस्पतालों में चोरी छुपे गर्भपात। शहर में रूक-रूककर कुछ समय के अंतराल में जगह-जगह पर नवजात भु्रण मिलना एक तरफ से साफ तौर पर कन्या भ्रुण हत्या की ओर ईशारा करती हैं लेकिन पुलिस एवं स्वास्थ्य महकमा मामले की तह जाने के बाद भी आरोपियों के साथ मिलीभगत कर मामले को दबा दिया जाता हैं और भ्रण हत्या के दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। नतीजन यह कारोबार चोरी छुपे बेरोकटोक जारी हैं।

13 के खिलाफ इस्तगासे, 5 ओर की तैयारीः

अगर लिंग जांच के मामलों की बात की जाए तो शहर में चल रही सोनोग्राफी सेंटरों द्वारा नियमानुसार की जाने वाली कागजी कार्यवाही नहीं करने से साफ तौर पर उनके द्वारा गड़बड़ी करने की पुष्टि होती हैं और इसी को आधार बनाते हुए करीब 13सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा अदालत में इस्तगासे दायर किए गए हैं। जबकि करीब 5 ओर मामलों में इस्तगासे दायर करने की तैयारी विभाग ने कर रखी हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी सेंटरों पर नियमानुसार जो फॉर्म भेरे जाने चाहिए एवं जिन पहलुओं की जांच की जानी चाहिए वह नहीं की जाती हैं। इसी के चलते अब तक 13 के खिलाफ अदालत में इसतगासे दायर किए गए हैं जबकि 5 के करीब ओर इस्तगासे सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ दायरे करने की तैयारी की जा रही हैं। वहीं 5 मामलों मंे सोनोग्राफी मशीन के दुरूपयोग के अंदेशे को देखते हुए इन मशीनों को सीज किया गया हैं। हालाकि अभी तक बाड़मेर में अधिकारिक तौर पर किसी अस्पताल में कन्या भु्रण हत्या का मामला सामने नहीं आया हैं और ना ही इस तरह की कोई शिकायत हैं। इसके अलावा इस मामले में लोगो को जागरूक करनेके लिए हर स्वास्थ्य केन्द्र पर जागरूकता अभियान 1 से 5 तारिख तक चलाया जा रहा हैं जिसमें कई सरकारी महकमो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहते हैं।

खुद से करनी होगी शुरूआतः

भले ही कन्या भ्रुण हत्या को लेकर देश में इन दिनों एक टीवी शो सत्यमेव जयते के बाद छिड़ी बहस के बाद हर कोई इसको लेकर चिंतित नजर आ रहा हैं। लेकिन अगर खुद शॉ के हॉस्ट एवं अभिनेता आमिर खां की बात की जाए तो उन्होंने साफ शब्दों मे कहा कि सिर्फ हंगामा करने से इस समस्या का हल नहीं निकलेगा। बल्कि इसकी शुरूआत हमे खुद से ही करनी होगी और संकल्प लेना होगा कि वह ना तो कभी लिंग जांच कराएगे और ना ही किसी को इसके लिए बात करेगे। ऐसे में आमिर की इन पंक्तियों के साथ थार के वाशिंदों को भी एक शपथ और संकल्प कन्या भु्रण हत्या एवं लिंग जांच को लेकर लेना होगा और इसमें हर तबके एवं हर वर्ग के लोगो को शामिल होना होगा। शायद तभी हम सच्चे शब्दों मंें कह पाएगे सत्यमेव जयते।

देह व्यापार का भंड़ाभोड़: आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती

रोहतक. भिवानी रोड पर न्यू राजेंद्रा कॉलोनी में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक युगल को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। देह व्यापार का यह कारोबार एक वेल्डिंग शॉप में चल रहा था। छापे से पहले दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया। शनिवार को पुलिस ने वेश्यावृति के आरोप में गिरफ्तार युगल को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस को देर रात सूचना मिली कि सलारा मोहल्ला निवासी सुदर्शन कपूर की न्यू राजेंद्रा कॉलोनी में वेल्डिंग की दुकान है, जहां देह व्यापार के लिए दिल्ली से एक लड़की को लाया गया है। जिला वेल्फेयर इंस्पेक्टर बलवान सिंह के नेतृत्व पुलिस ने छापा मारकर कॉलोनी के एक 26 वर्षीय युवक मुकेश को कोलकाता की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया, जो कई साल से दिल्ली किशनगंज इलाके में रहती हैं। वहीं, सुदर्शन कपूर मौके से फरार हो गया। शिवाजी कॉलोनी थाने में तीनों के खिलाफ वेश्यावृति एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पत्‍नी से बदला लेने के लिए भांजी से रेप, दागा और धमकी भी दी

मुंबई. मुंबई में 10 साल की एक लड़की के साथ रेप और पीडित किए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि ऐसा करने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि लड़की का मामा ही है। आरोपी ने अपनी बीवी को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया है।
आरोपी की बीवी को इस घटना की जानकारी थी लेकिन उसने इस मामले में 15 दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जब उसके पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी।
 
पुलिस का कहना है कि आरोपी विनोद चौहान (38) अपनी बीवी से मिलने विरार (ईस्‍ट) स्थित ससुराल गया था। वह चौथी क्‍लास में पढ़ने वाली अपनी भांजी को घुमाने के बहाने उसे एक सुनसान इमारत में ले गया। वहां उसने अपनी भांजी के साथ रेप किया। यही नहीं, आरोपी ने लड़की के निजी अंगों को दाग भी दिया। कुछ घंटों के बाद आरोपी ने लड़की को घर छोड़ दिया। उसने लड़की को अपने परिवारवालों से इस घटना का जिक्र नहीं करने की भी धमकी दी।

राजस्थान ने पुणे को 45 रन से हराया

राजस्थान ने पुणे को 45 रन से हराया

जयपुर। आईपीएल-5 के 60वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पुणे वॉरियर्स को 45 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

वॉटसन(58) और रहाणे(61) के दम पर रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 171 रन की चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स की शुरूआत बेहद खराब रही और मैन ऑफ द मैच रहे अजीत चंदिला ने हेट-ट्रिक बनाते हुए एक के बाद एक 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया। आईपीएल के इस सीजन की पहली हेट-ट्रिक बनाने चंदिला के घुटने टेकने केबाद पुणे टीम फिर संभल नहीं पाई और उनकी पारी 20 ओवर में 9 विकेट गंवाते हुए 125 रन पर सिमट गई।


पुणे के खिलाफ चंदिला की हेट-ट्रिक


राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदिला ने टूर्नामेंट की पहली हेट-ट्रिक बनाते हुए पुणे वॉरियर्स की हालत बिगाड़ दी। राइडर(1), गांगुली(2) और उथप्पा(6) को आउट कर 2.1 ओवर में हेट-ट्रिक बनाने के बाद भी चंदिला का कहर कम नहीं हुआ और अगले ही ओवर में मजूमदार(9) के रूप में पुणे को चौथा झटका दिया। मजूमदार को चंदेला ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।


सैकड़ा से पहले छह बल्लेबाज पैवेलियन लौटे

पहले तीन ओवर में चंदिला के हाथों तीन विकेट गंवाने के बाद पुणे के विकेट पतन की झड़ी लग गई। जैसी राइडर(1), कप्तान सौरव गांगुली(2), रॉबिन उथप्पा(6), मजूमदार(9) और फर्गयुसन(23) के बाद स्टीवन स्मिथ(37) भी पैवेलियन लौटे। 89 के स्कोर पर पुणे ने अपने छह महत्वपूर्ण विकेट गंवा दि। रॉयल्स की झोली में पहले चार विकेट जहां चंदिला ने डाले वहीं पांचवां और छठा विकेट बोथा ने झटके। भुवनेश्वर को टेट ने बोल्ड किया, मैथ्यूज और राहुल शर्मा ने वॉटसन की गेंद पर रहाणे को कैच थमाए।

पुणे को रॉयल्स की 171 रन की चुनौती

वॉटसन(58) और रहाणे(61) के दम पर रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 170 रन बनाए। और पुणे वॉरियर्स के सामने 171 रन की चुनौती पेश की। पुणे वॉरियर्स की ओर से आशीष नेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेट की तिकड़ी जड़ते हुए द्रविड़, वॉटसन और होज को पैवेलियन लौटाया।


वॉटसन के आगे पुणे के गेंदबाज बेदम

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान राहुल द्रविड़ जल्द ही चलते बने। आशीष नेहरा ने द्रविड़ को अपना शिकार बनाया। द्रविड़ 20 गेंद में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद मैदान पर उतरे शेन वॉटसन ने पारी को संभाला। वॉटसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। वॉटसन के आगे पुणे के सभी गेंदबाज बेदम नजर आए। वॉटसन ने 26 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूराकर लिया। वॉटसन अजिंक्या रहाणे के बाद मैदान पर उतरे थे लेकिन चौकों और छक्कों की बारिश से वे उनसे आगे निकल गए थे।

शकीरा के फेसबुक पर 5 करोड़ प्रशंसक

शकीरा के फेसबुक पर 5 करोड़ प्रशंसक

वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर गायिका शकीरा के प्रशंसकों की संख्या रिकार्ड पांच करोड़ हो गई है। शकीरा ने फेसबुक पर शुक्रवार अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उनके एक हाथ में गुब्बारा एवं दूसरे हाथ में पांच करोड़ लिखा हुआ पोस्टर था।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ""वॉव फेसबुक पर पांच करोड़। यह अविश्वसनीय है। प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्यार।""
शकीरा सोशल नेटर्किग साइट पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से हैं। टि्वटर पर उनके 16000 प्रशंसक हैं और उन्हें इस श्रेणी के लिए नामांकित और पुरस्कृत भी किया गया है। सोशल नेटवर्किग साइट पर सबसे ज्यादा सक्रिय प्रसिद्ध हस्तियों में उन्हें लेडी गागा और ओपराह विंफ्रे के बराबर माना जाता है।