पटना. बिहार में दो महिला आईपीएस अधिकारियों के बीच पति को लेकर तकरार होने की खबर है। भागलपुर की एसएसपी के एस अनुपम ने पटना की सीटी एसपी किम से इस बात को लेकर शिकायत की है कि वह उनके पति से बहुत ज्यादा बात करती हैं।
अनुपम और किम, दोनों की ही छवि कड़क और तेज तर्रार अफसर की है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भागलपुर की एसएसपी अनुपम, किम के दफ्तर पहुंच गईं। अपने सीनियर को आते देख किम ने शिष्टाचार के नाते अपनी सीट छोड़कर उनका आवभगत करना चाहा, लेकिन अनुपम भड़क गईं। अनुपम ने सीधा सवाल किया कि किम तुम मेरे पति से इतना क्यों बात करती हो? ऐसे में किम कुछ जवाब नहीं दे पाईं।
अनुपम के पति अमृतराज पटना के एसएसपी हैं, और किम सीटी एसपी। ऐसे में इन दोनों के बीच अक्सर बातचीत होना स्वाभाविक है। लेकिन अनुपम को यह बात नागवार गुजरी और वे शिकायत लेकर किम के पास पहुंच गई। यही नहीं, उन्हें वहां से काफी गुस्से में लौटते देखा गया।
किम भी शादीशुदा हैं। उन्होंने हाल ही में शादी की है और उनके पति किसी अन्य राज्य में आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले किम महिला को चांटा मारने के विवाद में भी पड़ चुकी हैं।
मंगलवार की इस घटना को लेकर एक स्थानीय चैनल में खबर भी चलाई गई। बुधवार को सोशल साइट फेसबुक पर भी लोग इसका जिक्र कर रहे हैं। भास्कर डॉट कॉम ने इन दोनों महिला पदाधिकारियों से बात करना चाहा, लेकिन बात नहीं हो सकी।
अनुपम और किम, दोनों की ही छवि कड़क और तेज तर्रार अफसर की है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भागलपुर की एसएसपी अनुपम, किम के दफ्तर पहुंच गईं। अपने सीनियर को आते देख किम ने शिष्टाचार के नाते अपनी सीट छोड़कर उनका आवभगत करना चाहा, लेकिन अनुपम भड़क गईं। अनुपम ने सीधा सवाल किया कि किम तुम मेरे पति से इतना क्यों बात करती हो? ऐसे में किम कुछ जवाब नहीं दे पाईं।
अनुपम के पति अमृतराज पटना के एसएसपी हैं, और किम सीटी एसपी। ऐसे में इन दोनों के बीच अक्सर बातचीत होना स्वाभाविक है। लेकिन अनुपम को यह बात नागवार गुजरी और वे शिकायत लेकर किम के पास पहुंच गई। यही नहीं, उन्हें वहां से काफी गुस्से में लौटते देखा गया।
किम भी शादीशुदा हैं। उन्होंने हाल ही में शादी की है और उनके पति किसी अन्य राज्य में आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले किम महिला को चांटा मारने के विवाद में भी पड़ चुकी हैं।
मंगलवार की इस घटना को लेकर एक स्थानीय चैनल में खबर भी चलाई गई। बुधवार को सोशल साइट फेसबुक पर भी लोग इसका जिक्र कर रहे हैं। भास्कर डॉट कॉम ने इन दोनों महिला पदाधिकारियों से बात करना चाहा, लेकिन बात नहीं हो सकी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें