सोमवार, 14 मई 2012

इक रात को यादों के क़ासिद ने कुंडा दिल का खटकाया !



राजेन्द्र स्वर्णकार



इक रात को यादों के क़ासिद ने कुंडा दिल का खटकाया !

चहकता बचपन, महकता आंगन, हंसता-खेलता जीवन था !
क्या ख़ुशहाली थी ! वो घर इक जन्नत था, हसीं चमन था !

फिर… शहनाई थी, मातम था, …और आंसू थे, अफ़साने थे !
फिर… मिलन-जुदाई की घड़ियां थीं, …और बेबस दीवाने थे !

वही हज़ारों रात से लंबी रात अभी तक जारी है !
न होंगे ख़त्म ख़ुतूत कभी …कॅ इनका आना जारी है !
दिल का दर्द भी जारी है ! अभी ज़िंदगी जारी है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें