बेंगलौर. यहां एक लड़के की उसके ही चार दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वालों ने हत्या के बाद लाश को एक चर्च के समीप फेंक दिया और फरार हो गए। आठवीं में पढ़ने वाला यह लड़का जब स्कूल से घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की।
क्यों हुई हत्या?
पुलिस का दावा है कि 12 साल के अभिषेक की उसके चार दोस्तों ने ही हत्या की है। कुछ दिन पहले अभिषेक ने अपने दोस्तों से पानी मांगा तो वो गंदा पानी ले जाए। इस पर अभिषेक ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इससे पहले भी अभिषेक उनकी कई बार पिटाई कर चुका था। उसके दोस्त इस अपमान का बदला लेना चाहते थे।
राहगीर ने दी पुलिस को खबर
इत्तामदु इलाके में कुवेम्पू कॉलोनी में रहने वाला ई. अभिषेक स्थानीय सरकारी स्कूल में आठवीं का स्टूडेंट था। सोमवार को शाम साढ़े चार बजे वह स्कूल से घर के लिए निकला। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने थोड़ी बहुत तलाश की फिर यह सोचा कि किसी रिश्तेदार या दोस्त के घर चला गया होगा और सुबह तक घर लौट आएगा। हालांकि मंगलवार को सुबह एक राहगीर ने अभिषेक के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर येसु बेट्टा चर्च के पास उसकी लाश देखी और पुलिस को खबर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिषेक अकसर अपने दोस्तों के साथ झगड़ता रहता था। हालांकि एक चश्मदीद ने कहा, ‘अभिषेक सोमवार की शाम अपने चार दोस्तों के साथ लड़ता दिखाई दिया था। वह अपने दोस्तों को पास के झील में नहाने से मना कर रहा था लेकिन उसके दोस्त ऐसा करने के लिए मजबूर करने लगे तो अभिषेक ने अपने दोस्तों की छड़ी से पिटाई कर दी।
उस वक्त अभिषेक के दोस्तों ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने झील जाने का प्लान कैंसिल कर दिया और पास की एक दुकान से सॉफ्ट ड्रिंक की दो बोतलें खरीदी और इसे पी लिया। इसके बाद वो अभिषेक को हनुमागिरी बेट्टा की तरफ ले गए। वहां उसने अभिषेक के कपड़े फाड़े और चाकुओं से कई वार किए।
एसीपी एच वीरभद्र गौड़ा के मुताबिक मारपीट और हत्या के आरोपी लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।