मंगलवार, 27 मार्च 2012

कन्याकुमारी से कटड़ा तक साइकिल यात्रा



समाज सेवक अन्ना हजारे से प्रेरित होकर राजस्थान का एक व्यक्ति देश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने की कामना लिए कन्याकुमारी से कटड़ा तक साइकिल से पहुंचा है।
 
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी जी का भवन जहां पवित्र पिंड्डियों के रूप में विराजमान होकर अपने भक्तों के मन की मुरादें पूरी कर रही हैं। इसी आस को लेकर श्रद्धालु जूजाराम जाखड़ निवासी जाखड़ो की ठाणी, तहसील वायतू, जिला बाड़मेर, राजस्थान कन्याकुमारी से साइकिल से 108 दिन की यात्रा कर मंगलवार को आधार शिविर कटड़ा पहुंचा। जूजाराम अपने 108 दिन की साइकिल यात्रा कन्याकुमारी से आरंभ कर तमिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान तथा पंजाब से होते हुए कटड़ा पहुंचा। उसने बताया कि वह अपने भ्रष्टाचार मुक्त अभियान की शुरुआत मां के चरणों से करने आया है। जूजाराम ने बताया कि वह अन्ना हजारे, बाबा रामदेव, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे सिंधिया से प्रभावित है। वह अब तक साइकिल पर सवार होकर करीब चार हजार किमी की यात्रा तय कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें