मंगलवार, 1 मई 2012

सरकार ने सस्ता कर दिया 'सोना'

केंद्र सरकार ने सोने और चांदी के आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) में कमी कर दी है। पिछले पखवाड़े की तुलना में इस कमी को काफी अहम माना जा रहा है। टैरिफ वैल्यू में कमी के बाद प्रति 10 ग्राम के लिए आयात मूल्य 541 डालर कर दिया गया है। इसका काफी हद तक फायदा सोना-चांदी खरीदने वालों पर पड़ेगा। उन्हें इसके लिए अब कम दाम भी चुकाने पड़ सकते हैं। 
वित्त मंत्रालय के तहत कार्यरत केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) हर पखवाड़े इन मूल्यों की समीक्षा करता है। 16 अप्रैल को सोना का आयात शुल्क मूल्य 542 डालर प्रति 10 ग्राम तय किया गया था जिसे 30 अप्रैल से 541 डालर प्रति 10 ग्राम कर दिया गया।

सीबीईसी के अनुसार 16 अप्रैल को चांदी का आयात शुल्क मूल्य 1051 डालर प्रति किलोग्राम था जिसे अब कम कर 1011 डालर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

दिलचस्प है कि मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 29,760 रु. प्रति दस ग्राम पर आ गया है। यह स्तर 8 दिसंबर को देखा गया था। जानकारों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय माहौल और शादी के चलते मांग बढ़ने से सोना इसी हफ्ते 30000 रूपये के स्तर को पार कर सकता है।

औद्योगिक इकाइयों और आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 100 रु. की तेजी के साथ 56,500 रु. प्रति किलो बोले गये। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में तेजी के बीच लगातार लिवाली का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। विदेशों में डालर कमजोर हुआ।

नेता जुटे महिलाराज से मुक्ति पाने में अब कलेक्टर की बारी

नेता जुटे महिलाराज से मुक्ति पाने में अब कलेक्टर की बारी

बाड़मेर के नेता महिला राज से थे परेशान महिला एस पी को हटाया अब कलेक्टर की बारी बाड़मेर बाड़मेर जिले
को महिला शास्क्तिकर का मोडल बनाने का राज्य सरकार का सपना स्थानीय नेताओं ने धूमिल कर दिया ,नेता लोग एक महिला कलेक्टर से परेशान थे ऊपर से राज्य सरकार ने महिला एस पी को लगा दिया महिला पुलिस अधीक्षक लगते ही राज नेताओ में खलबली मच गयी जिले से एक मंत्री की त्योरिया जल्द जाध गयी वो तो कलेक्टर को हटाने के प्रयास में थे ऊपर से महिला पुलिस अधीक्षक को कैसे बर्दाश्त करते उन्होंने अपना विरोध जताया ,गत दिनों जिला परिषद् की मीटिंग में सभी राज नेताओं चाहे वो मंत्री हो या विधायक सभी ने अधिकारियो के भरष्ट आचरण पर जम कर भड़ास निकाली नेताओ ने यंहा तक कह दिया की मंत्री के आदेशो की जब पालना ही नहीं हो रही हे तो जनता को क्या जवाब दे साथ ही आम टूर पर मीटिंगों में राजनेता जिस तरह खुल कर बोलते हे महिला अधिकारियों की मोजुदगी में बोल नहीं पाते बी ऐ डी पी की बैठक में नेताओं की बुरी हालत थी .जो कहना चाहते थे कह नहीं पाए महिला अधिकारियों की उपस्थिति उनकी आँखों की किरकिरी बन गयी एक सप्ताह में ही पुलिस अधिकारी का तबादला करा दिया सूत्रों की माने तो अब महिला कलेक्टर बाड़मेर में थोड़े दिनों की मेहमान हे .पूर्व में गुडा मालानी की उप खंड अधिकारी का तबादला भी इसी कारण किया नेताओं के काम नहीं हो रहे थे महिला अधिकारी नेताओ के काम को रूटीन में लेती हे उनके काम को वजन नहीं दिया जाता इसी से खफा होकर स्थानीय सत्ताधारी नेता लामबंद हुए तथा बाड़मेर को महिलाराज से मुक्त कराने के प्रयासों में जुट गए जल्द उन्हें सफलता मिल गयी पहले गुडा एस डी एम विनीता सिंह फिर महिला पुलिस अधिकारी को हटाया महिला शास्क्तिकरण का दावा करने वाले नेता ही महिलाओं का विरोध कर रहे हें

भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती


भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती 
 
भारतीय वायुसेना में ग्रुप ॔एक्स’ ;तकनीकीद्ध ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती के लिए भारतीय अविवाहित पुरूष नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ;नेपाल के नागरिक भी इस हेतु आवेदन कर सकते हैंद्ध प्रत्याशी ने न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंकों सहित गणित, भौतिकी और अंगे्रजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट/ 10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग ;मैकेनिकल / इलैक्टि्र्कल / इलैक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कम्प्यूटर विज्ञान / इंस्ट्रूमेंटेशन प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकीद्ध से तीन वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। जिनका जन्म 01 अक्टूबर 1991 से 30 नवम्बर 1995 ;दोनों दिन मिलाकरद्ध के बीच हुआ हो, वे इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त भर्ती परीक्षा अगस्त 2012 में आयोजित होगी। इस हेतु आवेदन प़त्र 23 मई 2012 तक केन्द्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड नई दिल्ली पहुंच जाने चाहिए। भर्ती हेतु पात्रता एवं फॉर्म संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया 28 अप्रैल 2012 का ॔एम्प्लॉयमेंट न्यूज’ / रोजगार समाचार अथवा भारतीय वायुसेना की वेबसाइट ूण्पदकपंदंपतवितबमण्दपबण्पद को देखें। 

एस. डी. गोस्वामी 
रक्षा प्रवक्ता 

बीमार बच्चे के लिए पूछा बाथरूम का रास्ता, सैनिक ने बनाया हवस का शिकार!

अलवर.रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम के बाथरूम में एक सैनिक के महिला से ज्यादती करने का मामला प्रकाश में आया है। सैनिक यहां ईटाराणा सैनिक छावनी में कार्यरत है। जीआरपी ने आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है।  
जीआरपी थाना प्रभारी जेसीराम ने बताया कि महिला सोमवार सुबह 11:10 मिनट पर न्यूभुज से बरेली जाने वाली बरेली एक्सप्रेस से अलवर आई थीं। उसके साथ 14 माह का बच्चा भी था।

महिला द्वारा दिए गए पर्चा बयान के अनुसार बच्चे की तबीयत खराब होने से उसने बच्चे को बाथरूम ले जाने के लिए वहां खड़े सैनिक से बाथरूम के बारे में पूछा। सैनिक ने वेटिंग रूम में बाथरूम बता दिया। महिला जब बच्चे को लेकर वेटिंग रूम के बाथरूम में गई तो सैनिक भी उसके पीछे-पीछे अंदर पहुंच गया। अंदर से बाथरूम की कुंदी बंद कर उससे ज्यादती की। महिला ने प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ को घटना के बारे में बताया।

भीड़ आरोपी को पकड़कर आरपीएफ थाने ले गई और पुलिस के सौंप दिया। थाना प्रभारी जेसीराम ने बताया कि सैनिक राजेश कुमार(32) पुत्र फूलचंद निवासी सीकर गोढ़ी हाल ईटाराणा सैनिक छावनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाप्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ईटाराणा सैनिक छावनी में सैनिक के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्राइम कैपिटल दिल्‍ली! गैंग रेप किया और पैसे भी वसूले

 

नई दिल्ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में एक ही दिन में गैंगरेप के दो मामले सामने आए हैं। करावल नगर इलाके में 12वीं छात्रा का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपी छात्रा के ही पड़ोस में रहने वाले तीन युवक हैं। आरोपी इतने शातिर निकले कि तीन दिनों तक बंधक रखने के बाद छात्रा के परिजनों से फिरौती वसूली और इसके बाद भी छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ा। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि फिरौती कॉल आते ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी। परिजनों के आरोपों के बाद पुलिस पूरे मामले को ही संदिग्ध बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

जानकारी के मुताबिक करावल नगर में रहने वाली 17 वर्षीय एक छात्रा 24 अप्रैल की सुबह चार बजे अपने घर में झाडू लगा रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन युवक घर में आए और छात्रा को अगवा करके ले गए। 25 अप्रैल को अपहरणकर्ताओं का फोन छात्रा के पिता के पास आया। कॉल करने वाले ने बेटी को मुक्त कराने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस को भी इस बीच सूचना दे दी गई। जब बदमाशों का पुलिस पता नहीं लगा सकी तो 26 अप्रैल को छात्रा के पिता ढाई लाख रुपए की नकदी और साढ़े पांच लाख रुपए के जेवरात लेकर शिव विहार इलाके में पहुंचे, जहां अपहरणकर्ताओं के गुर्गे को यह रकम पकड़ा दी गई। थोड़ी देर बाद बदमाश छात्रा को शिव विहार इलाके में सुनसान सड़क पर फेंककर भाग गए।



छात्रा के पिता बीएमएस डॉक्टर है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस अगर सतर्कता से काम लेती तो वह बदमाशों को पकड़ सकती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को समय-समय पर अपहरणकर्ताओं से होने वाली बातचीत के संबंध में भी बताते रहे, लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं पाई। उनका आरोप है कि बदमाश छात्रा को सफेद रंग की मारुति वैन में मेरठ इलाके में लेकर पहुंचे। यहां उसे बंधक बनाकर रखा गया और इसी दौरान सभी ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने रविवार रात छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


उधर, उत्तर-पश्चिम जिले के शकूरपुर इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की एक महिला कर्मचारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है।

जानकारी के मुताबिक शकूरपुर में प्लेसमेंट एजेंसी में काम करने वाली 20 वर्षीय युवती को 28 अप्रैल को उसका दोस्त अमित बुलाकर अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। वहां अमित और उसके दोस्त ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। यहां से निकलने के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और रेप की पुष्टि होने पर आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शादी के लिए एक लाख में खरीदी बालिका

शादी के लिए एक लाख में खरीदी बालिका

बसेड़ी/ धौलपुर. खरीद-फरोख्त के बाद एक नाबालिग लड़की से शादी रचाने का प्रयास करते तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि एक जना फरार हो गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह डागुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पातीराम, किशन व राजेन्द्र है। इनका चौथा साथी संपत है। मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी से चारों तेरह वर्षीय एक नाबालिग बालिका को एक लाख रूपए में खरीद कर शादी करने के लिए यहां ले आए। इन चारों में से राजेन्द्र सोमवार को नाबालिग बालिका से शादी करने वाला था। पुलिस ने सूचना मिलने रविवार को नादनपुर मोड़ के पास से तीन जनों को बालिका के साथ पकड़ लिया। लेकिन उनमें से राजेन्द्र भागने में सफल रहा।

बालिका से दुराचार का प्रयास आरोपी को लोगों ने पकड़ा

बालिका से दुराचार का प्रयास आरोपी को लोगों ने पकड़ा

फलौदी निकटवर्ती गांव मोखेरी में सोमवार दोपहर एक जने ने एक बालिका से दुराचार का प्रयास किया, लेकिन बालिका के शोर मचाने पर आरोपी भाग छूटा। ग्रामीणों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में पीडि़ता के पिता की ओर से पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी 8 वर्षीय बेटी दो छोटे भाइयों के साथ मोखेरी स्थित घर से सिंधियों की ढाणी की ओर जा रही थी। रास्ते में सुनसान स्थान पर एक जने ने दोनों बच्चों को थप्पड़ मार कर भगा दिया और बेटी के साथ दुराचार का प्रयास करने लगा। उसके शोर मचाने पर मारपीट की। बच्ची के चीखने पर आसपास के लोग उधर की ओर भागे तो आरोपी भाग छूटा, लेकिन लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाई। पूछताछ में आरोपी की पहचान मनसुख उर्फ मनजी पुत्र रामा किशन पालीवाल निवासी बाप के रूप में हुई। वह गांव में बाप से आई बारात के साथ आया हुआ था। पुलिस थाना में एडीशनल एसपी केसरसिंह शेखावत, डीएसपी मुरलीधर किराड़ू व कार्यवाहक सीआई राजीव भादू ने पीडि़ता और परिवारजनों से बात की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पीडि़ता के शरीर पर अनेक स्थानों पर मारपीट के निशान हैं।

पुलिस ने सरकारी अस्पताल में बालिका का मेडिकल करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर पहुंचने लगे। गांव के अनेक मौजीज लोग पुलिस थाना पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।

अमृत महोत्सव : धूमधाम से मनाया गया आचार्य महाश्रमण का 50वां जन्मोत्सव


'आधी सदी जी ली, आगे बढ़ रहा हूं'

अमृत महोत्सव : धूमधाम से मनाया गया आचार्य महाश्रमण का 50वां जन्मोत्सव
बालोतरा  जैन धर्म तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण का 50 वां जन्मोत्सव बालोतरा में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सुदीप बंद्योपाध्याय सहित देश-विदेश से आए गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अमृत महोत्सव के दौरान आचार्य महाश्रमण ने कहा कि आधी सदी मैंने जी ली है और आगे बढ़ रहा हूं। आचार्य ने सभी वर्ग, समूहों, जातियों की ओर से श्रद्धा भाव की अभिव्यक्ति पर कहा कि जो तेरापंथी नहीं है उनके प्रति भी मेरा प्रमोद का भाव है। जीवन की सार्थकता और उससे जुड़े पहलुओं के संदर्भ में कहा कि आदमी का जन्म दिवस आता है तो कइयों के लिए वह उल्लास का विषय भी होता है। लेकिन व्यक्ति यह सोचे कि उसने जीवन में क्या अर्पित किया है और अब वह क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने पूर्व कर्मों की निर्जरा करने के लिए शरीर धारण करना चाहिए।

आचार्य ने कहा कि मैंने जीवन के 50 वर्ष पूरे कर 51 वें वर्ष में प्रवेश किया है। इन पचास सालों में मैंने कई अनुभव प्राप्त किए। मुझे आत्म संतोष है कि जीवन में मुझे कुछ आगे बढऩे का मौका मिला। आचार्य ने स्वयं के प्रति मंगलकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जीवन में अध्यात्म व साधना की दृष्टि से आगे बढ़ता जाऊं। मैंने कुछ आदर्श जीवन में सोचे-समझे हैं। उनको भी मैंने आत्मसात करने का प्रयास किया है। तेरापंथ के साधु-सध्वियों, समण-समणियां, श्रावक-श्राविकाओं ने जो मेरे प्रति वात्सल्य भाव व्यक्त किया है उसके लिए सभी को धन्यवाद। आचार्य ने कहा कि संघ की भावना को स्वीकार कर अमृत महोत्सव का क्रम चला। इस वर्ष ज्ञान, दर्शन, चरित्र, तप के जो कार्य हुए, वह काफी महत्वपूर्ण हंै। आचार्य ने साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा, दीक्षा प्रदाता मंत्री मुनि सुमेरमल, सह दीक्षित संत मुनि उदित कुमार, मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा, मुनि ऋषभ कुमार व अन्य संतों व साध्वियों की चिंतनशीलता, तर्क क्षमता, बुद्धिमता व सेवाभावना का उल्लेख करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया। मंत्री मुनि सुमेरमल व मुख्य नियोजिका साध्वी विश्रुत विभा का आचार्य के प्रति श्रद्धासिक्त अभिभाषण हुआ। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि उन्हें जीवन में ऐसा दुर्लभ अवसर मिला है, वे स्वयं को धन्य मानते हैं।

बाडमेर,... न्यूज़ इनबॉक्स .. अपराध समाचार

अपराध समाचार 

बोलेरो कैंपर पलटने से दो की मौत, पांच घायल


धोरीमन्ना थानांतर्गत जालाबेरी व भीयें की बेरी के बीच सड़क मार्ग पर स्थित मोड़ पर एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जालोर के साजाला गांव के निवासी सूजा शरीफ दरगाह जा रहे थे। धनाऊ की ओर जाते समय जालाबेरी व भीयें की बेरी के मध्य स्थित मोड़ पर चालक की ओर से वाहन को तेज गति से चलाने के कारण बोलेरो कैंपर अनियंत्रित हो गई। इसमें अली पुत्र अहमद उम्र 28 वर्ष व आदम पुत्र सदीक उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी साजाला जालोर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य सवार हाजी हसन पुत्र जीया खां, अहमद पुत्र जीया खां, मीरा खां पुत्र हुसैन खां, अयूब पुत्र शेरू खां व यूसुफ खां पुत्र हासम खां घायल हो गए।


कार-ट्रक भिडं़त, एक की मौत

जोधपुर शहर की ओर आ रही एक कार की सोमवार रात झालामंड- डांगियावास मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से भिडं़त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक जने की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर यातायात जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर रास्ता खुलवाया। दुर्घटना थाना प्रभारी (पूरब) लालसिंह ने बताया कि बाड़मेर के बायतु थानांतर्गत नौसर निवासी रामसिंह पुत्र चैन सिंह और उबलाई हाल बालोतरा निवासी भीमसिंह कार से जोधपुर की ओर आ रहे थे। डांगियावास- झालामंड बाइपास पर रात करीब साढ़े नौ बजे सामने से आए रहे जयपुर नंबर के ट्रक की कार से भिड़ंत हो गई। कार में सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने रामसिंह को मृत घोषित कर दिया।


गबन के आरोप में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

सिवाना (बालोतरा) सिवाना पंचायत समिति की रमणिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच को गबन के आरोप में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। सिवाना थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि विकास अधिकारी सिवाना ने कुछ दिन पहले ही रमणिया के पूर्व सरपंच मोमताराम पुत्र पीराराम भील के खिलाफ सरकारी राशि के दुरुपयोग व गबन का मामला दर्ज कराया था। पूर्व सरपंच ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत की गेदरलाई नाडी पर खुदाई व निर्माण कार्य के दौरान 52,632 रुपए का फर्जी तरीके से भुगतान उठाया। वहीं अपने पुत्र का नाम एक ही समय तीन अलग-अलग कार्यों पर चलाकर फर्जी तरीके से भुगतान उठाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

कटियार को दी विदाई, राहुल होंगे नए एसपी

कटियार को दी विदाई, राहुल होंगे नए एसपी



केवल छह दिन एसपी रहने के बाद लवली कटियार का सिरोही तबादला, पुलिस के जवानों ने दी विदाई

बाड़मेर जिले में पहली महिला एसपी पदस्थापित लवली कटियार का कार्यग्रहण के छह दिन बाद ही सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक पद पर तबादला कर दिया गया। कटियार की जगह बारां के एसपी राहुल बारहट को बाड़मेर लगाया है। कटियार का स्थानांतरण होने पर सोमवार को एसपी ऑफिस में सादे कार्यक्रम में विदाई दी गई। एएसपी रामसिंह मीणा, डिप्टी नाजिम अली समेत जिले के पुलिस अधिकारियों ने लवली कटियार को साफा पहना श्रीफल व स्मृति चिह्न देकर विदा किया। एसपी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में कटियार ने बाड़मेर को अच्छा जिला बताते हुए यहां के जवानों की तारीफ की। साथ ही अपने संक्षिप्त अनुभव बताए। इस दौरान प्रशिक्षु आरपीएस अमृतलाल, सदर थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा, इंस्पेक्टर ताराराम बैरवा, लूणसिंह भाटी, बींजाराम समेत कई पुलिस के जवान उपस्थित थे।

छह दिन की एसपी

गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय ने राज्य में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए इक्कीस जिलों के एसपी को इधर-उधर किया था। एसपी लवली कटियार ने २५ अप्रैल को कार्यग्रहण किया था और सोमवार को सिरोही तबादला होने के कारण वो कार्यमुक्त हो गई। ऐसे में कटियार केवल छह दिन ही बाड़़मेर की एसपी रहीं।

राहुल 2 को संभालेंगे कार्यभार: लवली कटियार के साथ ही जारी तबादला लिस्ट में जालोर से बारां भेजे गए आईपीएस राहुल बारहठ को बाड़मेर भेजा गया है। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष २००७ बैच के अधिकारी बारहठ ने बताया कि वे बुधवार को कार्यग्रहण करेंगे।

आखिर कंचन किसकी, प्रेमी या पति की

आखिर कंचन किसकी, प्रेमी या पति की

पहले प्रेमी संग रचाया विवाह, फिर पोकरण के फूसाराम से भी कर ली शादी
प्रेमिका कंचन के लिए पति ने पत्नी गुड्डी को छोड़ा
शादी के कुछ दिनों बाद पति को छोड़ फिर प्रेमी संग फरार

बाड़मेर   जिले के धोरीमन्ना निवासी कंचन ने एक नहीं दो परिवारों की जिंदगी में जहर घोल दिया। पहले तो उसने तीन पुत्रियों के पिता धोरीमन्ना निवासी मनोहरलाल से जोधपुर के आर्य समाज में विवाह रचाया, बाद में एक साजिश के तहत उसने मनोहरलाल को छोड़ पोकरण के एक शख्स से शादी का नाटक रचा। कंचन के पिता ने बड़ी धूमधाम से उसकी शादी पोकरण निवासी फूसाराम के साथ की। कुछ ही दिनों में वह ससुराल वालों को गच्चा देते हुए पति को छोड़ प्रेमी मनोहरलाल के साथ फिर से फरार हो गई। अब तीन बेटियों की मां गुड्डी और उसके जाल में फंसा पति फूसाराम न्याय के लिए न्यायालय की चौखट पर चक्कर लगा रहे हैं।

दरअसल, धोरीमन्ना की रहने वाली गुड्डी का विवाह करीब नौ साल पहले मनोहरलाल पुत्र रमेश कुमार ओसवाल के साथ हुआ। शादी के बाद गुड़ी ने तीन बेटियों को जन्म दिया। एक के बाद एक तीन बेटियों को जन्म देने के कारण पति गुड़ी को छोड़ पड़ोस में रहने वाली कंचन को लेकर फरार हो गया। बिना गुड्डी को तलाक दिए मनोहरलाल और कंचन ने बाद में जोधपुर के आर्य समाज में विवाह कर लिया। शेष त्नपेज १४

कंचन के खिलाफ पोकरण में मामला दर्ज

पोकरण के फूसाराम के साथ शादी के कुछ दिनों बाद ही कंचन अपने पुराने प्रेमी मनोहरलाल के साथ ससुराल से सोना चांदी लेकर फरार हो गई। जिसकी रिपोर्ट ससुराल वालों ने थाने में दर्ज करा दी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ससुराल वालों के हवाले कर दिया।

पहले माफी फिर मुकदमा

जब पुलिस ने कंचन को पकड़ ससुराल वालों के हवाले किया तो उसने भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कह कर ससुराल में रहने लगी। कुछ दिन तो ठीक चला बाद में उसने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों से कंचन फिर मनोहरलाल के साथ फरार है।  

सजा से बचने के लिए रची साजिश

बिना तलाक दिए कंचन से शादी करने को लेकर गुड़ी ने धोरीमन्ना थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और कानून से बचने के लिए कंचन और मनोहरलाल ने एक साजिश रची और दोनों ने रजामंदी से तलाकनामा लिख कंचन के पिता को सौंपा और भविष्य में कोई संबंध नहीं रखने की बात कही।

कंचन ने रचा ली दूजी शादी

जहां कंचन और मनोहरलाल ने कानून से बचने की साजिश रची वहीं इस साजिश में फंसा कंचन के पिता ने कंचन का रिश्ता पोकरण निवासी फूसाराम चांडक से तय कर दिया। बाद में बड़ी धूमधाम से कंचन की शादी पोकरण कर दी गई।


॥मनोहरलाल की पत्नी गुड्डी अपनी तीन बेटियों को लेकर जन सुनवाई में आई थी। पुलिस, एनजीओ और कानून विशेषज्ञों के सामने इस केस को रखा गया है। अब पहले घरेलू हिंसा को लेकर गुड्डी अर्जी दाखिल करेगी। इससे पहले उसे आजीविका के लिए एक सिलाई मशीन दी गई है और उसकी बेटियों को स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा। उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।ञ्जञ्ज

डा.वीणा प्रधान, कलेक्टर

15 करोड़ से होगा पर्यटन स्थलों का विकास



15 करोड़ से होगा पर्यटन स्थलों का विकास



मेगा डेजर्ट टूरिस्ट सर्किट के तहत जैसलमेर में 15.39, बाड़मेर में 3, जोधपुर में 15 और बीकानेर में 16.61 करोड़ खर्च होने का प्रस्ताव

जैसलमेर,  जिले के पर्यटन स्थलों का स्वरूप बहुत जल्द ही बदल जाएगा। लम्बे अर्से से दुर्दशा झेल रहे पर्यटन स्थलों के विकास की योजना लगभग तय हो चुकी है। मेगा डेजर्ट टूरिस्ट सर्किट के तहत पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर व बाड़मेर जिले में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें जैसलमेर के लिए 15 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों के प्रस्ताव हैं। वहीं जोधपुर के लिए 15 करोड़, बीकानेर के लिए 16.61 करोड़ तथा बाड़मेर के लिए 3 करोड़ के प्रस्ताव भिजवाए हुए हैं। इसके लिए केन्द्रीय प्रवर्तित योजना से राशि स्वीकृत होगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो शीघ्र ही बजट आने वाला है और संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के मार्फत विकास कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। 

आगामी वर्षों में जैसलमेर आने वाले सैलानियों को सोनार दुर्ग, बड़ाबाग की छतरियां, पोकरण फोर्ट, गड़सीसर तालाब व अन्य स्थलों का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक शहर के पर्यटन स्थलों का जीर्णोद्धार जिन एजेंसियों के हाथ में उन्हीं से ही इस योजना के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे।

पोकरण में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना: मेगा डेजर्ट टूरिस्ट सर्किट योजना के तहत पोकरण में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई विकास कार्य प्रस्तावित है। गौरतलब है कि जैसलमेर पूरी तरह से पर्यटन स्थल बन चुका है मगर पोकरण में अभी तक पर्यटन का विकास नहीं हो पाया है। पोकरण में भी कई धार्मिक व अन्य पर्यटन स्थल मौजूद है जिनकी उचित सार संभाल नहीं हो रही है। इस योजना के तहत पोकरण फोर्ट के लिए डेढ़ करोड़, पोकरण सेनोटेप्स विकास के लिए 50 लाख, महासागर छतरियां व तालाब के विकास के लिए 50 लाख और रामदेवरा तालाब के घाट निर्माण के लिए 50 लाख रुपए खर्च होंगे। 5.52 करोड़ से निखरेगा सोनार दुर्ग : वर्तमान में सोनार दुर्ग की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। हालांकि भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा दुर्ग में अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं जिनसे दुर्ग की दशा सुधर भी रही है लेकिन यहां की मुख्य समस्या सीवरेज का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है। आरयूआईडीपी के तहत सीवरेज का कार्य भी आगामी दिनों में होना प्रस्तावित है। इसके अलावा मेगा डेजर्ट टूरिस्ट सर्किट योजना के तहत दुर्ग के लिए 5 करोड़ 52 लाख रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार इन पैसों से एएसआई ही विभिन्न कार्य करवाएगी। संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में दुर्ग के हालात सुधर सकते हैं।

॥मेगा डेजर्ट टूरिस्ट सर्किट योजना के तहत 50 करोड़ के कार्य होने हैं। जिसमें से जैसलमेर जिले के लिए 15.39 करोड़ के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। जिले के पर्यटन स्थलों का इस योजना के तहत कायाकल्प हो जाएगा।ञ्जञ्ज

पी.सी. गौड़, सहायक निदेशक, पर्यटक स्वागत केन्द्र

सोमवार, 30 अप्रैल 2012

फेरों के बाद ससुराल पहुंचने से पहले ही मां बनी दुल्हन

 

राजपुर (अशोकनगर)। यह खबर आपको चौंका सकती है कि फेरों के बाद दुल्हन ससुराल भी नहीं पहुंची थी कि बीच रास्ते में ही उसने शिशु को जन्म दे दिया। यह घटना रविवार को कचनार थाने के तहत महूआलमपुर चकपुरा में हुई। यहां एक परिवार में तूमैन के पास स्थित जुगया गांव से 28 अप्रैल को बारात आई थी। बारात आगमन पर रीति रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न हुआ और बाकायदा दुल्हन की विदा भी हो गई।



बच्ची को दिया जन्म



बारात महूआलमपुर से थोड़ी दूर पहुंची ही थी कि दुल्हन के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ और कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया। यह प्रसूति बारात से भरी ट्राली में ही हो गई। इससे अजीबो गरीब स्थिति बन पड़ी। इस घटना के बाद दुल्हन से बच्ची के पिता के बारे में भी जानना चाहा तो उसने बहन के देवर की बात बताई है। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।



दिखाई संवेदनहीनता



इस पूरी घटना के बाद दूल्हे ने जो किया वह भी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा रही। स्थानीय लोगों का कहना था कि भले ही स्थिति कुछ भी हो, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में दूल्हे और उसके परिजनों को महिला की मदद करना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन लोगों ने दुल्हन के जेवर और चढ़ावे का पूरा सामान अपने कब्जे में ले लिया और महिला को छोड़ गए। यही नहीं थाने में दूल्हे पक्ष की ओर से यह रिपोर्ट भी कर दी कि उन्हें शादी के नाम पर धोखा दिया गया है। पुलिस भी मामले को लेकर उलझन में है, क्योंकि अब तक ऐसी परिस्थिति कभी सामने नहीं आईं।

विधायक के नौकर ने करा लड़की से रेप!

विधायक के नौकर ने करा लड़की से रेप!

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में रविवार रात बसपा विधायक जुगलकिशोर के नौकर ने कथित रूप से एक 15 वर्षीय बालिका को अगवा करके विधायक के घर ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

घटना के समय विधायक और उनके परिजन घर पर नहीं थे। कथित दुराचार का शिकार हुई लड़की के पिता रामनरेश ने पुलिस को बताया है कि रविवार रात जब उसकी बेटी एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी, तब बसपा विधायक के नौकर ने उसे तमंचे के बल पर अगवा कर लिया। उसे विधायक के घर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया।

रामनरेश ने दावा किया है कि खोज करने पर उसे उसकी बेटी आज सुबह बसपा के विधान परिषद सदस्य (विधायक) के घर पर बेहोशी की हालत में मिली। मौके पर नौकर भी मौजूद था। जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बसपा विधायक जुगलकिशोर कुछ दिनो से सपरिवार शहर के बाहर गए हुए है और घर पर केवल उनके नौकर ही मौजूद हैं। इस बीच जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया है कि कथित दुराचार की शिकार लड़की के पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। 

निर्मल बाबा मामले में फैसला सुरक्षित

निर्मल बाबा मामले में फैसला सुरक्षित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत ने आध्यात्मिक गुरू होने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के एक मामले में सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रहलाद टंडन ने याची की दलीलें सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया।

कक्षा बारह की छात्रा तनया और कक्षा दस के छात्र आदित्य ठाकुर ने निर्मल बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए याचिका दायर की थी। मजिस्ट्रेट ने दलील सुनने के बाद निर्णय सुरक्षित रखा। दलील में कहा गया कि निर्मल बाबा जिस तरह से सरल समाधान देकर लोगों को ठगते हैं वह धारा 417 ए , 419 ए और 420 के तहत धोखाधड़ी और धारा 509 के तहत नाराजगी का भय दिखाना है। तनया और आदित्य ने गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था जिसे नकार दिया गया।