रविवार, 13 मई 2012

राजस्थान ने पुणे को 45 रन से हराया

राजस्थान ने पुणे को 45 रन से हराया

जयपुर। आईपीएल-5 के 60वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पुणे वॉरियर्स को 45 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

वॉटसन(58) और रहाणे(61) के दम पर रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 171 रन की चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स की शुरूआत बेहद खराब रही और मैन ऑफ द मैच रहे अजीत चंदिला ने हेट-ट्रिक बनाते हुए एक के बाद एक 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया। आईपीएल के इस सीजन की पहली हेट-ट्रिक बनाने चंदिला के घुटने टेकने केबाद पुणे टीम फिर संभल नहीं पाई और उनकी पारी 20 ओवर में 9 विकेट गंवाते हुए 125 रन पर सिमट गई।


पुणे के खिलाफ चंदिला की हेट-ट्रिक


राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदिला ने टूर्नामेंट की पहली हेट-ट्रिक बनाते हुए पुणे वॉरियर्स की हालत बिगाड़ दी। राइडर(1), गांगुली(2) और उथप्पा(6) को आउट कर 2.1 ओवर में हेट-ट्रिक बनाने के बाद भी चंदिला का कहर कम नहीं हुआ और अगले ही ओवर में मजूमदार(9) के रूप में पुणे को चौथा झटका दिया। मजूमदार को चंदेला ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।


सैकड़ा से पहले छह बल्लेबाज पैवेलियन लौटे

पहले तीन ओवर में चंदिला के हाथों तीन विकेट गंवाने के बाद पुणे के विकेट पतन की झड़ी लग गई। जैसी राइडर(1), कप्तान सौरव गांगुली(2), रॉबिन उथप्पा(6), मजूमदार(9) और फर्गयुसन(23) के बाद स्टीवन स्मिथ(37) भी पैवेलियन लौटे। 89 के स्कोर पर पुणे ने अपने छह महत्वपूर्ण विकेट गंवा दि। रॉयल्स की झोली में पहले चार विकेट जहां चंदिला ने डाले वहीं पांचवां और छठा विकेट बोथा ने झटके। भुवनेश्वर को टेट ने बोल्ड किया, मैथ्यूज और राहुल शर्मा ने वॉटसन की गेंद पर रहाणे को कैच थमाए।

पुणे को रॉयल्स की 171 रन की चुनौती

वॉटसन(58) और रहाणे(61) के दम पर रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 170 रन बनाए। और पुणे वॉरियर्स के सामने 171 रन की चुनौती पेश की। पुणे वॉरियर्स की ओर से आशीष नेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेट की तिकड़ी जड़ते हुए द्रविड़, वॉटसन और होज को पैवेलियन लौटाया।


वॉटसन के आगे पुणे के गेंदबाज बेदम

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान राहुल द्रविड़ जल्द ही चलते बने। आशीष नेहरा ने द्रविड़ को अपना शिकार बनाया। द्रविड़ 20 गेंद में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद मैदान पर उतरे शेन वॉटसन ने पारी को संभाला। वॉटसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। वॉटसन के आगे पुणे के सभी गेंदबाज बेदम नजर आए। वॉटसन ने 26 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूराकर लिया। वॉटसन अजिंक्या रहाणे के बाद मैदान पर उतरे थे लेकिन चौकों और छक्कों की बारिश से वे उनसे आगे निकल गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें