गुरुवार, 10 मई 2012

पानी के लिए खोदनी पड़ती हैं बेरियां

पानी के लिए खोदनी पड़ती हैं बेरियां

आहोर  गर्मी के मौसम के साथ ही क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। क्षेत्र के नोसरा और भवरानी सहित अन्य कई गांवों में हालात विकट हो गए हैं, जिसके कारण महिलांएं सवेरे से लेकर देर रात तक पानी के लिए परेशान होती हैं। महिलाएं सारा कामकाज छोड़कर गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक घड़े पानी के लिए भटकती हैं।

जानकारी के अनुसार नोसरा गांव में जलदाय विभाग द्वारा जीएलआर के माध्यम से घर-घर पेयजल सप्लाई की जाती है, लेकिन इस सप्लाई का पानी खारा होने के कारण ग्रामीणों को गांव के प्राथमिक अस्पताल के पीछे स्थित तालाब में बेरियों से पानी लाना पड़ता है। यह सिलसिला पिछले कई सालों से चला आ रहा है, जिसकी बदौलत ग्रामीण महिलाओं को प्रतिदिन अल सवेरे पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

एक मटके के लिए होती है कहासुनी

नोसरा गांव के समीप स्थित तालाब में खुदी कच्ची बेरियों में तालाब के तल का पानी जमा होता है। इसमें जो महिलाए पहले पहुंचती हैं उन्हें बेरी में इक्कठा हुआ पानी आसानी से मिल जाता है, लेकिन धीरे धीरे इन बेरियों का पानी सूख जाता है। ऐसे में बाद में आने वाली महिलाओं को पानी नहीं मिल पाता। इस स्थिति में महिलाओं में कई बार कहासुनी होने के साथ हाथापाई तक हो जाती है। इसके अलावा कच्ची बेरियों में पूरी रात के दौरान थोड़ा बहुत पानी जमा होता है। जो अल सवेरे आने वाली महिलाओं को ही मिल पाता है। देर से आने वाली महिलाओं को खाली हाथ या फिर मटमैला पानी ही नसीब होता है।

पानी सूखने पर खोदते हैं बेरियां

नोसरा गांव के तालाब में ग्रामीणों ने मीठे पानी की सुविधा के लिए पूर्व में 6 पक्की बेरियां बनवाई थी, लेकिन इन बेरियों में पानी सूख जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा 3 कच्ची और बेरियां खुदवाई गई हैं। जिसमें से एक तो बिल्कुल नकारा पड़ी है। वहीं दो बेरियों से करीब 5 हजार ग्रामीण मीठे पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं।
बेरियों से लाते हैं पेयजल

॥सरकारी जलापूर्ति का पानी चाय में डाल देने से चाय भी फट जाती है, तथा दाल सहित कई सब्जियां पूरी तरह से पक नहीं पाती है। ऐसे में हम लोग तालाब में बनी बेरियों से पानी लाते हैं, लेकिन वहां भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। कमला देवी, भूरी देवी, मसरी देवी, ग्रामीण नोसरा

नहीं होता समाधान

॥पूरे गांव में पानी का संकट है। नलों में खारा पानी आता है, जो पीने योग्य नहीं है। ऐसे में हम लोग काफी परेशान होते हैं। इस संबंध में हमने कई बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। रमेश त्रिवेदी और अशोक दमामी निवासी नोसरा

मुझे पकड़ा तो खुद को मार दूंगा गोली


पुलिस को देख आरोपी ने खुद पर तानी पिस्टल, पुलिस ने समझाइश में उलझाकर पकड़ा

करीब ढाई घंटे तक चला घटनाक्रम, काफी देर तक समझाइश का प्रयास करने के बाद पुलिस ने दबोचा आरोपी को

जालोर जालोर जेल से फरार आरोपी उत्तम कुमार पुत्र जैमाजी माली निवासी भीनमाल को गिरफ्तार करने में पुलिस को बुधवार सवेरे भारी मशक्कत करनी पड़ी। सुंदेलाव तालाब पर फायरिंग के बाद आरोपी वहां से भाग तो गया, लेकिन पीछा करती हुई पुलिस ने उसे एफसीआई क्षेत्र में घेर लिया। यहां उसे पकडऩे में पुलिस को करीब दो ढाई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी और पुलिस जीप के बीच महज दो कदम की ही दूरी थी, लेकिन आरोपी के पास लोडेड पिस्टल होने से वह बार-बार खुद को गोली मार लेने की धमकी देता रहा। ऐसे में पुलिस ने उसे काफी देर तक समझाईश में उलझाया और अंत में अचानक धर दबोचा। जिसके बाद कोतवाली थाने में एसपी दीपक कुमार, एएसपी यूएल छानवाल, डीएसपी देवकिशन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

बातों में उलझाया पुलिस ने

जब पुलिस एफसीआई पहुंची तो आरोपी उत्तम कुमार एक पेड़ के नीचे खड़ा दिखाई दिया। उसके हाथ में पिस्टल थी और पुलिस को देखकर उसने धमकी दी कि अगर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो वह खुद को गोली मार लेगा। इस स्थिति में पुलिस को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। शेषत्नपेज १३



दोनों के बीच महज दो तीन कदम की दूरी थी, लेकिन आरोपी के हाथ में पिस्टल होने से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। इस दौरान पुलिस उसे बातों में उलझाती रही और थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी भी उससे समझाइश करते रहे।

शहर में फायरिंग की चर्चा

सवेरे करीब दस बजे शहर में यह खबर फैली कि सुंदेलाव तालाब पर फायरिंग हुई है। कुछ लोगों ने इस संबंध में पुलिस को भी फोन किए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि वहां किसी युवक के पास पिस्टल थी और वह सामतीपुरा की ओर भागा है। सुंदेलाव तालाब से ही पुलिस को आरोपी की एक बाइक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस सामतीपुरा की ओर गई। इसी बीच आरोपी के एफसीआई क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।

पुलिसकर्मियों ने दिखाया दम

काफी देर तक पुलिस आरोपी को समझाती रही, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान उसने पिस्टल की नाल अपनी कनपटी पर रख ली और खुद को गोली मारने की धमकी दी। करीब पंद्रह मिनट तक यही स्थिति रही। मौके की नजाकत को समझते हुए सीआई भाटी ने युवक को पानी पीने के लिए कहा और एक बोतल दी। जैसे ही युवक पानी पीने के लिए बढ़ा तो कांस्टेबल करणाराम, शैतानसिंह, हैड कांस्टेबल रघुनाथाराम, एएसआई कुयाराम, अजयपालसिंह, सुमेरसिंह, रंजन, सुरेश कुमार, हरीश चौधरी व राजूराम ने एक साथ घेरा बनाकर आरोपी को दबोच लिया, साथ ही पिस्टल भी छीन ली। इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली थाने ले आई।


बीएसएफ अधिकारियों ने पाक के बंकर निर्माण पर नाराजगी जताई

बीएसएफ अधिकारियों ने पाक के बंकर निर्माण पर नाराजगी जताई 


भारत-पाक रेंजर्स बैठक


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच एक सीमा स्तंभ पर कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल एवं विंग कमांडर, पाकिस्तान सिंध रेंजर्स स्तरीय मासिक बैठक बुधवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।

सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कमांडेंट आरके नेगी ने पाकिस्तान रेंजर्स प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।बैठक में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बंकर, मोर्चा व ओपी टावर के निर्माण पर नाराजगी जताई । नेगी ने बताया कि मवेशी चराने की आड़ में तस्करी बढऩे की आशंका जताने के साथ ही पाकिस्तान के मवेशी सीमा पार कर भारतीय इलाके में प्रवेश करते हैं जिस पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से बैठक में सीमावर्ती इलाके में सीमा सुरक्षा बल की ओर से होने वाली सालाना फायरिंग पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई।

बैठक में सेक्टर मुख्यालय के अधीन 171 बटालियन के कमांडेंट आरके नेगी ने भारतीय प्रतिनिधि दल का नेतृत्व किया। पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर मोहम्मद सलीम राजा, 33 विंग कासिम रेंजर्स, सिंध ने किया।

बैठक में भारत की ओर से वीके खंडपाल द्वितीय कमान अधिकारी, बीके शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी, राकेश पंवार उप कमांडेंट एवं आरके डागर सहायक कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बेहतर करने का आश्वासन दिया। बाद में दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुखों ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार वितरित किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय की प्रतिलिपियों पर हस्ताक्षर कर एक दूसरे को सुपुर्द किए।

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।. 10 मई, 2012



पत्नी को जेवरात सहित भगा ले जाने का मामला दर्ज

बालोतरा सिणली गांव में एक विवाहिता को जेवरात सहित भगा ले जाने का मामला पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार सिणली निवासी ने मामला दर्ज कराया कि बसंतसिंह पुत्र रावत सिंह राजपूत निवासी डीसा गुजरात उसकी पत्नी को शादी की नीयत से जेवरात सहित भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चोरी का मामला दर्ज: सुकीदेवी पत्नी सांवलाराम घांची निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि नारायणाराम पुत्र सांवलाराम घांची ने उसके घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर मकान का ताला तोड़ पांच हजार रुपए, सोने का बोर व तीन मकानों के पट्टे चुराकर ले गया।


गीली लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

बालोतरा पुलिस ने समदड़ी रोड पर गीली लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार लतीफ खां पुत्र मीरूखां मोयला निवासी भालनी (बागोड़ा) ट्रक में देशी बबूल व खेजड़ी की गीली लकड़ी परिवहन कर ले जा रहा था। प्रशिक्षु डीएसपी अमृत जीनगर ने मय जाब्ता ट्रक जब्त कर मामला दर्ज किया।

रुपए हड़पने का मामला: धन्नाराम पुत्र राणाराम भील असाडा ने मामला दर्ज कराया कि श्रवण पुत्र तुलछाराम जाटोल बालोतरा ने उससे एक कार बेचने का कहकर ली थी और उसे बेचकर रुपए हड़प लिए।

मारपीट का मामला:

कमरूद्दीन पुत्र इमाम खां निवासी जसोल ने मामला दर्ज कराया कि सुखदेव पुत्र उमाराम हरिजन निवासी जसोल ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। इसी तरह केसाराम पुत्र जुगताराम जाट निवासी चवा ने मामला दर्ज कराया कि धर्मसिंह पुत्र मनोहरसिंह राजपूत निवासी टापरा वगैरह पांच जनों ने उसके साथ बस में मारपीट की तथा जेब से 38 सौ रुपए व मोबाइल छीन लिया। वहीं सुरेश कुमार पुत्र लूणकरण अग्रवाल निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि जितेंद्र पुत्र लूणाराम नाई निवासी बालोतरा वगैरह तीन जनों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे तथा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की।


अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

सिणधरी के पास ट्रक-वैन व पीपराली के दो ट्रक भिड़े


बाड़मेर जिले में मंगलवार व बुधवार को हुए अलग-अलग हादसों में तीन की मौत व तीन जने घायल हो गए। जिसमें एक घायल की हालत गंभीर है।
गुड़ामालानीत्न थाना क्षेत्र के पिपराली गांव सरहद में मेगा हाइवे पर मंगलवार रात डेढ़ बजे दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। थानाधिकारी मदनलाल गोयल ने बताया कि मंगलवार रात डेढ़ बजे मेगा हाइवे पर पीपरली गांव की सरहद पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत में चालक दूदे खां (25)पुत्र शकूर खां निवासी बांधेवा (फलसूंड), सह चालक शोकत खां पुत्र जमाल खां निवासी बांधेवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक न. आरजे 07 जीए 8079 में सवार बाबूराम पुत्र खेताराम जाट निवासी बीकानेर व मोतीलाल पुत्र मदनलाल निवासी थोब गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत से परखच्चे उड़ गए। जेसीबी मशीन से दोनों ट्रकों को अलग किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सिणधरीत्न कस्बे के निकट मेगा स्टेट हाइवे पर बुधवार शाम वैन व ट्रक की भिड़ंत में वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल गादेसरा निवासी वीरमसिंह पुत्र गलसिंह को गंभीर अवस्था में सिणधरी अस्पताल भर्ती करवाया गया। सिणधरी में एंबुलेंस 108 की सेवा नहीं मिलने से घायल घटना स्थल पर ही तड़पता रहा। बालोतरा से 108 एंबुलेंस को बुलवा कर घायल वीरमसिंह को बालोतरा रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार मृतक का शव क्षत-विक्षत हो जाने से शिनाख्त नहीं हो पाई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।




बुधवार, 9 मई 2012

कोर्ट ने सुनाया निर्मल बाबा के खिलाफ फैसला

लखनऊ.अजीब-ओ-गरीब उपाय बताकर लोगों की परेशानियां दूर करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा के खिलाफ अब लखनऊ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। लखनऊ की एक अदालत ने आज दो बच्चों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए पुलिस को निर्मलजीत सिंह नरुला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
 
उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की बेटी तान्या और बेटे और पिछले महीने गोमती नगर थाने में जाकर निर्मल बाबा के खिलाफ लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और ईश्वर का भय दिखाकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था। लखनऊ के एसएसपी/डीआईजी आशुतोष पांडेय ने कहा था कि उनके मुताबिक निर्मल बाबा के खिलाफ दोनों बच्चों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती क्योंकि निर्मल बाबा ने इन बच्चों के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की है। इसके बाद दोनों बच्चों ने स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया।

गौरतल है कि पिछले महीने ही बिहार के अररिया जिले में पुलिस ने निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।

थार के समाचार ....प्रशासन ..की बात जैसलमेर, 9 मई


थार के समाचार ....प्रशासन ..की बात 
रोजगार चाहने वाले व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराएँ 
महानरेगा कार्यो का करें प्रभावी पर्यवेक्षण 
जैसलमेर, 9 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्राम रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ तकनीशियनों को निर्देश दिए कि वे फिल्ड क्षेत्रा में रहकर महानरेगा कार्यो का प्रभावी पर्यवेक्षण करें एवं कार्यो पर लगे श्रमिकों को 55 के ग्रुप में कार्य की टास्क लेकर कार्य संपादित कराऍं ताकि श्रमिकों को पूरी मजदूरी मिल सकें। 
जिला कलक्टर त्यागी ने बुधवार को जैसलमेर पंचायत समिति सभागार में समिति क्षेत्रा के ग्राम रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ तकनीशियनों की एक दिवसीय प्रशिक्षण में यह निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने हिदायत दी कि ग्रामीण क्षेत्रा में महानरेगा के तहत रोजगार चाहने वाले व्यक्ति को अनिवार्य रूप से समय पर रोजगार उपलब्ध कराऍं। 
उन्होंने ग्राम रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ तकनीशियनों को निर्देश दिए कि महानरेगा के तहत रोजगार के इच्छुक आवेदक को प्रपत्रा 6 आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए निर्धारित सभी स्थानों पर प्रपत्रा 6 की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व्यक्ति द्वारा मौखिक रूप से रोजगार चाहने पर भी उन्हें आवश्यक रुप से रोजगार उपलब्ध कराऍं। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कनिष्ठ तकनीशियनों को निर्देश दिए कि वे फिल्ड क्षेत्रा का अधिकाधिक भ्रमण कर नरेगा कार्यो की गुणवत्ता बनाऍं रखे वहीं कार्य स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं मस्टररोल में श्रमिकों की उपस्थिति की भी जांच करें। 
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेट प्रशिक्षण के दौरान मेटों को नरेगा के तहत उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में पूर्ण रुप से प्रशिक्षित करें ताकि वे संपूर्ण कागजी कार्यवाही सुचारु रूप से संपादित कर सकें। उन्होंने गर्मी को देखते हुए महानरेगा कार्य स्थलों पर छायापानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की िलाई नहीं बरती जानी चाहिए। 
जिला कलक्टर ने ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में महानरेगा के संबंध में दक्ष प्रशिक्षकों से प्राप्त जानकारी को भली भांति से समझ लें एवं फिल्ड में महानरेगा कार्यो का सुचारु रूप से संचालन करें ताकि लोगों को समय पर रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 
विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने पंचायत समिति क्षेत्रा में चल रहे नरेगा कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि 31 मार्च तक का भुगतान श्रमिकों को कर दिया गया है। 
-000-- 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर कार्यालय का निरीक्षण 


मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति की ली जानकारी 


जैसलमेर,09 मई/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बुधवार को पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्य पद्वति की जानकारी ली एवं सभी को निर्देश दिए कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतें। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने विकास अधिकारी जैसलमेर रमेश चन्द्र माथुर एवं सम समिति के विकास अधिकारी रामनिवास बाबल से पंचायत समिति क्षेत्रा में चल रहे मुख्यमंत्राी ग्रामीण बी.पी.एल आवास एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरुप आवासों का निर्माण अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने इन आवासों के निर्माण के लिए जारी की गयी प्रथम एवं द्वितीय किश्त के बारे में भी जानकारी ली। 


जिला कलक्टर ने इसके साथ ही सीमाक्षेत्रा विकास कार्यक्रम एवं अन्य संचालित विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की। 
-000--- 
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की गतिविधियों की समीक्षा बैठक 17 मई को 
जैसलमेर,09 मई/ संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले में चलायी जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन जैसलमेर अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में गुरुवार, 17 अप्रेल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। 
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस योजनान्तर्गत संचालित कार्यो की प्रगति के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। 
-000-- 
मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास योजना 


पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्रा में 1 हजार 476 बीपीएल लोगों को मिला लाभ 


जैसलमेर,09 मई/ राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना बीपीएल परिवारों के लिए तो वास्तव में वरदान सिद्ध हो रही हैं एवं उन्हें पक्के मकान मिलने का सपना पूरा हो रहा हैं। 
पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास योजनान्तर्गत 1 हजार 476 आवासों की स्वीकृति की गई है जिसमें से कई आवास पूर्णता की ओर हैं एवं कई आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 
उन्होंने बताया कि इन आवासों के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 32 लाख 10 हजार रुपए एवं 73 लाख 62 हजार रुपए द्वितीय किश्त की सहायता राशि लाभार्थियों के खातों में जमा करवा दी गई है। 
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्रा के सभी 40 ग्रामपंचायतों में बीपीएल आवासों की स्वीकृति की गई हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत अजासर में 20 मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार ग्रामपंचायत अमरसागर में 46, आसकन्द्रा में 15, अवाय में 52, बडौड़ा गांव एवं बाहला में 2020, ब्रहमसर में 12, बासनपीर में 187,भारेवाला में 51, भू में 50, बोड़ाना में 12, बोहा में 32 तथा चाँधन में 63 मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास स्वीकृत किए गए हैं। 
इसी प्रकार ग्रामपंचायत छत्रोल में 38,चिन्नू में 20, डाबला में 41, देवा में 47, धायसर में 44, हमीरा में 48, जालूवाला में 6, काणौद में 99, काठौड़ी में 64, कीता में 46, खींया में 9, खींवसर में 18, मदासर में 12, मोहनग़ में 53, मोकला में 14, नाचना में 11, नेहड़ाई में 39, नोख में 13, पांचे का तला में 29, पारेवर में 63, पिथला में 57, रुपसी में 26, सत्याया एवं सौ़ाकोर में 1515, सुल्ताना में 31, ताड़ाना में 14 व ग्रामपंचायत टावरीवाला में 24 मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास स्वीकृत किए गए हैं। 
-000-- 
बचत एवं साख सहकारी समितियों की जांच पड़ताल के बाद ही करें निवेश 
निवेशक विज्ञापनों एवं आकर्षक योजनाओं के प्रलोभन में न आएं 
जैसलमेर, 9 मई/निवेशकों को सावचेत किया गया है कि वे सुरक्षित निवेश ही करें और जहाँ कहीं निवेश करें, उससे पहले बचत एवं साख सहकारी संस्थाओं की पर्याप्त जाँचपड़ताल जरूर कर लें ताकि बाद में पछताना न पड़े। 
सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियाँ) शुद्घोधन उज्ज्वल ने बताया कि इस बारे में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर ने एक परिपत्रा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 के अन्तर्गत पंजीकृत कतिपय बचत एवं साख सहकारी समितियों द्वारा विगत कुछ समय से विभिन्न संचार माध्यमों से उनके द्वारा संचालित की जा रही जमा योजनाओं के संबंध में विज्ञापन जारी किए गए हैं, जिनमें निर्धारित समयावधि में जमा रकम पर आकर्षक ब्याज दिया जाना, विभिन्न बैंकों से तुलना करते हुए कम समय में जमा राशि को दुगना किया जाना एवं राशि जमा कराने पर आकर्षक ब्याज दिया जाना आदि के प्रलोभनों का हवाला दिया हुआ है। इसे देखते हुए उन्होंने निवेशकों से कहा है कि वे किसी भी सोसयटी में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें। 
परिपत्रा में बताया गया है कि ऐसी बचत एवं साख सहकारी समितियाँ सोसायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत हेैं, किन्तु यह समितियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों की श्रेणी में नहीं आती हैं। ऐसी सोसायटियों द्वारा अपने सदस्यों से भिन्न व्यक्तियों से लेनदेन किया जाना नियमानुकूल नहीं हैं। समितियों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में न तो राज्य सरकार की कोई भागीदारी है तथा न ही ऐसी योजनाएं प्रायः राज्य सरकार अथवा सहकारी विभाग से अनुमोदित ही होती हैं। 
इसके साथ ही पंजीकृत बचत एवं साख समितियों द्वारा जारी विज्ञापन सहकारिता विभाग से अनुमोदित नहीं हैं। यदि किसी सोसायटी द्वारा किसी निवेशक को भ्रामक जानकारी दी जाकर प्रवंचित किया जाता है तो ऐसी सोसायटी के विरुद्ध संबंधित जिले के उप/सहायक रजिस्ट्रार को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही परिवेदित व्यक्ति आवश्यकतानुसार संबंधित सोसायटी के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही भी संस्थित करवा सकता है। 
परिपत्रा में यह भी बताया कि इस प्रकार की सोसायटियों में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व निवेशक ऐसी सोसायटियों की योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन स्वयं अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें। 
-000-- 
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 25 मई को 
जैसलमेर, 9 मई/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में शुक्रवार 25 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने सर्व साधारण को इस संबंध में सूचित किया है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए यदि कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम सम्बोधित कर कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में राजस्थान लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी। 

हरियाणा:महिला कर्मचारी नहीं पहन सकेंगी जींस

हरियाणा:महिला कर्मचारी नहीं पहन सकेंगी जींस
चंडीगढ़। हरियाणा के महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने महिला कर्मचारियों के लिए तालिबानी फरमान जारी किया है। विभाग ने महिला कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। महिला कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि वे अॅफिस में जींस और टी-शर्ट पहनकर न आएं। उनको साड़ी और सलवार कमीज पहनकर आने को कहा गया है।

विभाग का मानना है कि जींस और टी-शर्ट अश्लील पोशाक है। विभाग ने पुरूष कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया है। उनको शर्ट और ट्राउजर पहनकर आने को कहा गया है। विभाग की ओर से जारी सुर्कलर में कहा गया है कि अगर किसी ने इन निर्देशों की पालना नहीं की तो उनको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में महिला एवं बाल विभाग की मंत्री खुद महिला है। वित्त आयुक्त और प्रमुख सचिव भी महिला है।

आकर्षक योजनाओं के प्रलोभन में न आएं


बचत एवं साख सहकारी समितियों की जांच पड़ताल के बाद ही करें निवेश/ निवेशक विज्ञापनों एवं आकर्षक योजनाओं के प्रलोभन में न आएं
जैसलमेर, 9 मई/निवेशकों को सावचेत किया गया है कि वे सुरक्षित निवेश ही करें और जहाँ कहीं निवेश करें, उससे पहले बचत एवं साख सहकारी संस्थाओं की पर्याप्त जाँच-पड़ताल जरूर कर लेें ताकि बाद में पछताना न पड़े।
सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियाँ) शुद्धोधन उज्ज्वल ने बताया कि इस बारे में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर ने एक परिपत्रा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 के अन्तर्गत पंजीकृत कतिपय बचत एवं साख सहकारी समितियों द्वारा विगत कुछ समय से विभिन्न संचार माध्यमों से उनके द्वारा संचालित की जा रही जमा योजनाओं के संबंध में विज्ञापन जारी किए गए हैं, जिनमें निर्धारित समयावधि में जमा रकम पर आकर्षक ब्याज दिया जाना, विभिन्न बैंकों से तुलना करते हुए कम समय में जमा राशि को दुगना किया जाना एवं राशि जमा कराने पर आकर्षक ब्याज दिया जाना आदि के प्रलोभनों का हवाला दिया हुआ है। इसे देखते हुए उन्होंने निवेशकों से कहा है कि वे किसी भी सोसयटी में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें।
परिपत्रा में बताया गया है कि ऐसी बचत एवं साख सहकारी समितियाँ सोसायटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत हेैं, किन्तु यह समितियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों की श्रेणी में नहीं आती हैं। ऐसी सोसायटियों द्वारा अपने सदस्यों से भिन्न व्यक्तियों से लेन-देन किया जाना नियमानुकूल नहीं हैं। समितियों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में न तो राज्य सरकार की कोई भागीदारी है तथा न ही ऐसी योजनाएं प्रायः राज्य सरकार अथवा सहकारी विभाग से अनुमोदित ही होती हैं।
इसके साथ ही पंजीकृत बचत एवं साख समितियों द्वारा जारी विज्ञापन सहकारिता विभाग से अनुमोदित नहीं हैं। यदि किसी सोसायटी द्वारा किसी निवेशक को भ्रामक जानकारी दी जाकर प्रवंचित किया जाता है तो ऐसी सोसायटी के विरुद्ध संबंधित जिले के उप/सहायक रजिस्ट्रार को शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही परिवेदित व्यक्ति आवश्यकतानुसार संबंधित सोसायटी के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही भी संस्थित करवा सकता है।
परिपत्रा में यह भी बताया कि इस प्रकार की सोसायटियों में राशि का निवेश किए जाने से पूर्व निवेशक ऐसी सोसायटियों की योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी एवं जोखिम का आकलन स्वयं अपने स्तर पर आवश्यक रूप से कर लें।

आमिर खान ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया : राखी सावंत



राखी सावंत काफी समय से चुप थीं, लेकिन अब एक नया हंगामा करके उन्होंने जता दिया है कि वह किसी मौके का इंतजार कर रही थीं। उनका तीर इस बार आमिर खान पर चला है और राखी का आरोप है कि 'सत्यमेव जयते' उनके शो की कॉपी है।
rakhi-sawant.jpg 
राखी सावंत जिस चीज के लिए फेमस हैं, वह उन्होंने दोबारा करके दिखाया है! बिना बात के बवाल मचाने में उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता और दूसरों को कन्विंस करने में तो वह वाकई उस्ताद हैं। इस बार उनके निशाने पर हैं आमिर खान, जिन पर राखी ने अपने शो का कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया है।

जी हां, राखी का दावा है कि 'सत्यमेव जयते' दरअसल, 'राखी का इंसाफ' की कॉपी है। बकौल राखी, 'प्रडक्शन हाउस ने मेरा कॉन्सेप्ट चुराया है। मेरा शो भी ऐसा ही था। तब लोगों के दुख को देखकर मैं इतनी परेशान हो गई थी कि मुझे डिप्रेशन हो गया और हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। लेकिन मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरे साथ एक रिलेशन बनाया, तभी तो लेट नाइट स्लॉट में शिफ्ट होने के बावजूद 'राखी का इंसाफ' को अच्छी टीआरपी मिली।'

आमिर को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए

हालांकि, राखी को इस बात का बुरा लगा है, लेकिन उन्हें आमिर से कोई शिकायत नहीं है। वह कहती हैं, 'आमिर ने मुझे उस टाइम पर सपोर्ट दिया था, जब मैं एक बुरे दौर से गुजर रही थी। वह इतने मैच्योर और सुलझे हुए हैं कि उन्हें तो देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए।

फिर पंगा क्या है?

दरअसल, राखी को इस बात का बुरा लगा है कि आमिर के ऐसा शो करने पर तो उसे सोशल वर्क का नाम दिया गया, जबकि उनके जैसी 'आइटम गर्ल' के ऐसे ही सोशल कॉज के जुड़ने को लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था। राखी का तो यहां तक मानना है कि आमिर का शो ओरिजिनल नहीं है, क्योंकि यह सब 'राखी का इंसाफ' में दिखाया जा चुका है।

राखी का कहना है, 'लोगों का रुलाना आसान है, लेकिन प्रॉब्लम्स को दिखाने में और उन्हें सुलझाने का सही स्टेपउठाकर उन्हें दूर करने में बहुत फर्क है। इसलिए ऐसे शोज पर लोगों के इमोशंस के साथ खेलकर टीआरपी बटोरतेहैं।'

वैसे, अब और कोई राखी के 'ओरिजिनल कॉन्सेप्ट' से खेल नहीं पाए, इसके लिए उन्होंने तय किया है कि वह अपनेशो का सीक्वल लेकर आएंगी।

सच बोलना बुरा है

वैसे, राखी का यह रुख कोई नया नहीं है और उनके ऐसे रिएक्शंस पर लोग गौर कम करते हैं और मजे ज्यादा लेतेहैं। यही नहीं, इस तरह उन पर दूसरों के सहारे पब्लिसिटी बटोरने तक का ब्लेम लगता है। लेकिन राखी इस सब सेडरती नहीं हैं।

वह कहती हैं, 'राखी सभी को बुरी लगती है, क्योंकि वह हमेशा सच बोलती है! लेकिन मैं ऐसा करने से डरती नहींहूं। आखिर सच आज सभी को बुरा लग सकता है, लेकिन कभी ना कभी तो उसे सामने आना ही है!'

लेकिन सवाल यह भी है कि इस 'सच' को बोलकर आखिर वह चाहती क्या हैं? इसके जवाब में उनका कहना है, 'मैंबता चुकी हूं कि मुझे आमिर से प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि मेरे ऐसे शोज परऑब्जेक्शंस व इशूज ना उठाए जाएं। आखिर ऐसे डबल स्टैंडर्ड्स की जरूरत क्या है! मैं भी तो समाज और लोगों केलिए ही काम करना चाहती हूं।'

कन्या भ्रूण हत्या केस के लिए बनेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट

जयपुर। शो ‘सत्यमेव जयते’ से कन्या भ्रूण हत्या के मामले को उठाने के बाद आज अभिनेता आमिर खान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। आमिर ने शाम पांच बजे गहलोत से मुलाकात की। गहलोत ने आमिर खान से वादा किया है कि वो कन्या भ्रूण हत्या के मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की जल्द से जल्द व्यवस्था करेंगे। कन्या भ्रूण हत्या केस के लिए बनेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट  
दूसरी तरफ अशोक गहलोत भी आमिर से मिलने को बेताब थे। आमिर खान ने रविवार को प्रसारित हुए शो में कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा उठाया था। शो में दिखाया गया कि कैसे एक स्टिंग ऑपरेशन में 140 डॉक्टरों को लिंग परीक्षण करते हुए दिखाया गया था। बावजूद किसी भी डाक्टर के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। कुछ ऐसा ही हाल सामाजिक संगठनों की इस मामलों में शिकायतों को लेकर है। शो में ही आमिर ने वादा किया था कि वे राजस्थान की सीएम को कार्रवाई के लिए कहेंगे।

आज के मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमिर से कहा कि वो मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आमिर खान ने शो ‘सत्यमेव जयते’ के द्वारा जो मुद्दा उठाया है मैं उसका स्वागत करता हूं और ये कार्यक्रम लोगों के दिलों पर प्रभाव डालेगा। लोग आगे आएंगे।

जैसलमेर पुलिस फेसबुक पर उपलब्ध ..

जैसलमेर पुलिस फेसबुक पर उपलब्ध ..

जनता सीधे समस्याओ से अवगत  कराएँगे 

जैसलमेर ई संचार के इस युग में जैसलमेर पुलिस भी सीधे जनता से जुड़ गयी हें जैसलमेर पुलिस सोसिअल साईट फेसबुक  पर उपलब्ध हे जन्हा जनता की समस्याओ को सीधे सुनेंगे .जिला पुलिस अधिक्षक्ल ममता विश्नोई ने बताया की इ संचार के इस युग में आम जनता सोसिअल साईटों के माध्यम से अक्सर अपनी बात रखती हे ऐसे में जैसलमेर पुलिस ने फसबूक पर सीधे जनता से संवाद के उद्देश्य से नाम से  [अपने पेज बनाया हें जहां जनता अपराध से जुडी समस्याए तथा सुझाव सीधे लिख सकते हें उन्होंने बताया की आम जनता की सोसिअल साईट के माध्यम से सीधे पहुँच बनाई हे .इस पेज पर आने वाली समस्त समस्याओ तथा सुझावों पर अमल कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी .उन्होंने बताया की जैसल्न्मेर पुलिस की गतिविधियों को लेकर एक ब्लॉग भी बनाया गया हें .उन्होंने बताया की इसके माध्यम से जैसलमेर पुलिस सीधे जनता से जुड़ेगी  http:// jaisalmerpolice.blogspot.com http://www.facebook.com/spjaisalmer  

अपहरण और बलात्कार के दो आरोपी बरी

अपहरण और बलात्कार के दो आरोपी बरी
 बाड़मेर जिले की एक अदालत ने अपहरण और बलात्कार के एक मामले के दो आरोपियों को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया .बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीस फास्ट ट्रेक ने ग्यारह अक्टूबर 2008 को आदुराम नामक व्यक्ति द्वारा अपनी भाजी के साथ हुई अपहरण और बलात्कार के मामले पर आज बड़ा फेसला सुनाया . परिवादी द्वारा पंजाब के रहने वाले कुलदीप सिंह और जस्सा राम पर उसकी भांजी के साथ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था . जिस पर गुढ़ामालानी पुलिस ने प्रकरण संख्या 158 /08 धरा संख्या 366 ,376 ,120 -13 ,366a के तहत मामला दर्ज क्र जाच शरू की . शिकायत करता द्वारा कहा गया था की आरोपियों द्वारा उसकी नाबालिक भांजी का अपहरण किया गया और फिर अलग अलग राज्यों में ले जाकर उसका बलात्कार किया गया . रिपोर्ट पर पुलिस ने पीडिता को गंगानगर से बरामद किया गया . जिसके बाद चले मानले में आज कोर्ट ने फेसला सुनाया जिसमे कोर्ट ने पीडिता को मेडिकल बोर्ड द्वारा करे जाच में बालिग पाया और उसके आरोपियों के साथ गुजरात , उतरप्रदेश , दिल्ह्ही , पंजाब सहित पांच राज्यों में कई दिनों तक साथ रहना साबित हुआ साथ ही इस दोरान उसके द्वारा किसी तरह का कोई विरोध दर्ज नही करवाया गया इसे में मामले में अपहरण और बलात्कार साबित नही होता . युवती द्वारा इन लोगो के साथ रजामंदी से जाना पाया गया . जिस पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुई बरी कर दिया . आरोपियों की तरफ से उनकी पेरवी वकील करनाराम चोधरी और शिकायतकर्ता के वकील कन्हेयालाल जैन ने की .

जैसलमेर फर्जी खातों से डेढ़ करोड़ की हेराफेरी, बैंककर्मी को चार वर्ष की सजा

जैसलमेर स्थित एसबीबीजे की शाखा में कार्यरत विशेष सहायक डीपी मीणा को 4 वर्ष तथा जोधपुर निवासी मनोज सिंघवी को 3 वर्ष की सजा
 
जैसलमेर सीबीआई मामलात की विशेष अदालत ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे) की जैसलमेर शाखा में गबन के आरोप में एक व्यक्ति को चार साल की और एक अन्य को तीन साल की सजा सुनाई है। एसबीबीजे में कार्यरत विशेष सहायक दुर्गाप्रसाद उर्फ डीपी मीणा को फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर फर्जी एंट्रियां कर बैंक को 1 करोड़ 54 लाख 73 हजार नौ सौ सैंतीस रुपए का चूना लगाया। इस घोटाले के आरोप में मीणा को 4 वर्ष कैद व उसके सहयोगी जोधपुर स्थित कमला नेहरू नगर निवासी मनोज सिंघवी को 3 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है।

विशिष्ट न्यायाधीश सीबीआई मामलात जेपी शर्मा ने यह आदेश भारत संघ जरिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई बनाम दुर्गा प्रसाद मीणा व अन्य के विरुद्ध दायर मामले का निस्तारण कर निर्णय सुनाते हुए दिया। अदालत में सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एसएस यादव ने कहा कि आरोपी डीपी मीणा ने बैंक में विशेष सहायक के पद पर रहते हुए अन्य लोगों के सहयोग से कई फर्जी खाते खोले व उनकी चैक बुक अपने पास रखी। उन खातों में बैंक के अन्य खातों से बिना वाउचर के फर्जी एंट्रियां कर लाखों रुपए के चैकों का आहरण किया व लॉटरियों के टिकट आदि की खरीद की।
अंत में ऑडिट रिपोर्ट में जब इस घोटाले का खुलासा हुआ तो जांच करने पर कुल घोटाला डेढ़ करोड़ से अधिक राशि का निकला। बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि घोटाला पूरी तरह से बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया है व उनको झूठा फंसाया गया है। जब कि अनुसंधान में आरोपियों के खिलाफ करीब आठ धाराओं इतनी ही उप धाराओं में दोषी पाए जाने पर अदालत ने प्रत्येक धारा के तहत 2 से 4 वर्ष के कठोर कारावास के दंड तथा एक हजार से 10 हजार रुपए तक का आर्थिक दंड भुगतान किए जाने की सजा सुनाई गई। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।

yaar Me Laakhon Zakham Khaye Humne

Pyaar Me Laakhon Zakham Khaye Humne

Afsos Ushe Hum Par Aitbar Nahi

Mat Pucho Kya Gujarati Hai Dil Par

Jab Vo Kehti Hai Hame Tumse Pyaar Nahi !!






Keemt Palon Ko Yun N Bitana

Haste Rehna Ro Kar Hume Na Rulana



Hum Yaad Hai Aapko Itna Hi Kaafi Hai

Kabhi Bhool Bhi Jao To Hume Na Batana !!

पति को लेकर दो महिला आईपीएस में तकरार!

पटना. बिहार में दो महिला आईपीएस अधिकारियों के बीच पति को लेकर तकरार होने की खबर है। भागलपुर की एसएसपी के एस अनुपम ने पटना की सीटी एसपी किम से इस बात को लेकर शिकायत की है कि वह उनके पति से बहुत ज्‍यादा बात करती हैं। 


अनुपम और किम, दोनों की ही छवि कड़क और तेज तर्रार अफसर की है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भागलपुर की एसएसपी अनुपम, किम के दफ्तर पहुंच गईं। अपने सीनियर को आते देख किम ने शिष्टाचार के नाते अपनी सीट छोड़कर उनका आवभगत करना चाहा, लेकिन अनुपम भड़क गईं। अनुपम ने सीधा सवाल किया कि किम तुम मेरे पति से इतना क्यों बात करती हो? ऐसे में किम कुछ जवाब नहीं दे पाईं।



अनुपम के पति अमृतराज पटना के एसएसपी हैं, और किम सीटी एसपी। ऐसे में इन दोनों के बीच अक्‍सर बातचीत होना स्‍वाभाविक है। लेकिन अनुपम को यह बात नागवार गुजरी और वे शिकायत लेकर किम के पास पहुंच गई। यही नहीं, उन्‍हें वहां से काफी गुस्‍से में लौटते देखा गया।



किम भी शादीशुदा हैं। उन्‍होंने हाल ही में शादी की है और उनके पति किसी अन्य राज्य में आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले किम महिला को चांटा मारने के विवाद में भी पड़ चुकी हैं।



मंगलवार की इस घटना को लेकर एक स्‍थानीय चैनल में खबर भी चलाई गई। बुधवार को सोशल साइट फेसबुक पर भी लोग इसका जिक्र कर रहे हैं। भास्कर डॉट कॉम ने इन दोनों महिला पदाधिकारियों से बात करना चाहा, लेकिन बात नहीं हो सकी।