सोमवार, 14 मई 2012

गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल पर जमीन हड़पने का आरोप

land grab charge on gujarat governor 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल सहित कई कांग्रेस नेताओं को दी गई एक हजार करोड़ रुपए की जमीन के मामले में न्यायालय की देखरेख में विशेष जांच कराने की मांग की है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने पत्रकारों को बताया कि किसान सामूहिक सहकारी समिति के नाम पर जयपुर में कमला बेनीवाल और 19 अन्य लोगों को 50-50 करोड़ रुपए के प्लॉट आवंटित कर दिए, जिसकी जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने किसान सामूहिक कृषि सहकारी समिति को हड़प लिया। राजस्थान सरकार ने 1953 में सहकारी कृषि कार्य के लिए 384 बीघा जमीन उक्त सोसायटी को आवंटित की थी, लेकिन 1990 में इसे जयपुर विकास प्राधिकरण ने वापस ले लिया, जिसके बदले में बेनीवाल सहित 19 लोगों को 50-50 करोड़ के प्लॉट आवंटित कर दिए गए।

सोमैया ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार पीएन मेहरा द्वारा आपत्ति करने के कारण उसे इस पद से हटा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें