गुरुवार, 26 जनवरी 2012

खुलासा: भंवरी और रामदेव के बीच थे नजदीकी रिश्ते!

जोधपुर.भंवरी के अपहरण और हत्या की साजिश में लिप्त फरार चल रहे आरोपी दिनेश विश्नोई और पुखराज विश्नोई भी बुधवार को पकड़े गए। सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 30 जनवरी तक रिमांड पर लिया है।
इस बीच भाजपा के पूर्व नेता और ओसियां में महिपाल मदेरणा के सामने चुनाव लड़े शंभूसिंह खेतासर से भी पूरे दिन पूछताछ की गई। वहीं भंवरी जिस बस में रोजाना आती-जाती थी, उसके कंडक्टर रामदेव के भी मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए गए हैं।
भंवरी और रामदेव के नजदीकी रिश्ते बताए जाते हैं। भंवरी की कॉल डिटेल से पता चला था कि उन दोनों के बीच रोजाना 30-40 बार बातें होती थी।
दिनेश बोला, पुखराज को लाता हूं :
पुलिस की स्पेशल टीम दिनेश व पुखराज की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन से गांवों में छापे मार रही थी। दबाव बढ़ने पर दिनेश ने मंगलवार देर रात टीम के पुलिसकर्मियों किशनाराम व सहीराम से संपर्क किया और बुधवार सुबह टैक्सी में बैठ कर सर्किट हाउस आ गया। सर्किट हाउस में पुलिसकर्मी नहीं मिले तो वह पुखराज को लाने का कह कर लौट गया।
बाद में वह इन दोनों पुलिसकर्मियों के साथ पाली रोड गया और झालामंड पर पुखराज को भी पकड़वा दिया। पुखराज मुख्य आरोपी सोहनलाल का बेटा, जबकि दिनेश भतीजा है। बताया जाता है कि अपहरण के लिए दिए गए लाखों रुपए लेकर ये दोनों ही फरार हुए थे। अब वे 30 जनवरी तक रिमांड पर हैं, उनसे इन रुपयों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

गणतंत्र दिवस........आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई ...





गणतंत्र दिवस हर वर्ष २६ जनवरी को मनाया जाता है, २६ जनवरी १९५० को भारत का संविधान लागू हुआ| बस तभी से देश गणतंत्र हुआ और उसी उपलक्ष मे गणतंत्र दिवस हर वर्ष मनाया जाता है|

जनवरी 26, १९५० भारतीय इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। भारत का संविधान, इसी दिन अस्तित्व मे आया और भारत वास्तव में एक संप्रभु देश बना। इस दिन भारत एक सम्पूर्ण गणतान्त्रिक देश बन गया. देश अंतत: महात्मा गांधी और कई स्वतंत्रता सेनानियो, जिन्होने अपने देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया, उनका सपना एहसास हुआ. जनवरी के 26 वें राष्ट्रीय छुट्टी फैसला सुनाया है और पहचान की गई है और भारत के गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया कभी के बाद से.

आज गणतंत्र दिवस पूरे देश में बहुत उत्साह और विशेष रूप से राजधानी में एक साथ मनाया जाता है, नई दिल्ली जहां समारोह में देश के राष्ट्रपति के साथ शुरू करते हैं. इस अवसर की शुरुआत हमेशा के बलिदान की पवित्र याद दिलाते हैं जो शहीदों स्वतंत्रता आंदोलन में देश के लिए मर गया, और अपने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सफल युद्धों. तो, आगे आता है के लिए राष्ट्रपति के क्षेत्र में उनके असाधारण साहस के लिए सशस्त्र बलों से लोगों को बहादुरी के पदक और पुरस्कार भी नागरिकों, जो खुद को अलग स्थितियों में उनकी वीरता के विभिन्न कार्यों के विशिष्ट है.

इस अवसर के महत्व पर, हर साल एक भव्य परेड की राजधानी में आयोजित किया, राजघाट से है, Vijaypath साथ. सेना की विभिन्न रेजीमेंटों, नौसेना और वायु सेना मार्च पास्ट अपने सभी सजधज और सरकारी सजावट भी घुड़सवार सेना के घोड़ों में आकर्षक इस अवसर पर वाद caparisoned हैं. एन सी सी कैडेटों की crème, में से चुने हुए पूरे देश में विचार के लिए इस समारोह में भाग लेने के सम्मान एक, के रूप में राजधानी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को स्कूल है. वे कई समारोह की तैयारी दिन और कोई कसर नहीं खर्च करते हैं बख्शा देखना है कि हर विस्तार का ध्यान रखा, अभ्यास के लिए अपने व्यवहार से है, आवश्यक रंगमंच की सामग्री और अपनी वर्दी.

परेड देश के विभिन्न राज्यों से शानदार प्रदर्शन के बाद एक तमाशा है. ये चलती प्रदर्शित उन राज्यों में लोगों और संगीत और है कि विशेष रूप से राज्य के प्रत्येक प्रदर्शन के साथ गाने की गतिविधियों के दृश्य चित्रित. हर प्रदर्शन के बाहर विविधता और भारत की संस्कृति की समृद्धि और पूरे शो लाता है इस अवसर पर एक उत्सव हवा बख्शी है. परेड और आगामी जलूस राष्ट्रीय टेलीविजन से प्रसारित होता है और देश के हर कोने में लाखों दर्शकों ने देखा है.

इस दिन लोगों को देशभक्ति के उत्साह पूरे देश को एक साथ लाता है उसे भी जरूरी विविधता में. देश के हर भाग के अवसर में प्रतिनिधित्व किया है, जो गणतंत्र भारत के सभी राष्ट्रीय अवकाश के दिन सबसे लोकप्रिय बनाता है

बुधवार, 25 जनवरी 2012

पहली मर्तबा महिला जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान करेगी ध्वजारोहण


पहली मर्तबा महिला जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान करेगी ध्वजारोहण 


बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हशोर्ल्लास से मनाया जायेगा। समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण करेगी। बाड़मेर में यह पहला ऐतिहासिक अवसर होगा जब एक महिला कलेक्टर पहली बार ध्वजा रोहन करेगी 
इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान परेड निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। परेड कमाण्डर पुलिस इन्सपेक्टर मोहनसिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर व जूनियर एन.सी.सी. केडेट्स, राश्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं एवं स्वयं सेवक, स्काउट और गाइड दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात महामहिम राज्यपाल के सन्देश का अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित द्वारा पठन किया जाएगा। 
समारोह में जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 छात्रछात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा तथा व्यायाम के बाद इनके द्वारा सामुहिक गान प्रस्तुत किया जाएगा। सामूहिक गान के पश्चात 200 से अधिक स्काउट द्वारा पिरामिड प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कडी में समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 
गणतन्त्र दिवस के मौक पर दो भक्ति गीत की प्रस्तुति के बाद में करीब 150 रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य ॔॔ हम है भारत की जाबाज नारी ...॔॔ प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पचात विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा सरकारी विभागों द्वारा अलग अलग विषयों पर तैयार झांकियां प्रदिर्त की जाएगी। कार्यक्रम के अन्त में राश्ट्रगान होगा। 
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दोपहर 1.00 बजे संजय स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम बी.एस.एफ. के मध्य कि्रकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार सायं 5.30 बजे रा.सी.सै.स्कूल स्टोन रोड बाडमेर में पुलिस प्रासन बनाम युवा वर्ग के मध्य बॉस्केट बॉल का मैच तथा सायं 7.00 बजे से राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 
गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रमुख भवनों एवं राजकीय कार्यालयों पर आकशर्क रोानी की जाएगी। 
0- 

बाडमेर, 25जनवरी.... न्यूज़ इनबॉक्स ..


गणतन्त्र दिवस के मद्दे नजर मजिस्ट्रेट नियुक्त 


बाडमेर, 25जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस) पर आदर्श स्टेडियम, सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे। आदर्श स्टेडियम बाडमेर तथा सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर तथा बाडमेर शहर के अन्य समस्त क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी मु0 बाडमेर को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट िव को तहसील क्षैत्र िव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा, कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रट चोहटन को तहसील क्षेत्र चोहटन के लिए तथा तहसील क्षेत्र पचपदरा, गुडामालानी व बाडमेर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्स को राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। 
0- 
राश्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूक मतदाता से सुदृ लोकतन्त्र 


बाडमेर, 25 जनवरी। मतदाता की जागरूकता से ही सुदृ लोकतन्त्र संभव है। यह विचार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बुधवार को राश्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में व्यक्त किए। 
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रधान ने बताया कि लोकतन्त्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका मतदाता की होती है तथा निर्वाचन की सभी प्रकि्रयाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मतदाता का अपने अधिकारों के प्रति सतर्क रहना आवयक है। उन्होने बताया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन गतिविधियों के कारण मतदाता भी जागरूक होता है लेकिन साधारण दिनों में आम लोगों का निर्वाचन गतिविधियों के प्रति उदासीनता हो जाती है। उन्होने विोशतः 18 वशर पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं से जागरूक रहकर अपने मतदाता पहचान पत्र बनाने, निर्वाचक नामावली में फोटोयुक्त नाम भामिल करने के लिए सकि्रयता के साथ सहयोग का आवहान किया। 
वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि भारतीय लोकतन्त्र विव में सर्वश्रेश्ठ होने के कारण गर्व करने योग्य है। उन्होने इसके लिए जागरूक मतदाताओं की अहम भूमिका बताई। 
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 18 वशर पूर्ण कर चुके प्रथम बार पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए। समारोह में नव मतदाताओं का तिलक तथा कुमकुम से स्वागत कर माल्यार्पण के पचात उन्हे पहचान पत्र सौंपे गये। 
समारोह को पंचायत समिति बाडमेर की प्रधान श्रीमती धाई देवी, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सी.आर. देवासी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जागो मतदाता जागो नामक नुकड नाटक का भी प्रदार्न किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य राजेन्द्रमल सुराणा ने स्वागत भाशण में राश्ट्रीय मतदाता दिवस का परिचय दिया। 
0- 




-3- 
खेल प्रिक्षण 27 से 
बाडमेर, 25 जनवरी। आदार स्टेडियम के इन्डोर हॉल में बेडमिन्टल, टेबल टेनिस एवं महिला फिटनो सेन्टर (जीम) में 27 जनवरी से नियमित प्रिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा। 
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि प्रिक्षण प्रातः एवं साय काल में दिया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रिक्षण हेतु रजिस्ट्रोन भाुल्क जो पुरूश वर्ग हेतु 200 रूपये, अध्ययनरत बालकों हेतु 100 रूपये तथा बालिका एवं महिलाओं हेतु 50 रूपये प्रतिमाह निर्धारित है, जमा करवाकर अपना रजिस्ट्रोन करवाकर सकते है। 
0- 
पंजीकृत मदरसों में ध्वजारोहण किया जाएगा 
बाडमेर, 25 जनवरी। राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के आदोानुसार समस्त पंजीकृत मदरसों में गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाडमेर के कार्यालय में 27 जनवरी तक आवयक रूप से जमा करवा दे ताकि प्रगति रिपोर्ट से राज्य सरकार को अवगत कराया जा सकें। 
0- 





स्वास्थ्य विभाग ने की दूधियों की धरपकड़ 


दो के सैंपल लिए, दस की मौके पर जांच 


सुरक्षा अधिकारी की छुट्टियां रद्द, नियमित रूप से होगी कार्रवाई, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी 


बाडमेर। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका पर दिए गए निर्दों के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक विोश टीम ने बुधवार को दूधियों पर कार्रवाई करते हुए दूध के सैंपल लिए। इस दौरान मौके पर ही दस दूध विक्रेताओं की जांच की गई। वहीं विभागीय कार्रवाई की जानकारी के बाद अनेक दूध विक्रेता इधरउधर भाग छुटे, जिस पर अब गुरूवार को भी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन स्वयं टीम के साथ रहे और दूध विक्र्रेताओं को मिलावटी दूध न बेचने की हिदायत दी। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि बुधवार को सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन के निर्दोन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, सरस डेयरी के सहायक प्रबंधक (सेवानिवृत) हेदर हुसैन, देवीलाल, ओमप्रका और यातायात पुलिस दल सदस्यों की एक विोश टीम ने सिणधरी चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान सूचना मिलने पर टीम ने कृशि मंडी के आगे चाय की दुकान पर दूध देने पहुंचे किनाराम पुत्र जोधाराम निवासी गुड़ामलानी को पकड़ा और दूध का सैंपल लिया। इस दौरान चाय विक्रेता से भी पूछताछ की गई। यातायात पुलिस ने भी दूधिया वाहन (आरजे 04जीए-4384) के दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद विभागीय टीम ने दूध विक्रेताओं से अलगअलग जगहों पर मौके पर ही दूध की जांच की। इस दौरान पुनमाराम पुत्र लुम्भाराम निवासी नेहरूनगर के ट्रक को रोक कर दूध का सैंपल लिया। पुनमाराम ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि वह वाहन चालक है और उक्त कार्य बजरंग टी स्टाल के मालिक रेखाराम के लिए करता है। टीम ने दूध का सैंपल लेकर प्रयोगाला में भिजवाया है। 
नियमित रूप से होगी जांच 
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदों की पालना करते हुए अब नियमित रूप से दूध के सैंपल लिए जाएंगे। इसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा की छूट्टियां रद्द कर दी गई हैं, जबकि वे आगामी 30 जनवरी तक छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि इसके लिए आमजन एवं दूध विके्रताओं के सहयोग की जरूरत है। काबिलेगौर है कि डीबी सिविल रिट पिटीान (पीआईएल) नंबर 870/12 के तहत हाईकोर्ट ने अंतरिम पारित कर मिलावटी दुग्ध उत्पादकों एवं विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर 15 दिवस के बाद आगामी तिथि को कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्दो राज्य सरकार को दिए हैं। जिस पर मुख्य सचिव ने गंभीरता दिखाते हुए रोजाना इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक जिले से मांगी है। साथ ही वे स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्दोित किया है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियोंकर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उक्त आदों की पालना में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदोक (जन स्वा.), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर ने भी आदोित किया है कि लापरवाह अधिकारियोंकर्मचारियों के खिलाफ सीसीए नियत 16 के तहत नोटिस देने के लिए कहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने उक्त कार्य को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियोंकर्मचारियों को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के आदो दिए हैं। उन्होंने निर्दोित किया है कि प्रतिदिन हर संभव प्रयास कर अधिकाधिक दूध के सैंपल लिए जाएं। 

पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार


पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार 

जैसलमेर शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत शहर के स्वर्णनगरी चौराहे पर पर्यटक सुरक्षा दल के बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई,द्वारा किया गया जिससे बाडमेर एवं जैसलमेर रोडों पर काफी हद तक लपको की लपकागिरी पर रोक लगाने में काम्याबी हासील हुई है। लेकिन लपको द्वारा स्वर्णनगरी चौराहे के बाद वही लपकागिरी करने पर प्रभारी पर्यटक सुरक्षा को शहर में गस्त करने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर कल दिनांक 2401-2012 को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त एक लपके को गडीसर चौराहे पर पर्यटको को परेशान कर उनके साथ जबदस्ती कर अपनी होटल में ले जाने का प्रयास करते हुऐ पाये जाने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि द्वारा मोटर साईकिल से उक्त लपके का पिछा कर उसे गडीसर के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम अजय गोयल पुत्र पप्पुलाल जाति हरिजन नि0 वाल्मिकी कॉलानी, जैसलमेर बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा के लिए उठाये जा रहे कदमो से पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोग काफी खुश हैं तथा वह भी पुलिस की होसला अफजाई के लिए बचड कर सहयोग दे रहे। 

जिला कलेक्टर का लोक परम्परा को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक फैसला


जिला कलेक्टर का लोक परम्परा को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक फैसला 

गणतंत्र दिवस पर सभी कर्मचारी साफा पहन कर आयेंगे 

बाड़मेर लुप्त होती राजस्थानी संस्कृति और परंपरा को बाड़मेर की जिला कलेक्टर एक ऐतिहासिक निर्णय ने बल दिया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने राजस्थानी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के निर्णय ने लुप्त होती साफे की परम्परा को बल दिया .जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने बुधवार को सभी कराम्चारियो तथा अधिकारियों को अपने चेंबर में बुलाकर राष्ट्रिय पर्व गणतंत्र दिवस के समारोह में परम्प्रगर राजस्थानी संस्कृति का प्रतिक साफा पहन कर आने का फैसला सुनाया .कलेक्टर के इस ऐतिहासिक फैसले का सभी कराम्चारियो ने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया .बाड़मेर में पहली मर्तबा महिला जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगी .इस ऐतिहासिक पल के बाड़मेर के हजारो नागरिक प्रत्याक्षदरसी होंगे .बाड़मेर जिले के लिए भी यह पहला अवसर होगा जब सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी परम्परागत रूप से राजस्थानी संस्कृति का प्रतिक साफा पहन गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगे 

सचिन नहीं, ध्यानचंद को मिलेगा भारत रत्न!

सचिन नहीं, ध्यानचंद को मिलेगा भारत रत्न!

नई दिल्ली। देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से क्रिकेट के मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर को सम्मानित नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बुधवार को भारत रत्न दिए जाने की सूची में हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद और पर्वतारोही तेनजिंग का नाम शामिल किया गया हैं। सूत्रों के अनुसार सचिन को भारत रत्न के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि खेल मंत्रालय ने भारत सरकार से मेजर ध्यानचंद और तेनजिंग को भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश की थी। जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया हैं। हालांकि अभी इस सूची के बारे में जानकारी नहीं दी गई। बुधवार को दोपहर बाद भारत रत्न देने का ऎलान किया जाएगा इसके अलावा पद्म पुरस्कारों के नामों की भी घोषणा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सचिन को भारत रत्न देने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र सरकार मांग कर रही हैं। वहीं बीसीसीआई और मुंबई क्रिकेट भी मांग कर चुकी हैं।

भंवरी के बेटे का होगा डीएनए टेस्ट!

भंवरी के बेटे का होगा डीएनए टेस्ट!

जयपुर। भंवरीदेवी प्रकरण की जांच में अब अमरीकी संघीय एजेंसी एफबीआई का सहारा लिया जा रहा है। राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल नहर से बरामद भंवरी के अवशेष्ाों की डीएनए जांच एफबीआई से करवाई जाएगी।


सीबीआई के संयुक्त निदेशक आरपी अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय फोरेंसिंक साइंस लैब (सीएफएसएल) को पत्र लिख दिया गया है। बताया जाता है कि सीबीआई का पत्र मिलने के बाद सीएफएसएल ने डीएनए जांच के लिए कुछ नमूने एफबीआई के पास भी भिजवाए हैं। सीबीआई ने डीएनए जांच के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर से भी संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज लिए हैं। खबर है कि भंवरी के पुत्र का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

गृहमंत्री के दौरे में भी उठा था सवाल

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने भी गत दिनो सीबीआई के मुख्यालय का दौरा किया था। उस दौरान सीबीआई ने डीएनए जांच के लिए एफबीआई के समान ही आधुनिक उपकरण मुहैया करवाने की मांग भी की थी। सूत्रों का कहना है कि सीएफएसएल के पास अभी उपलब्ध उपकरणों से सड़ी-गली हडि्डयों की डीएनए जांच के मामले में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

भंवरी केस: फरार आरोपी दिनेश पकड़ा गया

तीन दिन से चल रही छापामारी के बाद बुधवार सुबह हाथ लगा, दिनेश सोहनलाल का भतीजा और लूणी विधायक मलखानसिंह व इंद्रा विश्नोई के ममेरे भाई का बेटा है

जोधपुर। भंवरी अपहरण और हत्या की साजिश में लिप्त फरार आरोपी दिनेश विश्नोई बुधवार सुबह पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस टीम उसे लेकर सर्किट हाउस पहुंच रही है जहां सीबीआई उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।


दिनेश विश्नोई भंवरी के अपहरण के मुख्य आरोपी सोहनलाल का सगा भतीजा और लूणी विधायक मलखानसिंह व इंद्रा विश्नोई के ममेरे भाई का बेटा है। अपहरण के दिन सोहनलाल के बेटे पुखराज और दिनेश दोनों की संदिग्ध भूमिका रही है। ये दोनों पिछले दो माह से भूमिगत थे। सीबीआई ने इंद्रा व रेशमाराम के साथ इन दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी करवा रखे थे और भगोड़ा घोषित किया था।



पिछले तीन दिन से बिलाड़ा, तिलवासनी, रामड़ावास, ढाकों की ढाणी आदि गांवों में उनकी तलाश की जा रही थी। सीबीआई व पुलिस इन लोगों की तलाश में लगातार छापे मार रही थी। मंगलवार देर रात दिनेश का सुराग हाथ लगा और बुधवार सुबह तक वह पुलिस टीम के हाथ लग गया। अब पुलिस टीम उसे सीबीआई के पास सर्किट हाउस ला रही है।

ड्राइवर ने खेला खूनी खेल, 9 को कुचला

पुणे. शहर में सरकारी बस के ड्राइवर ने उलटी दिशा में करीब तीन किलोमीटर तक बस दौड़ा दी और रास्ते में आने वाले दो दर्जन से ज़्यादा वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान बस की चपेट में आए 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत नाजुक है। यह घटना आज सुबह 8.30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि इब्राहिम कुट्टी नाम के शख्स ने संतोष को पकड़ा।
 
पुलिस के मुताबिक बस के ड्राइवर का नाम संतोष माने है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। संतोष की उम्र 30 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार संतोष आज सुबह पुणे के स्वार गेट बस डिपो से उलटी दिशा में सड़क पर बस लेकर निकल पड़ा और रास्ते में जो भी गाड़ी आई उसे टक्कर मारता चला गया। संतोष 2009 से महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस चला रहा था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का इलाज आसपास के अस्पतालों में चल रहा है।

स्व.पु.श्री तनसिंह जी: एक अद्भभुत व्यक्तित्व का परिचय


स्व.पु.श्री तनसिंह जी: एक अद्भभुत व्यक्तित्व का परिचय



स्व.पु.श्री तनसिंह जी: एक अद्भभुत व्यक्तित्व का परिचय
वि.सं.१९८० में बाड़मेर जिले के गांव रामदेरिया के ठाकुर बलवंत सिंह जी महेचा की धर्म पत्नी मोतिकंवरजी के गर्भ से तनसिंह जी का जन्म अपने मामा के घर बैरसियाला गांव में हुआ था वे अभी शैशवावस्था में अपने घर के आँगन में चलना ही सीख रहे थे कि उनके पिता मालाणी के ठाकुर बलवंत सिंघजी का निधन हो गया और चार वर्ष से भी कम आयु का बालक तनैराज अपने सिर पर सफ़ेद पाग बाँध कर ठाकुर तनैराज हो गया | मात्र ९०रु वार्षिक आय का ठाकुर | भाग्य ने उनको पैदा करके पालन-पोषण के लिए कठिनाईयों के हाथों सौप दिया |
घर की माली हालत ठीक न होने के बावजूद भी श्री तनसिंह जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बाड़मेर से पुरी कर सन १९४२ में चौपासनी स्कूल जोधपुर से अच्छे अंकों के साथ मेट्रिक परीक्षा पास कर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी होने का गौरव प्राप्त किया,और उच्च शिक्षा के लिए पिलानी चले आए जहाँ उच्च शिक्षा ग्रहण करने बाद नागपुर से उन्होंने वकालत की परीक्षा पास कर सन १९४९ में बाड़मेर आकर वकालत का पेशा अपनाया,पर यह पेशा उन्हें रास नही आया | 25 वर्ष की आयु में बाड़मेर नगर वासियों ने उन्हें बाड़मेर नगर पालिका का अध्यक्ष चुन लिया और 1952 के विधानसभा चुनावों में वे पहली बार बाड़मेर से विधायक चुन कर राजस्थान विधानसभा पहुंचे और 1957 में दुबारा बाड़मेर से विधायक चुने गए | 1962 व 1977 में आप बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए | 1962 में तन सिंघजी ने दुनिया के सबसे बड़े और विशाल बाड़मेर जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव मात्र एक जीप,कुछ साथी,सहयोगी स्वयम सेवक,कार्यकर्त्ता,किंतु अपार जन समूह के प्यार और समर्थन से मात्र 9000 रु. खर्च कर सांसद बने |
1979 में मध्यावधि चुनावों का फॉर्म भरने से पूर्व अपनी माताश्री से आशीर्वाद लेते समय 7 दिसम्बर 1979 को श्री तनसिंह जी ने अपनी माता की गोद में ही अन्तिम साँस ली |
पिलानी के राजपूत छात्रावास में रहते हुए ही श्री तनसिंह जी ने अपने भविष्य के ताने-बाने बुने | यहीं उनका अजीबो-गरीब अनुभूतियों से साक्षात्कार हुआ और समाज की बिखरी हुयी ईंटों से एक भव्य-भवन बनाने का सपना देखा | केवल 22 वर्ष की आयु में ही उनके हृदय में समायी समाज के प्रति व्यथा पिघली जो " श्री क्षत्रिय युवक संघ" के रूप में निश्चित आकार धारण कर एक धारा के रूप में बह निकली |
लेकिन अन्य संस्थाओं की तरह फॉर्म भरना,सदस्यता लेना,फीस जमा करना,प्रस्ताव पारित करना,भाषण,चुनाव,नारेबाजी,सभाएं आदि करना श्री तन सिंह जी को निरर्थक लगी और 22 दिसम्बर 1946 को जयपुर के मलसीसर हाउस में नवीन कार्य प्रणाली के साथ "श्री क्षत्रिय युवक संघ " की विधिवत स्थापना की और उसी दिन से संघ में वर्तमान संस्कारमयी मनोवैज्ञानिक कार्य प्रणाली का सूत्रपात हुवा | इस प्रकार क्षत्रिय समाज को श्री तनसिंह जी की अमूल्य देन "श्री क्षत्रिय युवक संघ " अपनी नई प्रणाली लेकर अस्तित्व में आया |
राजनीती में रहकर भी उन्होंने राजनीती को कभी अपने ऊपर हावी नही होने दिया | क्षत्रिय युवक संघ के कार्यों में राजनीती भी उनकी सहायक ही बनी रही | सन 1955-56 में विवश होकर राजपूत समाज को राजस्थान में दो बड़े आन्दोलन करने पड़े जो भू-स्वामी आन्दोलन के नाम से विख्यात हुए,दोनों ही आन्दोलनों की पृष्ठभूमि में क्षत्रिय युवक संघ की ही महत्वपूर्ण भूमिका थी |
स्व.श्री तनसिंह जी की ख्याति एक समाज-संघठक,कर्मठ कार्यकर्त्ता,सुलझे हुए राजनीतीज्ञ,आद्यात्म प्रेमी,गंभीर विचारक और दृढ निश्चयी व्यक्ति के रूप में अधिक रही है किंतु इस प्रशिधि के अतिरिक्त उनके जीवन का एक पक्ष और भी है जिसे विस्मृत नही किया जा सकता | यह एक तथ्य है कि एक कुशल प्रशासक,पटु विधिविज्ञ,सजग पत्रकार और राजस्थानी तथा हिन्दी भाषा के उच्चकोटि के लेखक भी थे | पत्र लेखन में तो उनका कोई जबाब ही नही था अपने मित्रों,सहयोगियों,और सहकर्मियों को उन्होंने हजारों पत्र लिखे जिनमे देश,प्रान्त,समाज और राजपूत जाति के अतीत,वर्तमान और भविष्य का चित्र प्रस्तुत किया गया है | अनेक सामाजिक,राजनैतिक और व्यापारिक कार्यों की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने साहित्य,संस्कृति और धार्मिक विषयों पर लिखने के समय निकला |
श्री क्षत्रिय युवक संघ के पथ पर चलने वालों पथिकों और आने वाली देश की नई पीढियों की प्रेरणा स्वरूप स्व.श्री तनसिंह जी एक प्रेरणादायक सबल साहित्य का सर्जन कर गए | उन्होंने अनेक पुस्तके लिखी जो जो पथ-प्रेरक के रूप में आज भी हमारा मार्ग दर्शन करने के लिए पर्याप्त है |
1-राजस्थान रा पिछोला
2-समाज चरित्र
3- बदलते द्रश्य
4- होनहार के खेल
5- साधक की समस्याएं
6- शिक्षक की समस्याएं
7- जेल जीवन के संस्मरण
8- लापरवाह के संस्मरण
9-पंछी की राम कहानी
10- एक भिखारी की आत्मकथा
11- गीता और समाज सेवा
12- साधना पथ
13- झनकार( तनसिंहजी द्वारा रचित 166 गीतों का संग्रह)
श्री तनसिंहजी द्वारा लिखित पुस्तकों पर पुरा विवरण अगले लेख में |
कैसा लगा स्व.तनसिंह जी व्यक्तित्व अपनी राय जरुर दे |

क्षात्र धर्म की शान रखाने -स्व.श्री तन सिंह बाड़मेर


क्षात्र धर्म की शान रखाने -स्व.श्री तन सिंह बाड़मेर


क्षात्र धर्म की शान रखाने वीर जाति फिर जाग उठे ,

हल्दी घाटी के नालो से हर-हर की हुँकार उठे |

जग रक्षक का जयकार उठे ||



परशुराम ने कई बार जग क्षत्रिय विहीन करवाया |

यवनों ने गद्दारों ने फिर फूट डालकर कटवाया | |

अंग्रेजों ने आकर हमको हाँ हुजुर ही सिखलाया |

फिर भी जब-जब पड़ी भीड़ तब जौहर शाका दिखलाया |

बुझी हुई उस चिनगारी से विप्लव की सी आग उठे ||

जड़ चेतन सब जाग उठे ||



कुतुबुद्दीन की ऊँची अट्टा खड़ी-खड़ी क्या बता रही |

ये लाल किले ये मोती मस्जिद हाय -हाय क्या सुना रही |

काबुल में जाकर देखो कबरें अब भी सिसक रही |

नव्वाबों की संताने अब तांगे इक्के चला रही ||

म्यानों में तलवारें तडफे शत्रु को ललकार उठे |

संघ मन्त्र गुंजार उठे ||



लहरें बन शत्रु जब आए चट्टानें बन भिडे हमीं |

प्यासी भारत माता के हित खूं के बादल बने हमीं ||

इस समाज की ढाल बने हम , शत्रु दल के काल हमीं |

दीवाने बन ऊंटाले में हमने ही तो फाग रमी ||

गली-गली में एक बार वही रंग सब घोल उठे |

होली की भी ज्वाल उठे ||

मंगलवार, 24 जनवरी 2012

नशे में बेसुध नजर आईं मनीषा कोइराला!

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की जिंदगी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।
 


हाल ही में वर्सोवा में खुले एक नए रेस्टोरेंट लाउंज में मनीषा को नशे में धुत देखा गया। उन्होंने इतनी पी रखी थी कि खुद को संभाल भी नहीं पा रहीं थीं। यह रेस्टोरेंट लाउंज उनके एक्स बॉयफ्रेंड प्रशांत चौधरी का है और उन्होंने इसके उद्घाटन पार्टी में मनीषा को आमंत्रित किया था।

सूत्रों के अनुसार मनीषा ब्लैक-ग्रे कलर की कैजुअल ड्रेस में थीं और बहुत ही सुस्त लग रहीं थीं। उन्होंने इतना ड्रिंक कर लिया था कि वे खुद घर जाने की स्थिति में नहीं थीं इसलिए उन्हें करीबी लोगों ने संभाला और घर तक पहुंचाया।

पिछले दिनों उनका अपने पति सम्राट दहल से अनबन की खबरें आईं थी। इसके बाद यह भी खबरें आईं कि वे पति से तलाक लेना चाहतीं हैं। लेकिन बाद में दोनों में रिश्ता सामान्य हो गया था। इसके लिए मनीषा ने योगा क्लासेज भी की थीं। लेकिन लगता है कि वे फिर से मुश्किलों में घिर गईं हैं

परीक्षा शुरू होने से पहले ही बाज़ार में आ गया इंजीनियरिंग का पर्चा!

अलवर.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) की परीक्षा प्रणाली पर सोमवार को प्रश्न चिह्न लग गया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एडवांस इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स विषय का पर्चा शुरू होने से पहले एक हस्तलिखित पेपर बाजार में आ गया।  
भास्कर ने इसकी प्रति आरटीयू को फैक्स की। इसके बाद आरटीयू प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करा दी है। प्रदेश के सभी कॉलेजों से ईमेल के जरिए सूचनाएं भी मांगी गई हैं। भास्कर को हस्तलिखित पर्चा दोपहर 12 बजे मिला था।

उसे आरटीयू 12.19 बजे फैक्स से आरटीयू के परीक्षा नियंत्रक को भेजा। दोपहर दो बजे शुरू हुई परीक्षा के पेपर से जब इसका मिलान किया गया तो दोनों एक समान थे।

परीक्षा शुरू होने से पहले मिले पेपर तथा मूल पेपर का मिलान किया तो सभी प्रश्न अथवा वाले ही थे। प्रत्येक यूनिट का एक प्रश्न मूल पेपर से स्पष्ट रूप से मिल रहा था। बीटेक मेन और बैक के एडवांस इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स के पर्चा 80 नंबर का था, जो पांच यूनिट में बंटा हुआ था।

हां मिले हैं पेपर के सभी प्रश्न, अन्य कॉलेजों से रिपोर्ट मांगी है
भास्कर द्वारा परीक्षा शुरू होने के करीब दो घंटे पहले हस्तलिखित पेपर फैक्स के माध्यम से आरटीयू को मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल माथुर ने प्रदेश के सभी कॉलेजों से ईमेल के जरिए रिपोर्ट मंगवाई है।

परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि परीक्षा में एक हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी बैठे हैं। प्रो. अनिल माथुर ने माना कि दोपहर सवा बारह बजे के आस-पास जो फैक्स उन्हें मिला था, उसके सभी प्रश्न दो बजे से शुरू हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मूल पेपर से हूबहू मिले हैं। इनका कहना है कि इस मामले को कुलपति के समक्ष रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोक गायक स्वरूप खां के तरानों पर झूमे युवा


जोधपुर। जेएनवीयू के ओल्ड कैंपस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे कर लोक गायक स्वरूप खां ने सभी का दिल जीता। मौका था कला संकाय छात्रसंघ की ओर से आयोजित आरोहण 2012 के समापन समारोह का। जिसमें स्वरूप खां ने प्रस्तुतियां दी। इंडियन आइडल फेम स्वरूप खां के तरानों पर युवा खूब उत्साहित नजर आए और जमकर झूमे।
स्वरूप खान ने मंच पर केसरिया बालम आवो नी... पधारो म्हारे देश से शुरूआत की तो कला संकाय के छात्रों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने इश्क सूफियाना गाया तो सभी युवाओं में उत्साह नजर आया। तुझे लगे ना नजरिया... गाया तो सभी छात्र झूमने लगे। कैलाश खेर का गाया गीत तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊं... गीत की प्रस्तुति पर तो ओल्ड कैंपस तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में कई राजनेता और पूर्व छात्रनेता भी उपस्थित थे।