सोमवार, 14 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 14 मई, 2012


उतरलाई में मांग के अनुरूप जलापूर्ति की हिदायत 
थार की धार ....
बाडमेर, 14 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने आगामी ग्रीश्म ऋतु के मद्दे नजर जिले में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो देते हुए वायुसेना क्षेत्र उतरलाई में मांग के अनुरूप जलापूर्ति की हिदायत दी। वह सोमवार को पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिक बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि मई तथा जून माह पेयजल की दृश्टि से चुनौती पूर्ण है, ऐसे में अधिकारी अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्टॉफ को मुख्यालय पर रहकर मुश्तैदी के साथ कार्य करने हेतु पाबन्द करे ताकि लोगों को पेयजल संबंधी कठिनाईयों का सामना नहीं करना पडें। उन्होने कहा कि जिन पंचायत समितियों में पेयजल परिवहन का कार्य आरम्भ नहीं हुआ है, उनमें उपखण्ड अधिकारी से प्रस्ताव प्राप्त कर अतिीध्र पेयजल का परिवहन प्रारम्भ किया जाए, ताकि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी मुहैया हो सकें। 
जिला कलेक्टर ने भाहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि नगर की कच्ची बस्तियों तथा दूर दराज के आवासीय क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है तथा नगर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति अनियमित तथा अपर्याप्त है, उसमें तुरन्त सुधार किया जाए। उन्होने बताया कि एक लाख से अधिक आबादी वाले भाहर में नियमित पेयजल आपूर्ति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसमें कौताही कतई बर्दात नहीं की जाएगी। उन्होने कई अधिकारियों द्वारा टेलीफोन तथा मोबाईल पर प्रत्युतर नहीं दिए जाने को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए निर्दो दिए कि सभी अधिकारी उनके मोबाईल को हमोा चालू रखे तथा उसे अटेण्ड करें। 
जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने पेयजल परियोजनाओं पर प्राथमिकता से विद्युत कनेकन करवाने को कहा। उन्होने कालूडी में बिजली की समस्या के निवारण के निर्दो दिए। साथ ही बायतु तथा सिवाना क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना की िकायतों के समाधान को कहा। 
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। साथ ही गर्मी में लू लगने तथा तापघात की आांका के मद्दे नजर सभी चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त दवाईयां स्टॉक में रखने के निर्दो दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु चिकित्सा, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की भी समीक्षा की तथा प्रथम कित के भुगतान के बाद भी निर्माण कार्य आरम्भ नहीं होने के मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
2-
अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज 

बाड़मेर, 14 मई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। डॉ. प्रधान द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। 
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा। 
0- 
सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु नियन्त्रण कक्ष स्थापित 


बाडमेर, 14 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों पर 17 मई को होने वाले उप चुनावों के संबंध में सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु जिला कार्यालय के कांफ्रेन्स हॉल में राउण्ड दी क्लॉक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982 222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है। 
उक्त नियन्त्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित होंगे, जिनके टेलीफोन नम्बर कार्यालय 02982220007, निवास 02982220008 तथा मोबाईल नम्बर 9828251345 है। 
0- 

िक्षक भर्ती परिक्षा पारदर्शिता से करवाने के निर्देश 

बाडमेर, 14 मई। िक्षक भर्ती, 2012 में लगाये गये केन्द्राधीक्षक/सहायक केन्द्राधीक्षक आमुखीकरण कार्याला में जिला कलक्टर डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि पूरे प्रदो में बाड़मेर जिले में सर्वाधिक परीक्षार्थी 111599 बैठ रहे है जो कि आज तक की सबसे बड़ी परीक्षा होने के बावजूद भी इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए परीक्षा पूर्ण पारदिर्ता एवं संवेदनाीलता के साथ सम्पन्न करवानी है। समस्त केन्द्राधीक्षको को निर्दोित करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास कागज, किताब, मोबाईल फोन, पैजर्स इत्यादि इलेक्ट्रानिक सामग्री पास में नही रहने दें। साथ ही समस्त अभ्यार्थीयो को भी हिदायत दी जाती है कि यदि कोई मोबाईल फोन साथ लेकर आता है तो परीक्षा केन्द्र पर उसको रखने की कोई व्यवस्था नही हैं, यदि मोबाईल फोन गुम हो जाता है तो यह परीक्षार्थी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। अभ्यार्थीयो की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन के साधनो की व्यवस्था हेतु प्रासन मुस्तेद रहेगा। 
इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामस्वरूप मीणा ने बताया कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा सम्बन्धित निर्दो का अद्ययतन करते हुए पूर्ण मनौयोग से यह कार्य सम्पन्न करे। साथ ही सभी केन्द्राधीक्षको से 2 दिवस में सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर आवयक व्यवस्था सम्बन्धित कागजात सम्बन्धित बीईईओ कार्यालय में जमा करावे। 
जिला िक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री गोरधनलाल पंजाबी ने परीक्षा के प्रति आत्मविवास बनने के साथ जिम्मेदारी से करने को कहा। 
जिला िक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री पृथ्वीराज दवे ने बताया कि परीक्षा की बारीकियो को पूर्ण रूप से समझते हुए पूर्ण निष्ठा एवं संजीदगी से यह महत्ती कार्य सम्पन्न करावे। 
इस अवसर पर केन्द्राधीक्षको को जानकारी दी गई की परीक्षा का समय 2 जून, 2012 को प्रथम लेवल का पेपर प्रातः 9:00 से 11:00 ।ड एवं द्वितीय लेवल का पेपर दोपहर 3:00 से 5:00 च्ड के बीच सम्पन्न होगा। परीक्षार्थीयो को परीक्षा केन्द्र पर प्रवो परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले दिया जावेगा एवं परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट से अधिक देरी से पहुंचने पर प्रवो नही दिया जाएगा। इस बात की केन्द्राधीक्षको को हिदायत दी गई। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रन पुस्तिका साथ ले जाने की अनुमति नही होगी। फिर भी कोई परीक्षार्थी प्रन पुस्तिका परीक्षा केन्द्र से बाहर ले जाने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध सम्बन्धित थाने में थ्प्त दर्ज की जावेगी। परीक्षार्थियो की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय के अलावा उपखण्ड (बालोतरा, बायतु, सिवाना, चौहटन, धोरीमन्ना) एवं इसके 810 किलोमीटर की परिधी में बनाऐ गये है उक्त परीक्षा केन्द्रो पर फर्नीचर का पूर्ण अभाव है। इसलिए परीक्षार्थीयो के लिए फार पर बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। अतः समस्त परीक्षार्थियो को सूचित किया जाता है कि वे अपने साथ तख्ती अवय लेकर आवें। परीक्षार्थियो की संख्या को देखते हुए दानदाता/भामााह से अपील की जाती है कि वो परीक्षार्थियो के लिए पानी की प्याऊ लगाकर पूण्य का कार्य करे। 
इससे पहले शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण जोाी ने परीक्षा केन्द्रो एवं परीक्षा से सम्बन्धित आवयक सामान्य निर्दो प्रदान किये एवं सहायक परियोजना समन्वयक ;त्ज्म्द्ध श्री रमो कुमार खती ने केन्द्राधीक्षको को परीक्षा पूर्व, परीक्षा के समय एवं परीक्षा के बाद किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी दी। कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री चतुर्भज सोनी ने वीक्षक ड्यूटी सम्बन्धित बीईईओ को देकर कहा कि कल ही आवयक रूप से इसे तामिल करवा दें। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें