बुधवार, 9 मई 2012

कन्या भ्रूण हत्या केस के लिए बनेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट

जयपुर। शो ‘सत्यमेव जयते’ से कन्या भ्रूण हत्या के मामले को उठाने के बाद आज अभिनेता आमिर खान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। आमिर ने शाम पांच बजे गहलोत से मुलाकात की। गहलोत ने आमिर खान से वादा किया है कि वो कन्या भ्रूण हत्या के मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की जल्द से जल्द व्यवस्था करेंगे। कन्या भ्रूण हत्या केस के लिए बनेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट  
दूसरी तरफ अशोक गहलोत भी आमिर से मिलने को बेताब थे। आमिर खान ने रविवार को प्रसारित हुए शो में कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा उठाया था। शो में दिखाया गया कि कैसे एक स्टिंग ऑपरेशन में 140 डॉक्टरों को लिंग परीक्षण करते हुए दिखाया गया था। बावजूद किसी भी डाक्टर के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। कुछ ऐसा ही हाल सामाजिक संगठनों की इस मामलों में शिकायतों को लेकर है। शो में ही आमिर ने वादा किया था कि वे राजस्थान की सीएम को कार्रवाई के लिए कहेंगे।

आज के मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमिर से कहा कि वो मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आमिर खान ने शो ‘सत्यमेव जयते’ के द्वारा जो मुद्दा उठाया है मैं उसका स्वागत करता हूं और ये कार्यक्रम लोगों के दिलों पर प्रभाव डालेगा। लोग आगे आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें